होडल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज ने अपनी रिसर्च लैब में अनलॉक के समय का सदुपयोग करते हुए मच्छरों को भगाने के लिए मुख्यतः गाय के गोबर का प्रयोग करते हुए हर्बल धूप बनाईI बाजारों में मच्छरों को भगाने के लिए जो भी धूपबत्ती आती है सभी जलने के पश्चात हानिकारक रसायन छोड़ती है जोकि हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है उसी बात को ध्यान में रखते हुए एमवीएन विश्वविद्यालय ने यह पहल की है क्योंकि हर्बल होने के कारण यह धूपबत्ती किसी प्रकार से मनुष्य के लिए हानिकारक नहीं हैI इससे पहले भी कोविड-19 की शुरुआत के समय हर्बल सैनिटाइजर बनाया गया था जिसमें अपार सफलता प्राप्त हुई थी एवं उस सैनिटाइजर को आसपास के ग्रामों में बांटा गया था |विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई ने विभाग की इस पहल पर प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि फार्मेसी विभाग हमेशा इस प्रकार से कुछ नया करता रहा है जोकि विद्यार्थियों को भी कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता हैI विद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यों के लिए जो भी जरूरत होंगी हम मुहैया कराएंगेI विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने इस हर्बल धूपबत्ती के बारे में विस्तार से बतायाI इस धूपबत्ती के उद्घाटन के समय डीन एकेडमिक्स, अकादमिक, परीक्षा नियंत्रक,अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष एवं फार्मेसी के शिक्षण एवं गैर शिक्षण सदस्य रेशु विरमानी, मोहित संदूजा, मोहित मंगला, गिरीश कुमार, गीता मेहलावत, अनुभव, साहिल शर्मा, उमाकांत, अंजली शर्मा, अश्वनी शर्मा, त्रिलोक शर्मा, हरपाल, विनोद शर्मा एवं योगेश उपस्थित रहे
Related Posts
सोमवार को 77वें स्वंत्रता दिवस के अवसर पर अग्रवाल पब्लिक स्कूल, बल्लब्गढ़ में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया
सोमवार को 77वें स्वंत्रता दिवस के अवसर पर अग्रवाल पब्लिक स्कूल, बल्लब्गढ़ में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया |विधालय…
शुभम विद्या मंदिर स्कूल में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रा दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : शुभम विद्या मंदिर स्कूल में इस वर्ष 15 अगस्त 2021 को देश का 75…
बिजली के तार चोरी के विरोध में कर्मचारियों ने कुल्टी कारखाना के बाहर किया प्रदर्शन
कुल्टी (वसीम खान) : कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स फैक्ट्री में बिजली के तार चोरी करने के आरोप लगाया गया है।…