विनोद वैष्णव | गणतंत्र दिवस समारोह के शुभ अवसर पर शुक्रवार मुख्य अतिथि , माननीय श्री ज्ञान चंद गुप्ता विधायक पंचकूला एवं मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार, हरियाणा राज्य खेल परिसर सेक्टर 12 फरीदाबाद में ध्वजारोहण करेंगे । पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो ने बताया कि सुरक्षा की नजर से शहर के अन्दर व बहार जाने वाले सभी रास्तों पर नाके लगए गए है। सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मीयों को वाहनो चैक कर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए है।मुख्य चैराहे, माॅल, बस स्टैण्ड, बाजार, व भीड-भाड वाली जगह नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है।उन्होने बताया कि सुरक्षा की नजर से शहर में सभी क्राइम ब्रांच यूनिट को सिविल में तैनात किया गया है । जो कि संदिग्ध व्यक्तियो पर विशेष तौर से नजर रखेगें।इसके लिए करीब 3000 हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। 300 पुलिस कर्मी भौण्डसी व 200 पुलिस कर्मी 200 मधुबन पुलिस अकडमीे से भी बुलाए गए है
गणतंत्र दिवस पर चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की नजर , 3000 से अधिक पुलिस कर्मी किए तैनात:- पुलिस आयुक्त
