फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) |फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा है कि अग्रवाल समाज समाज सेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहा है और कोरोना संकट के दौरान भी अग्रवाल समाज की भूमिका दानदाताओं में अग्रणी रही है। गुप्ता आज यहां अग्रवाल समाज द्वारा उनको हरियाणा मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड के लिए दिए गए 5 लाख 11 हजार रुपये के चेक को लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर प्रमुख उद्योगपति सज्जन जैन अग्रवाल समाज सेक्टर-21 के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश बंसल, आनंद गुप्ता सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज फिर से देश-प्रदेश में आप सभी के सहयोग की जरूरत है इसीलिए वह आदरणीय सज्जन जैन जी, ओम प्रकाश बंसल जी, आनंद गुप्ता जी का मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते ही हैं साथ ही समाज के अन्य सभी गणमान्य लोगों उद्योगपतियों स्वयंसेवी संगठनों से भी यह अनुरोध करते हैं कि इस संकट की घड़ी में वह अधिक से अधिक मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि वह उन सभी लोगों का तहे दिल से आभार भी व्यक्त करते हैं जो कि पिछले 12 दिनों से लगातार कोरोना वायरस पीड़ित लोगों की सेवा में लगे हैं लेकिन इसके साथ-साथ देश में प्रदेश को जरूरत यह भी है कि इस महामारी से लड़ने के लिए जो आर्थिक पैकेज सरकारों ने जारी किए हैं उनमें आमजन का सहयोग बहुत आवश्यक है इसलिए श्री नरेंद्र गुप्ता ने लोगों का आह्वान किया कि वह बढ़-चढ़कर मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में अपना आर्थिक सहयोग भी दें।
Related Posts
फिल्म आर्टिकल 15 मेंसयोनी गुप्ता काडी-ग्लैम लुक बना आकर्षण
मुंबई (विनोद वैष्णव/रूबी सिंह ) | अभिनेत्री सयोनी गुप्ता अक्सर अपनी फिल्मों में एक अलग और रोचक किरदार निभाते दिखाई…
जे पी भारद्वाज बने आईपी कॉलोनी सेक्टर 30-33 आरडब्लूए प्रधान
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | आईपी कॉलोनी सेक्टर 30 33 में आरडब्लूए के अंतर्गत प्रेसिडेंट पद के मतदान हुआ।…
ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल ने 11जुलाई 2023 को ’आओ करें प्रकृति में निवेश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत पौधारोपण् अभियान का आयोजन किया
। ’छायामन्यस्य कुर्वन्ति तिष्ठन्ति स्वयमातपे । फलान्यपि परार्थाय वृक्षा: सत्पुरुषा: इव ॥पौधारोपण अभियान एक महत्त्वपूर्ण पहल है , जिसका उद्देश्य…