फरीदाबाद आई एम टी इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट वीरभान शर्मा ने समार्ट सीटी फरीदाबाद की “सी ई ओ” एवं, एफ एम डी ऐ की एडिसनल “सी ई ओ”, डा• गरिमा मित्तल (आई ऐ एस)से मुलाकात की

0
WhatsApp Image 2020-06-03 at 4.57.53 PM

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )|फरीदाबाद आई एम टी इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट वीरभान शर्मा ने समार्ट सीटी फरीदाबाद की “सी ई ओ” एवं, एफ एम डी ऐ की एडिसनल “सी ई ओ”, डा• गरिमा मित्तल (आई ऐ एस)से मुलाकात की । शर्मा ने आई एम टी के तीनों सैक्टर रोडस (दो 45 मीटर एवं एक 90 मीटर) को एफ एम डी ऐ के तहत कंकरीट/सीमेंट के बनाकर बाक्स टाईप सिवरेज डालने, तथा यमुना बैंक रेनीवैल से पानी की लाइन पहुंचाने का आग्रह किया । जिससे आई एम टी इन्डस्ट्रीयल एरिया में पानी की समस्या का परमानैंट समाधान हो सके । फिलहाल आई एम टी में ट्यूबवेलों से पानी की आपूर्ति होती है तथा पानी का लेवल लगातार नीचे जा रहा है । शर्मा ने आई एम टी इन्डस्ट्रीयल एरिया को बल्लभगढ़ मेट्रो से जोड़ने का भी आग्रह किया तथा तीनों विषयों पर माँग पत्र भी सोंपा ।डा• गरिमा मित्तल ने आश्वासन दिया कि तीनों विषयों को आने वाली मिटिंग एजेन्डा में पिरियोरिटी पर रखा कर जायेगा । जिससे सिग्घ्र समाधान हो सके ।मिटिंग में फरिदाबाद आई एम टी इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के वरिष्ठ उप प्रधान जी एस दहिया एवं एग्जीक्यूटिव मैम्बर सुभाष चावला भी उपस्थित थे । शर्मा ने आई ए एस डा• गरिमा मित्तल का डिटेल मे समस्या समझने एवं समाधान के आश्वासन के लिए हार्दिक धन्यवाद किया।
गौरतलब है कि आई एम टी इन्डस्ट्रीयल एरिया की डवलपमेंट एवं मैन्टेनैंस की सम्पूर्ण जिम्मेदारी एच एस आई आई डी सी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *