Error loading images. One or more images were not found.

दिल्ली एनसीआर

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: 22 hours ago

यथार्थ हॉस्पिटल ने किया राखी के त्यौहार का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) : यथार्थ हॉस्पिटल फरीदाबाद ने आज राखी के त्यौहार का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में 250 से अधिक महिलाओं को मुफ्त में मेंहदी लगाई गई और हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं IVF विशेषज्ञों द्वारा सभी महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। हॉस्पिटल के वाइस प्रेसीडेंट सेल्स एवं मार्केटिंग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को मुफ्त ओ पी डी एवं उपहार भी दिये गये। जरनल मैनेजर सेल्स
दीपक खत्री ने बताया कि आज के दिन MRI, CT Scan, X-Ray & Lab Tests पर 30% एवं फार्मेसी पर 10% की छूट भी प्रदान की गई। इस अवसर पर COO डॉ अनुराग शर्मा, डॉ पूर्णिमा राव, डॉ चंचल गुप्ता, डॉ शिल्पा सूद,सिद्धार्थ शर्मा, दीपक खत्री आदि शामिल रहे और आए हुए सभी अतिथियों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।

Posted by: | Posted on: 23 hours ago

जिला जेल जीन्द में बन्द बन्दियों को उनकी बहनो द्वारा जेल प्रषासन के सहयोग से राखियॉ बांधकर रक्षाबन्धन का त्यौहार पूरे उत्साह के साथ मनाया गया :-दीपक शर्मा अधीक्षक जेल जिला

जींद (विनोद वैष्णव ) | पावन अवसर पर दीपक शर्मा अधीक्षक जेल जिला जेल जीन्द द्वारा बताया गया कि रक्षाबन्धन का त्यौहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस दिन बहने अपने भाईयों की कलाई पर राखियॉ बाधॅकर उनके अच्छे भविश्य,लम्बी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना करती है ओर भाई अपनी बहन की हर स्थिति में रक्षा करने का वचन देते है। आलोक राय, महानिदेषक कारागार हरियाणा के आदेषानुसार जिला जेल जीन्द में बन्द सभी पुरुश बन्दियों को उनकी बहनों से व महिला बन्दियों द्वारा बाहर से आये अपने भाईयों को राखियॉ बधंवाई गई तथा राखियों, रक्षासूत्र व लडडू मिठाई का प्रबन्ध भी जेल विभाग द्वारा किया गया ताकि जेल में बन्द पुरुश व महिला बन्दी केवल जेल में रहने के कारण अपने मौलिक अधिकारों से वचिंत ना रहने पाये ओर जेल में बन्द होने के कारण उनके अन्दर अपराधबोध की भावना को कम करने के लिए, परिवार की दूरी के कारण पैदा हुई निराषा, कुंठा व तनाव को दूर करने के लिए रक्षाबन्धन को त्यौहार पूरे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया तथा किसी भी प्रकार की घटना से निपटनें हेतू पुलिस प्रषासन के सहयोग से सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये गये ताकि कोई भी षरारती तत्व किसी भी अप्रिय घटना को अन्जाम ना देने पायें। जेल प्रषासन जेल में बन्द बन्दियों के उज्जवल भविश्य की कामना करता है।

Posted by: | Posted on: 23 hours ago

श्रद्धा मंदिर स्कूल में यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में श्रद्धा मंदिर स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद में युवा संस्कार समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग 400 छात्रों ने यज्ञ करके यज्ञोपवीत धारण किया। मुख्य अतिथि अनिल आर्य (राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय आर्य युवक परिषद) ने कहा कि युवाओ के अपनी भारतीय संस्कृति पर गर्व करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति सर्वश्रेष्ठ है। चरित्र वान युवा पीढ़ी ही राष्ट्र का आधार है।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. गजराज सिंह आर्य ने कहा कि हम चरित्र निर्माण पर जोर देते हुए नई पीढ़ी को तैयार कर रहे हैं बिना संस्कारों व्यक्ति पशु समान है। परिषद के राष्ट्रीय महासचिव महेन्द्र भाई ने कहा कि यज्ञ सर्वश्रेष्ठ कार्य है। आचार्य सतीश सत्यम ने ओजस्वी गीतो से जोश भर दिया।

श्रद्धा मंदिर स्कूल में यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न

कार्यक्रम का शुभारंभ आयुष्मान शास्त्री ने यज्ञ के साथ किया। प्रमुख रूप से जितेंद्र सिंह आर्य, वीरेंद्र योगाचार्य, मूलचंद आर्य राजकुमार आर्य आदि उपस्थित रहे। जिन छात्रों व अध्यापकों ने पूरा वर्ष यज्ञोपवीत पहना उन्हें सम्मानित किया गया।

Posted by: | Posted on: 4 days ago

राखी के त्योहार की पहली पसंद, बृजवासी स्वीट्स का घेवर

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : राखी के इस पावन त्योहार पर, जब बहनें अपने भाई की कलाई पर प्यार की डोर बांधती हैं, तो मिठास का रंग भरने आता है बृजवासी स्वीट्स का लाजवाब घेवर। देसी घी की ख़ुशबू, सुनहरी कुरकुराहट और रस भरा स्वाद… जैसे रिश्तों का मीठा वादा हर कौर में घुला हो। बृजवासी ने परंपरा और स्वाद का ऐसा संगम रचा है कि एक बार चखने के बाद लोग कहते हैं — “रक्षाबंधन हो या कोई भी त्यौहार, मिठास बृजवासी के घेवर से ही पूरी होती है।” इस बार राखी पर, मिठाई की थाल में बृजवासी का घेवर रखकर अपने प्यार और रिश्तों में शुद्धता व मिठास का असली स्वाद मिलाइए।

रक्षाबंधन के अवसर पर सारन स्थित बृजवासी स्वीट्स ने ग्राहकों के लिए विशेष घेवर पेश किया है, जो अपने बेहतरीन स्वाद और गुणवत्ता के लिए जाना जाता है।

  1. शुद्धता की गारंटी – देसी घी से तैयार, बिना किसी मिलावट के, ताज़ा और स्वच्छ वातावरण में निर्मित।
  2. त्योहार का असली स्वाद – कुरकुरा, रसदार और पारंपरिक स्वाद जो हर राखी के जश्न को यादगार बनाता है।
  3. गुणवत्ता में नंबर वन – वर्षों से ग्राहकों का भरोसा और संतुष्टि बरकरार।
  4. त्योहार के लिए विशेष पैकिंग – आकर्षक और सुरक्षित पैकिंग, जिसे उपहार के रूप में भी दिया जा सकता है।

घेवर कई प्रकार के होते है :-

खोया घेवर

केसर मलाई घेवर

खोया घेवर 500 वही बात करे केसर मलाई घेवर की तो ये 560 रुपए किलो है

बृजवासी स्वीट्स के संचालक ने कहा

बृजवासी स्वीट्स का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल मिठाई बेचना नहीं, बल्कि त्योहारों में रिश्तों की मिठास और शुद्धता का स्वाद हर घर तक पहुँचाना है। हमारे लिए मिठाई सिर्फ एक उत्पाद नहीं, बल्कि लोगों के त्योहार और रिश्तों की भावनाओं का हिस्सा है। रक्षाबंधन पर हम वही परंपरा निभाते हैं जो वर्षों से हमारी पहचान रही है — शुद्ध देसी घी, बेहतरीन गुणवत्ता और असली स्वाद। हमें गर्व है कि ग्राहक हमारे घेवर को अपने सबसे खास मौकों पर चुनते हैं।

Posted by: | Posted on: 5 days ago

डीएवी शताब्दी में मार्केटिंग विषय पर सेमिनार

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी में ‘मार्केटिंग फंडामेंटल्स’ विषय पर सेमिनार व पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को मार्केटिंग फंडामेंटल्स की समझ प्रदान करना व उभरते रुझानों का अन्वेषण करना रहा |

पेपर प्रेजेंटेशन व क्विज गतिविधि के माध्यम से छात्रों ने अपने ज्ञान और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। जॉनसन कंट्रोल्स की डिप्टी मैनेजर, मानसी आनंद व वर्कमैन फॉरवर्डिंग इंडिया की डॉक्युमेंटेशन एक्जीक्यूटिव संजना बहल कार्यक्रम में मुख्य वक्त वक्ता के रूप में रहीं जिन्होंने मार्केटिंग फंडामेंटल्स पर छात्रों के साथ चर्चा की |

पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में बीकॉम तृतीय वर्ष के पीयूष राय ने पहला, बीबीए तृतीय वर्ष के चंद्र प्रकाश ने दूसरा व बीए मार्केटिंग प्रथम वर्ष की सिमरन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने विजेताओं सम्मानित किया और शैक्षिक, व्यावसायिक व व्यक्तिगत विकास में इस तरह की प्रतियोगिताओं के महत्त्व को रेखांकित किया | इस कार्यक्रम का आयोजन संयोजिका डॉ. सोनिया नारुला व बीए मार्केटिंग विभाग द्वारा किया गया।

Posted by: | Posted on: 2 weeks ago

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत बाल कल्याण पब्लिक स्कूल , मंझावली में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : मंझावली स्थित बाल कल्याण पब्लिक स्कूल में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृ सम्मान को बढ़ावा देना रहा।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने अपनी माताओं के सम्मान में एक-एक पौधा लगाकर इस पहल को सफल बनाया। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम है, बल्कि यह बच्चों में प्रकृति से जुड़ाव और अपनी जड़ों के प्रति सम्मान की भावना भी उत्पन्न करता है। अंत में सभी प्रतिभागियों ने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया। विद्यालय परिसर हरियाली से सराबोर होकर एक सकारात्मक संदेश देता नजर आया।

Posted by: | Posted on: 2 weeks ago

नए शिक्षण सत्र शुभाशीष के लिए डीएवी शताब्दी में हवन का आयोजन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में नए शिक्षण सत्र 2025-26 की मंगलकामना व शुभाशीष के लिए महाविद्यालय आर्य समाज इकाई द्वारा हवन का आयोजन किया गया | नई दिल्ली स्थित डीएवी कॉलेज प्रबंधकर्त्री समिति के वाईस प्रेजिडेंट प्रो.(डॉ.) एस. के. सोपोरी ने हवनाहुति डालकर अपनी गरिमामयी उपस्थिति से सभी को लाभान्वित किया | ज्ञात हो कि इस माह की 24 तारीख को नए शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए प्रथम वर्ष के दाखिले डीएचई द्वारा बंद कर दिए गए हैं | नवागंतुक छात्रों के नए शिक्षण सत्र की सुचारु शुरुआत व छात्रों को आर्य समाज इकाई की गतिविधियों से परिचित कराने के उद्देश्य से इस मंगलकामना यज्ञ को किया गया | प्रो.(डॉ.) एस. के. सोपोरी ने अपने आशीषवचनों से शैक्षिक, व्यावसायिक, सामाजिक व व्यक्तिगत जीवन में यज्ञ के महत्त्व पर प्रकाश डाला |

कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने छात्र जीवन में यज्ञ व योग के महत्त्व को रेखांकित किया | यज्ञब्रह्म भूमिका का निर्वहन विवेक दीक्षित ने किया | इस मौके पर एडमिशन नोडल इंचार्ज व महाविद्यालय आर्य समाज इकाई अध्यक्षा डॉ. अर्चना सिंघल, योगाचार्य उमेश कुमार, पीआरओ वीरेन्द्र सिंह के साथ विश्वविद्यालय दस्तावेज समन्वयक महेश कुमार, छात्रवृति इंचार्ज रवि धीमान व रविंद्र कुमार शामिल रहे |

Posted by: | Posted on: 2 weeks ago

अग्रवाल पब्लिक स्कूल, मछगर के स्कूल प्रांगण में छायादार पौधों का पौधारोपण किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव) : अग्रवाल पब्लिक स्कूल मछगर के स्कूल प्रांगण में छायादार पौधों का पौधारोपण किया | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुरू की गई मुहिम “एक पेड़ माँ के नाम” जो अब एक जन अभियान बन चुका है, उसे आगे बढ़ाते हुए देवेंद्र कुमार गुप्ता चेयरमैन अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा, प्रदीप सिंह टोंगर पार्षद वार्ड नंबर 44 MCF, जय प्रकाश गुप्ता, महेंद्र कुमार गोयल सभा के सदस्यों ने पौधा रोपण किया। इसके अलावा सभा के कार्यकारिणी के सदस्य दिनेश गुप्ता , जी एल मित्तल , राजीव गुप्ता, मोहन बंसल , अमित गोयल , उमेश चंद्र , रघुवीर दयाल , एवं प्रधानाचार्य डॉ. उपासना शर्मा की  गरिमामयी उपस्थिति रही।पर्यावरण को शुद्ध रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। हम सभी ने पौधों के रखरखाव का भी संकल्प लिया।

Posted by: | Posted on: 3 weeks ago

CET परीक्षा को लेकर जिला उपायुक्त फरीदाबाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस

CET परीक्षा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by: | Posted on: 3 weeks ago

नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में डीएवी शताब्दी के छात्र का सिल्वर मेडल

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025(सीनियर्स एंड मास्टर्स) गेम्स में डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के छात्र कुनाल ने रजत पदक प्राप्त किया | छत्तीसगढ़ के रायपुर में 16-20 जुलाई को हुई प्रतिस्पर्धा में कुनाल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ‘माइनस 91 लो-किक’ श्रेणी में द्वितीय स्थान हासिल किया |

महाविद्यालय पहुँचने पर छात्र का जोरदार स्वागत किया गया | महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र कुमार ने विजेता छात्र को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी | प्राचार्या ने बताया कि कुनाल बीबीए तृतीय वर्ष में अध्ययनरत है और काफी मेहनती है | उन्होंने इस सफतलता का श्रेय छात्र को दिया और भविष्य में होने वाली अन्य प्रतियोगिताओं की बेहतर तैयारी के लिए प्रेरित किया |