Archives

now browsing by author

 
Posted by: | Posted on: September 22, 2019

सुभाष कत्याल ने अपने जनसम्पर्क अभियान में कार्यकर्ताओं सहित एक नुकड़ सभा में मोदी के जन्मदिवस पर भाई -बहनों का मुँह मीठा कराने पहुंचे

पलवल (विनोद वैष्णव )| सुभाष कत्याल ने अपने जनसम्पर्क अभियान में आज मोहन नगर पलवल के अपने सभी कार्यकर्ताओं सहित एक नुकड़ सभा में मोदी के जन्मदिवस पर साथी भाई बहनों का मुँह मीठा कराने पहुंचे । उन्होंने अपने उदगार मोहन नगर के अपने सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखे सभी ने जी जान से कत्याल का साथ देने का संकल्प लिया ।कार्यक्रम के आयोजक भाजपा युवा नेता चंद्रपाल मोहर थे , अद्यक्षता किरोड़ी मल एवं मोहन नगर के समाज सेवी ओमप्रकाश मोहर ने की , मुख्य रूप से श्री चंद , प्रहलाद , बॉबी , मांगे राम , राम प्रसाद , बलबीर सिंह, प्रकाश , बनवारी , शिव चरण फौजी , राम सिंह ,
युवा साथी कार्यकर्ताओं में चंद्रपाल , विनोद , प्रदीप , भारत, रवि , जीतू , राहुल , रविंद्र , सुनील , मुकेश अर्जुन , महिला कार्यकर्ताओं में , पुष्पा, महेन्द्री , माया वती , रविता , शेरुणी , कमलेश , देवकी , राजवती , भूरी देवी आदि महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्यरूप से भाग लिया समर्थन दिया

Posted by: | Posted on: September 22, 2019

तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल, पल्ला नंबर 1, फरीदाबाद द्वारा “स्वछता ही सेवा अभियान 2019” का आयोजन किया गया है

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल, पल्ला नंबर 1, फरीदाबाद द्वारा “स्वछता ही सेवा अभियान 2019” का आयोजन किया गया है।
‘स्वछता अभियान’ के लिए 100 से अधिक छात्रों और शिक्षकों ने स्वैच्छिक गतिविधियों में भाग लिया। उन्होंने स्कूल परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता का संदेश फैलाया । हमारे विद्यालय के निदेशक, श्री कमल सिंह तंवर, चेयरमैन श्री हिमांशु तंवर, प्रिंसिपल और प्रबंध समिति के सभी सदस्यों ने भी इस मोहिम में भाग लिया |”एकल उपयोग प्लास्टिक”T.N.P.S का लक्ष्य हैं “स्वच्छता को सभी के व्यवसाय के रूप में सुदृढ़ करना” है।

Posted by: | Posted on: September 22, 2019

सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्किल लैब की शुरुआत

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद के सेक्टर 28 स्थित सरकारी स्कूल में ब्यूटी एंड वेलनेस इंडस्ट्री के जाने-माने ब्रांड ओरीफ्लेम और KedMAN (कुन्सकैप्सकोलन एजुकेशन और मानव रचना के ज्वाइंट वेंचर) की ओर से स्किल लैब स्थापित की गई है। इस लैब की देखरेख KedMAN और ओरीफ्लेम की ओर से की जएगी। लैब का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा किया गया।

इस दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने बताया एनआईटी फरीदाबाद, पंचकूला, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और गुरुग्राम में इस तरह की लैब्स केडमैन की ओर से स्थापित की गई हैं। लेकिन आने वाले समय में सीएसआर को ध्यान में रखते हुए बड़े ब्रैंड्स के साथ लैब्स स्थापित की जाएंगी। ओरीफ्लमें और केडमैन के साथ मिलकर सेक्टर-28 के स्कूल में स्थापित की गई यह पहली लैब है। इन लैब्स में नौंवी से बारहवीं तक के विद्यार्थी ब्यूटी एंड वेलनेस की ट्रेनिंग लेकर स्कूली शिक्षा के दौरान की कौशल शिक्षा भी सीख सकेंगे हैं। उन्होंने बताया कौशल प्रदान करने और रोजगार को मजबूत करने के लिए दिल्ली में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय की मौजूदगी में सोनी इंडिया, एनएसडीसी और स्किलएड (SkillEd India) के बीच एमओयू साइन किया गया है। सोनी इंडिया हर साल 10 हजार युवाओं को ऑन द जॉब ट्रेनिंग प्रदान करेगा। इसके अलावा दाइकिन एक लाख, जेसीबी 2500 और ओरीफ्लेम 10 लाख युवाओं को सालाना तैयार किया जाएगा। एनएसडीसी द्वारा प्रशिक्षित किए गए युवाओं को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम रोजगार पर रखा जाएगा।

कार्यक्रम में मौजूद कृष्णपाल गुर्जर ने इस दौरान कहा, डॉ. ओपी भल्ला ने फरीदाबाद का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किया था। उन्होंने शुरुआत से ही छात्रों को बेहतर शिक्षा और स्किल बनाने का सपना देखा था। आज केडमैन द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा, इस तरह की लैब्स स्थापित करने से छात्रों को बेहतर और गुणवत्ता शिक्षा मिलेगा जिससे वह स्किल होंगे और अच्छी नौकरी पा सकेंगे।

कार्यक्रम में कुन्कैप्सकोलन के चैयरमैन पे एमिल्सन, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, ओरीफ्लेम के कॉर्पोरेट अफेयर्स डायरेक्टर विवेक कटोच समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: September 16, 2019

ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में आप आदमी पार्टी की प्रबल दावेदार सुमनलता वसिष्ठ द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) |देश में सबसे सस्ती बिजली और पानी दिल्ली सरकार दे रही है। भरष्टाचार,गुंडागर्दी बंद और शहीदों को एक करोड़ रूपये की सहायता दे रही है केजरीवाल सरकार ये कहना है आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता का। वो रविवार को ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा में सुमनलता वसिष्ठ द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार नाम से भी और काम से भी आम आदमी की पार्टी है। इस में सभी का सम्मान है और हमारी पार्टी जिस तरह से दिल्ली में सभी जाती एवं धर्मो को साथ लेकर चल रही है उसी तरह फरीदाबाद में भी सभी को साथ लेकर चलेगी।
इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द ने कहा कि हम सब हिंदुस्तानी है चाहे कोई भी बोली भाषा बोलते हों, सभी को पूरे देश में सम्मान से जीने वोट देने और चुनाव लड़ने का अधिकार है। आप लोग दिल्ली के नजदीक रहते हैं आप के रिश्तेदार और जान पहचान वाले जो लोग दिल्ली में रहते हैं वो उनसे पूछ सकते हैं कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार गरीब आदमी के लिए कितना काम कर रही है। पहले सत्ता बदलती थी, व्यवस्था नहीं। लेकिन जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सराकर बनी हैं सत्ता के साथ व्यवस्था भी पूरी तरह से बदल गई है। आज दिल्ली में हर आदमी को स्वास्थय की बेहतर सुविधा और बच्चों को प्राईवेट स्कूल की तरह सरकारी स्कूल में शिक्षा मिल रही है। नवीन जयहिन्द ने कहा कि फरीदाबाद को पहले कांग्रेसियों ने लूटा और अब भाजपा वाले लूट रहे हैं। यहाँ पर केवल सत्ता बदली है व्यवस्था नहीं। इन दोनों ही पार्टियों ने गरीब आदमी के लिए कोई काम नहीं किया। सरकारी स्कूल की ऐसी हालत कर दी है वहां पर बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल नहीं रही है और बड़े प्राईवेट स्कूल में गरीब आदमी अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते है। इस का सबसे बड़ा असर गरीब आदमी के बच्चों की उच्च शिक्षा पर पड़ता है ख़राब गुणवत्ता की शिक्षा के चलते गरीब आदमी के बच्चों को उच्च शिक्षा में दाखिला नहीं मिल पाता है। एक षड्यंत्र के तहत सरकार गरीब आदमी के बच्चों को उच्च शिक्षा में जाने से रोक रही है। लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पुरानी व्यवस्था को बदला और सस्ती शिक्षा और अच्छी शिक्षा सभी के लिए उपलब्ध कराई है। इतना ही नहीं आईआईटी जैसी उच्च शिक्षा में सरकारी स्कूल के बच्चे जा सकें इसके लिए केजरीवाल सरकार उन्हें कोचिंग भी उपलब्ध करा रहे हैं।
फरीदाबाद के सरकारी स्कूल में कहीं पर बिल्डिंग नहीं तो कहीं पर पूरे अध्यापक नहीं है सभी सरकारी स्कूल में बिजली पानी और बैठने के लिए अच्छी सुविधा तो दूर की बात है। इस मामले पर गौर दिया जाए तो लगता है कि सरकार गरीब और ग्रामीण आदमी के बच्चों की उच्च शिक्षा को अप्रत्यक्ष रूप से रोकती हुई दिखाई देती है। नवीन जयहिन्द ने कहा कि इसी तरह सरकारी अस्पताल की हालत है पहले तो डॉक्टर नहीं मिलते हैं, डॉक्टर मिल जाए तो दवाई नहीं मिलती। अस्पताल में बदबू का डेरा रहता है और यदि कोई व्यक्ति प्राईवेट अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुँच जाए, तो बीमारी से मरे या न मरे प्राइवेट अस्पताल का बिल देख कर जरूर मर जाएगा। एक व्यक्ति का इलाज कराने में पूरे परिवार की जमा पूंजी खत्म हो जाती है।हमारी सरकार सत्ता नहीं हरियाणा में पूरी वेवस्था परिवर्तन कर के रहेगी

Posted by: | Posted on: September 16, 2019

संतोष यादव कोे एनआईटी 86 से पार्टी का उम्मीदवार घोषित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार नाम से भी और काम से भी आम आदमी की पार्टी है

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) |देश में सबसे सस्ती बिजली और पानी दिल्ली सरकार दे रही है। भरष्टाचार,गुंडागर्दी बंद और शहीदों को एक करोड़ रूपये की सहायता दे रही है केजरीवाल सरकार ये कहना है आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता का। वो रविवार को एनआईटी 86 विधानसभा में संतोष यादव द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने संतोष यादव कोे एनआईटी 86 से पार्टी का उम्मीदवार घोषित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार नाम से भी और काम से भी आम आदमी की पार्टी है। इस में सभी का सम्मान है और हमारी पार्टी जिस तरह से दिल्ली में पूर्वांचलियों को साथ लेकर चल रही है उसी तरह फरीदाबाद में भी सभी को साथ लेकर चलेगी। पूर्वांचल वासियों को सरकार में पूरी हिस्सेदारी देना चाहती है। आज तक अन्य पार्टियाँ पूर्वांचल के लोगों का वोट तो लेती रही है लेकिन जब टिकट देने की बात आती है, तो चुप्पी साध लेती हैं हमारी पार्टी पूर्वांचलियों को पूरा सम्मान देगी और टिकट भी दे रही है।
इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द ने कहा कि हम सब हिंदुस्तानी है चाहे कोई भी बोली भाषा बोलते हों, सभी को पूरे देश में सम्मान से जीने वोट देने और चुनाव लड़ने का अधिकार है। आप लोग दिल्ली के नजदीक रहते हैं आप के रिश्तेदार और जान पहचान वाले जो लोग दिल्ली में रहते हैं वो उनसे पूछ सकते हैं कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार गरीब आदमी के लिए कितना काम कर रही है। पहले सत्ता बदलती थी, व्यवस्था नहीं। लेकिन जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सराकर बनी हैं सत्ता के साथ व्यवस्था भी पूरी तरह से बदल गई है। आज दिल्ली में हर आदमी को स्वास्थय की बेहतर सुविधा और बच्चों को प्राईवेट स्कूल की तरह सरकारी स्कूल में शिक्षा मिल रही है। नवीन जयहिन्द ने कहा कि फरीदाबाद को पहले कांग्रेसियों ने लूटा और अब भाजपा वाले लूट रहे हैं। यहाँ पर केवल सत्ता बदली है व्यवस्था नहीं। इन दोनों ही पार्टियों ने गरीब आदमी के लिए कोई काम नहीं किया। सरकारी स्कूल की ऐसी हालत कर दी है वहां पर बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल नहीं रही है और बड़े प्राईवेट स्कूल में गरीब आदमी अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते है। इस का सबसे बड़ा असर गरीब आदमी के बच्चों की उच्च शिक्षा पर पड़ता है ख़राब गुणवत्ता की शिक्षा के चलते गरीब आदमी के बच्चों को उच्च शिक्षा में दाखिला नहीं मिल पाता है। एक षड्यंत्र के तहत सरकार गरीब आदमी के बच्चों को उच्च शिक्षा में जाने से रोक रही है। लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पुरानी व्यवस्था को बदला और सस्ती शिक्षा और अच्छी शिक्षा सभी के लिए उपलब्ध कराई है। इतना ही नहीं आईआईटी जैसी उच्च शिक्षा में सरकारी स्कूल के बच्चे जा सकें इसके लिए केजरीवाल सरकार उन्हें कोचिंग भी उपलब्ध करा रहे हैं।
फरीदाबाद के सरकारी स्कूल में कहीं पर बिल्डिंग नहीं तो कहीं पर पूरे अध्यापक नहीं है सभी सरकारी स्कूल में बिजली पानी और बैठने के लिए अच्छी सुविधा तो दूर की बात है। इस मामले पर गौर दिया जाए तो लगता है कि सरकार गरीब और ग्रामीण आदमी के बच्चों की उच्च शिक्षा को अप्रत्यक्ष रूप से रोकती हुई दिखाई देती है। नवीन जयहिन्द ने कहा कि इसी तरह सरकारी अस्पताल की हालत है पहले तो डॉक्टर नहीं मिलते हैं, डॉक्टर मिल जाए तो दवाई नहीं मिलती। अस्पताल में बदबू का डेरा रहता है और यदि कोई व्यक्ति प्राईवेट अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुँच जाए, तो बीमारी से मरे या न मरे प्राइवेट अस्पताल का बिल देख कर जरूर मर जाएगा। एक व्यक्ति का इलाज कराने में पूरे परिवार की जमा पूंजी खत्म हो जाती है।हमारी सरकार सत्ता नहीं हरियाणा में पूरी वेवस्था परिवर्तन कर के रहेगी इस मौके पर रामावतार यादव,भारत मिश्रा, राजकुमार, भीम यादव, फुलमहेश, महेश पंडित,नवीन सलमानी,मुन्ना शर्मा,वीरसेन,सुग्रीव यादव,रघुवीर दयाल,मनोज पांडे,अशोक,रामबीर दुबे,महेश सनी,रामकुमार, सबिता देवी,गुड्डी बघेल,किरण,संगीत,मधु शर्मा,जेपी यादव,राणा यादव, रामआसरे, जगदीश,विवेक गुप्ता,मनोज कोली,योगेश कोली, संजय कुमार,रत्नेश कुमार,ओपी शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: September 16, 2019

बसपा ने अपनी पहली टिकट फरीदाबाद के पृथला विधानसभा क्षेत्र से सुरेन्द्र वशिष्ट को दी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपनी पहली टिकट की घोषणा कर दी है। बसपा ने अपनी पहली टिकट फरीदाबाद के पृथला विधानसभा क्षेत्र से सुरेन्द्र वशिष्ट को दी है। इस की घोषणा सोमवार को बसपा के हरियाणा प्रभारी सीपी सिंह ने फरीदाबाद में एक प्रैस कॉन्फ्रेंस कर के दी।

साथ ही प्रदेश प्रभारी डॉक्टर महेश ने पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र कर्दम को अनुशासन हीनता के आरोप में पार्टी से निकालने की भी जानकारी भी दी। फरीदाबाद की पृथला विधानसभा 2014 में बसपा के उम्मीदवार पंडित टेकचंद शर्मा जीते थे। लेकिन चुनाव जितने के साथ ही उन्होंने बसपा पार्टी के निर्देशों को कभी-भी नहीं माना और भाजपा के लिए काम करते रहे। कुछ समय पहले टेकचंद शर्मा ने बसपा को छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। बसपा पार्टी ने फिर से इस सीट पर ब्राह्मण उम्मीदार को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। उन्हें उम्मीद है की इस बार फिर से ये सीट बसपा पार्टी ही जीतेगी। इस मौके पर पार्टी का प्रत्यशी घोषित किए जाने पर सुरेन्द्र वशिष्ट ने बसपा सुप्रीमों मायावती, हरियाणा प्रभारी सीपी सिंह हरियाणा सहित तीन राज्यों के प्रभारी डॉक्टर मेघराज , प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश भारती और संगठन के सभी कार्यकर्ताओं का आभार वक्त करते हुए कहा कि वो पार्टी के लिए पिछले काफी समय से काम कर रहे हैं और आगे भी पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा के सभी गावों का दौरा वे कर चुके हैं। यहाँ के लोगों के दुःख और दर्द से भली-भांति परिचित हैं उनकी विधानसभा में सरकारी स्कूल की हालत सबसे ज्यादा ख़राब है। कई स्कूल में तो ताले लगे हुए हैं किसी भी स्कूल में अध्यापक पूरे नहीं हैं। पृथला विधानसभा में शिक्षा की दशा सबसे अधिक ख़राब है इसी तरह स्वस्थ सेवा भी पूरी तरह से चरमराई हुई है। जिन गावों में रेलवे फाटक बने हुए वहां पर अंडर पास बनवाएंगे और सभी को साथ लेकर सर्वजन हिताये सर्वजन सुखाये की तर्ज पर काम करेंगे। इस मौके पर बसपा के जिला अध्यक्ष कमलदत्त गौतम ,मनोज चौधरी , एडोकेट नरेन्द्र सिंह , डॉक्टर महेश कुमार , तैयब हुसैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: September 11, 2019

गीता भवन मंदिर दरियागंज में गणपति के हवन के बाद उनके प्रतिमा का विसर्जन किया गया

नई दिल्ली(विनोद वैष्णव )। गीता भवन मंदिर दरियागंज में गणपति के हवन के बाद उनके प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस मौके पर तमाम भक्तों का जमावड़ा लगा था और सभी भक्तों ने भगवान गणेश की वंदना और आरती की।

गीता भवन मंदिर दरियागंज के अध्यक्ष डॉ.प्रेम अग्रवाल ने कहा कि गणेश महोत्सव का कार्यक्रम हर वर्ष इस मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस महोत्सव में भाग लेने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं और उनकी मुरादें पूरी होती है। गीता भवन मंदिर दरियागंज के महामंत्री व सहयोग दिल्ली के अध्यक्ष मनोज जैन ने कहा कि गणेश महोत्सव में मंदिर की ओर से तमाम सुविधा उपलब्ध रहता है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि गणेश महोत्सव का हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है, उन्होंने कहा गणेश मूर्ति का विसर्जन पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इको फ्रैंडली किया गया। इस अवसर पर मंदिर के कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता भी मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: September 11, 2019

प्रधानमंत्री के ‘पोषण अभियान’ को सफल बनाने के लिए एक सिपाही की तरह मैदान में डटा रहूंगा- विपुल गोयल

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद की लगभग 122 आंगनबाड़ी केंद्रों को आज देवकी एजूकेशन फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में पोषण आहार से संबधित सामान का वितरण किया। इस अवसर पर गोयल ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज जिस अभियान के तहत सामान और फोषक आहार वितरित किए जा रहे हैं इसकी शुरुआत एक साल पहले यानी 2018 में हुई थी उस समय 73 आंगन बाड़ी केंद्रों को पोषक आहार के अलावा आंगन बाड़ी केंद्रों के ज़रूरत का सामान वितरित किया गया था….उसी क्रम को आगे बाढ़ाते हुए आज 122 आंगन बाड़ी केंद्रों को पोषक आहार के साथ हर आंगन बाड़ी केंद्रों को 2 दरी, 1 टेबल, 3 कुर्सियां, 15 छोटे बच्चों के लिए चेयर, 4 कंटेनर्स, कटोरी, टम्मचों का सेट, पौष्टिक आहार बनाने के लिए प्रेशर कुकर, सफाई का ध्यान रखते हुए स्टील की बाल्टी…..महिलाओं के ग्रुप को शिक्षित करने के लिए और बच्चों को पढ़ाने के लिए ब्लैक बोर्ड, चॉक का डब्बा सौंपा। गोयल ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अगस्त, 2019 को ‘मन की बात’ में पूरे देश को संतुलित पोषक आहार मुहैया कराने और जनभागीदारी से कुपोषण का मुकाबला करने पर जोर दिया था। प्रधानमंत्री जी ने पोषण आहार के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए सितंबर माह को पोषण अभियान के रूप में मनाने का ऐलान किया था और इस अभियान से सभी को जोड़ने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ‘पोषण अभियान’ के अंतर्गत देशभर में आधुनिक वैज्ञानिक तरीकों से पोषण को जन-आन्दोलन बनाने का ऐलान किया था 2018 में शुरू किया गया पोषण अभियान आज केवल एक मंत्रालय तक सीमित नहीं हैं…..कई मंत्रालय इस कुपोषण की लाड़ाई को मिल कर लड़ रहे हैं।इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, पार्षद नरेश नंबरदार, पार्षद छत्रपाल, जिला पार्षद सुरजीत अधाना, विजय शर्मा मेंबर खादी बोर्ड, जवाहर बंसल के साथ बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: September 11, 2019

विधायिका सीमा त्रिखा ने किया करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। विकास कार्यों के लिए धन की प्रदेश में कोई कमी नहीं है और जनता की हर मूलभूत सुविधा का ख्याल रखते हुए अधिक से अधिक विकास कराना ही मेरा लक्ष्य है। उक्त विचार बडख़ल विधानसभा की विधायिका सीमा त्रिखा ने प्रकट करते हुए कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में चल रही भाजपा की सरकारों ने यह अपने जनता के प्रति समर्पण, दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्षिता से यह साबित कर दिया है कि हमारा देश और प्रदेश विकास की असीम उंचाईयों को छू सकता है बस जरूरत है तो साफ नीयत की। त्रिखा ने यह विचार आज बडख़ल विधानसभा में करोडों रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों के शुभारंभ अवसर पर प्रकट किए।

त्रिखा ने कहा कि पुरानी सरकारों की नीयत नहीं रही कभी काम करवाने की। उनका एक ही लक्ष्य रहा भ्रष्टचार। आज प्रदेश में एक ईमानदार सरकार है जिसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। त्रिखा ने आज एसजीएम नगर के एफ और जी ब्लॉक में 67 लाख रुपए की लागत से लगने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य का शुभारंभ किया। साथ ही एनएच-3 के बी ब्लॉक में भी 7 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने का कार्य शुरू कर दिया गया। इसके बाद त्रिखा ने क्रमश: सेक्टर-21 बी में 45 लाख रुपए, सेक्टर-21ए में 54 लाख रुपए, सेक्टर-21सी में 2 करोड 4 लाख रुपए, दयाल बाग में 34 लाख रूपए एवं एसजीएम नगर में गली नं. 1ए में 8 लाख रूपए की लागत से आरएमसी सड़कों के निमार्ण कार्य का शुभारंभ किया। त्रिखा ने कहा कि सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। साथ ही श्रीमती त्रिखा ने लोगों से आह्वान किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक संख्या में भाजपा को वोट देकर प्रदेश में विकास को अविरल गति प्रदान करें और केन्द्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करें। इस अवसर पर त्रिखा के साथ करमवीर बैसला, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पं. सुरेंद्र शर्मा, पं. मदन लाल शर्मा, हरिंदर भड़ाना, एडवोकेट डी.पी. अधाना, विनोद मलिक, अशोक नेहरा, गुरिंदर सिंह चोपड़ा, एस. सी. सरीन, अशोक जैन, सुभाष चंद पुंडीर, हरदयाल मदान, जगमोहन शर्मा, सुगन चंद नैन, रमेश शर्मा, सतेंद्र पांडे, आर.डी. व्यास, संजीव भाटिया, अशोक कुमार, संदीप नागपाल, आर.डी. शर्मा (मोंटू), शैलानी मंगला, अनीता गुप्ता, रेनू भाटिया, रेखा शर्मा, कविता अग्रवाल, किरण बंसल, राधा भाटिया, देवेंद्र हिंदुस्तानी, घुरन झा, कवि भड़ाना, प्रदीप नागर, डी.एस. राणा, गीता वाही स्थानीय नागरिक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: September 10, 2019

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जिला बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम में प्रोजेक्ट “संपूर्णा ” का शुभारंभ किया :-कृष्ण ढुल

गुरुग्राम (विनोद वैष्णव )| बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की शाखा जिला बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम में प्रोजेक्ट “संपूर्णा ” का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्णा देवी समाजसेविका उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण ढुल मानद् महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ ने की विशिष्ट अतिथि के तौर पर महावीर सिंह भारतीय राजस्व सेवा संयुक्त आयुक्त उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि का स्वागत मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी अमरनाथ एवं जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने किया ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माता अध्यापकों को परामर्शदाता बनाकर बच्चों की समस्याओं बच्चों में मानसिक तनाव, निराशा ,परीक्षाओं का डर, चिंता, इसके बारे में अवगत कराया गया ।ताकि बच्चे अपने आप को सामाजिक वातावरण में रह सकें।

बच्चों का व्यक्तिगत विकास सामाजिक स्वयं मूल्यांकन एवं बौद्धिक विकास किया जा सके ।”संपूर्णा” परियोजना के लिए मनसा गोप इनिसिएटिव व कोहिनूर वेलफेयर सोसाइटी, जिला बाल कल्याण परिषद ने स्वैच्छिक रूप से कार्य करने के लिए अपनी सहमति जताई।डॉ श्वेता शर्मा परामर्शदाता ने मुख्य रूप से इस परियोजना के लिए अलग-अलग विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाओं को संबोधित किया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे| कृष्ण ढुल मानद महासचिव ने कहॉ की हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरे हरियाणा में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया उन्होंने “संपूर्णा “के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न कार्य शालाओं के तहत बच्चों को अध्यापकों के द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से ट्रेंड करके सुधारने की बात कही जिला बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम को बधाई देते हुये उन्होंने अन्य जिलों को भी इससे प्रेरणा लेने को कहा मुख्य अतिथि कृष्णा देवी समाजसेविका ने कहा कि मैं खुद एक सेवानिवृत्त अध्यापक रही हूं। और मैंने भी देश के भविष्यों को शिक्षा दी है मैं सभी शिक्षकों को प्रेरणा देती हूं कि यह कार्य बहुत सराहनीय है एवं कार्यक्रम के आयोजकों को साधुवाद देती हूं विशिष्ट अतिथि श्री महावीर सिंह जी ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि । इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में एक नई क्रांति आएगी और बच्चों के विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए। इस अवसर पर खंड गुरुग्राम के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों से लगभग साढे 350 अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भाग लिया। विशेष तौर पर अमरनाथ मंडली बाल कल्याण अधिकारी गुरुग्राम कुशवेन्द्र यादव मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद, जिला बाल कल्याण अधिकारी नूंह पलवल ,रेवाड़ी फरीदाबाद व अन्य उपस्थित कर्मचारी गण उपस्थित थे