हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन नयनपाल रावत ने पलवल की अनाज मंडी का किया दौरा

Posted by: | Posted on: October 7, 2020

पलवल(योगेश शर्मा /बबलू ) |हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला से विधायक नयनपाल रावत ने मंगलवार को पलवल की अनाजमंडी का दौरा कर किसानों से उनका हालचाल जाना और जो भी समस्याएं किसानों ने बताई उसका मौके पर ही समाधान किया। पलवल अनाज मंडी के प्रधान ने चेयरमैन नयनपाल रावत के समक्ष बिजली की समस्या को रखा, जिस पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए बिजली अधिकारियों को फोन पर ही दिशा-निर्देश दिए और सख्त हिदायत दी कि किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने किसानों की फसल की ढेरी पर जाकर मापक यंत्रों का भी जायजा लिया। इस मौके पर पलवल के एसडीएम कंवर सिंह, मार्किट कमेटी पलवल के सचिव नरवीर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला से विधायक नयनपाल रावत ने अनाज मंडी पलवल में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मंडी का निरीक्षण भी किया ताकि किसी किसान को किसी भी तरह की कोई समस्या ना आए। अपनी फसल को बेचने के लिए मंडियों में पहुंच रहे किसानों से विधायक नयनपाल रावत ने उनका हालचाल जाना और उनकी परेशानियां भी पूछी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार प्रयास कर रहे हैं कि किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो और उनकी फसल का अच्छा दाम भी मिले ताकि किसान समृद्ध बने।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *