रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आईएमटी द्वारा एचएसआईआईडीसी के सहयोग से श्रमिकों का कोविड टैस्ट करवाया गया

Posted by: | Posted on: August 7, 2020

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आईएमटी द्वारा एचएसआईआईडीसी के सहयोग से श्रमिकों का कोविड टैस्ट करवाया गया तथा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पृथला के विधायक नयनपाल रावत के बड़े भाई यशपाल यादव मौजूद रहे जबकि सम्मानीय अतिथि के रूप में एचएसआईआईडीसी के इस्टेट ऑफिसर विकास चौधरी व असिस्टेंट गर्वनर अमरजीत सिंह लांबा मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर विनय भाटिया, डिस्ट्रिक सैकेटरी अमित जुनेजा, क्लब के चार्टर प्रैसीडेंट रोटेरियन मनोज आहुजा, चीफ पैटर्न पप्पूजीत सिंह सरना,चार्टर सैक्रेटरी विकास टांटिया, चार्टर कोषाध्यक्ष अमित जुनेजा, वाइस प्रैसीडेंट मोहिंद्र अरोड़ा, ज्वाइंट सैकेटरी समीर सपरा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा क्लब के अन्य सदस्य रोटेरियन राजेश शर्मा, राजेश महेंद्रु, वीपी गोयल, साहिल मेहता, कुनाल बवेजा, राजीव गुप्ता, हेमंत शर्मा, आशु कुमार, अनूप दमानी, सतीश सिंघल, साहिब सिंह, डा. मनी आहुजा, नीलकंठ मैर आदि उपस्थित रहे जबकि रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के प्रधान रोटेरियन वेद अदलक्खा व रोटेरियन गुलशन नारंग मौजूद रहे। वहीं फिम्टा से प्रधान वीरभान शर्मा, जीएस दहिया, सुभाष चंद्र भी मौजूद रहे। इस मौके पर रोटेरियन पीजेएस सरना व मनोज आहुजा ने बताया कि क्लब के गठन के पहले प्रोजैक्ट के तौर पर आईएमटी के 140 श्रमिकों का कोविड टैस्ट करवाया गया जिसमें से 8 लोग पॉजिटिव निकले। वहीं रक्तदान शिविर में 52 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित यशपाल रावत ने रोटरी क्लब आईएमटी के प्रयासों की सराहना की वहीं एचएसआईआईडीसी के इस्टेट ऑफिसर विकास चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी में वे लगातार काम कर रहे हैं तथा मास्क और सैनीटाइजर हजारों की संख्या में वितरित कर चुके हैं और अब रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद आईएमटी के सहयोग से कोविड टैस्ट व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने इसके लिए पीजेएस सरना, मनोज आहुजा व संपूर्ण क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे आईएमटी में अधिक से अधिक कोरोना टैस्ट करवाने के लिए क्लब से अपील करेंगे। इस मौके पर डा. यादव भी मौजूद रहे। वहीं अमरजीत सिंह लांबा ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आईएमटी का उद्देश्य जनसेवा करना है और आने वाले समय में अनेक जनसेवा के कार्य किए जाएंगे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *