एमवीएन विश्वविद्यालय में ई लर्निंग इग्नाइटिंग माइंड्स कारपोरेट सीरीज को क्रम में आगे बढ़ाते हुए एम्स दिल्ली के सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ हरप्रीत सिंह द्वारा भारत एवं विदेशों में फिजियो थेरेपी के स्कोप एवं ग्रोथ के बारे में आभासी सत्र का आयोजन किया गया

पलवल (विनोद वैष्णव )।एमवीएन विश्वविद्यालय में ई लर्निंग इग्नाइटिंग माइंड्स कारपोरेट सीरीज को क्रम में आगे बढ़ाते हुए एम्स दिल्ली के सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ हरप्रीत सिंह द्वारा भारत एवं विदेशों में फिजियो थेरेपी के स्कोप एवं ग्रोथ के बारे में आभासी सत्र का आयोजन किया गया जिसका श्रेय सीआरसी विभाग के महाप्रबंधक गौरव सैनी को जाता हैI डॉ हरप्रीत सिंह ने बताया कि फिजियो थेरेपी विज्ञान की एक शाखा है जो शारीरिक रूप से लोगों को सही करने के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी रोगों से लड़ने के लिए सशक्त बनाती है I उन्होंने बताया कि फिटनेस के प्रति लोगों की बढ़ती जागरूकता ने इस चिकित्सा विज्ञान की मांग बढ़ा दी है और इस चिकित्सा विज्ञान को अब काफी लाइलाज बीमारियों के लिए कारगर इलाज के रूप में भी देखा जा रहा हैI उन्होंने बताया कि अब फिजियोथैरेपिस्ट केवल अस्पतालों तक ही सीमित नहीं है बल्कि आर्मी एवं खेल जगत जैसे क्षेत्र में भी फिजियोथैरेपिस्ट बेहद जरूरी हैI विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई ने इस सत्र की सराहना की और कहा कि फिजियोथैरेपी का कोई साइड इफेक्ट नहीं है इसलिए इसकी मांग लगातार बढ़ रही है और इसे आने वाले समय में अच्छी संभावना के रूप में देखा जा सकता हैI विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन एवं अकादमिक समन्वयक देवेश भटनागर ने कहा कि इस प्रकार के सत्र हर कोर्स के लिए हम कराते रहेंगे जो विद्यार्थियों के लिए बहुत ज्ञानवर्धक एवं लाभप्रद होते हैंI फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई एवं विद्यार्थियों की रुचि के काफी प्रश्न पूछे जिनके बहुत ही अच्छे एवं सरल तरीके से उत्तर दिए गएI फिजियोथैरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष महेश धानु एवं सह अध्यापक स्वेता और यासुदास उपस्थित रहेI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *