Error loading images. One or more images were not found.

आध्यत्म

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: August 12, 2019

राम मंदिर साउथ पोल लंदन में शोभा यात्रा के साथ संपन्न हुआ 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव

लंदन/फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लंदन में चल रहे 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का समापन, भव्य शोभा यात्रा के साथ संपन्न हुआ। तीसरे और अंतिम दिन राम मंदिर साउथ पोल लंदन से शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा का शुभारंभ हरियाणा सरकार के प्रतिनिधि और प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने नारियल फोड़ कर किया। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के स्थानीय लोगों के अलावा ब्रिटिश मूल के निवासियों के साथ दुनियाभर के कई देशों के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया, इस सद्भावना रथ यात्रा में मंत्री श्री विपुल गोयल ने श्रीमद्भागवत गीता को अपने माथे पर रख कर दुनिया को ये संदेश दिया कि यही वो ग्रंथ है जिससे विश्व शांति का संदेश प्रसारित प्रचारित होगा…और इसी ग्रंथ से विश्व में शांति स्थापित होगी…। गीता का सम्मान करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जब शोभा यात्रा की अगुआई करते हुए सड़कों पर निकले तो लोग श्रद्धा से नतमस्तक हुए बिना नहीं रुक पाए। शोभा यात्रा जब लंदन की सड़कों पर निकली एक बार तो ये महसूस हुआ कि ये लंदन की सड़कें ना हो कर बल्कि भारत का कोई धार्मिक शहर हो…ढ़ोल मजीरों की मधुर आवाज से सभी झूम उठे।

हरियाणा सरकार के आमंत्रण पर स्वामी शरणानन्दजी महाराज स्वामी ज्ञानानंद महाराज और स्वामी परमात्मा नंद जी महाराज भी गीता जयंति महोत्सव शोभा यात्रा के साथ सड़कों पर निकले।

पवित्र धर्म ग्रंथ गीता जिसे वैज्ञानिक भी स्वीकारते हैं, ऐसे ग्रंथ के प्रचार प्रसार के लिए हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के भव्य आयोजन को यादगार बनाने में हरियाणा सरकार और उद्योग मंत्री विपुल गोयल के साथ हरियाणा के राज्यपाल सत्य नारायण आर्य के प्रतिनिधि उनके सचिव विजय दहिया मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, ओएसडी अमरेंद्र सिंह, करनाल की महापौर रेणूबाला गुप्ता, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण, संसदीय सचिव विनोद भ्याना ने भी भरपूर सहयोग दिया।

Posted by: | Posted on: June 26, 2019

नशे से व्यक्ति का जीवन अंधकार में डूब जाता है : कमलेश शास्त्री

नूंह (vinod vaishnav )| जिला बाल कल्याण परिषद नूंह द्वारा बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर फिरोजपुर नमक गांव के ग्राम सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता का संदेश दिया गया। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम में गांव के लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। बुजुर्ग, महिलाएं, युवाओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक  बताया। साथ ही ग्रामीणों को नशे से दूरी बनाने व लोगों को इसके बारे में जागरूक करने की शपथ भी दिलाई गई। जिला बाल कल्याण परिषद के इस कार्यक्रम की गांव के सरपंच डा. हनीफ सहित अन्य ग्रामीणों खूब प्रशंसा की। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के महासचिव कृष्ण ढुल के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि नशे से व्यक्ति का जीवन अंधकार में डूब जाता है। नशा करने से परिवार व समाज में छवि खराब होने के साथ ही व्यक्ति का शरीर अंदर से खोखला हो जाता है। गुटका, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, शराब सहित अन्य नशे के पदार्थों से कैंसर जैसी कई भयंकर बीमारियां हो जाती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा राज्यस्तरीय नशा विरोधी दिवस 4 जुलाई को सिरसा जिले में मनाया जाएगा। जिसमें मुख्यातिथि महामहिम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य होंगे। साथ ही विशिष्ठ अतिथि भारत सरकार के सामाजिक अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया होंगे। वहीं इस कार्यक्रम में एसआरएफ फाउंडेशन की प्रोग्राम ऑफिसर निशा जुनेजा ने भी महिलाओं व गांव के लोगों को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया।
सरंपच ने बीड़ी-सिगरेट छोड़ने का लिया प्रण :
जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम से जागरूक होकर फिरोजपुर नमक गांव के सरपंच डा. हनीफ ने अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर गांव के लोगों की मौजूदगी में बीड़ी-सिगरेट छोड़ने का प्रण लिया। सरपंच के इस निर्णय का अधिकारी व गांव लोगों ने स्वागत करते हुए बीड़ी-सिरगेट को अलविदा कहने पर खूब प्रशंसा की। सरपंच डा. हनीफ ने कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें काफी प्रेरणा मिली है। कई वर्षों से बीड़ी-सिगरेट का आदि था। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम से बड़ी सीख मिली है।

Posted by: | Posted on: June 24, 2019

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल ने बच्चो को दिया योग सन्देश

नवी मुंबई (विनोद वैष्णव/रूबी सिंह ) | 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल खोपरखैने नवी मुंबई में योग कार्यक्रम का आयोजन पाठशाला की प्रधानाचार्या स्मिता वाईकर द्वारा किया गया।
इस योग कार्यक्रम को जाने माने योग शिक्षक के द्वारा सम्पन्न किया गया। पाठशाला के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर सफलतापूर्वक योग का प्रदर्शन किया। अंत में स्मिता वाईकर ने छात्रों को योग हमारे शारीरिक-मानसिक स्वास्थ के लिए महत्वपूर्ण है यह समझाया।
उन्होंने साथ ही प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा की आज मोदी की वजह से 121 देश एक साथ मिलकर योग दिवस मनाते हे और उन्होंने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा करो योग , रहो निरोग | इस मोके पर स्कूल स्टाफ एवं छात्रों ने के साथ योग किये

Posted by: | Posted on: June 24, 2019

मिसेज हरियाणा 2019 स्नेहा वर्मा पहुंची गुरुकुल कार्टरपुरी

गुरुग्राम( विनोद वैष्णव ) | यह जरूरी है कि हर व्यक्ति को शिक्षित होना चाहिए। शिक्षा हासिल करने की कोई उम्र नहीं होती। फिर भी बच्चों को जब हम शिक्षा देते हैं तो उन्हें शिक्षा के साथ संस्कार भी दें, ताकि वे सफल व्यक्ति बनने के साथ संस्कारी भी बनें। मुख्य अतिथि मिसेज हरियाणा 2019 स्नेहा वर्मा ने गुरुकुल में शिक्षकों व बच्चों को संबोधित करते हुए कही।
स्नेहा वर्मा ने कहा कि बालक के चहुंमुखी विकास के लिए सर्वप्रथम आवश्यक तत्व हैं। संगोष्ठी में बताया गया कि किस प्रकार अभिभावकों तथा शिक्षकों के सकारात्मक सहयोग से समाज को एक न केवल सफल मानव प्रदान किया जाए, बल्कि कैसे एक अच्छा, सच्चा, सकारात्मकता से परिपूर्ण, संस्कारों तथा संस्कृति का मान रखने वाले एक नागरिक की रचना की जाए। स्नेहा वर्मा ने कहा कि वास्तव में मानव की रचना गर्भ में माता के द्वारा तथा समाज में संस्कारों के द्वारा की जाती है । जो उसे अपने परिवार तथा समाज से मिलते हैं। जो न केवल अपने परिवार के कल्याण तथा उत्थान के लिए कार्यरत रहे। बल्कि अपने देश, देशवासियों तथा सर्वस्व संसार के लिए सद्भावना, सम्मान, सहानुभूति, प्रेम, सकारात्मकता तथा ऊर्जा से परिपूर्ण हों। अपने आप को मानव जाति पर न्यौछावर होने को तत्पर रहे।
इस मौके पर स्नेहा वर्माने कहा कि आज समाज में बहुत सी बुराइयां फैली हुई हैं। बच्चों को बुराइयां से दूर रखने के लिए अच्छाई का ज्ञान कराना भी जरूरी है। बच्चे देश के भविष्य निर्माता हैं। उनका निर्माण इस तरह से किया जाए कि वे देश के विकास में अपना अहम योगदान दे सकें। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को शिक्षा के प्रति कोई तनाव न देकर उन्हें घर में ऐसा माहौल दें। जिससे कि वे शिक्षा को बोझ न समझें। गुरुकुल में इस तरह का माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है।
गुड़गांव विकास मंच के प्रवक्ता अजय शर्मा ने कहा कि बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं। उन्हें हम जैसी शिक्षा देंगें वैसी वे ग्रहण करेंगें। इसलिए हर शिक्षक यह प्रयास रहे कि वे बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ संस्कृति का भी ज्ञान कराएं। इस मौके पर हवन यज्ञ किया गया। उन्होंने सभी मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना भी की, गौशाला में मैं चल रहे कार्यों की समीक्षा की और तारीफ भी की। इस अवसर पर स्नेहा वर्मा के पति अमित वर्मा, गौशाला के मुख्य पुजारी पंडित कृष्ण कुमार मुरारी शास्त्री, गुड़गांव विकास मंच के प्रवक्ता अजय शर्मा, बलजीत यादव , मनोहर यादव , सोनी जी ,बिंदेश भारती, डॉ लोकेश अब्रॉल सहित बड़ी संख्या में बच्चे व अध्यापिकाऐ मौजूद थी।

Posted by: | Posted on: June 17, 2019

मिस हरियाणा रनरअप वर्षिणी वर्मा ने फादर्स डे grace assembly of god’s church में मनाया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | मिस हरियाणा रनरअप वर्षिणी वर्मा ने फादर्स डे grace assembly of god’s church में मनाया , साथ ही गरीब बच्चो को खाना खिलाया | उन्होंने इस अवसर पर बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा सभी को ईमानदारी एवं मेहनती होना चाईए क्युकी केवल मेहनत और ईमानदारी ही आपको जीवन जीने कला सिखाती हे

बंद किस्मत के लिए कोई ताली नहीं होती, सुखी उम्मीदों के लिए कोई डाली नहीं होती

      जो झुक जाए मां बाप के चरणों में, उसकी झोली कभी खाली नहीं होती
Posted by: | Posted on: June 17, 2019

महिलाओं को घर बैठे रोजगार मोहिया करायेगी सेठ अमरचंद वेल्फेयर सोसाइटी

फ़रीदाबाद (राकेश कुमार शुखवारिया) | आज पितृ दिवस के शुभ अवशर पर सेठ अमरचंद वेल्फेयर सोसाइटी ने एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग का आयोजन संस्था के प्रदेश संगठन मंत्री राकेश शुखवारिया द्वारा श्री अदभुत हनुमान मंदिर सेक्टर 16 ए में किया गया संस्था के प्रधान सेवा राम ने मिटिंग को सम्बोधित किया और बताया अब संस्था गरीब परिवार की महिलाओं को घर बैठे रोजगार देगी जिसके लिये आज 2 टीम गठित कर दी गई है दोनों टीम नगर,कॉलोनियों में जाकर ऐसे परिवारो की जानकारी प्राप्त करेगी जिनको वास्तव में ही छोटे रोजगार की आवश्यकता है वही संस्था के सलाहकार मुकेश धहिया ने सरकारी योजनाओं के बारे में मीटिंग में आई हुई सभी महिलाओं को अवगत कराया और बताया कि जल्द ही संस्था द्वारा कॉलोनियों में जाकर जागरूकता कैम्प लगायेगी जिससे आम पब्लिक को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जायेगा। संस्था के महासचिव एडवोकेट परवीन गोयल ने संस्था में आये हुये नय मेम्बर्स को संस्था के बारे में पूरी जानकारी दी और आज पितृ दिवस के अवसर पर उन्होंने ने प्रधान सेवा राम के पिता को नमन किया आपको बात दे कि ‘सेठ अमरचंद’ संस्था के प्रधान सेवा राम के पिता जी का नाम है उन्होंने अपने पिता जी के नाम पर संस्था का नाम दिया है संस्था में आये हुये सभी मेम्बर्स ने समाज के प्रति अपने अपने विचार रखे मीटिंग में मौजूद रहे पुनीत पाल, संतोष, किरण,सुनीता, नूतन रानी,सेसा सैफी, किरण,मोहिनी,जितेंद्र, मनोज,राज वर्मा आदी मौजूद रहे

Posted by: | Posted on: June 10, 2019

युवा पीढ़ी चरित्रवान व संस्कारवान बने: अनिल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् का शिविर समापनको संबोधित करते हुए कही। आर्य केन्द्रीय सभा फरीदाबाद के अध्यक्ष डाॅ0 गजराज सिंह आर्य ने समारोह में दीप प्रज्वल्लित करते हुए कहा कि आर्य समाज युवाओं में वैदिक संस्कार राष्ट्रीय भक्ति की भावना समाहित करने का प्रयास कर रही है ताकि वे समाज और राष्ट्र में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सकें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं आॅल एस्कोर्ट एम्पलाइज्ड यूनियन के प्रधान वजीर डागर ने कहा कि पाश्चात् संस्कृति एवं बढ़ते सोशल मीडिया के कारण बच्चों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है। जिसके कारण युवाओं में सकारात्मक सोच की अपेक्षा मन दूसरी तरफ भटक रहा है। ऐसे शिविरों से युवा और बालकों में शारीरिक पुष्टता के साथ-साथ गुणकारी संस्कारों की शिक्षा मिलती है। ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहने चाहिए। संस्था के प्रधान जीतेन्द्र सिंह आर्य ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता विकास चैधरी, सुरेश मित्तल, रोजी पंडित, जीवनलाल सैनी, महेश आर्य, सुभाष, श्योराण, हरपाल सैनी, सतपाल शास्त्री, वीरेन्द्र योगाचार्य, नन्दलाल कालड़ा, विद्याभूषण आर्य तथा विभिन्न आर्य समाजों के प्रधान और पदाधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व शिविर में भाग लेने वाले बच्चों ने आग के गोले में होकर छलांग, मानव पुल निर्माण, विभिन्न प्रकार के योगा व लाठी प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया।

Posted by: | Posted on: June 8, 2019

सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मानवता-फेस्ट-२०१९9

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा अपने ही विशाल परिसर सतयुग दर्शन वसुन्धरा में मानवता-फेस्ट २०१९9, का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न भागों से आए युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फेस्ट के आयोजको के अनुसार यह फेस्ट भौतिकता के प्रसार के कारण, नैतिक रूप से पथभ्रष्ट हो रहे बाल-युवाओं को आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान कर, सद्मार्ग पर लाने का एक अभूतपूर्व प्रयास है। सबकी जानकारी हेतु इस फेस्ट में खेल-कूद, मौज-मस्ती, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जूमबा, पावर योगा, रेन डांस, कुकिंग, टेलन्ट हंट इत्यादि का भी समुचित प्रबन्ध किया गया है।

फेस्ट के आरंभ में ट्रस्ट के मार्गदर्शक सजन जी ने कहा कि यह जीवन परमात्मा की अद्भुत देन है और इसका वास्तविक आधार स्थूल शरीर नहीं अपितु वह आत्मा है। अत: इस तथ्य के दृष्टिगत अपने अन्दर विद्यमान जीवन शक्ति यानि आत्मा को पहचानो और उसका बोध करने हेतु, अपने जीवन का अध्ययन करने वाले विज्ञानी बनो। आशय यह है कि शारीरिक भाव स्वभाव अपनाने के स्थान पर आत्मिक भाव-स्वभाव अपनाओ और अपनी मानवीय विशिष्टताओं के अनुरूप निर्विकारी, जीवन जीना आरमभ कर दो। जानो यह अपने आप में वह जीवनदायक बात है जिसका पालन करने पर आपका, उस जीवनदाता के साथ अटूट संयोग बना रह सकता है और आप च्च्ईश्वर है अपना अठसज्ज्, इस विचार पर सुदृढ़ता से खड़े हो अपना यथार्थता अनुरूप समुचित विकास कर श्रेष्ठ मानव बन सकते हो।तत्पश्चात् उन्होंने युवाओं को समझाया कि कुछ भी बुरा देख या पढ़-सुन, बुराई को ग्रहण कदापि न करो यानि अपने जीवन को आप संकट में न ड़ालो अपितु वेद-शास्त्रों में विदित ब्राहृ श4द विचारों के ग्रहण द्वारा, अपने जीवन की रक्षा आप करते हुए अपना जीवन चरित्र पावन, उज्ज्वल व परम पवित्र बनाओ। इस तरह अपने आप को उस चैतन्य का सूक्ष्म अंश मानते हुए, काल्पिनक जगत के साथ जुडऩे की भूल न करो तथा इसके स्थान पर जीवन दाता को ही परम प्रिय मानते हुए सदा उस जीवन आधार परमात्मा के ही संरक्षण में समर्पित भाव से बने रहो। निश्चित रूप से सजनों ऐसा करने पर आपके अन्दर स्वत: ही जीवन समबन्धी विचार पनपेंगे और आत्मनिर्भरता का भाव जाग्रत होगा। यही नहीं तभी आप परोपकार के निमित्त सेवा भाव से जीवन जीते हुए अपने जन्म से लेकर मृत्यु पर्यन्त की जीवन यात्रा को सुखकारी बना सकोगे।उन्होंने कहा कि हकीकत में यही अपने प्राणाधार यानि जीवन के स्वामी के मार्गदर्शन में सही ढंग से जीवन जीने की विधि है जिसका पालन करने पर इंसान परम पुरुषार्थ द्वारा जीवन के सार तत्त्व को जान यानि जीवन दशा में ही आत्मज्ञान प्राप्त कर, जन्म-मरण के बंधन से छूट परमानन्द को पा जाता है।

Posted by: | Posted on: June 2, 2019

फरीदाबाद सुन्दरी शामिलनी राजपूत मेहन्दीरत्ता ग्रीस की सरज़मी पर फहराएगी

ग्रीस/फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | । विश्व के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय ब्यूटी पेजन्ट हाऊट मान्डे मिसेज़ इन्डिया वल्र्ड वाइड 2019 सीज़न 9 में फरीदाबाद की सुंदरी शामिलनी राजपूत मेन्दीरत्ता ने अपने रूप, प्रखरता, वाकपटुता और मोहक अदाओं से निर्णायकों और उपस्थित इलीट क्लास के दिलों पर एक बेहतरीन असर छोड़ा। मिसेज़ शामिलनी को बड़े हर्ष और जोश के साथ ग्रीस में आयोजित किए जाने वाले फिनाते के लिए विजयी घोषित कर दिया गया।

संसार के 15 देशों और भारत के 22 राज्यों से 40,000 से भी ज्यादा आडीशंस के बाद 172 सुन्दरियों को ग्रीस में प्रस्तावित फनाले के लिए चुना गया।

स्थापित शामिलनी राजपूत मैन्दीरत्ता एक इन्टीरियर डिज़ायनर कपनी चलाती है और अपने व्यवसायिक सर्कल में एक बहुत ही महत्वपूर्ण और अनूठी पहचान बनाने में सफ़ल रही है। वैश्विक स्तर पर होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय ब्यूटी पैजेन्ट में राहुल राय, जीनत अमान, आदिती गोवित्रीकर सिल्वी रोर्जस, सौ या टन्डन, अनिल शर्मा (बॉलीवुड डायरेक्टर) जैसी हस्तियां जजमैन्ट पैनल में होने के कारण यह स्पर्धा अपने आप में अनूठी और लाजवाब बन जाती है।

हाल ही में ताज़महल की नगरी आगरा में फोटोशूट और अन्न्य रोचक मुकाबलों के बाद इन 172 सुन्दरियों को $िफनाले के लिए चुना गया। $फरीदाबाद और हरियाणा के करोड़ों लोगों की दुआयें हरियाणा पुत्री शामिलनी राजपूत मेन्दीरत्ता के साथ है।

Posted by: | Posted on: May 21, 2019

अबकी बार अवरिल गंगा धार : जगदीश चौधरी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष व वल्र्ड वाटर काउंसलिंग के सदस्य डॉक्टर जगदीश चौधरी ने बल्लभगढ़ स्थित बालाजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि गंगा नदी नहीं अपितु एक ऐसी पवित्र जलधार है जो मोक्ष दायिनी है। संस्कृति की शोधक है और भारतीयता की पहचान है। वर्तमान परिपेक्ष में सरकारी तंत्र के द्वारा उपेक्षा, जन जागरण की कमी, जन शिक्षा के अभाव में बड़े बांध गंगा के अस्तित्व पर खतरा है। अब समय आ गया है कि गंगा को निर्मल करने हेतु सरकार व जनता मिलकर प्रयास करें जहां एक और सरकार गंगा कानून बनाए बड़े बांधों को नष्ट करें तथा खनन पर रोक लगाएं वहीं जनता को चाहिए कि वह भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर गंगा मैया के पुराने गौरव को लाने में मदद करें। जगदीश चौधरी ने बताया कि गंगा के पुनर्जीवन हेतु 23 मई 2019 को बद्रीनाथ अलकनंदा के उद्गगम स्थल माना गांव में पूरे भारतवर्ष से गंगा सेवक इक_ा होंगे और अबकि बार अवरिल गंगाधार की शपथ लेकर इस दिशा में कार्य करेंगे। चाहे कोई भी सरकार आए उनसे पहले गंगा भक्त अपनी शपथ पर कार्य करेंगे और सरकार तथा जनता को जागरुक करने का काम करेंगे द्य इस अभियान में जल पुरुष राजेंद्र सिंह,आंध्र प्रदेश से सत्य उत्तर प्रदेश से सुबोध नंदन शर्मा, कृष्ण पाल ,ज्ञानेंद्र रावत उत्तराखंड से भोपाल सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता इस कार्य की शुरुआत करेंगे।