Archives

now browsing by author

 
Posted by: | Posted on: July 17, 2019

लार्सन एंड टुब्रो प्राइवेट लिमिटेड व सुपर क्वालिटी के सहयोग से स्मार्ट फरीदाबाद के तहत राजेश सिंह ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय,भतौला में सौ पौधे लगाये

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | झंड़ेवाला मन्दिर गांव लढौली के परिसर में लार्सन एंड टुब्रो प्राइवेट लिमिटेड व सुपर क्वालिटी के सहयोग से स्मार्ट फरीदाबाद व ग्रीन फरीदाबाद के तहत राजेश सिंह,विज्ञान अध्यापक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय,भतौला, फरीदाबाद में नीम,अर्जुन,पीपल,पापड़ी,कदंब आदि के सौ पौधे लगाये गये।इस अवसर पर राजेश सिंह ने फरीदाबाद की जनता से अपील की कि फरीदाबाद को अगर प्रदूषण मुक्त बनाना है तो हम सब को मिलकर युद्धस्तर पर पौधे लगाने होंगे। राजेश सिंह ने बताया कि बड़े स्तर पर पौधे लगाने से फरीदाबाद का प्रदूषण तो दूर होगा ही ब्लकि फरीदाबाद का जलस्तर भी बढ़ेगा।सुपर क्वालिटी इम्पेक्स के एम.डी. दीपक प्रसाद शर्मा ने कहा कि ये मौसम जो इधर उधर हो रहे है व मानसून समय पर नही आता है ये सब वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण है।अत: ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाकर उनकी देखभाल करे।आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद राॅयल के अध्यक्ष रोटेरियन डाक्टर सुमित वर्मा,सचिव रोटेरियन अजय गुप्ता, खजांची रोटेरियन विनय बंसल ,लार्सन एंड टुब्रो प्राइवेट लिमिटेड से जितेन्द्र सिंह,सुपर क्वालिटी इम्पेक्स के सीनियर एक्सपोर्ट मैनेजर गणेशप्रसाद व गांव लढौली से श्री बुद्धपाल व उनके सैकड़ों साथियों ने वृक्षारोपण किया।

Posted by: | Posted on: July 17, 2019

शारदा विद्या निकेतन हाई स्कूल नवी मुंबई की प्रिंसिपल स्मिता अभय वाईकर ने छात्रों को शपथ दिलाई

नवी मुंबई (रूबी सिंह ) | शारदा विद्या निकेतन हाई स्कूल की प्रिंसिपल स्मिता अभय वाईकर ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बच्चो को सम्बोधित करते हुए की आज गुरु के बिन ज्ञान संभव नहीं हे और सैदेव छात्रों को अपने गुरु का सम्मान करना चाईए | ताकि गुरु के सम्मान से ही छात्रों का सम्मान होगा और अगर दोनों का इस समाज में सम्मान होगा तो शिक्षा का सम्मान होता तभी देश एवं प्रदेश की तरक्की संभव हे | इस मोके पर शारदा विद्या निकेतन हाई स्कूल की प्रिंसिपल स्मिता अभय वाईकर ने बच्चो को दोहा के माधयम से गुरु की महिमा कुछ इस तरह से बताई –
गुरु गोविंद दोनों खड़े , काके लागु पाए ,
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दिए दिखाए

Posted by: | Posted on: July 16, 2019

मुकेश डागर के प्रयासों से राजीव कॉलोनी में 2 करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन बनेगा

राजीव कॉलोनी में 2 करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन बनेगा । इससे राजीव कॉलोनी सहित कृष्णा कॉलोनी,समयपुर कॉलोनी के करीब 3 लाख लोगी को फायदा मिलेगा । इस सामुदायिक भवन का शिल्यानस विधायक मूलचंद शर्मा,चैयरमेन संदीप जोशी,स्थानीय पार्षद सपना डागर, सामजसेवी मुकेश डागर की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर मूलचंद शर्मा ने मुकेश डागर की जमकर तारीफ की ओर कहा कि मुकेश अपने वार्ड के विकास के लिए प्यार ,लड़ झगड़कर पैसे लेकर के आता है और वार्ड के लोगो के विकास कार्य करवाते है । वार्ड नं 1 सच मे ही विकास में न 1 है जिसके लिए सपना डागर एवम मुकेश डागर बधाई के पात्र है । इस मौके पर संदीप जोशी ने लोगो से अपील की विकास को आगे बढ़ने के लिए भाजपा की सदस्यता ले ।इस मौके पर मुकेश डागर ने सभा मे आये सभी लोगो का धन्यवाद एवम आभार किया ।

Posted by: | Posted on: July 16, 2019

धर्मपाल यादव बने जजपा प्रदेश महासचिव

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए जनरल बॉडी में महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने पार्टी संस्थापक डॉ अजय सिंह चौटाला, प्रधान महासचिव डॉ केसी बांगड़ व अन्य वरिष्ठ नेताओं की सलाह के बाद इन नई नियुक्तियों की सूची जारी की है। इस सूची में प्रदेश स्तर पर एक वरिष्ठ उपप्रधान, 18 महासचिव और हलका स्तर पर 10 प्रधानों के नाम शामिल है। जजपा प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि फरीदाबाद निवासी धर्मपाल यादव पार्टी की जनरल बॉडी में महासचिव के पद की कमान संभालेंगे। गौरतलब है कि श्री धर्मपाल यादव फरीदाबाद के एक सक्रिय समाजसेवी एवं वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं। उनकी जजपा में प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्ति अहम है। इस अवसर पर श्री धर्मपाल यादव ने श्री दुष्यंत चौटाला के औपचारिक भेंट की और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किए। श्री यादव ने कहा कि इस नियुक्ति के लिए सभी वरिष्ठ नेतृत्व का आभार प्रकट करते हैं और धन्यवाद देते हैं। साथ ही यह विश्वास दिलाते हैं कि वे जननायक चौ. देवीलाल जी और पार्टी की जनहितैषी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए पार्टी को मजबूत बनाएंगे और पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ रामरतन प्रधान, राजू यादव, बेघराज नागर, जीतराम यादव, बिजेन्द्र सेंगर, लखन बेनीवाल व अन्य युवा मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: July 16, 2019

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में अंलकरण समारोह मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | एस. जी. एम नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में अंलकरण समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रवीन वशिष्ट (दुबई में शिक्षा विभाग में कार्यकर्त) एवं विशिष्ट अतिथि कनेडा से डॉगमरा मारिया लिसीका (दुबई में शिक्षा विभाग में कार्यकर्त) ने सम्मिलत होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। स्कूल के छात्रों ने स्वागत गीत द्वारा आतिथ्य सत्कार किया व पुष्प माला पहनाकर गुलदस्ता भेंट किया। विद्यालय प्रांगण में अनुशासन व व्यवस्था के लिए चार सदनों क्रमशः टैगोर, टेरेसा, कलाम व गाँधी की रचना की गई । चारों सदनों के कप्तान व उपकप्तान निर्धारित किए गए। चुने गए क्रीड़ा कप्तान, उपकप्तान, शैक्षिक सहगामी गतिविधि कप्तान, उपकप्तान, अनुशासन कप्तान, पाठक क्लब अध्यक्ष को स्कूल की निर्देशका महोदया एवं अतिथियों द्वारा सैश व बैच पहना कर पदानुसार सम्मानित किया गया । सभी काउंसिल के सदस्यों ने शपथग्रहण भी किया । इसी प्रकार प्राइमरी विभाग से भी गतिविधियों के प्रमुख चुने गए । कक्षा आठवीं , नौंवी व ग्यारवी के छात्रों ने ” कर हर मैदान फतह ” जैसे उत्साह भरे गीत पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया | कक्षा आठवीं व नौंवी की छात्राओं ने खूबसूरत नृत्य ” रंगीलो म्हारो ढोलना ” प्रस्तुत किया । छात्रों द्वारा योगा एवमं मार्शल आर्ट्स की बेहतरीन प्रस्तुति पेश की गई। प्रमुख अतिथियों ने छात्रों एवमं छात्राओं को अपने सुविचारों से सम्बोधित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की निर्देशका महोदया विजय लक्ष्मी ने सभी को सम्बोधित तथ्यों से अवगत करवाया तथा प्रमुखों को अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया | सभी प्रमुखों ने अपने कर्तव्यों व को निष्ठापूर्ण निभाने की शपथ ग्रहण की। इस तरह निर्देशका महोदया के भाषण एवं राष्ट्रगान के साथ यह समारोह संपन्न हुआ ।

Posted by: | Posted on: July 16, 2019

एम वी एन विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय में दो आधुनिक कृषि प्रयोगशालाओं प्रथम प्लांट ब्रीडिंग एवं प्लांट प्रोडक्शन द्वितीय एग्रो हॉटरी प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई

पलवल (विनोद वैष्णव ) |एम वी एन विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय में दो आधुनिक कृषि प्रयोगशालाओं प्रथम प्लांट ब्रीडिंग एवं प्लांट प्रोडक्शन द्वितीय एग्रो हॉटरी प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई, इन प्रयोगशालाओं का उद्घाटन मुख्य अतिथि संतोष शर्मा, चांसलर, प्रो. जे वी देसाई, कुलपति, डॉ राजीव रतन, रजिस्ट्रार, एमवीएनयू के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।इस अवसर पर कुलपति महोदय ने बताया कि पौधे व फूल सृष्टि की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ मानव जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं और औषधियों के लिए महत्वपूर्ण पदार्थों के रूप में भी उपयोग में आते हैं। इन प्रयोगशालाओं की स्थापना का उद्देश्य हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों की पर्यावरण की स्थितियों और वाणिज्यिक आवश्यकताओं के अनुसार बेहतर और उन्नत रूप से सशक्त पौधे व फसलों की विभिन्न किस्में तैयार करना है। इस दिशा में एमवीएनयू निरंतर प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। इस अवसर पर कृषि विभाग के संकायाध्यक्ष डॉ नंदराम ने बताया कि पौधे मनुष्य के लिए उपयोगी व सभी प्रकार के उत्पाद देते हैं। भोजन के अतिरिक्त पौधे कागज, कपड़ा, औषधि और कई प्रकार के उत्पादन के लिए कच्चा माल देते हैं, जैसे एलोवेरा का पौधा चिकित्सा में प्रयोग में लाया जाता है। इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से विशिष्ट उद्देश्यों के लिए विशिष्ट पौधों को उगाने पर कार्य किया जा सकेगा। जैसे कई प्रकार के कैंसर के उपचार करने में कुछ पौधे सहायक होते हैं।इस अवसर पर रजिस्ट्रार, डॉ राजीव रतन ने बताया कि इन प्रयोगशालाओं में आधुनिक उपकरण जैसे लैमिनार एयर फ्लो, वाटर बाय, ऑटोक्लेव हॉट एयर ओवन,इनक्युवेटर, डाइजेशन नाइट्रोजन आदि लगाए गए हैं। इन उपकरणों के माध्यम से पादप प्रजनन के आनुवांशिक अनुसंधान, पौधों की देखभाल एवं उनके स्वास्थ्य को सुरक्षित करना है। साथ ही साथ पौधों की गुणवत्ता और सूक्ष्म जीव जो कृषि में सहायक होते हैं, उनके संवर्धन को निश्चित करना है।इस अवसर पर डॉ ज्योति गुप्ता, डॉ विनीत सिन्हा, डॉ सचिन गुप्ता, डॉ इसत्याक अहमद, डॉ राहुल वार्ष्णेय, डॉ दया शंकर प्रसाद, डॉ पवन शर्मा, डॉ मुकेश सैनी, डॉ दिव्या अग्रवाल, डॉ सतीश, डॉ खुशबू सिंह, डॉ अनु बहल मेहरा, बबीता यादव, अजय कुमार, अन्वेशा आदि सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: July 13, 2019

मानसून मेले में उमड़ी लोगों की भीड़

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| लाइफ स्टाइल फिलोंथ्रोपिक क्लब द्वारा होटल रेडीसन में 8वें मानसून मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर लगभग 50 से अधिक महिलाओं ने स्टाल्स लगाकर अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया। क्लब की सदस्य नुपुर जैनी, निकिता गर्ग, वंदना खेमका, पियुष भाटिया, निकिता मित्तल, रेखा चौधरी, मनीषा अग्रवाल, रेखा बैद्य, संध्या मंत्री, बेनू चंद्रा, मोनिका बजाज, निति चटवानी आदि ने बताया कि इस लाइफ स्टाइल मानसून मेले में फरीदाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली, नोएडा व पंजाब से महिलाओं ने भाग लिया है। इस मौके पर देवदिती फाउंडेशन की वंदना गुप्ता तथा उपमहापौर की पत्नी निशा गर्ग प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। इस मानसून मेले में जहां दिल्ली की चाट का महिलाओं ने लुत्फ उठाया वहीं राखी, ज्वैलरी, हथकरघा, आकर्षक ट्रे सहित अनेक उत्पाद आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस मौके पर मानसून मेले में आई शशि अग्रवाल ने बताया कि पूरे मेले को मानसून थीम दी गई है साथ ही वह सारी वैरायटी इस मेले में मौजूद है जोकि लोग दिल्ली जाकर ढंूढते हैं और वह भी बहुत कम दामों पर। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए इससे अच्छा प्लेटफार्म नहीं हो सकता। वहीं नुपुर जैनी, वंदना खेमका व निकिता गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि इस मानूसन मेले से जो भी राशि एकत्रित होगी, उसे वह आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षित करने में लगाती हैं। उन्होंने बताया कि त्यौहारों से पूर्व यह मानसून मेला आयोजित किया जाता है ताकि जो महिलाएं अपने घरों में बुटीक, राखी मेकिंग सहित अन्य काम करती हैं उन्हें एक प्लेटफार्म मिल जाए और महिलाओं को भी एक ही छत के नीचे सारी वैरायटी उपलब्ध हो जाती है। मानसून मेले  का लुत्फ उठाने आईं मनीषा ने बताया कि इस मानसून मेले का उन्हें साल भर इंतजार रहता है क्योंकि यह एकमात्र ऐसा लाइफ स्टाइल मेला होता है जहां हर वैरायटी उन्हें एक छत के नीचे मिल जाती है और त्यौहारों का मौसम आने वाला है, इसलिए उन्हें खरीददारी करने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ता तथा सबसे विशेष बात यह है कि इस मेले में उत्पादों के दाम दिल्ली के मुकाबले काफी कम होते हैं।

Posted by: | Posted on: July 13, 2019

टैगोर पब्लिक स्कूल, पलवल के प्रांगण में ‘छात्र परिषद‘ के शपथ-ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया

पलवल(विनोद वैष्णव )| टैगोर पब्लिक स्कूल, पलवल के प्रांगण में ‘छात्र परिषद‘ के शपथ-ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या कपिला इंदु के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। समारोह में विभिन्न आयुवर्ग के चयनित 30 होनहार छात्र-छात्राओं को बैज व सैस प्रदान किए गए।बारहवीं कक्षा के छात्र शिवम् को हैड ब्वाॅय व छात्रा अंजलि को हैड गर्ल, ग्यारहवीं कक्षा के छात्र वासु कुमार छाबड़ा को डिप्टी हैड ब्वाॅय व छात्रा साक्षी सक्सेना को डिप्टी हैड गर्ल, नितिन सौरोत को स्पोर्ट्स कैप्टन, स्वयं को वाईस स्पोर्ट्स कैप्टन, अबीर, काव्या टोंक, मुकुल गुप्ता तथा निमिषा गर्ग को डिप्टी हाऊस कैप्टन व 23 अन्य चयनित छात्र-छात्राओं को उनके पद की शपथ दिलाई गई।
‘छात्र परिषद‘ का गठन स्कूल की डायरेक्टर मनोरमा अरोड़ा के दिशा-निर्देशन में किया गया। उन्होंने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकमानाएँ दीं तथा जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।हैड ब्वाॅय शिवम् व हैड गर्ल अंजलि ने अपने आभार संबोधन में चयन समिति के सभी सदस्यों व सहयोगियों को इस दिन को विशेष बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या कपिला इंदु ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम करने तथा नैतिक गुणों को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि मनुष्य में नेतृत्व करने की क्षमता जन्मजात नहीं होती। जीवन में अनुशासित रहकर एवं अनुभव के आधार पर ही इसे प्राप्त किया जा सकता है। सकारात्मक सोच रखते हुए व दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर असंभव कार्यों को भी संभव बनाया जा सकता है। उन्होंने अपने वक्तव्य का समापन करते हुए कहा कि छात्र राष्ट्र की अमूल्य निधि है। उन्हें अपने व्यक्तित्व में सदाचार अपनाते हुए गरिमामय बनाना है। देश की सेवा से बढ़कर कुछ नहीं तथा माता-पिता का आशीर्वाद सब संभव कर देता है।इस अवसर पर हैड़ ब्वाॅय शुभम सिंगला ने अपने उद्बोधन में यह आह्वान किया कि सभी विद्यार्थियों को मिलकर अपनी शैक्षणिक व नेतृत्व क्षमता से टैगोर स्कूल का नाम रोशन करना है और समाज को जागरूक व कत्र्तव्यनिष्ठ नागरिक प्रदान करना है। साथ ही हैड़ गर्ल अंजलि ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सबके योगदान के लिए धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: July 13, 2019

शहीदो की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले :- डाँ० नवीन रोहिला

होडल(विनोद वैष्णव )| गाँव गढी-पट्टी होडल में शहीद राजवीर स्मारक स्थल पर चौ० अरुण जेलदार (अध्यक्ष सौन्ध 52 पाल) की अध्यक्षता में कारगिल शहीद लाँस नायक राजवीर सिंह के 21वें शहीदी दिवस समारोह एवं देशभक्ति रागिनी कार्यक्रम में शिरकत की तथा इस अवसर पर डाँ० नवीन रोहिला ने शहीद राजवीर सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, कार्यक्रम के दौरान ड़ाँ नवीन रोहिला उम्मीदवार (होड़ल विधानसभा क्षेत्र) के समस्त ग्रामवासियो तथा कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों को संबोधित किया तथा होडल स्कूलों के बोर्ड परीक्षा में मैरिट लाने वालों बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया | इस अवसर पर शहीद लाँस नायक राजवीर सिंह की बहन ने मैडम रोहिला को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि SDM होडल (वत्सल वशिष्ठ) ड़ाँ नवीन रोहिला , विवेक चौधरी (H.P.S), जगवीर सिंह दलाल (खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी) डाडोता गाँव की पुर्व सरपंच सुनहैरा देवी ,पूजा गौतम , होड़ल से सतवीर पार्षद, कंचन भटेजा, कोली समाज केे वाइस प्रेसीडेन्ट मांगे राम कटारिया ,प्रेम वशिष्ठ , नवल पण्डित, महेन्दर सरपंच, सरपंच मदन बोराका, राजू चौधरी व विजय चौहान , रनवीर रामगढ़ से रघुवर ,देवी राम सौरौत दीघौट से हरिशचन्द जी पवन जी ,राजू शर्मा, राजेन्द्र प्रधान, डाँ० बिजेन्द्र तथा होडल क्षेत्र के सभी स्थानीय नेता तथा नगर परिषद् के सभी पार्षदगण व अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। हम गाँव गढी-पट्टी की समस्त सरदारी तथा कारगिल शहीद यादगार सेवा समिति का आयोजन स्थल पर आमंत्रित करने तथा इस मान-सम्मान के लिए दिल की गहराईयो से धन्यवाद करते है।

Posted by: | Posted on: July 12, 2019

याक पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नवी मुंबई (रूबी सिंह /विनोद वैष्णव ) | वन महोत्सव के उपलक्ष पर याक पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खालापूर के तहसीलदार इरेश चप्पलवारकर और याक पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष धीर सिंह यादव और ट्रस्टी सुरजित यादव ने शिरकत की । मुख्य अतिथि इरेश ने वृक्षों की उपयोगिता बताते हुए पर्यावरण संबंधी महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया। स्कूल की प्रधानाचार्या,उप प्रधानाचार्या, अध्यापकों,एवं स्कूल के कुछ छात्रों ने मिल जुलकर स्कूल के प्रांगण में वृक्ष लगाएँ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इरेश ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन दाता होते हैं जो हमारे वातावरण को संतुलित रखने का कार्य करते हैं,आज हम सभी को वृक्षारोपण का जो सुअवसर मिला है यह किसी सौभाग्य से कम नहीं है।वृक्ष हमारे पुत्र के समान है इसलिए इनकी देखभाल और रख रखाव भी हमारी जिम्मेदारी बनती है।इस अवसर पर छात्राओं ने भिन्न भिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया था। पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश देनेवाला मधुर गीत भी प्रस्तुत किया गया था। वृक्षारोपण करके छात्रों को बहुत प्रसन्नता एवं गर्व का अनुभव हुआ।