मेधावी छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप देगा विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल

Vinod Vaishnav  : विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने मेधावी छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप देकर उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने का काम करेगा। इसके लिए घरौडा ग्रेटर फरीदाबाद स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में 21 जनवरी को स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया है। इस टेस्ट में कक्षा एक से ग्यारहवीं तक प्रवेश पाने के लिए छात्र छात्राओं को मौका दिया जाएगा। टेस्ट में भागीदारी के लिए पंजीकरण जरूरी है बेशक इसके लिए स्कूल कोई फीस नहीं ले रहा है।अब अच्छे स्कूल में अपनी पढ़ाई नियमित रखने के लिए मेधावी छात्र छात्राओं के सामने पैसे की कमी आड़े नहीं आएगी। इस दिशा में गे्रटर फरीदाबाद के घरौड़ा एवं बल्लभगढ़ के सेक्टर दो स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने पहल की है। स्कूल प्रबंधन ने शिक्षा सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिए मेधावी छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप देने का निर्णय किया है। इस टेस्ट का आयोजन 21 जनवरी को घरौड़ा स्थित स्कूल में किया गया है। सुबह 10 बजे से शुरु होने वाले इस टेस्ट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और टेस्ट वाले दिन भी समय से पहुंचकर पंजीकरण करवाया जा सकेगा। स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि टेस्ट के लिए पंजीकरण आवश्यक है, हालांकि इसके लिए कोई फीस नहीं ली जा रही है।यादव ने बताया कि हम विद्यासागर के नाम को चरितार्थ करने की कोशिश कर रहे हैं। हम ऐसे विद्या का सागर बनाना चाहते हैं कि जहां से विद्या की चाहत रखने वाला कोई भी विद्यार्थी प्यासा यानि निराश होकर न लौटे। उन्होंने बताया कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा एक से ग्यारहवीं तक में प्रवेश की इच्छा रखने वाले छात्र छात्राओं को बहुत अच्छी स्कॉलरशिप ऑफर की जा रही है। इस स्कॉलरशिप में टेस्ट में जो बच्चे 90 अथवा उससे अधिक परसेंट नंबर लाएंगे, हम उनके वार्षिक चार्ज को सौ प्रतिशत फ्री करेंगे। वहीं 80 से 90 प्रतिशत नंबर लाने वाले छात्र छात्राओं के स्कूल वार्षिक चार्ज में 75 परसेंट की छूट दी जाएगी। इसी प्रकार जो बच्चे 70 से 80 प्रतिशत नंबर लाएंगे, उनके वार्षिक चार्ज में 50 परसेंट की छूट दी जाएगी। इस प्रकार बच्चों के माता पिता पर स्कूल खर्च का बड़ा हिस्सा देने का भार नहीं पड़ेगा और उनके बच्चे अच्छे स्कूल वातावरण में, गुणी शिक्षकों से शिक्षा प्राप्त कर जीवन में आगे बढ़ सकेंगे। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि हमने लड़कियों के लिए पहले ही सौ प्रतिशत प्रवेश शुल्क माफ करने की घोषणा की हुई है। यदि मेधावी लड़कियां इस स्कॉलरशिप टेस्ट में अच्छे नंबर लाती हैं तो माता पिता पर केवल महीने की फीस देने की जिम्मेदारी रह जाएगी और बेटियां पढ़ भी सकेंगी, बढ़ भी सकेंगी। दीपक यादव ने बताया कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे सौ प्रतिशत अकादमिक रिजल्ट देते हैं वहीं खेलों में भी स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो रहा है। हमारे यहां नए शिक्षा सत्र के लिए नर्सरी से कक्षा ग्यारहवीं तक प्रवेश खुले हैं और हमें उम्मीद है कि स्कॉलरशिप टेस्ट में हजारों की संख्या में बच्चे और अभिभावक पहुंचेंगे। जिसके लिए हमारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *