श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय कार्य समूह और आईआईएलएम संस्थान

now browsing by tag

 
32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेले में आज हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी पहुंचे awesome blog company environment magazine music new अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के फरीदाबाद जिला पदाधिकारियों कार्यकारिणी का विस्तार किया गया आदर्श महिला महाविद्यालय के चुनाव में महासचिव पद के लिए अशोक बुवानीवाला एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुंदरलाल अग्रवाल लगातार दूसरी बार विजयी रहें उद्योग मंत्री विपुल गोयल के उपहारों से पीएम राहत कोष के लिए एकत्र हुए ढाई करोड़ एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एम वी एन स्कूल के सभागार कक्ष में विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए विदाई समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया एम वी एन विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया एमवीएन विश्वविद्यालय में महामहिम राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय के 445 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी एशियन अस्पताल के डाॅक्टरों ने 10 वर्षीय आंचल की टांग को कटने से बचाया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अपील पर सभी धर्म के लोगों ने धार्मिक स्थलों पर फहराया तिरंगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल टैगोर पब्लिक स्कूल ढाई साल की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया दिल्ली के रामलीला मैदान से लिखी गई है कई राजनीतिक परिवर्तन की इबारत-दुष्यंत चौटाला दीक्षा पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा को मिलकर बनाएंगे क्लीन एंड ग्रीन- संजय बत्रा पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निवास पर नववर्ष की बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाईन सरसों खरीदने की योजना से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्योहार फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन रेडिसन ब्लू में 13 फरवरी को :-नूपुर गुप्ता बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल का रिजल्ट रहा अच्छा ब्लयू एंजिल ग्लोबल स्कूल में क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने फरीदाबाद पुलिस को भेंट की स्कॉर्पियो कार मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विजय यादव के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान को लाभ देने के लिए सरकार ने गोबरधन योजना शुरू की विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने किकबॉक्सिंग में जीता पदक विधायक नगेन्द्र भडाना ने राजीव कालोनी में लक्ष्मी डेयरी वाली गली में बनने वाली सीमेटिड सडक का विधिवत शुभारंभ किया विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टीपरचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों का निरिक्षण किया और कमी पाए जाने पर अधिकारीयों को जमकर लताड़ लगायी विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न- 36 में 33 लाख रूपये की लागत से बनने वाली  रोड के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड न. 40 में 20 लाख रूपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मातृदिवस के अवसर पर माँ का महत्व बताया :- विजय लक्ष्मी वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने होली मिलन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल ने मनाया क्रिसमस सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मानवता-फेस्ट-2018 सतयुग दर्शन वसुन्धरा में रामनवमी यज्ञ महोत्सव पर - विशाल शोभा-यात्रा का आयोजन साजिद नाडियाडवाला की "बागी 2" ने पहले दिन शानदार 25.10 करोड़ के साथ खोला अपना खाता! सुलझाई बलाईंड मर्डर केस की गुत्थी हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला प्रधान बने राजेन्द्र दहिया
 
Posted by: | Posted on: October 2, 2018

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय कार्य समूह और आईआईएलएम संस्थान, दिल्ली के सहयोग से 1 अक्टूबर को “शिक्षा केमाध्यम से अधिकतम रोजगार की दिशा में एक पहल ” पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया

( विनोद वैष्णव )| श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय कार्य समूह और आईआईएलएम संस्थान, दिल्ली के सहयोग से 1 अक्टूबर को “शिक्षा केमाध्यम से अधिकतम रोजगार की दिशा में एक पहल ” पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया है।कार्यशाला का उद्धघाटन करते हुए  माननीय केंद्रीय मंत्री एमएचआरडी श्री प्रकाश जावड़ेकरने कहा कि विश्वविद्यालयों / शिक्षा प्रतिष्ठानों में समय-समय पर परिवर्तन और उद्योग और अनुसंधान के साथ निकट समन्वय के साथ पाठ्यचर्या संशोधन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उद्योग और अनुसंधान केंद्र एक-दूसरे के साथ जुड़ते हैं और व्यावसायिक कार्यक्रम की जरूरतों के अनुसार अभ्यास के लिए अनुसंधान केंद्र प्रयोगशालाओं का उपयोग करते हैं। उन्होंने 2020 तक बीए प्रोफेशनल और बीएससी पेशेवर कार्यक्रम शुरू करने के विचार के बारे में भी बात की जो कि सामान्य की बजाय नौकरी उन्मुख होगी।

 केंद्रीय मंत्री की का स्वागत करते हुए   राज नेहरू ने कार्यशाला पर रौशनी डालते हुए कहा कि तकनीकी व्यवधान और नवाचारों नेअर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित किया है जिसके परिणामस्वरूप रोजगार उत्पादन और संसाधनों की उपलब्धता पर असर हुआ है। जहाँ एकतरफ भारत की युवा शक्ति अंततर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी ताकत बन कर उभर सकती है वहीँ दूसरी तरफ इनके लिए समर्थ संसाधनों कीव्यव्श्था एक विचारणीय विषय है हम भारतीय इतिहास पर नज़र डालें तो पातें हैं किप्राचीन  भारत में अभाव कि कभी कोई स्थिति नई रहीऔर यह विभिन्न क्षेत्रों के साथ साथ कौशल शिक्षा का भी मूल था अगर हमे भारत को फिर विश्व गुरु बनाने के सपने को साकार करना है तोहमे आधुनिकता के साथ साथ अपने मूल्यों को भी मजबूत बनाना होगा

लिंग परिदृश्य, प्रौद्योगिकी, नवाचार तथा तीव्र तकनिकी विकास के एक बड़े पैमाने पे रोजगार जगत का स्वरूप बदलना तय है  क्या हमअपने युवाओं  को समकालीन  मांग  के अनुसार  लिए कौशल प्रशिक्षित करने के लिए तैयार हैं? यह सुनिश्चित करने के लिए हमारी कौशलरणनीति क्या होनी चाहिए कि हमारे युवाओं के पास भविष्य की अर्थव्यवस्था में आवश्यक कौशल कौन से  हैं? इस प्रकार के सभी सवालों केजवाब हमे समय पर तलाश क्र उन्हें क्रियन्वित करना होगा इस कार्यशाला का उद्देश्य सभी भागीदारों के साथ मिलकर एक सार्थक समाधानखोजना है

डॉ अनिरुद्ध देशपांडे ने इस प्रयास की सराहना की तथा कहा कि शिक्षा केन्द्रो को और उद्योगों को एक साथ मिल कर नवभारत निर्माण करना होगा

संजीव भिक्चंदानी, एमडी नौकरी.कॉम, ने उभरते परिदृश्य में रोजगार के अवसरों, चुनौतियों, आर्थिक विकास पर प्रकाश डाला

सुश्री पद्मजा रुपरल, अध्यक्ष -इंडियन एंजेल नेटवर्क ने अपने व्यक्तवय में रोजगार पाने ही नई अपितु रोजगार देने वाला बने इस पर प्रकाशडाला उन्होंने कहा कि भारत में नौकरी निर्माण और रोजगार में स्टार्टअप की महत्वपूर्ण भूमिका भूमिका। स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया,डिजिटल इंडिया, मुद्रा बैंकिंग इत्यादि जैसी पहल सभी एक अरब से ज्यादा लोगों को अवसर प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं । नासकॉम केमुताबिक, भारत का वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप बेस है और 2020 तक 10,000 से अधिक नए स्टार्टअप होने का अनुमान है।स्टार्टअप को किस प्रकार एक मजबूत सरचना के रूप में विकसित किया जा सकता है | डॉ0 भगवती प्रकाश संयोजक, रोज़गार पर राष्ट्रीय कार्य समूह ने साझा किया कि यह कार्यशाला अकादमिक, उद्योग और नीतिगत विशेषज्ञोंकी   एक आकाशगंगा है और इसका उद्देश्य  कुछ तार्किक और व्यावहारिक समाधानों पर पहुंचना है ।