आध्यत्म
now browsing by category
लन्दन से लौटने पर शिक्षाविद सतीश फौगाट को किया विधायक एवं प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने अभिनंदित

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद, सै. 12 के सिटी मॉल में स्थित ब्रू एन्ड बैरल रेस्टरो में आयोजित अभिनन्दन समारोह में शिक्षाविद सतीश फौगाट को शहर के शिक्षाविदों एवं कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने अभिनंदित किया। ज्ञात रहे कि सतीश फौगाट को 20 नवम्बर को ब्रिटिश संसद में उनके शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया था। इस मौके पर बोलते हुए विधायक एन. आई. टी.फरीदाबाद नीरज शर्मा ने कहा कि यह उनके क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है की श्री फौगाट सात समंदर पार से ऐसे देश द्वारा सम्मान पाकर लौटे हैं, जिस देश ने दुनिया में 200 साल व भारतवर्ष पर 100 वर्ष राज किया। इस मौके पर नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलायंस (निसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा, आइडियल प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के पूर्व प्रधान डॉ. बी. कुमार, वार्ष्णेय, यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के उप-प्रधान राजेश मदान, बल्लबगढ़ प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के प्रधान चन्द्रसेन शर्मा, महासचिव सतीश शर्मा, जे. पी. सिंह , राजकुमार सिसोदिया, मोती, श्यामसुन्दर कौशिक, अवतार सिंह कालीरमण, ओमेंद्र चौधरी , मानसिंह नागर (संजय), जे. पी. राय, हरिचंद वैष्णव, अमित जैन, रामबीर भड़ाना, निसा के राष्ट्रीय खजांची प्रेमचंद देशवाल, कार्यकारी सदस्य सैंट थॉमस इत्यादि मौजूद थे। सतीश फौगाट ने अपने धन्यवादी सम्बोधन में कहा कि ये सभी स्कूल साथियों का ही जोश व उत्साह है जिसकी बदौलत मैं सामाजिक सरोकार में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले पाता हूँ और मेरा हौंसला वर्धित रहता है। मुझे पूर्ण उम्मीद है कि ऐसा ही प्यार व स्नेह मुझे भविष्य में भी मिलता रहेगा। बल्लबगढ़ प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के प्रधान चन्द्रसेन शर्मा व उनकी टीम ने फौगाट को शाल उढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदित किया।

श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट द्वारा पौधा वितरण शिविर का हुआ आयोजन

हसनपुर पलवल (मुकेश वशिष्ट)| श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट ने कल्पना चावला सिटी पार्क बल्लभगढ़ में पौधा वितरण शिविर लगा कर प्रातःकालीन भ्रमण करने आये हुये लोगो को पौधे वितरित किये। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान गोपाल गोयल ने लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुये कहा कि पौधे लगा कर वातावरण को शुद्ध करना चाहिये। हम जितने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायेंगे उससे हम बीमारियों को दूर भगा सकते है और कहा कि ट्रस्ट समय समय पर सामाजिक कार्य मे अपना योगदान देता रहता है और ट्रस्ट द्वारा चेकअप शिविर,रक्तदान शिविर भी लगाया जाता है।इस अवसर पर इस कार्य मे उनके साथ ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी दिनेश देशवाल, अमित मित्तल, नीरज सिंगला, दीपक ठाकुर, अमित गोयल, संजीव त्यागी, अनिल वशिष्ठ आदि ने अपना पूरा सहयोग दिया।
फरीदाबाद हरियाणा के बाल कलाकार धन तेजस फिर नज़र आयेंगे एंड टी वी के नए शो में ..

मुंबई/फरीदाबाद ( रूबी सिंह /विनोद वैष्णव ) | 6 वर्षीय इस बच्चे ने अपनी कला के दम पर न्या शो “कहते हनुमान जाये श्री राम” में अपनी जगह निश्चित कर ली है, दमदार अभिनय ओर लुक्स के लिए उन्होंने कोई ट्रेनिंग नहीं ली ,उनकी माँ सत्विन्द्र कौर का कहना है की तेजस को ऐकटींग , खेल कुद , डांस के साथ साथ पढना लिखंना बोहुत पसंद है.. वो अपना हर काम खुद करता है.. “वो नटखट् है, अपनी छोटी बहन को बहुत अच्छे से संभालता है मेरे साथ घर के काम करता है.. मुझे गर्व है की वो मेहनत से पीछे नहीं हटता.. “
हाल ही में तेजस को बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल ओर सर्वोदय अस्पताल के विज्ञापन में बेहद पसंद किया गया, फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ भी तेजस के होर्डिंग्स फरीदाबाद में देखे जा चुके हैं, इससे पेहले sony TV के शो चन्द्र गुप्त मोर्य में राजा पोरस के बेटे राजकुमार मालायेकतु की भुमिका में नज़र आ चुके हैं | कुछ बॉलीवुड फिल्म के लिए भी बातचीत चल रही है |

फरीदाबाद में प्रमुख रोबोटिक्स प्रशिक्षण कंपनियों में से एक, नेक्स्ट जनरेशन रोबोटिक्स टीम ने वर्ल्ड रोबोटिक्स प्रीमियर लीग में 9 वीं रैंक हासिल की

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद में प्रमुख रोबोटिक्स प्रशिक्षण कंपनियों में से एक, नेक्स्ट जनरेशन रोबोटिक्स टीम ने वर्ल्ड रोबोटिक्स प्रीमियर लीग में 9 वीं रैंक हासिल की। नौकरियों और व्यवसायों में अपने छात्रों के बेहतर भविष्य को सुरक्षित करने के लिए रोबोटिक्स को एक विषय के रूप में पेश करें और छात्रों में सच्चे वैज्ञानिक और गणितीय स्वभाव का विकास करें। इसमें स्कूल का लगभग कोई निवेश नहीं।ज्यादा जानकारी के लिए सम्पर्क करे
आनंद 8130618151
गीता भवन मंदिर दरियागंज में गणपति के हवन के बाद उनके प्रतिमा का विसर्जन किया गया

नई दिल्ली(विनोद वैष्णव )। गीता भवन मंदिर दरियागंज में गणपति के हवन के बाद उनके प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस मौके पर तमाम भक्तों का जमावड़ा लगा था और सभी भक्तों ने भगवान गणेश की वंदना और आरती की।

गीता भवन मंदिर दरियागंज के अध्यक्ष डॉ.प्रेम अग्रवाल ने कहा कि गणेश महोत्सव का कार्यक्रम हर वर्ष इस मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस महोत्सव में भाग लेने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं और उनकी मुरादें पूरी होती है। गीता भवन मंदिर दरियागंज के महामंत्री व सहयोग दिल्ली के अध्यक्ष मनोज जैन ने कहा कि गणेश महोत्सव में मंदिर की ओर से तमाम सुविधा उपलब्ध रहता है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि गणेश महोत्सव का हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है, उन्होंने कहा गणेश मूर्ति का विसर्जन पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इको फ्रैंडली किया गया। इस अवसर पर मंदिर के कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता भी मौजूद थे।
गणपति विसर्जन के साथ विधि-विधान से संपन्न हुआ 5 दिवसीय गणेश महोत्सव

चंडीगढ़ (विनोद वैष्णव ) | कैबिनेट मंत्री विपुल के यहां सेक्टर -17 में आयोजित 5 दिवसीय गणेश महोत्सव गणपति बप्पा के विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गया है। गणपति महोत्व के लिए बनाए गए पंडाल की भी अपनी अलग विशेषता देखने को मिली जिसकी पूरे फरीदाबाद और एनसीआर में चर्चा है, 10 हज़ार लोगों के लिए बनाए गया पंडाल पूरी तरह से इको-फ्रेंडली है, पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है, पूरा पंडाल कपड़ों और फूल पत्तियों से सजाया गया जो लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा। विसर्जन में भी पर्यावरण संरक्षण को विशेष महत्व दिया गया विसर्जन से नदियां प्रदूषित ना हो इसके लिए विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भगवान गणेश को विदा किया गया, विसर्जन एक बड़े टैंक में किया गया जहां 3 से 4 घंटे के भीतर प्रतिमा फिर से अपने कुदरती रूप में आ जाएगी।
गणपति विसर्जन के दिन यानी 6 सितंबर को केंद्रीय कपड़ा एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमति स्मृति ज़ुबिन इरानी भी गणपति बप्पा के दर पर पहुंच कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया और देश की संमृद्धि की कामना की। विसर्जन से एक दिन पहले माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी भी गणपति बप्पा के दर पर पहुंच कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया और देश की तरक्की और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने लोकसभा अध्यक्ष का शॉल और स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया। एवं उनकी पत्नी पल्लवी गोयल ने आगंतुक महिला मेहमानों को शॉल और स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत किया। विसर्जन से एक दिन पहले यानी 5 सितंबर का दिन फरीदाबाद के लिए सेलीब्रिटीज़ का दिन था। मशूर सिंगर हनी सिंह, जिनकी एक झलक पाने के लिए हज़ारों लोग टूट पड़े, एक्ट्रेस शमिता शेट्टी, सतीष कौशिक सहित बॉलीवुड की काई नामचीन हस्तियों ने भगवान गणेश के दर पर मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया और भगवान के चरणों में अपनी कला के माध्यम से अरदास लगाई।
गणेश महोत्सव की धूम, भजन संध्या का हुआ आयोजन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सेक्टर-2 फरीदाबाद में गणेश महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जिसमे नितिन श्याम दीवाना म्यूजिकल ग्रुप द्वारा बहुत ही सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। जिसमे गणेश बंदना, ‘गजानंद महाराज पधारो’, ‘कीर्तन की है रात बाबा आज थाणे आनो है’ को सुनकर श्रद्धालु भक्ति में सराबोर होकर झूमने लगे । महोत्सव में श्री गणेश,राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। महिलाओं द्वारा डांडिया नृत्य से महोत्सव में एक विशेष आकर्षण पैदा हो गया जिसे देख पंडाल में सभी नृत्य करने पर मजबूर हो गये।इस आयोजन को सफल बनाने में संदीप जिंदल,पंकज भारद्वाज, दीपेश सांगी,राहुल गुप्ता,राजू गोयल(लाला),गजेंद्र सिंह एवं समस्त सेक्टर 2 के निवासी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्ण के जन्मदिवस शिक्षक दिवस के अवसर पर लिंग्याज विद्यपीठ में मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्ण के जन्मदिवस शिक्षक दिवस के अवसर पर लिंग्याज विद्यपीठ में मनाया गया। इस मौके पर संस्थान के परिसर में आयोजित समारोह में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया व सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को हरित पौधा वितरित कर सरकार के हरित अभियान को आगे बढ़ाया गया। इस मौके पर संस्था के चांसलर पिचेश्वर गड्डे व वाइस चांसलर डा. डी एन राव ने ने कहा कि महान शिक्षाविद् और देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है। उनकी जयंती 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। बिना गुरु ज्ञान कहां से पाए, हम ये स्लोक बचपन से सुनते आ रहे हैं। यह सच है, कि शिक्षा के बिना व्यक्ति परिपूर्ण नहीं होता है। एक योग्य शिक्षक को हमेशा ईश्वर माना जाता है।
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के यहां हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य शोभा यात्रा के साथ गणपति महोत्सव का हुआ आगाज़

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |उद्योग मंत्री विपुल गोयल जी के सेक्टर 17 स्थित निवास पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से गणपति महोत्सव का मानाया जा रहा है, महोत्सव की शुरुआत सुबह सबसे पहले सेक्टर 16 स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर से विघ्न विनायक गणपति बप्पा की भव्य शोभा यात्रा से हुई, शोभायात्रा में बैण्ड बाजों के साथ अलग-अलग झांकियां निकाली गईं, शोभायात्रा में बैंड-बाजों की धुन के साथ घोड़े का डांस लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा, गणपति बप्पा की शोभायात्रा जिस-जिस रास्ते से निकली उस रास्ते पर भगवान गणेश के दर्शन के लिए श्रद्धालु कतार लगा कर गणपति बप्पा की एक झलक पाने के लिए बेताब नज़र आए। शोभा यात्रा में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और उनके भतीजे व बीजेपी के युवा नेता अमन गोयल रास्ते भर सभी का अभिवादन स्वीकार करते और गणपति बप्पा की स्थापना के लिए फरीदाबाद वासियों को आमंत्रित करते रहे।शोभायात्रा जैसे ही सेक्टर 17 स्थित उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल जी के निवास स्थान पर पहुंची भव्य पंडाल में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम के अगले चरण में भगवान गणेश की प्रतिमा का विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राणप्रतिष्ठा की गई। भगवान गणेश की स्थापना के बाद कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सभी का अभिवादन कर फरीदाबाद और हरियाणा की तरक्की और खुशहाली की कामना की।गणपति बप्पा के स्थापना के अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथि हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायाण आर्य और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी भी भगवान गणेश के दर पर शीष झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे। इस मौके पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कामना की कि भगवान गणेश की कृपा सभी पर बनी रहे हरियाणा तरक्की की नई नई ऊचाइयों को छुए।गणपति बप्पा की स्थापना के बाद, लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियां देखने को मिली जिसका वहां मौजूद लोगों ने जाम कर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर देश के नामी गिरामी कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज से सभी का मन मोह लिया।विपुल गोयल द्वारा मनाए जाने वाले गणेश महोत्सव पर्व का आकर्षण केवल फरीदाबाद भर नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में होता है, इस बार भी देश भर से कलाकार यहां पहुंच कर प्रतिष्ठित मंच से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट ने अपना 21वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट ने अपना 21वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। वार्षिक उत्सव पर विशाल संकीर्तन का आयोजन किया गया था जिसमे देश के मशहूर गायको ने शानदार प्रस्तुति देकर भक्तो को भाव विभोर कर दिया ।खाटू धाम से पप्पू शर्मा ने तू झाड़ा ले ले मोर छड़ी का,लड्डू गोपाल मेरो लड्डू गोपाल,गुरुग्राम से नरेश सैनी ने झूम उठा दिल देख नजारा बल्लबगढ़ दरवार में, साँवरिया बैठो है जो लेना है वो मांग ले,खलीलाबाद से हरमिंदर रोमी ने बाबा हमे तेरी आदत हो गई है, तू देकर भूलने वाला में हरदम हाथ फेलाऊ, फरीदाबाद से अंश वंश ने भी शानदार प्रस्तुति दी।उत्सव का विशेष आकर्षक श्याम दरवार,छप्पन भोग और लक्की ड्रा में चांदी की बांसुरी रही। इस अवसर पर संस्था के प्रधान गोपाल गोयल ने आये हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का पटका पहना कर स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारी श्यामसुंदर,महेंद्र बंसल,अनिल वशिष्ठ,संजीव त्यागी,दिनेश देशवाल,नीरज सिंघला,कृष्णचंद,कमल गुप्ता, अमित मित्तल,अजय गुप्ता, अश्विनी मिश्रा, राजेश अग्रवाल, सेतु मित्तल,आदि ने पूरे सहयोग के साथ इस आयोजन को सफल बनाया।