फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | कांग्रेस के नेता विजय प्रताप सिंह की टीम द्वारा फरीदाबाद में कोरोना से लड़ रहे इस महामारी में दिहाड़ी मजदूरों एवं जरूरतमंद गरीब परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी विजय प्रताप की टीम ने आदर्श कालोनी एन एच चार में 90 परिवारों, गांधी कालोनी 40, खोरी 40, शिवदुर्गा विहार 15, एसजीएम नगर पी ब्लॉक में 15 ,एन एच दो व तीन में 70, एसजीएम नगर की सीमा को 20 परिवारों का राशन ,नगंला इन्क लेव वीर सिंह के पास 20 परिवारों को सुखा राशन वितरित किया। वहीं शारदा फंऊडेशन को विजय प्रताप की ओर 150 खाने के पैकट व वहीं बलबीर सरपंच पिगौड की मदद से विजय प्रताप की टीम 150 परिवारों को नेहरू कालोनी में राशन भिजवाया। इस तरह करीब 500 परिवारों को शुक्रवार को सुखा राशन विजय प्रताप की टीम ने भेंट किया। इस टीम में कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, पार्षद राकेश भडाना एडवोकेट,एवं युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ प्रताप ने जरूरतमंद लोगों की सेवा का बीड़ा उठाया हुआ है। जोकि निरंतर जारी है। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि मनुष्य जीवन में सबसे बड़ी साधना दूसरों की सेवा करना ही होता है। अत: जो भी लोग इसमें सामथ्र्य हैं, उनको जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। खाद्य सामग्री वितरित करते समय उन्होंने सेवकों से अनुरोध किया कि उचित दूरी बनाकर जहां तक हो सके प्रत्येक व्यक्ति के घर तक राशन पहुंचाने में सहायता करें। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर तक राशन पहुंचाने का जिम्मा उन्होंने उठाया है, जिसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। क्षेत्र में जितने भी जरूरतमंद परिवार हैं, सबको राशन दिया जाएगा।
Related Posts
मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद ने मिनिमली इनवेसिव कार्डियक प्रक्रियाओं के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाकर ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस की 75वीं वर्षगांठ’ मनाई
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : 60 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक प्रकाश जैन जब मुंबई के एक अस्पताल में गए तो उनके घुटनों…
एक दिवसीय रोजगार मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दीपक मंगला ने शिरकत की
पलवल(दीपक शर्मा /योगेश शर्मा )।पलवल के विधायक दीपक मंगला ने वीरवार को स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन…
डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में बी.एस.सी .विभाग के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय ने गैलेक्सी एक्रू टेक प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बी.एससी. छात्रों के लिए…