डॉ ब्रहम दीप सिविल सर्जन पलवल व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा हथीन कि बड़ी मस्जिद में सरपंच हाजी,मोलवी और अन्य धर्म गुरुओ के साथ बैठक की गई
Posted by: admin | Posted on: February 29, 2020
पलवल (योगेश शर्मा /दीपक शर्मा)| डॉ ब्रहम दीप सिविल सर्जन पलवल व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा हथीन कि बड़ी मस्जिद में सरपंच हाजी,मोलवी और अन्य धर्म गुरुओ के साथ बैठक की गई ! बैठक में सिविल सर्जन ने बताया का यह केंद्र सरकार का विशेष अभियान है जिसके तहत पलवल जिले के सभी 0 से 5 साल बच्चो का पूर्ण टीकाकरण किया जायेगा ! जिससे कि इन बच्चों को टी बी ,गलाघोंटू,निमोनिया, पीलिया,खसरा,टेटनसव काली खाँसीजैसी जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकेगा । सिविल सर्जन ने वहाँ उपस्थित सभी मोजूद हाजी,मोलवी और अन्य धर्म गुरुओ से अपील की, कि वे सभी आगे आए और लोगो को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करे और इस अभियान को सफल बनाये !