युवा उदय फाउंडेशन ने लिया 50 परिवारों को गोद, लॉकडाउन तक हर जरूरत करेंगे पूरी

Posted by: | Posted on: April 4, 2020

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में समाजसेवी संगठन युवा उदय फाउंडेशन ने ओल्ड फरीदाबाद के 50 परिवारों को गोद लिया है। इन परिवारों मे प्रवासी मजदूरों के परिवार भी शामिल है जो झारखंड, बिहार, यूपी एवं अन्य प्रदेशों से आए हुए हैं। संस्था के अध्यक्ष पारस भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि जब तक देश में लॉक डाउन रहेगा संस्था इन परिवारों को सभी प्रकार की सहायता एवं मदद उपलब्ध कराएगी। खाने-पीने के राशन से लेकर जरूरत का हर सामान इन परिवारों तक पहुंचाने का काम युवा उदय फाउंडेशन करेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था ने भूड कॉलोनी, गड्ढा कॉलोनी, भीम बस्ती, धोबी कॉलोनी एवं वाल्मीकि बस्ती के 50 परिवारों को गोद लिया है। इन सभी जगह अलग-अलग वोलंटियर्स की ड्यूटी लगाई गई है, जो इन तक राशन व ज़रूरत पड़ने पर दवाईयां पहुंचाने का काम करेंगे। हमारी संस्था सोशल डिस्टेंस बनाते हुए ज़रूरत के हिसाब से राशन उन वोलंटियर्स तक पहुंचाएंगे, जो इन परिवारों की देखभाल एवं सेवा के लिए लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह एक नई पहल है, कई परिवारों की शिकायत आ रही थी कि प्रशासन द्वारा उन्हें एक टाइम का खाना तो भिजवा दिया जाता है, मगर अगली बार के लिए उन्हें पुन: देखना पड़ता है। इसके अलावा हमारी कोशिश रहेगी कि जैसे-जैसे हमारे साथ लोग जुड़ेंगे, हम अन्य परिवारों को भी गोद ले सकें और उनको उनकी जरूरत अनुसार हर सामान उपलब्ध कराया जा सके। पारस भारद्वाज ने बताया कि हमारी संस्था इनको जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के अलावा इनको जागरूक कर रही है और सुरक्षा के तरीके बतला रही है, ताकि इनको सुरक्षित रखा जा सके। इसमें संस्था के गजेन्द्र पाराशर, सचिन वर्मा, मनीषा सिंघल, मंजू सहारन, कुसुम चावला, गगन गर्ग, गुरुदत्त पाराशर, बंसीलाल, कपिल पाराशर, कपिल आर्य, प्रशांत पाराशर, प्राची गुप्ता, गौतम वत्स एवं हेल्पिंग हैंड संस्था का विशेष सहयोग है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *