व्यापार
now browsing by category
जैन समाज ने कृष्णपाल गूर्जर के मंत्री बनने पर दी बधाई

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के सांसद कृष्णपाल गूर्जर को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर सामाजिक अधिकारिता और सशक्तिकरण राज्यमंत्री का पद सौंप कर फरीदाबाद वासियों को गौरवान्वित किया है यह वकतव्य सीए मनोज जैन ने आज कृष्णपाल गूर्जर के सैक्टर 28 स्थित कार्यालय पर उन्हें बधाई देते हुए कहे। सीए मनोज जैन ने कहाकि गूर्जर को मंत्री बनाना जरूरी था क्योकि उन्होंने पूरे ही देश में तीसरे स्थान पर अपनी जीत दर्ज कर सासंद बने है। उन्होंने कहा कि गूर्जर ने सदैव फरीदाबाद को पूरा मान सम्मान दिया है और सदैव फरीदाबाद को विकास के मामले मे न. 1 पर रखा है। आज फरीदाबाद जिस बुलंदियों केा छू रहा है उसका श्रेय माननीय मंत्री कृष्णपाल गूर्जर को जाता है जिन्होंने फरीदाबाद सहित हरियाणा को उच्च मुकाम पर पहुंचया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का शहर, गांव व कालोनी आज एक समान विकास कार्यो से सरोबोर है। फरीदाबाद के गांव भी आज सेक्टरों का मुकाबला कर रही है सुंदर पार्क, पक्की नालियां, सिमेटिड सडके सहित सुदंर पार्को का निर्माण गूर्जर के नेतृत्वकाल मे ही हुआ है।
इस मौेके पर गूर्जर ने कहा कि आज जो सम्मान मुझे मिला है उसका श्रेय मैं फरीदाबाद की जनता को देता हूं जिनका प्यार और आशीर्वाद मत के रूप में उन्हें मिला। उन्होंने कहा अगर फरीदाबाद की जनता का यह अहसान कभी नहीं उतार पायेंगे। इस मौके पर ओमप्रकाश जैन, लक्ष्मी जैन, दीपक जैन, हितेष जैन, विजय भाटी, चिराग जैन, आदि उपस्थित थे।
दिल्ली के बराबर हो हरियाणा की न्यूनतम मज़दूरी दर:- योगेंद्र अत्री

दिल्ली /फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | वरिष्ठ समाजसेवी योगेंदर सिंह अत्री ने फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर से अपील की , आज फरीदाबाद के निजी कारखानों में काम करने वाले हज़ारों मज़दूर ज्यादा मज़दूरी कमाने के चक्कर में रोजाना दिल्ली जाता है. क्यूंकि 6 किलोमीटर जाने से उस मज़दूर को 6000 रूपए अधिक मिलेगा. क्यूंकि हरियाणा का आज वर्तमान में न्यूनतम मज़दूरी 8827/- प्रतिमाह है और दिल्ली में 14000/- प्रतिमाह न्यूनतम वेतन दिया जाता है. जबकी सन 2007 में हरियाणा में 3510/- रूपए प्रतिमाह और दिल्ली में 3516/- रूपए दोनों राज्यों में सामान न्यूनतम वेतन था लेकिन पिछले गत वर्षों में दोनों राज्यों के न्यूनतम मज़दूरी में बहुत बड़ा अंतराल आ गया है. मेरा हरियाणा सरकार और फरीदाबाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर से अनुरोध है की महंगाई को देखते हुए फरीदाबाद के मज़दूरों को भी दिल्ली के मज़दूरों के बराबर न्यूनतम मज़दूरी देने की दिशा में कार्य करें जिससे मज़दूर वर्ग का भला होगा और आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार को मज़दूरों का साथ मिलेगा
वरिष्ठ समाजसेवी योगेंदर सिंह अत्री ने सरकार से भी दिल्ली की तर्ज पर वेतन देने की मांग की और कहा की अगर हमारे देश “यूनिवर्सल मज़दूरी” यानी सभी राज्यों का न्यूनतम मज़दूरी/वेतन अगर समान होगा तो एक राज्य से दूसरे राज्य में होने वाला मज़दूरों के पलायन में भारी संख्या में कमी आएगी और देश के विकास नयी गति मिलेगी।
फरीदाबाद के कई लोग हवाई अड्डे पर फसे

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स की बदतमीजी और अमानवीय व्यवहार से परेशान फ्लाइट एआई-120 के लगभग 60 यात्री 22 घंटे से ज्यादा अवधि तक फ्रेंकफुर्त हवाई अड्डे पर फंसे रहे। फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने इन यात्रियों से न केवल बदतमीजी की और गालियां दीं, उन्हें धोखे से फ्रेंकफुर्त हवाई अड्डे पर कैद होने को मजबूर कर दिया। हवाई अड्डे की शॉप्स बंद होने के कारण भूखे-प्यासे छोटे बच्चे और बुजुर्ग महिलाएं प्रताडि़त होती रहीं। फ्लाइट एआई-120 के उबाऊ, थकाऊ और अपमानजनक ओवरले के बाद इन यात्रियों ने अब एयर इंडिया की फ्लाइट्स से जीवन भर के लिए तौबा कर ली है। इनमें फरीदाबाद की एक कॉरपोरेट टीम के क्रिकेटर्स भी शामिल हैं।
सूत्रों का कहना है कि एयर इंडिया की एक फ्लाइट एआई-120 में अचानक किसी खराबी की घोषणा की जाती है। इस फ्लाइट को जर्मनी के फ्रेंकफुर्त हवाई अड्डे से 27 मई की रात को 9.15 बजे दिल्ली केलिए उड़ान भरनी थी। पहले तो कू्र मेंबर्स ने इस बारे में यात्रियों को कुछ भी नहीं बताया। यात्री फ्लाइट टेकआफ करने के बाद रात के समय आराम करने के मूड में थे, लेकिन उन्हें क्रू मेंबर्स ने फ्लाइट में दो-ढाई घंटे तक जबरन बिठाकर रखा। इससे महिलाएं और बच्चे परेशान होने लगे। लोग किसी अनहोनी से आशंकित थे, क्योंकि इतनी देर तक एयरक्राफ्ट में बैठना और फिर उसका कोई स्पष्ट कारण न बताए जाने से लोगों में आशंकाओं को जन्म दे रहा था।
असंतोषजनक एयर होस्टेजेज
व्याकुल फ्लाइट पैसेंजर्स ने कई बार एयर होस्टेजेज और क्रू मेंबर्स से फ्लाइट की देरी के बारे में पूछा, लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और रूखा बर्ताव किया। हालांकि एयर होस्टेजेज को विशेष तौर पर यात्रियों से मृदु-व्यवहार के लिए प्रशिक्षित की जाती हैं। जब फ्लाइट पैसेंजर्स में अकुलाहट ज्यादा बढ़ गई, तो फ्लाइट में एनाउंस किया गया कि एयरक्राफ्ट में कोई तकनीकी खराबी चिन्हित हुई है, जिसे ठीक किया जा रहा है। इसलिए फ्लाइट में देरी हो रही है। एयरक्राफ्ट की खराबी अभी भी ठीक नहीं हुई है और जहाज की मरम्मत में और समय लग सकता है। इसलिए पैसेंजर्स को ओवरले करना पड़ेगा। अब ये फ्लाइट 28 मई की दोपहर 3.30 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होगी।
होटल में ठहराव का झांसा
क्रू मेंबर्स ने सभी यात्रियों से कहा कि सभी यात्री अपना सारा सामान एयरक्राफ्ट में ही छोड़ दें। एयर इंडिया कंपनी का प्रबंधन सभी पैसेंजर्स के लिए किसी होटल में ठहराव का प्रबंध करवा रहे हैं। होटल का प्रबंध हो भी चुका है। यहां से क्रू मेंबर्स सभी यात्रियों को होटल में लेकर जाएंगे। इसके लिए सभी यात्री अपना सामान एयरक्राफ्ट में ही छोडक़र गेट नंबर पांच पर पहुंचे, जहां से सभी यात्री एक शटल माध्यम से होटल तक ले जाए जाएंगे और यहां (एयरक्राफ्ट में) कोई न ठहरे, सब यहां से निकल जाएं।
सामान फ्लाइट में छूट गया
इस एनाउंसमेंट के बाद सभी यात्रियों के चेहरे पर मायूसी छा गई कि न जाने कब तक एयरक्राफ्ट की मरम्मत होगी, कब तक उन्हें ओवरले करना पड़ेगा और कब वे होमलैंड पहुंच पाएंगे। किंतु अधिकारिक घोषणा का पालन करने के सिवा उनके पास कोई चारा नहीं था। इसलिए सभी यात्रियों ने अपने सारा सामान एयरक्राफ्ट में ही छोड़ दिया। सभी पैसेंजर्स एयरक्राफ्ट से निकलकर इमीग्रेशन काउंटर पर पहुंचे।
ट्रांजिट वीजा देने से इनकार
फ्रेंकफुर्त हवाई अड्ड्े के इमीग्रेशन अधिकारियों ने बताया कि किसी को भी ट्रांजिट वीजा नहीं मिल सकता। इसलिए वे हवाई अड्डे से बाहर नहीं जा सकते। तब यात्रियों ने बताया कि कैप्टन ने एनाउंसमेंट की है कि उन्हें यहां से शटल में ले जाकर किसी होटल में ठहराया जाएगा। इसलिए उन्हें ट्रांजिट वीजा दिया जाए। इस पर इमीग्रेशन अधिकारियों ने ट्रांजिट वीजा देने के लिए स्पष्ट मना कर दिया।
एयरपोर्ट में हुए कैद
इसी बीच वहां खड़े पुलिस कर्मियों ने सभी गेट बंद कर दिए। यात्री एयरपोर्ट पर ही कैद हो गए। उसी दौरान वहां एयरक्राफ्ट का क्रू वहां पहुंचा। उसमें छोटे कद का कैप्टन, एयर होस्टेजेज और अन्य क्रू मेंबर्स थे। उनसे जब परेशान लोगों ने बात करनी चाही, तो पहले तो क्रू मेंबर्स ने बात करने से मना कर दिया। फिर बातचीत को दूसरे डायरेक्शन में लेकर जाने लगे। उसके बाद क्रू मेंबर्स पैसेंजर्स से बदतमीजी पर उतर आए। जब लोगों ने क्रू मेंबर्स के नाम जानने चाहे, तो वे और ज्यादा आक्रामक होकर बदतमीजी करने लगे। सभी कू्र मेंबर्स यात्रियों को वहां असहाय छोडक़र चलते बने। जाते हुए कैप्टन ने पैसेंजर्स को देखते हुए गालियां भी दीं। जर्मनी के अधिकारी भी यह सब तमाशा चुपचाप देखते रहे।
बिलखते रहे बच्चे
इन परेशान पैसेंजर्स में 60-70 लोग शामिल थे, जिनमें छोटे बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं और बुजुर्ग पुरुष भी शामिल थे। इन पैसेजर्स की सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि फ्रेंकफुर्त एयरपोर्ट रात को 11 बजे बंद कर दिया जाता है। सभी शाप्स बंद हो चुकी थीं। वे जिस जगह कैद हुए, वहां लोगों के पास पीने के लिए पानी और बच्चों के लिए दूध भी नहीं था। वे अपना सारा सामान और हैंडबैग तक फ्लाइट में ही छोड़ आए थे। कई लोगों की जेब में पैसे तक नहीं थे। यात्री चाहकर भी अपने बच्चों और अपने लिए शाप्स से कुछ नहीं खरीद सकते थे। थकान ज्यादा होने के कारण सभी यात्री सोना चाहते थे, लेकिन वहां सोने के लिए भी उपयुक्त जगह नहीं थी। मजबूरन छोटे बच्चों को वेटिंग चेयर पर ही सिमटकर सोना पड़ा। जबकि अन्य यात्री इस उम्मीद में जाग रहे थे कि कहीं से कोई मदद मिल जाए। यहां एयरपोर्ट अथॉरिटी के लोगों ने बताया कि सुबह नौ बजे एयरपोर्ट के अंदर की शाप्स खुलेंगी, उसके बाद ही आप लोग कुछ खा-पी सकते हैं। उससे पहले कुछ नहीं मिलेगा। इस तरह सभी यात्रियों इस परेशानी और अपमान के साथ तकरीबन 22 घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
कैप्टन ने झूठ बोला
एक यात्री ने बताया कि सबसे बड़ी नाराजगी इस बात की है कि एयर इंडिया के स्टाफ ने यात्रियों से इतनी बदतमीजी की। उनके कैप्टन ने जो बदतमीजी की, वो बिल्कुल गवारा नहीं। उसने यात्रियों को गालियां भी दीं। यात्री ने बताया कि कू्र मेंबर्स और कैप्टन का व्यवहार बहुत गैर जिम्मेदाराना और तानाशाही भरा था। उसने यात्रियों से झूठ भी बोला कि सभी यात्रियों को होटल में ठहराया जाएगा। कैप्टन ने झूठ बोलकर यात्रियों को एयरपोर्ट में कैद कर दिया। यात्री क्रू मेंबर्स को अब बख्शने के मूड में नहीं हैं और आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
ड्यूटी मैनेजर मौजूद नहीं था
जब इस संवाददाता को पूरे वाकये का पता चला, तो उसने तुरंत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, नगर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु और एयर इंडिया को ट्वीट करके पूरे मामले की जानकारी देते हुए यात्रियों की मदद की गुहार लगाई, तो ट्विटराइटीज सुषमा स्वराज और सुरेश प्रभु की ओर से कोई रिएक्शन प्राप्त नहीं हुआ। एयर इंडिया के आईटी सेल से एक जवाब जरूर आया कि एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के ड्यूटी मैनेजर से संपर्क कीजिए। संवाददाता ने यात्रियों को इस आशय की सूचना पहुंचाई, तो यात्रियों ने इमीगे्रशन काउंटर पर जाकर एयर इंडिया के ड्यूटी मैनेजर से संपर्क करना चाहा, तो उन्हें बताया गया कि यहां ड्यूटी मैनेजर उपलब्ध नहीं है। ड्यूटी मैनेजर के उपलब्ध न होने तथा क्रू मेंबर्स को निर्देश देने के लिए फिर से एयर इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट किया गया, तो एयर इंडिया के आईटी सेल ने भी चुप्पी साध ली।
दायित्वों का निर्वहन नहीं
डीजीसीए की गाइड लाइन के मुताबिक यदि कोई फ्लाइट लेट होती है, तो एयरलाइन कंपनी को यात्रियों को रिफ्रेशमेंट और खाना उपलब्ध करवाना चाहिए। क्रू मेंबर्स को अन्य सहायता भी उपलब्ध करवानी चाहिए। किंतु एयर इंडिया के ये कु्रएल कू्र मेंबर्स यात्रियों को अकेला छोडक़र चले गए। जाहिर कि उन्होंने फ्रेंकफुर्त की फुटपाथों पर तो रात गुजारी नहीं होगी। किसी होटल में ही सुकून की नींद ली होगी और उनके यात्री एयरपोर्ट पर पानी के लिए तरसते रहे और रतजगा करते रहे। इस तरह क्रू मेंबर्स ने न केवल अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया, बल्कि यात्रियों के साथ अमानवीय व्यवहार भी किया।
मानव रचना यूनिवर्सिटी और आल्टएयर इंजीनियरिंग एवं डिजाइनटेक लिमिटेड के बीच MoU साइन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | मानव रचना विश्वविद्यालय और यूएस की जानी-मानी कंपनी आल्टएयर इंजीनियरिंग एंव डिजाइनटेक लिमिटेड के बीच एमओयू साइन किया गया। आल्टएयर इंजीनियरिंग और डिजाइनटेक लिमिटेड की ओर कैंपस में छात्रों के लिए एक्सिलेंस सेंटर स्थापित किया जाएगा। इंजीनियरिंग के अलग-अलग कोर्सिस में पढ़ने वाले छात्र इसका लाभ उठा सकेंगे। इस एक्सीलेंस सेंटर के अंतर्गत लैब क्लासिस, ज्वाइंट रिसर्च प्रोजेक्ट्स, शॉर्ट टर्म प्रोग्राम, आल्टएयर इंजीनियरिंग के नए कर्मचारियों के इंडक्शन कार्यक्रम जैसे कार्य किए जाएंगे।इस दौरान मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. आईके भट्ट ने कहा बताया, मानव रचना रचनात्मक विकास में विश्वास रखता है। नए एक्सीलेस सेंटर की स्थापना से इसे और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया, कोर्स का पाठ्यक्रम प्रारूप इंडस्ट्री और अकादमिया द्वारा किया जाएगा।आपको बता दें, उत्तर भारत में आल्टएयर इंजीनियरिंग का यह पहला एक्सीलेंस सेंटर है जिसकी स्थापना मानव रचना विश्वविद्यालय के कैंपस में की गई है।आल्टएयर इंजीनियरिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार और डिजाइनटेक लिमिटेड के एमडी विकास खानवलकर ने मानव रचना यूनिवर्सिटी का धन्यवाद किया। उनका कहना था कि, ज्यादा से ज्यादा छात्रों को लाभ देना ही हमारा लक्ष्य है। हम उम्मीद करते हैं मानव रचना के साथ हमारा रिश्ता लंबे समय तक जारी रहेगा।इस दौरान कार्यक्रम में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, एमडी डॉ. संजय श्रीवास्तव, डीजी डॉ. एनसी वाधवा, ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया समेत कई फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहे
विकास परिषद फरीदाबाद नारायण शाखा एवं क्राउन इंटीरियर्ज ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |। भारत विकास परिषद फरीदाबाद नारायण शाखा एवं क्राउन इंटीरियर्ज मॉल, फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन क्राउन इंटीरियर्ज के प्रांगण में किया गया। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी देवेन्द्र अग्रवाल देबू ने बताया कि इस शिविर में लगभग 7० यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है और इस महादान में हम सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होने कहा कि हमारे डोनेट किये गये रक्त से अगर किसी की जान बच जाये तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य और कोई नहीं हो सकता।
इस मौके पर परिषद की प्रधान प्रतिभा तिवारी ने कहा कि हमारी संस्था समय समय पर इस तरह के रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर आदि का आयोजन करते रहते है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी देवेन्द्र अग्रवाल देबू ने आज 15वीं बार रक्तदान किया है और देवेन्द्र अग्रवाल जैसे युवाओं से अन्य को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देवेन्द्र अग्रवाल जैस ेसमाजसेवी जहां रक्तदान तो करते ही है साथ ही साथ वह समाजसेवा के कार्याे सहित रक्तदान शिविर का आयोजन करने में भी अपनी अहम भूमिका निभाते है जिसके लिए हम उनका आभार जताते है। उन्होंने कहाकि इस शिविर को सफल बनाने में परिषद के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिसके लिए वह सबका धन्यवाद करती है। प्रतिभा तिवारी ने बताया कि इस शिविर को सफल बनाने में एस आर मित्तल, अजय अग्रवाल, अशोक गोयल, राजीव पपरेजा, योगेश गर्ग, प्रमोद तिवडेवाल, शिव कुमार, तुलाचरण, पंकज, सुनील गर्ग, दिनेश, राकेश, अभिषेक तिवारी, मनीषा सिघल, डा. प्रफुल्ल, जुही वर्मा, पवन, चांदनी और प्रतुल ने विशेष सहयोग किया।
बड़े कंपनी के बर्गर को छोड़ कर खाते हे ” हरिओम बर्गर रहड़ी वाले ” का बर्गर क्यों जानिये

फरीदाबाद (दीपक शर्मा /राकेश सुखवारिया ) | अक्सर आपने देखा होगा की माल , शॉपिंग काम्प्लेक्स आदि में बर्गर खाने वालो की भीड़ लगी रहती हे लेकिन फरीदाबाद नीलम चौक के पास ही पिछले 15 वर्षो से ” हरिओम बर्गर वाले ” के नाम से धर्मराज रहड़ी पर बर्गर बेक रहे हे |लेकिन जब उनसे हमारे वरिष्ठ सवांददाता दीपक शर्मा एवं राकेश सुखवारिया ने सयुंक्त रूप से पूछा की क्या कारण हे लोग यही पर बर्गर लेने आते हे तो उन्होंने बताया की बर्गर में ताजा सब्जी,चटनी , एवं ब्रांडेड तेल व घी का इस्तेमाल करते हे ताकि गुणवत्ता बनी रहे |
वही दूसरी और जब दुकानदार मालिक से पूछा की कभी आपने फ़ूड इंस्पेक्टर से अपने बर्गर की क्वालिटी चेक कराई हे तो उन्होंने बताया की आजतक कोई भी खाद्य विभाग का अधिकारी नहीं आया हे | इस मोके पर ग्राहकों ने कहा की ” बर्गर हो तो हरिओम बर्गर वाले का ” क्वालिटी के साथ साथ रेट्स भी कम हे
ब्लू एंजेल्स ग्लोबल स्कूल में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | ब्लू एंजेल्स ग्लोबल स्कूल में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम मनाया गया | इस कार्यक्रम में 75 माताओ ने भाग लिया ।माँ और बच्चे के आपसी अटूट बंधन को दिखाते हुए माताओ के बीच कुकिंग मुकाबला रखा गया , रैंप वॉक रखी गयी औऱ उनको भिन्न भिन्न प्रकार की प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया । नन्हे मुन्ने फूलों द्वारा भी अपनी कला का प्रदर्शन किया गया जो मन को मोह लेने वाला था | विद्यालय में मुख्यातिथि हरप्रीत कौर प्रेजिडेंट ऑफ लेडीज क्लब ,फरीदाबाद ,के सम्मान में श्वेता गोयल शेफ ओर अन्य व्यवसायियों द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया गया और मुख्यातिथि द्वारा जीतने वाली माओं को तोहफे दिए गए और मुख्यातिथि हरप्रीत कौर ने कहा माँ हे तो संसार हे और संसार हे तो माँ लेकिन किसी ने क्या खूब कहा माँ तू ही मेरा संसार हे | स्कूल की प्रिंसिपल शारदा मुनि ने महिलाओ को सम्बोधित करते हुए कहां की मां परमेश्वर की एक सर्वोच्च और दिव्य रचना है, जो अपने बच्चे को बिना किसी शर्त के प्यार और परवाह करती है और अंत में शारदा मुनि ने सभी का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को अंतिम विदाई दी। इस मोके स्कूल चैयरमेन एवं स्टाफ ने एक दूसरे को बधाई दी |
माँ तो जन्नत का फूल है , प्यार करना उसका उसूल है।
दुनिया की सारी मोहब्बत फज़ूल है , क्योंकि माँ की हर मन्नत क़बूल है ।।
ए०एस०पी० पब्लिक स्कूल नवी मुंबई के छात्रों ने दसवीं कक्षा के परिणाम में बाजी मारी

मुंबई (विनोद वैष्णव ) | ए० एस० पी० पब्लिक स्कूल के छात्रों ने 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस परिणाम पर ए० एस० पी० पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सहित अन्य पदाधिकारियों ने बच्चो को मुबारकबाद दी और उन्हे सम्मानित भी किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ सदस्यो ने सफल विद्वार्थियों को मुबारकबाद दी तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी। ए एस पी पब्लिक स्कूल ने विद्यार्थियों की सफलता का पूरा श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य अवनीत कौर के निर्देशन में समस्त अध्यापकगण को देते हुए उनका आभार प्रकट किया एवं उनको मनोबल बढाया।
अवनीत कौर ने सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि इस परिणाम का श्रेय स्कूल के अनुभवी स्टाफ को जाता है। उन्होंने दिन रात एक करके बच्चो को प्रशिक्षण दिया और उन्होंने एक अच्छा परिणाम लाकर स्कूल का नाम रोशन किया।
प्रिंसीपल प्रधानाचार्य अवनीत कौर ने बताया कि ए एस पी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर स्कल का नाम रोशन किया है। प्रिंसिपल ने बताया कि अमोल अतुल कुमार खत्री 97 %, गौरांग अजित राव राणे 97 %,अर्पिता मनोज जेना 97 % स्थान प्राप्त किया है। ए एस पी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अलग अलग विषयो में उच्चतम अंक लेकर शानदार प्रदर्शन दिखाया। इन विद्यार्थियों ने अपनी कडी मेहनत द्वारा दसवी कक्षा की परीक्षा में उच्चतम अंक लेकर स्कूल तथा संस्थान के नाम पर चार चांद लगाये। साथ ही स्कूल के ट्रस्टी संतोष पेड़कर ने सभी को बधाई दी
रेडिक्स स्टार मेकअप अवार्ड का आयोजन गोरेगांव मुंबई में किया गया

मुंबई (रूबी सिंह /कल्पना ) | रेडिक्स स्टार मेकअप अवार्ड का आयोजन गोरेगांव मुंबई में किया गया | आयोजक विक्की शर्मा ने बताया कि इस प्रोग्राम की मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल ने शिरकत की साथ ही उन्होंने विनरमृदुला पाटिल को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया और मोके फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए और साथ ही घर परिवार संभालने के साथ साथ जरूर कोई काम करना चाहिए ताकि कमाई के साथ-साथ आपका समाज में भी सम्मान बड़े और महिलाओं को प्रेरित किया जा सके | आयोजक विक्की शर्मा ने दूसरे नंबर की विजेता कविता अग्रवाल एवं ज्योति दत्ता तीसरे नंबर पर रही | वही दूसरे नंबर पर आने वाली विजेता को थाईलैंड देश में घूमने का मौका रेडिक्स स्टार की तरफ दिया गया | तीसरे नंबर आने वाली महिला को 5000 रुपए का गिफ्ट हैंपर दिया गया | जब हमारी सवांददाता रूबी सिंह / कल्पना ने सयुंक्त रूप से फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल से मी टू पर सवाल किया तो उन्होंने कहा सभी समाज में चाहे वह व्यापार है, फिल्म जगत है ,उद्योग जगत है या मीडिया जगत है सभी जगह सभी तरह के लोग होते हैं लेकिन महिलाओं को सम्मान के साथ समझौता नहीं करना चाहिए अगर कोई महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करें तो उसका विरोध करना चाहिए और आपको बता दे की इस आयोजन में पुरे देश लगभग 400 महिलाओ ने हिस्सा लिया और सभी ने आयोजक विक्की शर्मा की तारीफ करते हुए कहा की विक्की ने हमें नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का जो मौका दिया इसके लिए सभी महिलाये विक्की शर्मा की आभारी हे
एस्कॉर्ट्स पेश करेगा ग्राहक सेवा की नई मिसाल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | भारत की अग्रणी ट्रैक्टर कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने अपनी पावरट्रैक और फार्मट्रैक ट्रक्टरों की संपूर्ण रेंज में ‘24X7 केयर बटन’ नामक एक आधुनिक एवं क्रांतिकारी फीचर लॉन्च करने की घोषणा की है। एस्कॉर्ट्स के सभी ग्राहक अब सिर्फ अपने ट्रैक्टर पर एक खास बटन को दिन के किसी भी समय दबाकर, किसी भी प्रकार की तकनीकी व अन्य सहायता प्राप्त कर सकेंगे। इस बटन को दबाने के 2 मिनट के अंदर ही ग्राहक को कंपनी के प्रशिक्षित इंजीनियर कॉल करेंगे और ज़रूरी सहायता प्रदान करेंगे। कंपनी का दावा है कि इस प्रकार से हर वक्त अपने ग्राहकों के संपर्क में रहना संभव होगा और उन्हें कभी भी ज़रूरत पड़ने पर तत्काल मदद की जा सकेगी।
इस सुविधा के लॉन्च पर एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी के सीईओ, शेनु अग्रवाल ने कहा, “एस्कॉर्ट्स में हम 24X7 केयर बटन की शुरुआत के साथ ही ग्राहक सेवा में नए मापदंड तैयार करना चाहते हैं। हमारे ट्रैक्टर देश के दूर-दराज़ के इलाकों में चलाए जाते हैं। हमारे ग्राहकों की आजीविका उनके ट्रैक्टरों के भरोसे चलती है। व्यस्त सीज़न में एक भी दिन ट्रैक्टर में कोई तकलीफ आने से उन्हें बड़ा नुकसान हो सकता है। कोई भी समस्या आने पर उन्हें तुरंत सहायता प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। इसके लिए हम बड़ी संख्या में मोबाइल सर्विस वैन और बाइक में निवेश कर रहे हैं, जो हमारी डीलरशिप पर तैनात रहेंगी और ज़रूरत पड़ने पर ग्राहक के स्थान पर पहुंचकर उन्हें शीघ्र सहायता प्रदान करेगी।”
एस्कॉर्ट्स द्वारा विकिसत केयर 24X7 डिवाइस तकनीकी उत्कृष्टता का भी उदाहरण है। अब यह डिवाइस सभी पावरट्रैक और फार्मट्रैक ट्रैक्टर्स पर फैक्ट्री में ही फिट की जाती है, जिसमें एक स्पीकर फोन, एक माइक्रोफोन और एक खास तौर पर निर्मित सिम कार्ड भी है, जो एस्कॉर्ट्स को अपने बेचे गए ट्रैक्टर और उसे खरीदने वाले ग्राहक के साथ दो-तरफा और सीधा संपर्क बनाने में मदद करेगा। इस बटन को दबाने के बाद, कुछ ही सेकेंड में ग्राहक को कंपनी की तरफ से कॉल आ जाता है और कंपनी के प्रशिक्षित इंजीनियर उन्हें ऑनलाइन सहायता प्रदान करते हैं। अगर किसी कारणवश ग्राहक को उसके मोबाइल पर संपर्क नहीं किया सकता, तो ट्रैक्टर पर लगी डिवाइस में मौजूद सिम पर कॉल किया जाएगा और उसमें मौजूद स्पीकर और माइक्रोफोन से बातचीत की जा सकेगी। इसके बाद अगर ज़रूरत पड़ती है तो कंपनी का इंजीनियर निकटतम एस्कॉर्ट्स डीलरशिप से अपने प्रशिक्षित कर्मचारियों को रवाना करेंगे, जो ग्राहक से समय लेकर उनके स्थान पर जाकर मदद करेंगे। इसके बाद जब ग्राहक खुद इस बात की पुष्टि करेगा कि उनकी समस्या हल हो चुकी है और वो पूरी तरह संतुष्ट हैं तभी यह प्रक्रिया समाप्त होगी।
इस बारे में आगे बात करते हुए, श्री अग्रवाल ने कहा, “एस्कॉर्ट्स अभी तक भारत की नं. 1 ट्रैक्टर कंपनी नहीं बनी है। इसलिए हमें कुछ ना कुछ आविष्कारी और अलग हटकर काम करना जारी रखना होगा। भारतीय ट्रैक्टर उद्योग की मौजूदा ग्राहक सेवा देश की कार एवं बाइक उद्योग की तुलना में कहीं भी उनके करीब नहीं है। हमने सोचा कि इस दिशा में कुछ क्रांतिकारी बदलाव लाने का यह हमारे लिये एक बड़ा मौका है और इसलिए हमने यह पहल की है। हमें अब अपने सभी ट्रैक्टरों में 24X7 केयर बटन फीचर लॉन्च करने की बेहद खुशी है। इसके साथ ही हम उम्मीद करते हैं कि ग्रामीण भारत में खासकर ट्रैक्टर मालिकों के लिए जिस तरह से ग्राहक सेवा प्रदान की जाती है, उसे पूरी तरह बदलने में कामयाब होंगे।”