परफॉर्मेंस और स्थायित्व के उचित संयोजन ‘प्रेज़’ का अनावरण किया

now browsing by tag

 
32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेले में आज हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी पहुंचे awesome blog company environment magazine music new अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के फरीदाबाद जिला पदाधिकारियों कार्यकारिणी का विस्तार किया गया आदर्श महिला महाविद्यालय के चुनाव में महासचिव पद के लिए अशोक बुवानीवाला एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुंदरलाल अग्रवाल लगातार दूसरी बार विजयी रहें उद्योग मंत्री विपुल गोयल के उपहारों से पीएम राहत कोष के लिए एकत्र हुए ढाई करोड़ एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एम वी एन स्कूल के सभागार कक्ष में विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए विदाई समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया एम वी एन विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया एमवीएन विश्वविद्यालय में महामहिम राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय के 445 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी एशियन अस्पताल के डाॅक्टरों ने 10 वर्षीय आंचल की टांग को कटने से बचाया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अपील पर सभी धर्म के लोगों ने धार्मिक स्थलों पर फहराया तिरंगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल टैगोर पब्लिक स्कूल ढाई साल की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया दिल्ली के रामलीला मैदान से लिखी गई है कई राजनीतिक परिवर्तन की इबारत-दुष्यंत चौटाला दीक्षा पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा को मिलकर बनाएंगे क्लीन एंड ग्रीन- संजय बत्रा पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निवास पर नववर्ष की बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाईन सरसों खरीदने की योजना से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्योहार फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन रेडिसन ब्लू में 13 फरवरी को :-नूपुर गुप्ता बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल का रिजल्ट रहा अच्छा ब्लयू एंजिल ग्लोबल स्कूल में क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने फरीदाबाद पुलिस को भेंट की स्कॉर्पियो कार मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विजय यादव के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान को लाभ देने के लिए सरकार ने गोबरधन योजना शुरू की विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने किकबॉक्सिंग में जीता पदक विधायक नगेन्द्र भडाना ने राजीव कालोनी में लक्ष्मी डेयरी वाली गली में बनने वाली सीमेटिड सडक का विधिवत शुभारंभ किया विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टीपरचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों का निरिक्षण किया और कमी पाए जाने पर अधिकारीयों को जमकर लताड़ लगायी विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न- 36 में 33 लाख रूपये की लागत से बनने वाली  रोड के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड न. 40 में 20 लाख रूपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मातृदिवस के अवसर पर माँ का महत्व बताया :- विजय लक्ष्मी वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने होली मिलन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल ने मनाया क्रिसमस सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मानवता-फेस्ट-2018 सतयुग दर्शन वसुन्धरा में रामनवमी यज्ञ महोत्सव पर - विशाल शोभा-यात्रा का आयोजन साजिद नाडियाडवाला की "बागी 2" ने पहले दिन शानदार 25.10 करोड़ के साथ खोला अपना खाता! सुलझाई बलाईंड मर्डर केस की गुत्थी हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला प्रधान बने राजेन्द्र दहिया
 
Posted by: | Posted on: December 19, 2017

ओकिनावा ने अपना नवीनतम ई—स्कूटर ‘प्रेज़’ लॉन्च किया :-जीतेन्द्र शर्मा 

नई दिल्ली, Vinod Vaishnav |  भारत की सबसे तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक टूव्हीलर उत्पादन कंपनी ओकिनावा ने अपना नवीनतम ईस्कूटर प्रेज़‘ लॉन्च किया हैजो टूव्हीलर क्षेत्र में नवाचार और परफॉर्मेंस के अविवादित लीडर के रूप में इसकी स्थिति को और भी मजबूत करेगी। प्रेज़‘, जिसे #व्हील्स ऑफ चेंज बताया गया है और भारत में ईवाहन में क्रांति कहा गया हैवह 75 कि.मी./घंटा की अधिकतम गति के साथ भारत की सबसे तेज ई स्कूटर  है। अपनी खूबियों को बढ़ाते हुएयह सिंगल चार्ज पर 170—200कि.मी. तक की दूरी करके सबसे लंबी में सफर भी करती है!

2000 रुपए की बेहद अफोर्डेबल  प्रीबुकिंग रकम पर भारत में ओकिनावा के सभी अधिकृत डीलरशिप्स पर 24 नवंबर से उपलब्ध है । प्रेज़ भारत की अगली पीढ़ी के लिए पसंदीदा ईस्कूटर के रूप में ओकिनोवा की प्रीमियम प्रस्तुति है । इस ई स्कूटर को पूरे देश में अदायगी के आसान विकल्पों पर एचडीएफसी बैंक शाखाओं से आसानी से फायनांस करवाया जा सकता है।

अत्याधुनिक तकनीकी प्रतिभा और ताकत की निशानी के रूप में पहचाने जाने वालेओकिनावा की व्यापक कुशाग्रता प्रेज़‘ में दिखाई देती है। इसके भविष्यवादी डिजाइनअनूठी इंजीनियरिंगअत्याधुनिक उपकरण और अनोखे सौंदर्य ने इस उद्योग के अनुभवियों व समीक्षकों को प्रभावित किया हैजो अगली पीढ़ी की स्टाइल की मांगों को पूरा करने के उद्देश्य से भविष्य के परिवहन के लिए प्रेज़‘ की प्रशंसा एक निर्णायक ईस्कूटर के रूप में कर रहे हैं।

अपनी अनूठी रेंज और परफॉर्मेंस के अलावाप्रेज़ में कई और खूबियां भी हैं। एलईडी लाइट्सडिजिटल स्पीडोमीटर से लेकर इकॉनमीस्पोर्टी और टर्बो जैसे विभिन्न स्पीड मोड्स के साथयह यात्रियों को सर्वोत्कृष्ट भविष्यवादी राइड देता है। गैस चार्ज के साथ टेलीस्कोपकि फ्रंट फोर्क और रियर सस्पेंशनट्यूबलेस टायर्स के साथ मजबूत एल्युमिनियम अलॉय व्हील्स के साथ ही स्टैंड में एंटीथेफ्ट सेंसर लगे हुए हैं। अन्य खूबियां जो प्रेज़ को अलग बनाती हैंवे हैं मोबाइल चार्जिंग पॉइंटबड़ा बूट स्पेसकीलेस स्टार्ट जो कीलेस सफर देती है और प्रीलोडेड फाइंड माई स्कूटर‘ लोकेशन ट्रैकर डिवाइस। प्रेज़़ ग्लॉसी पर्पल/ब्लैक डबल टोनमैट ब्लू/ब्लैक और मैट गोल्डन/ब्लैक के विभिन्न शेड्स में उपलब्ध हैजो लक्षित ग्राहकों की पसंद और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाए हैं और स्कूटर को आकर्षकस्पेसएज लुक देते हैं।

इस स्कूटर का स्पेसियस अर्गोनॉमिक्स ईएबीएस (इलेक्ट्रॉनिक असिस्ट ब्रेकिंग सिस्टम‘ के प्रेज़ कंट्रोलर में भविष्यवादी तकनीक से स्टाइलिश ग्राफिक्स और 3डी लोगो के साथ संयोजित हैजिससे यह ताकत के पुनर्निर्माण में सक्षम होती हैजो वाहन की परफॉर्मेंस को इस वर्ग में सर्वश्रेष्ठ बनाता है। प्रेज़ ने ईवाहनों के बारे में पहले की जाने वाली बातों को झूठा साबित कर दिया है कि ये परफॉर्मेंस या माइलेज को डिलिवर करने में सक्षम नहीं हैं। ओकिनावा की उत्कृष्ट तकनीक और अर्गोनॉमिक्स ने भी प्रेज़‘ को कुशलता के लिए ट्रीट बनाया हैऔर यह राइडर्स को आरामदायक राइडिंग अनुभव देने के लिए सबसे उन्नत सुरक्षा रक्षा फीचर्स के साथ सुसज्जित है।

अपनी नवीनतम प्रस्तुति पर टिप्पणी करते हुएओकिनावा स्कूटर्स के संस्थापक व एमडी श्री जीतेन्द्र शर्मा ने कहा, “प्रेज़ के साथओकिनावा के सालों के मेहनती रिसर्च ने आखिरकार यथार्थ आकार ले लिया है। इस उद्योग मेंइसे अब तक बनाई गई सबसे परिपूर्ण ईस्कूटरों में से एक माना गया हैजिसमें सर्वोत्कृष्ट डिजाइन और तकनीक का संयोजन बेहतरीन ताकत देता है। प्रेज़‘ में प्रत्येक खूबी को राइडर्स की मांगों और प्राथमिकताओं पर ध्यानपूर्वक विचार करने के बाद जोड़ा गया हैजिन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 25000 कि.मी में प्रेज़ के दिन भर के टिकाव के परीक्षण और प्रत्येक घटक की जटिल जांच के बाद प्राप्त किया गया हैजो राइडर्स के परिवहन के अनुभव को काफी हद तक सहज करती हैं। प्रेज़‘ का चुनाव करने में दिलचस्पी रखने वाले खरीददारों को आगे सहूलियत देने की कोशिश मेंओकिनावा की साझेदारी में एचडीएफसी बैंक इस ईस्कूटर की ऑनरोड कीमत का 80% तक का लोन देकर इस ईस्कूटर को चुनने के लिए फायनांस के आसान विकल्प देगा। यह ऑफर पूरे भारत में उपलब्ध होगाजो टिअर 1, 2 और शहरों में इस ईवाहन के बढ़ते बाजार को सहूलियत देगा। हम दृढ़ता से यह विश्वास करते हैं कि भारत ग्राहक दिल खोलकर प्रेज़‘ का स्वागत करेंगे और यह भारतीय सड़कों पर ईवाहन की क्रांति के नए युग का अगुआ साबित होगा।

प्रेज़ भारतीय बाजार के लिए ओकिनावा ऑटोटेक के दीर्घकालिक ध्येय के पहिये का एक अनिवार्य दांता हैजिसने अपने डीलर व वितरण नेटवर्क का आगे विस्तार करने में 40 मिलियन डॉलर का संस्थागत निवेश पाया है। मिथकों को दूर करने वाला और तकनीकी रूप से आश्चर्यप्रेज़ निश्चित रूप से भारतीय सड़कों का विद्युतिकरण करता है और#व्हील्स ऑफ चेंज का प्रदाता बनने के ओकिनावा के वादे को पूरा करता हैताकि परंपरागत टूव्हीलर्स की तुलना में स्थाई भविष्य की ओर तेजी से जाने में उनकी मदद की जा सके।

ओकिनावा ऑटोटेक प्रा. लि. के बारे में

श्री जीतेन्द्र शर्मा — एमडी और श्रीमती रुपाली शर्मा— चेयरपर्सन द्वारा 2015 में स्थापितओकिनावा आज सबसे तेजी से बढ़ती और सबसे व्यापक भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है। यह हाई स्पीड ईस्कूटर्स और बाइक्स का उत्पादन करती है। बदलाव लाने की ताकत‘ और प्रदूषण का समाधान‘ देने के कार्पोरेट सिद्धांत के साथओकिनावा साफ तौर पर वैश्विक आशंका के विरुद्ध कड़े कदम उठाती​ दिखती है। यह एक अग्रणी विदेशी कंपनी के साथ तकनीक अनुबंध के माध्यम से प्राप्त अत्याधुनिक जापानी तकनीक की मदद से हाईस्पीड ईवी का उत्पादन करती है।

ओकिनावा की बाइक्स की सबसे प्रमुख खूबियों में से एक यह है कि ये सुरक्षा के हिस्से में कोई भी समझौता किए बिना 80—100 कि.मी./घंटे की रफ्तार पर चल सकती हैं। इस प्रकार सेये वाहन इस मिथक को तोड़ रहे हैं कि ईबाइक्स पारंपरिक ईंधन पर चलने वाले वाहनों के परफॉर्मेंस के स्तर से मेल खाने में सक्षम नहीं हैं। ओकिनावा गो ग्रीनमां पृथ्वी को बचाओ और ग्रह पर कार्बन डायऑक्साइड के निशानों को घटाओं जैसे तीन सिद्धांतों‘ के माध्यम से प्रकृति संरक्षण के उद्देश्य के साथ इकोफ्रेंडलीस्थाई और सामाजिक तौर पर जिम्मेदार मॉडल पर काम करता है।