आध्यत्म

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: September 10, 2018

विपुल गोयल ने गणपति उत्सव में फरीदाबाद जिले के सभी सरपंचों को किया आमंत्रित

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ): हर साल की भांति इस साल भी उद्योग मंत्री विपुल गोयल के घर विशाल गणपति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 13 सितंबर को सेक्टर 16 के लक्ष्मी नारायण मंदिर से सेक्टर 17 स्थित विपुल गोयल के निवास पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी और गणपति स्थापना की जाएगी। इस शोभायात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोग सम्मिलित हो सकें इसके लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल फरीदाबाद जिले के सभी गांव के सरपंच के साथ सेक्टर 16 स्थित अपने कार्यालय पर बैठक की और उन्हें गणपति उत्सव के लिए आमंत्रित किया। विपुल गोयल ने कहा कि वह गणपति उत्सव का आयोजन इसलिए कर रहे हैं ताकि फरीदाबाद के सभी गांव,सेक्टर और कॉलोनी के विकास के लिए भगवान गणपति का आशीर्वाद मिल सके इसीलिए मैं सभी जनप्रतिनिधियों को इसमें आमंत्रित कर रहा हूं। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद के गांवों से ज्यादा से ज्यादा लोग गणपति उत्सव में सम्मिलित हो सके इसके लिए बसों की व्यवस्था भी की जाएगी। विपुल गोयल ने कहा कि सरपंच, पार्षद और दूसरे जनप्रतिनिधि खुद भी इस महोत्सव में लोगों को आमंत्रित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस साल गणपति महोत्सव में कई बॉलीवुड कलाकार, गायक, जाने-माने भजन गायक और पार्टी के बड़े नेता भगवान गणपति का आशीर्वाद लेने आ रहे हैं। 5 दिन के गणपति महोत्सव के लिए विशाल पंडाल उद्योग मंत्री विपुल गोयल के घर पर लगाया जा रहा है। इस मौके पर बीजेपी नेता राजेश नागर, सुखबीर मलेरना, नरेश नंबरदार, सुरजीत अधाना, जगत सिंह, मोहन डागर, शैलेंद्र सिंह, जगदीश कप्तान जी, शेर मोहम्मद सहित कई गांव के सरपंच और ब्लॉक समिति मेंबर भी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: September 6, 2018

भागवत कथा के समापन पर हवन यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन, उमड़ा हजूम

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| ग्रीनफील्ड कॉलोनी में समाजसेवी अनीता शर्मा के नेतृत्व में 30 अगस्त से चल रही भागवद कथा के समापन अवसर पर वीरवार को हवन यज्ञ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शहर के तमाम राजनेता, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने भागवत कथा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 7 दिन से चल रही भागवत कथा के समापन अवसर पर व्यास पं. गंगाराम शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ का आयोजन किया। जिसमें ग्रीनफील्ड एवं आसपास की सैंकड़ों महिलाओं ने आहूति दी। हवन प्रक्रिया में पं. गंगाराम शास्त्री के साथ उनके सहयोगी विनोद शुक्ला, मोहन पांडे एवं अन्य ब्राह्मणगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अनीता शर्मा ने आए हुए अतिथिगणों का आभार प्रकट किया और कहा कि प्रभु श्री हरि की कृपा से भागवत कथा में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही और कथा सुनने वालों ने भरपूर आनंद उठाया। वो अपने आपको धन्य मानती हैं कि उनके द्वारा भागवत कथा का आयोजन हो पाया, जिसमें कॉलोनी के सभी लोगों ने सहयोग दिया। हवन यज्ञ एवं भंडारे में पी सी गौड, एस सी शर्मा, प्रभात शर्मा, आर के शर्मा, केपी भट्ट, अजय शर्मा, राजकुमार गौड, सोमदत गौड, डा. शत्रुघन, नारायण दत, राकेश वत्स, अश्विनी कौशिक, नवीन कौशिक, आप के पार्टी के नेता धर्मबीर भडाना, लखन शर्मा, सुरेन्द्र बबली, अनिल गोयल, ओम प्रकाश गोयल, नितिन गोयल, रमेश कुकरेजा, एस पी गुप्ता, संजय वधवा, आर एस शर्मा, के डी मिश्रा, प्रमोद गुप्ता, धीरज गर्ग, लक्ष्मण मिश्रा, राम जी मिश्रा, मोतीलाल शर्मा, किशोर शर्मा, हरजिंदर शर्मा, हरेन्द्र स्वामी, बी एस सिंह, मदन लाल कौशिक, रामकिशोर शर्मा, सुरेश आर्या, हरिमोहन अग्रवाल, राजू बेदी और भारी संख्या मे मातृशक्ति मौजूद रही।
Posted by: | Posted on: September 3, 2018

बाला जी के लाडलों द्वारा निशुल्क खाटू श्याम, सालासर धाम, मेहन्दीपुर धाम की यात्रा 5 सितम्बर से: कपिल वासुदेव

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। बाला जी के लाडलो की और से फरीदाबाद से खाटू श्याम, सालासर धाम, मेहन्दीपुर धाम की यात्रा के लिए बस आगामी 5 सितम्बर को रवाना की जायेगी। यह जानकारी देते हुए प्रधान कपिल वासुदेव ने बताया कि इस बस को समाजसेवी सतीश भाटिया द्वारा रवाना किया जायेगा। इस बस को रवाना करने के अवसर पर मुख्य रूप से सुरिन्द्र अरोडा (शम्भु) प्रधान फरीदाबाद फ्रंटियर समाज संघ, युवा जिला महासचिव कांग्रेस इशांत कथूरिया, रितेश भाटिया (स्टार कम्नियुक्ेशन), गगन भाटिया, कुसुम शर्र्मा सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।
कपिल वासुदेव ने कहा कि सभी श्रृद्धालुओं के लिए ए.सी. बस का उपयोग किया गया है साथ ही निशुल्क यह यात्रा रखी गयी है। उन्होंने बताया कि सभी श्रृद्धालुओं को भोजन आदि की व्यवस्था भी बाला जी के लाडलो द्वारा ही किया गया है। इस संस्था द्वारा प्रत्येक माह मेहंदीपुर निशुल्क यात्रा भी करवायी जाती है।
कपिल वासुदेव ने बताया कि इस संस्था द्वारा हर महीने श्री मेहन्दीपुर लेजाया जाता है क्योंकि जो मेहन्दीपुर दरबार जाते हैं उनके सब संकट दूर होते है। उन्होने कहा कि इस संसार मे सब कोई किसी न किसी परेशानी में रहते है लेकिन जो बालाजी पे भरोसा रखते है उनसे सभी परेशानिया दूर रहती हैं।
अनिल वासुदेव ने कहा कि इस यात्रा की सफलता के लिए बाला जी के लाडलो की अनिल वासुदेव, कपिल वासुदेव प्रधान, जतिन ग्रोवर उपप्रधान, अमित शर्मा सचिव, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, महासचिव पवन अरोडा, कमल कुमार, पूरी टीम मेहनत से लगी हुई है।

Posted by: | Posted on: September 3, 2018

मॉडल सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल में बच्चों ने मनाया जन्माष्टमी का त्योहार

बल्लमगढ़( विनोद वैष्णव ) |  भगत सिंह कॉलोनी में मॉडल सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल में बच्चों ने मनाया जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से इस मौके पर स्कूल के अंदर बच्चों ने कृष्ण लीलाओं का मंचन किया इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर जगदीश कुमार ने बताया कि हमारे स्कूल में बच्चों को कृष्ण जी के बारे में पढ़ाया जाता है और हम हर साल इसी तरह स्कूल के अंदर कृष्ण जन्माष्टमी बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं उन्होंने कहा की सभी बच्चों को भगवान कृष्ण द्वारा दिए गए गीता के ज्ञान से प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण सभी लोगों को कर्म करने की प्रेरणा दी थी और अच्छे कर्म करके ही मामा हमारे देश को महान बना सकते हैं इस मौके पर स्कूल के अध्यापक और गणमान्य लोग मौजूद रहे

Posted by: | Posted on: September 3, 2018

किंडर वल्र्ड में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): किंडर वल्र्ड, इंदिरा कॉम्पलैक्स के प्रांगण में जन्माष्टमी पर्व पर शानदार श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन हिमांशु शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद बाल गोपाल को मक्खन मिसरी का भोग लगाकर किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि श्रीकृष्ण कर्म, भक्ति एवं ज्ञान के प्रतीक हैं। बाल अवस्था में ईष्ट-मित्रों के साथ माखन चोरी उनकी सरलता व चपलता को दर्शाती है।कौरव व पांडव के बीच संधि का प्रयास नीति एवं कूटनीति का प्रतीक था, जबकि युद्ध के समय मार्गदर्शक के रूप में उनकी भूमिका अहम रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रिंसपल नितिन शर्मा ने कहा कि श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व में उनके गुण थे, जिसके कारण वे महानायक बने, उन्होंने गरीब मित्र सुदामा से मित्रता निभाई, दुराचारी शिशुपाल का वध किया, पाण्डुपुत्र युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ में आने वाले अतिथियों के पैर धोए और जूठी पत्तलें उठाईं, महाभारत के युद्ध में अपने स्वजनों को देखकर विमुख अर्जुन को आत्मा की अमरता का संदेश दिया, जो धार्मिक ग्रंथ ‘श्रीमद्भगवतगीता बना। इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर झांकियां सजाईं एवं खास रूप से दही-हांडी का आयोजन किया।इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सुंदर भजन एवं नाट्य कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं जिन्हें देखकर सारा वातावरण तालियों से गूंज उठा। हिमांशु एवं नितिन शर्मा ने बच्चों को बधाई दी और उन्होंने बताया कि यह पर्व हमें आपसी प्रेम व भाई- चारे की भावना के साथ मनाना चाहिए व सभी धर्मों का आदर करना चाहिये। कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ।

Posted by: | Posted on: September 3, 2018

हरे कृष्ण हरे कृष्ण..हरे राम हरे राम.. से गुंजेमान हुआ इस्कॉन मंदिर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )।सेक्टर 37 अशोका एंक्लेव स्थित श्रीश्री राधा गोविंद मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विश्व में इस्कॉन मंदिर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के लिए आयोजित कार्यक्रम के लिए जाना जाता है। इसकी झलक श्रीश्री राधा गोविंद मंदिर में देखने को मिल रही थी। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को उत्साह देखते बन रहा था। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे.. की धुन पर हर उम्र वर्ग के झूमते नजर आए। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। श्रीराधे-कृष्ण और श्रीराम दरबार को भव्य कपड़े और अन्य सामाग्री से सजाया गया है। इसकी सुंदरता देखते ही बन रही है। मंदिर के अध्यक्ष गोपेश्वर प्रभु और उपाध्यक्ष परमात्मा दास ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए आने का सिलसिला शुरू हो गया था। सभी का उत्साह देखते बन रहा था। शाम 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर परिसर में देर रात तक करीब एक लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
Posted by: | Posted on: September 3, 2018

गीता में जीवन का सार है: ललित नागर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| गीता जीवन का सार है और गीता को शांत मन से सुनने से हमें सभी प्रकार के शारीरिक एवं मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। उक्त वक्तव्य तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक ललित नागर ने कहा कि ग्रीनफील्ड कॉलोनी में समाजसेवी अनीता शर्मा द्वारा आयोजित भागवद सप्ताह के दौरान कहे। ललित नागर ने प्रभु के चरणों में जाकर आशीर्वाद लिया और भागवद गीता का रसपान किया। श्री नागर ने कहा कि श्री कृष्ण ने महाभारत युद्ध में अर्जुन को कुछ उपदेश दिए थे, जिससे उस युद्ध को जीतना पार्थ के लिए आसान हो गया। यहां दिए गए गीता के कुछ उपदेशों को अपने जिंदगी में शामिल करके आप भी अपने लक्ष्य को पाने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि भागवद गीता से हमें संदेश मिलता है कि किस प्रकार से अपने क्रोध पर काबू पाया जा सकता है। क्रोध से भ्रम पैदा होता है। भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है। जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है। जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है। इसलिए हमें क्रोध पर काबू करना चाहिए। इस मौके पर आयोजित अनीता शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भागवद कथा का आनंद लेने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भागवद कथा सुनने से जहां हमें परम सुख की प्राप्ति होती है, वहीं सामाजिक भागदौड और अड़चनों से भी मुक्ति मिलती है। इस मौके पर ओमप्रकाश गोयल, एस सी गुप्ता, अनिल गोयल, धीरज गर्ग, ललित भड़ाना, नारायण शर्मा, कविता गुप्ता, रेखा नैन, कुसुम शर्मा, अर्चना चित्रा, पिस्ता शर्मा, श्रीमती बब्बर, स्वीटी चौबे, विनोद शर्र्मा, सीमा धनखड़, रेखा नैन एवं मधु कौशिक आदि ने व्यास गंगाराम शास्त्री द्वारा प्रस्तुत की गई भागवद कथा का आनंद लिया।
Posted by: | Posted on: September 1, 2018

धार्मिक आयोजनों से समाज में अच्छा संदेश जाता है: उमेश भाटी/अनिता शर्मा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। प्रभु की अराधना से सभी के दुख दर्द दूर हो जाते है यह उदगार इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता ठा. उमेश भाटी ने समाजसेवी अनिता शर्मा द्वारा ग्रीन फील्ड कालोनी में आयोजित भागवत कथा में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहे। इस मौके पर ठा. उमेश भाटी ने भागवत कथा प्रवचन पण्डित गंगा शरण भारद्वाज महाराज से आशीर्वाद लिया। उमेश भाटी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में धर्म प्रवृति को बढ़ावा मिलता है और एक अच्छा संदेश जन जन तक जाता है उन्होंने युवाओं व बच्चो से इस तरह के आयोजनो में बढचढ कर हिस्सा लेने की बात कही और कहा कि इस तरह के आयोजनो में आकर आप सभी का जीवन सफल हो जाता है।  उमेश भाटी ने कहा कि प्रभु की दया दृष्टि सब पर बनी रहे और सभी पर उनका उपकार रहे यही मेरी कामना भी है। उन्होंने समाजसेवी अनिता शर्मा का भी आभार जताया जिन्होंने इस पुण्य के कार्य में उनको आमंत्रित किया। इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष गगन सिसोदिया, महामंत्री लोकेश भदोरिया, ओमप्रकाश गर्ग का पण्डित गंगा शरण भारद्वाज ने पटका पहनाकर आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर एस पी गुप्ता, लाजो देवी, नारायण, किरण सेठ, मिथलेश अग्रवाल, सविता गुप्ता आदि मौजूद रहे।
गुप्ता, लाजो देवी, नारायण, किरण सेठ, मिथलेश अग्रवाल, सविता गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: August 22, 2018

श्री अद्भुद हनुमान मंदिर ने किया अटल जी को याद

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । फरीदाबाद सैक्टर-16ए स्थित श्री अद्भुद हनुमान मन्दिर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रदांजलि दी गई । जिसमें शहर के गणमान्य लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। मंदिर के महन्त पं0 लक्ष्मीनारायणजी ने गीतों के माध्यम से अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंदिर परिसर में आए भक्तजनों ने भी श्री वाजपेयी जी को पुष्प द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किये। महन्त जी ने गीतों के माध्यम से कहा कि सृष्टि में सभी का आना जाना स्वाभाविक है, परन्तु हम श्री हनुमान जी से बस यही प्रार्थना करते हैं कि हमारे भारत देश में पुनः अटल जी जैसा नेता आए। श्रद्धांजलि सभी में आए गणमान्य व्यक्तियों ने दीप से दीप जला अटल जी को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि समारोह में पं0 मोहित शास्त्री राधे श्याम शर्मा, मनीष शर्मा, आचार्य  संतोष जी, बाँके बिहारी मन्दिर 5 नंबर , पं0 अशोक शास्त्री, आचार्य उमाशंकर मिश्रा, रवि शर्मा, बबलू तिवारी, पंकज मिश्रा, सौरभ चतुर्वेदी, पुष्पेन्द्र ओझा, सौरभ भारद्वाज, चतरसिंह दलाल, ललित जी, सन्त गोपाल गुप्ता, हेमन्त भारद्वाज, सुरेन्दर शर्मा बबली, अनिल शर्मा, युवा नेता नितिन सिंघला, दिनेश भाटिया, राकेश भाटिया, के के मित्तल जी, राजीव गिरधर, अनिल अग्रवाल, बलवंत कपूर, विक्रांत सिंघला, भगवान सहाय शर्मा, योगेश सुनेजा, सतीश गुप्ता, के एन  मुदगिल, एन के सिंह, सतीश कौशिक, जगविन्दर सिंह (जग्गा भाई ), प्रभाकर( गोपाल ), श्रीमती राजकुमारी शर्मा, गायत्री शर्मा, मीना चतुर्वेदी, प्रीती शर्मा, नेहा शर्मा, दीपा मिश्रा आदि उपस्थित थे ।
Posted by: | Posted on: July 28, 2018

विश्वात्मा पब्लिक स्कूल में भंडारे एवं रामायण पाठ का आयोजन किया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ​)। ‘सच्चाइ्र्र, ईमानदारी एवं आत्मविश्वास अगर किसी के दिल में हो तो वह सदैव अपने जीवन शान्ति प्राप्त करता है और दूसरो को भी शान्ति प्रदान करने में सहायक बनता है यह उदगार डॉ दिनेश भारद्वाज चैयरमेन विश्वात्मा पब्लिक स्कूल के सावन मास के उपलक्ष्य में विश्वात्मा पब्लिक स्कूल डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद में विशाल रामायण पाठ भक्ति ज्ञान समागम के दिन श्रृद्धालुओं को प्रवचन के माध्यम से बताया। डॉ दिनेश भारद्वाज चैयरमेन  ने कहा िक आज की इस भागदौैड़ की जिंदगी में कुछ समय प्रभु भक्ति के लिए निकाले तो अवश्य ही हमारा जीवन सफल हो सकता है। उन्होंने कहा कि माता पिता का मान और बडो का आदर करके हम अपने जीवन को पुण्य का भागीदारी बना सकते है और इसके लिए प्रत्येक को यह कसम लेनी चाहिए कि हमें अपने जीवन मेें सबसे बडी पूजा मात-पिता की सेवा है को ही अपना मकसद मानना है। उन्होंने आये हुए श्रृद्धालुओं को समाज के प्रति अपनी भागीदारी के लिए भी प्रोत्साहित किया और इस तरह के आयोजनो में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। डॉ दिनेश भारद्वाज ने बताया कि इस हनुमान पाठ में युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक है जिसके लिए हम वाचक का भी आभार जताते है कि उनके प्रवचनो में इतनी शक्ति है कि युवा वर्ग अपने आप ही खींचा आ रहा है जो कि आज के इस युग की जरूरत है।उन्होने बताया कि 28 जुलाई को रामायण पाठ एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारो लोग इस प्रसाद को ग्रहण किया | इस मोके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता तेजपाल शर्मा , सरस्वती विद्या मंदिर पाखल फरीदाबाद के चैयरमेन सुरेंदर कुमार , राहुल पब्लिक स्कूल राजीव कॉलोनी के चैयरमेन जे पी राय , धर्मवीर खतना शिवम् पब्लिक स्कूल , श्याम चंदीला बजरगं शिक्षा हाई स्कूल सेक्टर 21 , प्रिंसिपल ऋचा जोशी आदि मौजूद थे