आध्यत्म

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: May 16, 2018

पत्रकार उत्पीडऩ के विरोध में फरीदाबाद के पत्रकारों का धरना

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । तीन पत्रकारों के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे के विरोध में बुधवार को फरीदाबाद के सैंकड़ों पत्रकारों ने बी.के.चौक पर धरना दिया। पत्रकारों ने रोष प्रदर्शन करते हुए  राज्यपाल कप्तान सिंह सौंलकी के नाम ज्ञापन दिया। पत्रकारों ने राज्य सरकार से मांग की कि पत्रकारों के खिलाफ आने वाली शिकायतों पर डीएसपी रैंक से ऊपर के अधिकारी से जांच करवाए बिना कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर को यथाशीघ्र इस संबंध में राज्य पुलिस को दिशा निर्देश जारी करने चाहिएं। धरने की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री के.बी. पंडित ने कहा कि पत्रकारों से संबंधित मांगों को लेकर राज्य पत्रकारों का एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही उनसे चंडीगढ़ में मुलाकात करेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन को जानकारी दे दी गई है।
श्री पंडित ने फरीदाबाद के तीन पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे को तुरंत वापिस लेने की मांग करते हुए कहा कि पत्रकारों पर यह मामला राजनैतिक रंजिश और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की शह पर  दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि पत्रकारों के खिलाफ दर्ज जमानती धाराएं लगाई गई थीं, पंरतु बाद में किसकी शह पर गैर जमानती धाराएं क्यों जोड़ी गई। इसका उद्देश्य पत्रकारों को जेल में बंद रखना था। उन्होंने चेतावनी दी कि इस मामले को यदि वापिस नहीं लिया गया तो चंडीगढ में भी पत्रकार धरना देंगे।
इस अवसर पर श्री पंडित ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद पत्रकारों को गिरफ्तार क्यों किया गया और गैरजमानती धाराएं लगाकर उनका पुलिस रिमांड मांगा गया, इसकी निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। धरने के बाद सभी पत्रकार जिला सचिवालय गए और एसडीएम के  माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पर सैंकड़ों पत्रकारों ने हस्ताक्षर किए। ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख तौर पर working journalist of India के अध्यक्ष अनूप चौधरी , सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल, वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ बागी, पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ सूरजमल, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ धीरेंद्र राजपूत, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ सुशील भाटिया, एनबीटी के ब्यूरो प्रमुख पवन जाखड़, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ संजय सिसोदिया, फरीदाबाद प्रेस क्लब के प्रधान अनिल जैन, दैनिक ट्रिब्यून के ब्यूरो चीफ राजेश शर्मा, , पंजाब केसरी दिल्ली के प्रभारी राकेश कुमार, एनबीटी गुरूग्राम के ब्यूरो चीफ अजयदीप लाठर, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रमुख महेंद्र चौधरी, पंजाब केसरी के प्रभारी महावीर गोयल, एनडीटीवी के संवाददाता अजीत सिन्हा, एबीपी न्यूज के संवाददाता दीपक गौतम, पायनियर के ब्यूरो चीफ  राकेश चौरसिया,पत्रकार के.एल.गेरा, आज समाज के प्रभारी शकुन रघुवंशी,  सिटी प्रेस क्लब के सरंक्षक उत्तमराज, इंडिया न्यूज हरियाणा के ब्यूरो चीफ सुधीर शर्मा, फरीदाबाद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गोयल, सहारा समय के प्रभारी प्रितपाल माटा , गुरूग्राम फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप गठवाल एवं वर्किंग जनलिस्ट ऑफ इंडिया, हरियाणा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल थे।
यहां बता दें कि बीती 16 अपै्रल को फरीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार नवीन धमीजा, संजय कपूर एवं नवीन गुप्ता के खिलाफ एक खबर छापने पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके विरोध में ही बुधवार को शहर के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था।
समस्त पत्रकार फरीदाबाद द्वारा आयोजित प्रदर्शन में सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल ने आहवान किया कि पत्रकारों के खिलाफ अपराधिक षडयंत्र रचने वाले विधायक व भाजपा नेताओं का पूर्ण बहिष्कार किया जाए और कोई भी पत्रकार उनकी खबर ना छापे। मजदूर मोर्चा केे संपादक सतीश कुमार सहित सभी पत्रकारों ने श्री बंसल के इस आहवान का पुरजोर समर्थन किया। पलवल पत्रकार मंच के चेयरमैन देशपाल सौरोत ने पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाले नेता व अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। धरने को फरीदाबाद प्रेस क्लब के सरंक्षक सुभाष शर्मा,  फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष शर्मा, बल्लभगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद मित्तल, जेबी शर्मा,विनोद वैष्णव, बिजेंद्र शर्मा, रूपेश बंसल, अनिल अरोड़ा, गुलाब सिंह, अशोक जैन, देवेंद्र कौशिक, राजेश दास, दयाराम वशिष्ठ, नरेंद्र शर्मा, पंकज सिंह, कुलजिंद्र रजनीकर, खेमचंद गर्ग, एतेशाम,जयशंकर सुमन,राजेश नागर, दुष्यंत त्यागी, शिव कुमार, हरेंद्र नागर,   दीपक मुखी,  संदीप पाराशर, ओमप्रकाश पांचाल, राजेश पुंजानी, दीपक पांडे,केशव भारद्वाज, सुधीर बैसला, यशपाल सिंह, राजेंद्र दहिया, धर्मेंद्र चौधरी, सुधीर वर्मा, सरूप सिंह, मनोज तौमर, हरीप्रसाद पंडित, पुष्पेंद्र सिंह राजपूत,ओमदेव शर्मा,  जोगिंद्र रावत, विकास कालिया, बिजेंद्र फौजदार, हरिंद्र मंडल, अमित भाटिया,  गजेंद्र राजपूत, तिलकराज शर्मा, मनोज भारद्वाज, अनिल बेताब, सूरजभान, सुशील सिंह, धमेंद्र प्रताप सिंह, राजा पटेल, विकास भारद्वाज, रामरतन नरवत, रघुवीर सिंह,महेश गुप्ता, दीपक शर्मा सहित महिला पत्रकारों सरोज अग्रवाल, शिखा राघव, यशवी गोयल,राधिका बहल, पूजा भारद्वाज व जसप्रीत कौर ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Posted by: | Posted on: April 25, 2018

भगवान का नाम जपने वाला कभी मुसीबत में नहीं पड़ता: श्री करुण दास जी महाराज

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | राधा कृष्ण परिवार के संस्थापक श्री करुण दास जी महाराज ने कहा कि जो भगवान का नाम हमेशा जपता है। उस पर किसी तरह की मुसीबत नहीं आती है । हर क्षण हर पल भगवान का नाम जपते रहना चाहिए भगवान का नाम है। इससे संसारिक और भौतिक जीवन को पार लगाता है। वे सेक्टर 17 स्थित मंदिर में मंदिर में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने अपने भजनों के माध्यम से भगवान की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने बताया कि अपराधों से बचते हुए निष्काम भाव से निरंतर भगवान की सेवा में जुटा रहना चाहिए। इससे ही सांसारिक मोह माया से दूर रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य का स्वभाव सर्वधर्म स्वभाव है। इस से विमुख नहीं होना चाहिए तीनों लोकों में एक ही धर्म है ।और वह धर्म हमें एक दूसरे से प्यार इंसानियत इंसानियत से जोड़ता है ।संतों ने भी यही शिक्षा दी है। सभी को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए ईर्ष्या द्वेष से परे होना चाहिए। एक आस्तिक मनुष्य बनना चाहिए जिसका ईश्वर पर संपूर्ण विश्वास हो ईश्वर अपने भक्तों का हर हाल में रक्षा करता है। सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है ।इसलिए हर क्षण उन्हें याद करते रहे उन्होंने एक से बढ़कर एक भजन के माध्यम से जीवन में शांति भक्ति के लिए उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर वकील एस सी गोयल आदि उपस्थित थे

Posted by: | Posted on: April 22, 2018

शिक्षा ही वो धरोहर है जिसे कोई बांट नहीं सकता: सत्या भल्ला

फरीदाबाद (( विनोद वैष्णव )|   हनुमान मंदिर के प्रागंण में मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। स्थापना दिवस पर माता की चौकी के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। इस पावन मौके पर श्रीमती सत्या भल्ला (मुख्य संरक्षिका) मानव रचना इंस्टीटयूशन एवं विशिष्ठ अतिथि ए.सी चौधरी (पूर्व कैबिनेट मंत्री) हरियाणा सरकार व मदन मोहन कथूरिया, पी.एल दुआ (दुआ इण्डस्ट्रीज) प्रवेश कुमार विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यअतिथि सत्या भल्ला ने श्री सनातन धर्म सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विधार्थियों के लिए 16 कम्पयूटर दान में दिए और लैब का शुभारंभ किया। इस मौके पर सत्या भल्ला ने विधार्थियों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से विधार्थी हर मुकाम को छु सकता है शिक्षा ही वो धरोहर है जिसे कोई बांट नहीं सकता। इसलिए बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए और आज के युग में कम्पयूटर वह साधन है जिसके माध्यम से घर बैठे हर जानकारी आसानी से ले सकते हैं। पूर्व केबिनेट मंत्री ए.सी. चौधरी ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य की आंखे खुलती है और आज शिक्षा की नई नई पद्धती से शिक्षा औश्र आसान हो गई है वैसे भी फरीदाबाद शिक्षा का हब बनता जा रहा है। कार्यक्रम में रोहित कपूर एंड पार्टी द्वारा शिक्षाप्रद भजन एंव सुंदर -सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर दल ने निवेदक पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा, सरपरस्त आशानंद सेठी, सोहन लाल कुमार, कृष्ण गोपाल कुमार,श्रवण थापर, मंदरि प्रबंधक मनोहर नागपाल, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र अरोड़ा, दलपति विजय कंठा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार भंडारी, हरीश माटा, संजय वधवा सहित दर्जनों लोगों ने कार्यक्रम को स$फल बनाने में अपना अहम सहयोग दिया।

Posted by: | Posted on: April 19, 2018

पलवल जिले के खोंटा मन्दिर मे आदि गुरू शंकराचार्य जी जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

( विनोद वैष्णव )| विराट हिन्दुस्तान संगम पलवल के द्वारा पलवल जिले के खोंटा मन्दिर मे आदि गुरू शंकराचार्य जी जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विराट हिन्दुस्तान संगम के जिला अध्यक्ष मुकेश तेवतिया जी व  जवाहर सिंह रावत जी रहे । मंच का संचालन कपिल जी ने किया। कार्यक्रम का शुंभारम्भ दीप प्रज्वलन करके किया गया। विराट हिन्दुस्तान संगम के जिला अध्यक्ष  मुकेश तेवतिया ने अपने विचार रखते हुए आदि गुरू शंकराचार्य जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा आज की युवा पीढी को गुरू के महत्व एंव महिमा के बारे मे बताया व आदि गुरू शंकराचार्य जी के आदर्शाे व गुणो पर चलने के लिऐ प्रेरित किया और राष्ट्र के प्रति निष्ठावान और सामाजिक कार्यांे में भाग लेने का आव्ह्ान किया ।  जवाहर सिंह रावत जी ने भी अपने विचार रखे। जिला सचिव महेश कुमार कार्यक्रम मे उपस्थित सभी का धन्यवाद किया व युवाओ को पढाई के साथ साथ सामाजिक कार्यो मे भी रूची लेने के लिऐ प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विराट हिन्दुस्तान संगम के जिला अध्यक्ष  मुकेश तेवतिया ने की और इस अवसर पर विराट हिन्दुस्तान संगम के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ एंव अन्य स्कूल के छा़़़़त्रो ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमे संगठन के जिला उपाध्यक्ष जयसिहं जी, कार्यकर्ता सुनील मीणा, नेपाल, अमित, अजय, मनोज, अमित, रामानन्द, पुष्पेन्द्र, विपिन, अंिकंत, प्रमोद, विकास, रोहित आदि उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: April 18, 2018

भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट ने मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्सव :-वेद वशिष्ठ

( विनोद वैष्णव )|परशुराम जयंती अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट  ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा फरीदाबाद स्थित निजी कार्यालय में हवन किया और मीठे जल की छबील लगा कर प्रसाद भी वितरण किया। ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष पंडित वेद वशिष्ठ ने भगवान परशुराम के विषय में बताया की परशुराम, भगवान शिव के परम शिष्य थे और भगवान शिव ने भेंट स्वरूप परशु(फरसा) दिया जिसको उन्होंने अपने शस्त्र के रूप में अपनाया जिस के कारण उनका नाम परशुराम पड़ा।संरक्षक पंडित प्रेमचंद वशिष्ठ ने बताया कि परशुराम जी भगवान विष्णु जी के छटवें अवतार है और अमरत्व प्राप्त होने के कारण आज भी इस पृथ्वी पर विद्दमान है। इस अवसर पर महासचिव धर्मेन्द्र कौशिक,कोषाध्यक्ष राजीव बंसल,महेंद्र कौशिक,विपिन पराशर,राकेश वशिष्ठ,अजय पराशर,राजेश शर्मा,विजय शर्मा आदि भी अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: April 16, 2018

श्री सिद्धदाता आश्रम और उद्योग मंत्री विपुल गोयल की तरफ से संत नगर में चलाया सफाई अभियान

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) :  फरीदाबाद सही मायनों में स्मार्ट सिटी तभी बन पाएगा जब हम स्वच्छ फरीदाबाद का निर्माण कर पाएंगे। ये विचार युवा बीजेपी नेता अमन गोयल ने संतनगर कॉलोनी में व्यक्त किए जहां उन्होने श्री सिद्धदाता आश्रम और उद्योग मंत्री विपुल गोयल की तरफ से चलाए गए सफाई अभियान का शुभारंभ किया। उन्होने इस मौके पर संतनगर में सफाई अभियान चलाने के लिए सिद्धदाता आश्रम लक्ष्मी नारायण दिव्य धाम की नारायणी सेना का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि सरकार और जनभागेदारी के साथ फरीदाबाद को स्वच्छ और स्मार्ट सिटी बनाने के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी हैं। उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा के सभी पार्कों के सौंदर्यकरण का कार्य जारी है। अमन गोयल ने सभी से प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की भी अपील की । उन्होने कहा कि पॉलिथीन हमारे लिए सुविधा से ज्यादा भक्षासुर बन गया है ,जिससे मुक्ति के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होने कहा कि इस तरफ के सफाई अभियान चलाने के साथ हर नागरिक को खुद भी स्वच्छता सिपाही की तरह काम सफाई का ध्यान रखने की जरूरत है । इस मौके पर पार्षद छत्रपाल, सतपाल शर्मा, पवन शर्मा, राहुल चावला, रोहित सिंधवानी, नितिन गोंसाई, ज्ञानेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

Posted by: | Posted on: April 16, 2018

तेरापंथ युवक परिषद ने किया जनकल्याण का कार्य बादशाह खान अस्पताल में भेंट किया वॉटर कूलर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। समाजसेवा में सदैव अग्रणीय भूमिका निभानी वाली तेरापंथ युवक परिषद की टीम ने आचार्य महासमर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में युवा दिवस मनाया जाता है इस दिन तेरापंथ युवक परिषद जनकल्याण का कार्य करती है उसी उसी को लेकर आज बादशाह खान अस्पताल में वॉटर कूलर की स्थापना की। यह जानकारी देते हुए तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि इस वॉटर कूलर में गर्मी के इस मौसम में ठण्डे पानी की व्यवस्था यहां आने वाले मरीजों ओर उनके परिजनो को मिलेगी। उन्होंने कहा कि पानी पिलाना एक पुण्य का कार्य है और इस कार्य को करने में हम सभी युवक परिषद के पदाधिकारियों को काफी संतुष्टि मिली है। श्री जैन ने कहा कि व्यक्ति को वह ही काम करना चाहिए जिससे उसके दिल में शान्ति हो और वह दूसरो को खुशियां दे सके और इसके लिए तेरापंथ युवक परिषद हर समय कटिबद्ध है।
राजेश जैन ने बताया कि इससे पहले भी तेरापंथ युवक परिषद चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर सहित अन्य तरह की सामाजिक व धार्मिक गतिविधियो में बढ़चढ कर भाग लेती है। उन्होंने कहा कि तेरापंथ युवक परिषद में सभी युवाओं की एक ही सोच है कि वह उन लोगों की अवश्य मदद करे जो कि किन्ही कारणो से मूलभूत सुविधाओ से वांछित रह जाते है इसीलिए संस्था समय समय पर गरीब लोगो के खान-पान, उनके बच्चो को कपडे, शिक्षक सामग्री सहित चिकित्सा शिविर आदि लगाकर उनको बेहतर स्वास्थ्य रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस मौेके पर विनोद भंसाली, नवीन जैन, चैनरूप तातैड, संकेत लूनिया, विवेेक बैद, महेश बाफना, विकास बोथरा,अमित ,भरत बेगवानी, रमन बाफना सहित अन्य तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारी व सदस्य सहित सिविल सर्जन बी.के. अस्पताल व स्टाफ सुनीता सिंह, सुनीता गुप्ता भी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: April 13, 2018

जलियांवाला बाग कांड के शहीदों को किया याद

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने शुक्रवार को जलियांवाला बाग कांड के शहीदों की याद में सैक्टर-12 स्थित कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शत्-शत् नमन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने की। उन्होंने जलियांवाला कांड घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में जलियांवाला बाग की घटना को काले अध्याय से जोड़ा गया है। इस दिन हमारे सैंकड़ों निर्दोष वीरों को गोलियों से भून दिया गया था। उनकी कुर्बानी को कभी भुलाया नही जा सकता। आज उनकी बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। अत: ऐसे शहीदों को हम नमन करते हैं और उनकी याद में दीपक जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर पं. कृष्ण पाराशर, पं. सुशानत, पं. नवीन, पं. कर्ण इंजीनियर, जितेन्द्र, रविश, राजेश एवं राजीव पाराशर आदि ने जलियांवाला बाग के शहीदों को याद किया।
Posted by: | Posted on: April 13, 2018

भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर विशाल शोभा यात्रा 15 को

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर 15 अप्रैल को बाबा सूरदास मंदिर, तिलपत से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर युवा ब्राह्मण एकता संघ ने आज अनेक स्थानों पर जाकर निमंत्रण दिया। जिसमें फरीदाबाद सहित आसपास के क्षेत्रों के समस्त ब्राह्मण संगठन शामिल होंगे। यात्रा बाबा सूरदास मंदिर, तिलपत से हवन व यज्ञ के साथ आरंभ होगी और पल्ला, सैक्टर-37, सराय ख्वाजा, अशोका एंक्लेव, सैक्टर-29, ओल्ड फरीदाबाद से आते हुए सैक्टर-16 स्थित महर्षि पाराशर व्यायामशाला पर आकर समाप्त होगी। शोभा यात्रा धूम-धड़ाके साथ निकलेगी और इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
Posted by: | Posted on: April 2, 2018

वार्ड न-35 में श्री अय्यप्पा सेवा समिति सेक्टर-3 द्वारा नवनिर्मित सबरी ऑडिटोरियम और सांस्कृतिक केंद्र का लोकार्पण किया

बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव ) :- विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के वार्ड न- 35 में स्थित श्री अय्यप्पा सेवा समिति सेक्टर-3 द्वारा नवनिर्मित सबरी ऑडिटोरियम और सांस्कृतिक केंद्र का लोकार्पण किया इस भवन के निर्माण के लिए विधायक मूलचंद शर्मा जी ने मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से 7 लाख रूपये का अनुदान समिति को दिलवाया है समिति के महा सचिव पी.बालन. ने अपने स्वागत भाषण में विधायक  का इस अनुदान को दिलवाने के लिए धन्यवाद किया अपने उद्घाटन भाषण में विधायक ने भरोसा दिलाया की वह आगे भी भगवान श्री अय्यप्पा के हजारों श्रद्धालुओं की भावना का ख्याल रखते हुए भविष्य में जो भी सहायता होगी उसे पूरा करवाएंगे कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने क्लासिकल भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अय्यप्पा सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्र मोहन नायर ने की इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व पार्षद राव रामकुमार भी उपस्थित थे