सुदामा प्रीमियर लीग के क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सत्र का हुआ समापन

now browsing by tag

 
32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेले में आज हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी पहुंचे awesome blog company environment magazine music new अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के फरीदाबाद जिला पदाधिकारियों कार्यकारिणी का विस्तार किया गया आदर्श महिला महाविद्यालय के चुनाव में महासचिव पद के लिए अशोक बुवानीवाला एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुंदरलाल अग्रवाल लगातार दूसरी बार विजयी रहें उद्योग मंत्री विपुल गोयल के उपहारों से पीएम राहत कोष के लिए एकत्र हुए ढाई करोड़ एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एम वी एन स्कूल के सभागार कक्ष में विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए विदाई समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया एम वी एन विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया एमवीएन विश्वविद्यालय में महामहिम राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय के 445 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी एशियन अस्पताल के डाॅक्टरों ने 10 वर्षीय आंचल की टांग को कटने से बचाया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अपील पर सभी धर्म के लोगों ने धार्मिक स्थलों पर फहराया तिरंगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल टैगोर पब्लिक स्कूल ढाई साल की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया दिल्ली के रामलीला मैदान से लिखी गई है कई राजनीतिक परिवर्तन की इबारत-दुष्यंत चौटाला दीक्षा पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा को मिलकर बनाएंगे क्लीन एंड ग्रीन- संजय बत्रा पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निवास पर नववर्ष की बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाईन सरसों खरीदने की योजना से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्योहार फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन रेडिसन ब्लू में 13 फरवरी को :-नूपुर गुप्ता बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल का रिजल्ट रहा अच्छा ब्लयू एंजिल ग्लोबल स्कूल में क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने फरीदाबाद पुलिस को भेंट की स्कॉर्पियो कार मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विजय यादव के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान को लाभ देने के लिए सरकार ने गोबरधन योजना शुरू की विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने किकबॉक्सिंग में जीता पदक विधायक नगेन्द्र भडाना ने राजीव कालोनी में लक्ष्मी डेयरी वाली गली में बनने वाली सीमेटिड सडक का विधिवत शुभारंभ किया विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टीपरचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों का निरिक्षण किया और कमी पाए जाने पर अधिकारीयों को जमकर लताड़ लगायी विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न- 36 में 33 लाख रूपये की लागत से बनने वाली  रोड के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड न. 40 में 20 लाख रूपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मातृदिवस के अवसर पर माँ का महत्व बताया :- विजय लक्ष्मी वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने होली मिलन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल ने मनाया क्रिसमस सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मानवता-फेस्ट-2018 सतयुग दर्शन वसुन्धरा में रामनवमी यज्ञ महोत्सव पर - विशाल शोभा-यात्रा का आयोजन साजिद नाडियाडवाला की "बागी 2" ने पहले दिन शानदार 25.10 करोड़ के साथ खोला अपना खाता! सुलझाई बलाईंड मर्डर केस की गुत्थी हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला प्रधान बने राजेन्द्र दहिया
 
Posted by: | Posted on: March 27, 2018

सुदामा प्रीमियर लीग के क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सत्र का हुआ समापन

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव/एसपी सिंह/ब्रजेश भदौरिया )|  सुदामा प्रीमियर लीग ने दिल्ली के रोषनारा क्लब स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मैच की मेजबानी की। फाइनल मैच टीम आदिदेव और टीम नारायणा के बीच खेला गया। दोनों फाइनलिस्ट टीमें प्रारंभिक लीग मैचों, क्वार्टर फाइनल्स और सेमी-फाइनल्स जीतने के बाद फाइनल्स में पहुंची थीं। प्रतिद्वंद्वी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों की षानदार गेंदबाजी, अनुकरणीय बल्लेबाजी कौषल और उल्लेखनीय क्षेत्ररक्षण के दम पर फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को कड़ी टक्कर दी थी। चैंपियन टीम के खिलाड़ियों को आगे के प्रषिक्षण के लिए प्रतिश्ठित क्रिकेट एकेडमी में और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को भारत भर के विभिन्न क्रिकेट एकेडमीज़ में भेजा जाएगा। फाइनल मैच में दर्षक भी काफी संख्या में पहुंचे थे, वहीं मिस यूनाइटेड नेषंस 2017 एमी चैधरी, दिल्ली के पूर्व डीसीपी वेद भूशण और राॅटेरियन नितिन गुप्ता ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की षोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की एंकरिंग जानी-मानी अभिनेत्री और एंकर सोनिया कौैर ने की।सुदामा प्रीमियर लीग गैर-लाभकारी एनजीओ प्रसार (पीपल्स राइट एंड सोषल रिसर्च सेंटर) द्वारा समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की एक षानदार पहल है। प्रवर्तकों ने बीपीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए खुले सार्वजनिक ट्रायल के माध्यम से क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन किया। इसके बाद इन खिलाड़ियों को क्रिकेट की दुनिया के दिग्गजों द्वारा प्रषिक्षित किया गया और ट्वेंटी-20 प्रारूप के टूर्नामेंट में अन्य टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार किया गया।मिस यूनाइटेड नेषंस 2017 सुश्री एमी चैधरी ने कहा, ‘‘इस नेक पहल के समापन को इतने षानदार तरीके से देखना वास्तव में उत्साहजनक है। उत्तेजना, प्रेरणा, खेल के लिए जुनून और उनके अंदर की आग को इन खिलाड़ियों को षुरू से अंत तक परिभाशित किया। मुझे उम्मीद है कि लीग की भावी योजनाओं के लिए इस पहल के समर्थन में कई और लोग आगे आएंगे।’’दिल्ली के पूर्व डीसीपी श्री वेद भूशण ने कहा, ‘‘कानून से जुड़ा षख़्स होने के नाते मैं यह कह सकता हूं कि वित्तीय बोेझ और वित्तीय स्थिरता की कमी बढ़ते अपराध के प्रमुख कारणों में से एक है। यह पहल एक उपयोगी और उद्देष्यपूर्ण लक्ष्य हासिल करने के लिए मन, मानस और मजबूती को गति प्रदान कर सकती है। इस पहल को देखना षानदार अनुभव रहा, जो इन युवाओं को जीवन में एक ठोस उद्देष्य प्रदान कर रही है और राश्ट्र निर्माण एवं षांतिपूर्ण समाज में भी योगदान देती है।’’भारतीय क्रिकेट टीम में प्रतिभाओं के उभार के बीच, लोग ऐसे कुछ खिलाड़ियों से अनजान नहीं हैं, जो काफी गरीब पृश्ठभूमि से आए हैं और अपनी बेहतरीन प्रतिभा और दम-खम की बदौलत अंतरराश्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक दिखाई है और खेल में अपने प्रदर्षन के दम पर खास जगह बनाई है। ऐसी ही प्रतिभाओं को आगे लाने के प्रयास के तहत् इन खिलाड़ियों को एक बड़ा प्लेटफाॅर्म प्रदान कर उन्हें अपने पूर्ववर्तियों से भी ज्यादा चमक बिखेरने का मौका प्रदान करने के लिए, प्रवर्तकों ने ऐसे युवाओं में जीत की भूख को प्रज्वलित किया है, जो अपनी छिपी प्रतिभा को उजागर करना चाहते हैं। भारत में असीमित प्रतिभा और कौषल का अनप्रयुक्त भंडार है, जिसे प्रसार ने सार्वजनिक मंच पर लाने का प्रयास किया है और ऐसी आबादी तक पहुंच बनाकर उनके भविश्य संवारने पर ध्यान केंद्रित किया है, जिन्होंने अब तक इसका केवल सपना देखा था।सुदामा प्रीमियर लीग के प्रवक्ता श्री आषुतोश लोहिया ने कहा, ‘‘हम कपिल देव, अतुल वासन, हरिहरन और संजीव षर्मा के आभारी हैं, जिन्होंने इन युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्षन और सलाह देने के लिए स्वेच्छा से आगे आए और उन्हें अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उनके प्रदर्षन को अनुकूलित करने के लिए प्रेरित किया। हम इस लीग के दूसरे चरण में और भी बेहतर टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं, जहां हम यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के आसपास के इलाकों से प्रतिभाषाली खिलाड़ियों को आगे लाएंगे। हमने अपनी पहल के माध्यम से एक उदाहरण पेष करने की कोषिष की है और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों ने इसकी काफी सराहना की है। हमें विष्वास है कि हमारा यह विनम्र लेकिन मजबूत प्रयास और तेज होगा तथा राश्ट्र निर्माण एवं सोषल इंजीनियरिंग के लिए एक मिसाल पेष करेगा। अंत में, हमारी पहल का अनूठे तरीके से सपोर्ट करने वाले रेडियो चैनल्स रेड एफएम, रेडियो वन तथा फीवर को भी धन्यवाद देते हैं।’’जाने-माने मनोचिकित्सक डाॅ. समीर पारेख, चेयरमैन एवं हेड, डिपार्टमेंट आॅफ मेंटल एंड बिहेवियरल साइंसेज, फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट के खिलाड़ियों के लिए स्पोट्र्स साइकोलाॅजी पर आयोजित सत्र में यह ध्यान देने योग्य था कि चुनौतिपूर्ण माहौल से आने वाले युवाओं ने इन परिस्थितियों से पार पाने और निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए षानदार प्रदर्षन किया।’’बीएलके सुपर सुपरस्पेषियलिटी हाॅस्पिटल इस आयोजन का मेडिकल पार्टनर है। डाॅ. मृदुल कौषिक, डायरेक्टर – आॅपरेषंस एंड प्लानिंग, बीकेएल सुपर स्पेषियलिटी हाॅस्पिटल ने कहा, ‘‘नेक पहल के आयोजित सुदामा प्रीमियर लीग के साथ बतौर मेडिकल पार्टनर जुड़कर हमें खुषी है। यह देखना बहुत उत्साहजनक है कि लीग बीपीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से चुनी गई प्र्रतिभाओं को एक बड़ा मंच तथा लाइफटाइम अवसर प्रदान करेगा। एक जिम्मेदार स्वास्थ्य सेवा प्रदाता होने के नाते हम हमेषा अपने समाज के वंचित सदस्यों की मदद एवं सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं।’’सुदामा प्रीमियर लीग बड़ा सपना देखने और इन सपनों को सच करने के लिए सभी जरूरतों का ध्यान रखते हुए लाइफटाइम अवसर है। प्रवर्तकों का मानना है कि भारत को एक प्रगतिषील देष बनाने में योगदान देने के लिए समाज के लोगों को ऐसे प्रयास षुरू करने के लिए प्रेरित करने की खातिर यह एक उदाहरण बनेगा।

प्रसार (पीपल्स राइट एंड सोषल रिसर्च सेंटर) के बारे मेंः
प्रसार (पीपल्स राइट एंड सोषल रिसर्च सेंटर) लंबे समय से लोगों के अधिकार से जुड़े क्षेत्र में काम कर रहा है और षिक्षा, आजीविका, स्वास्थ्य, लोगों के अधिकार के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय काम किए हैं और लोगों को उनका पूरा वाजिब अधिकार दिया है। ऐसे ही एक मिषन के दौरान प्रसार के प्रवर्तकों के दिमाग में एक विचार आया था कि क्रिकेट – जो तेजी से पूंजीपतियों का खेल बन रहा था – उसमें अब भी आम लोगों की ताकत बनने की क्षमता है, और ऐसे लोगों को पहचानना और उन्हें पोेशित करना अगली चुनौती थी। और दो लोगों ने देष के लिए सभी प्रतिभा चुनने के लिए दौरा किया और काॅरपोरेट को प्रेरित किया (इस प्रक्रिया में) कि उन्हें पिछड़े और गरीबी का दंष झेलने वालों का दुःख कम करने पर ध्यान देना चाहिए और यह उनकी अगली लड़ाई का मैदान होना चाहिए। सुदामा प्रीमियर लीग समाज के बीपीएल/ईडब्ल्यूएस वर्ग की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने वाला समर्पित एनजीओ- प्रसार एनजीओ का एक उपक्रम है।