हरियाणा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: July 23, 2018

सांसद दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा में उठाया दवा घोटाले का मुद्दा केंद्र सरकार से की कैग से जांच करवाने की मांग

( विनोद वैष्णव )। नेशनल हेल्थ मिशन और मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत हुए हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में अरबों रूपये के दवा और उपकरण खरीद घोटाले की गूंज सोमवार को लोकसभा में सुनाई दी। इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने आज लोकसभा में प्रदेश में जिला स्तर पर तीन वर्षों के दौरान दवाईयों और चिकित्सा उपकरण खरीद का मामला रखते हुए केंद्र सरकार से इसकी जांच कैग से करवाने की मांग की। सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के विभिन्न जिलों में हुई दवाईयों की खरीद की जानकारी उन्हें आरटीआई के तहत हासिल हुई है। इस जानकारी में विभिन्न दवाईयों के कीमतों के आंकड़ें चौंकाने वाले हैं। एक ही प्रकार की दवा अलग-अलग जिलों में कई गुना अधिक कीमत पर खरीदी गई हैं।
लोकसभा में सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले कई वर्षों से देशभर में एनएचएम की स्कीम चलाई जा रही है जहां जनता के रोगों के इलाज के लिए केंद्र सरकार द्वारा ग्रांट दी जाती है। उन्होंने कहा कि आरटीआई के तहत वर्ष 2014 से 2017 तक हरियाणा के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य विभाग हुई दवाईयों और उपकरण की खरीद की जानकारी हासिल की। उन्होंंने कहा कि इस जानकारी में पता चला कि अलग-अलग जिलों में पर एक ही दवाई को अलग-अलग दामों पर खरीदा गया। ऐसी दवाईयां व उपकरणों की संख्या बहुआयत में है जिनकी खरीद जिला स्तर पर कई गुना ज्यादा दामों पर खरीद गई है। उन्होंने एक प्रेगनेंसी स्ट्रीप की खरीद मूल्य का एक उदाहरण लोकसभा में देते हुए बताया कि हिसार में प्रेगनेंसी स्ट्रीप का टेंडर प्राईस 2 रूपये 70 पैसे है जबकि हरियाणा में अलग-अलग जिलों में यह प्रेगनेंसी स्ट्रीप 28 रूपये तक खरीदी गई। दुष्यंत ने बताया कि कैथल जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रेगनेंसी स्ट्रीप 21 रूपये में खरीदी गई है, जींद जिले में प्रेगनेंसी स्ट्रीप 28 रूपये की, करनाल जिले में 7 रूपये की प्रेगनेंसी स्ट्रीप खरीदी गई। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर एक लाख रूपये की ख्ररीद टेंडर से होती हैं परन्तु हरियाणा के हर जिले में कोटेशन के माध्यम से अलग-अलग बिल बना कर करोड़ों रूपये की खरीद की गई। दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई इन दवाईयां व उपकरणों के प्रमाण उनके पास हैं। ये दवाईयों व उपकरण ऐसी दुकानों और फर्मसे खरीदे गए जिनके पास इन्हें बेचने का लाइसेंस तक नहीं था।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने एनएनएचम और मुख्यमंत्री इलाज योजना के तहत की गई खरीद की ओर केंद्र सरकार का ध्यान खींचते हुए कहा कि अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए अलग-अलग कीमतों पर उपकरण व दवाईयां खरीदी जाती हैं।  इस प्रकार एनएचएम के तहत देश भर में करोड़ों रूपये की खरीद का मेडिकल स्कैम है।
इनेलो सांसद दुष्यंत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंद्धी से से हरियाणा में तीन वर्षों 2014 से 17 तक हुई विभिन्न दवाईयों और उपकरणों की जांच कैग से करवाने की मांग की।
Posted by: | Posted on: July 20, 2018

एक रूपया लेकर भी विदेश भागने वाले को मिले कड़ी सजा-दुष्यंत चौटाला

 हिसार ( विनोद वैष्णव )। हिसार के साथ साथ प्रदेश भर के लाखों निवेशकों का करोड़ों रूपऐ डकारने वाली पीएसीएल कंपनी के मामले की गूंज आज लोकसभा में सुनाई दी। इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने इस मामले को लोकसभा में उठाते हुए निवेशकों के पैसे न लौटाने वाली कंपनी के खिलाफ सख्त कानूनी प्रावधान करने की मांग की। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि देश से एक रूपया भी लेकर विदेश भागने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में देश के लोगों के साथ आर्थिक खिलवाड़ न हो।
वीरवार को लोकसभा में पेश किए गए भगौड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018 पर चर्चा में भाग लेते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने कमेरे वर्ग का पैसा लेकर विदेश में भागने वालों को कड़ी सजा देने वाले इस विधेयक का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि यह कानून केवल 100 करोड़ रूपये से अधिक राशि की बजाय हर उस व्यक्ति पर लागू होना चाहिए जो देश का एक रूपया भी लेकर विदेश भाग जाता है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक में भी संविधान में नागरिकों के समानता के अधिकार का ध्यान रखा जाना चाहिए।
दुष्यंत चौटाला ने केंद्र सरकार से स्पष्ट करने को कहा कि इस बिल में उन देशों के नामों का भी जिक्र करे जिनसे के साथ अनुबंध के तहत अपराधी के प्रत्यपर्ण की संधि है। उन्होंने इस बिल को उस दिन से लागू करने का सुझाव दिया जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।
इनेलो सांसद ने हिसार लोकसभा क्षेत्र में निवेशकों का करोड़ों रूपये की राशि हजम करने वाली पीएसीएल ग्रुप का भी लोकसभा में जिक्र  करते हुए कहा कि हिसार के लाखों निवेशकों का पैसा पीएसीएल कंपनी दबाए बैठी है और इस कंपनी ने आज तक एक रूपया भी निवेशकों का लौटाया नहीं है। युवा सांसद ने इस विधेयक में विदेश भागने वाले व्यक्ति की संपत्ति अटैच कर छह माह में निवेशकों का पैसा लौटाने का प्रावधान का जिक्र करते हुए कहा कि आज भी देश मेंअनेक  ऐसी कंपनी हैं जिनकी संपत्ति सेबी ने अटैच कर रखी है परन्तु निवेशकों का एक रूपया भी लौटाया नहीं गया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से पूछा कि क्या सरकार पीएसीएल जैसी कंपनी की संपत्ति भी बेचकर निवेशकों के पैसे लौटाएगी।
Posted by: | Posted on: July 17, 2018

प्रधानमंत्री मोदी ने लिया किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसला : कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के हित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय को लेकर सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने एक प्रैसवार्ता का आयोजन किया और किसानों के हित में फसलों के बढ़ाए गए दामो की जानकारी दी। प्रैसवार्ता को केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक बडख़लल श्रीमती सीमा त्रिखा, बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर एवं जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा सुखबीर मलेरना ने सम्बोधि किया। प्रैसवार्ता की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने की जबकि संचालन जिला महामंत्री प्रहलाद बांकुरा ने किया। कृष्णपाल गुर्जर ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोदी सरकार गांव, गरीब एवं किसानों के हित के लिए कार्य करने वाली सरकार है। प्रधानमंत्री मोदी ने खरीब की फसलों के दाम बढ़ाकर किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आज तक किसी भी सरकार ने किसानों के हित में इतना बड़ा फैसला नहीं लिया है। जिससे देशभर के किसानों में खुशी की लहर है और फसलों के दाम बढऩे से किसान संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि आज तक किसानों को 50 प्रतिशत फसल खराब होने पर ही मुआवजा दिया जाता था, मगर मोदी सरकार ने 33 प्रतिशत फसल बर्बाद होने पर ही किसानों को मुआवजा देना शुरू किया है। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने जानकारी देते हुए बताया कि इतने बड़े स्तर पर अगर किसी सरकार ने किसानों के दाम बढ़ाए हैं, तो वो केवल मोदी सरकार है, जिन्होंने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर काम करके दिखाया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और कालाबाजारी का चोली-दामन का साथ है, जिसके चलते सभी जरूरत की चीजों की कमी हो जाती है। मगर भाजपा सरकार में किसानों को न तो डीएपी और न ही यूरिया की कोई कमी है। आज केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसके चलते न केवल प्रदेश का बल्कि पूरे भारतवर्ष का किसान खुशहाल है। उन्होंने कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ है और अगर किसान खुशहाल एवं संपन्न होगा तो हमारा देश खुशहाल होगा। मलेरना ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2 हजार करोड़ से अधिक मुआवजा किसानों को दिया है। आज धान के दाम 115० से बढ़ाकर 175०, मक्का 1132 से 17००, बाजरा 99० से 195०, ज्वार 1619 से 243०, उड़द 2538 से 68००, मूंग 465 से 7475, सोया 4299 से 63००, कपास के 2439 से 515० और तिल के दाम 4166 से 6249 कर दिए हैं, जिससे किसानों को भारी मुनाफा मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर गांव, हर गरीब एवं किसान, मजदूर के हित के लिए कार्य कर रही है और निरंतर करती रहेगी। इस अवसर पर उनके साथ जिला महामंत्री प्रहलाद बांकुरा, भगवत दयाल कौशिक, कपिल कौशिक, अनिल कराहना, तीरथराम, रामचरण यादव, मनबीर सिंह अमित सैनी जगविंदर रावत सुखबीर अधाना विपिन महेश्वरी यश जाजोरिया ज्ञानेंद्र चौधरी, सुरेन्द्र शर्मा, सोनू शर्मा, विनोद वत्स, राजकुमार गौड, सोमदत्त गौड, डा. शत्रुघन, मोतीलाल शर्मा आदि एवं समस्त किसान मोर्चा जिला के मंडल मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: July 17, 2018

हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के बैनर तले होटल राजहंस सूरज कुण्ड पर सैकड़ों कर्मचारियों ने धरना व प्रदर्शन किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से सम्बंधित हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के बैनर तले होटल राजहंस सूरज कुण्ड पर सैकड़ों कर्मचारियों ने धरना व प्रदर्शन किया। आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व चैयरमैन सुरेश नोहरा, महासचिव युद्धवीर सिंह खत्री, वरिष्ठ उपप्रधान राजबीर गिरी,उपप्रधान डिगम्बर डागर, देवेंद्र नम्बर दार,संगठन सचिव टीकाराम शर्मा, बीरेन्द्र शर्मा, मुरारी लाल कर रहे थे।प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन सुरेश कुमार नोहरा व महासचिव युद्धवीर सिंह खत्री ने कर्मचारी मांगों का जिक्र करते हुए बताया की पर्यटन निगम प्रशासन ने  भाजपा सरकार में ये हालत कर दी है की  कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं मिल  रहा है । कांग्रेसी सरकार के समय से सेवा नियम लटके हुए है भाजपा सरकार को भी चार साल बीत जाने के बाद भी ज्यों की त्यों है। कर्मचारियों की भारी कमी होते हुए भी भर्तीयां नहीं हो रही है।सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद समान काम के आधार पर समान वेतन देना दूर यहाँ पर श्रम कानूनो के तहत सुरक्षा भी नहीं दी जा रही हैं जैसे इपीएफ,इएसआई नहीं लागू करना, नियमित कर्मचारियों के इपीएफ मे भेदभाव किया जा रहा कुछ का 12 प्रतिशत व अधिकतर का 10 प्रतिशत कुल वेतन का जमा किया जा रहा है। कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए मांगों व समस्याओं का समाधान नहीं किया तो 5 अगस्त को शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के साथ रामबिलास शर्मा  शिक्षा एवं पर्यटन मन्त्री के  विधान सभा के क्षेत्र महेन्दगढ मे आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान अशोक कुमार व ब्लॉक प्रधान करतार जागलान ने मंच के माध्यम से पर्यटन  कर्मचारियों के आन्दोलन का समर्थन करते हुए पर्यटन मन्त्री से  मांगों का समाधान करने के लिए  पर्यटन प्रशासन से वार्ता कर पहल करने की बात कही। धरने को बड़खल के प्रधान सुरेन्द्र चान्दना, मैगपाई के कल्लूराम,अरावली गोल्फ कल्ब के प्रधान सुभाष भडाना,हरमीटेज हटस के सतबीर,लेकविव्यू के सचिव सुभाष रानोलिया, सनबर्ड के प्रधान बाबू व डबचिक होडल के प्रधान महाबीर ने भी सम्बोधित किया।

Posted by: | Posted on: July 14, 2018

सौंदर्य से शिक्षा तक स्थायी प्रतिबद्धताः ओरिफ्लेम ने किया 

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )स्वीडिश ब्यूटी ब्रांड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ओरिफ्लेम इंडिया हमेशा से छात्राओं को शिक्षा के माध्यम से अधिकार संपन्न बनाने के लिए समर्पित रही है। इस क्षेत्र में कंपनी दीपालय स्कूल के जरिये कई छात्राओं की शिक्षा में सहयोग दे रही है। पिछले 12 वर्षों में 7,000 से अधिक छात्राओं की शिक्षा को प्रायोजित करने के बाद, अब ओरिफ्लेम इंडिया ने गुस्बेथी स्थित दीपालय स्कूल को विस्तार देने की दिशा में योगदान दिया है। नई बिल्डिंग में 6 कक्षाएं और प्रशासनिक ब्लॉक का उद्घाटन आज किया गया। कंपनी दीपालय को तीन-मंजिला बिल्डिंग बनाने में मदद कर रही है, जिसका क्षेत्रफल कुल 90,000 वर्गफीट होगा। यह स्कूल वंचित तबके के 3,000 बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगा।  ओरिफ्लेम इंडिया की एमडी, एसवीपी और साउथ एशिया हेड, सर्गेई कानाशिन अपनी पत्नी और ओरिफ्लेम टीम के साथ नई बिल्डिंग के उद्गाटन अवसर पर मौजूद थे। उन्होंने इस अवसर पर दुनिया को बच्चों के रहने के लिए बेहतर स्थान बनाने के प्रति ओरिफ्लेम की प्रतिबद्धता को दोहराया।

1998 में शुरू हुआ दीपालय स्कूल, हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचबीएसई) से संबद्ध है। अब तक यहां एलकेजी से कक्षा नौवीं तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। हरियाणा के सीमावर्ती जिलों में से एक गुस्बेथी में स्थित यह स्कूल किरोरी, गुस्बेथी,पिपका, पटुका और भूटला जैसे ग्रामीण क्लस्टर की आवश्यकता को पूरा करता है। चूंकि, इस क्षेत्र में रहने वाले पुरुषों, महिलाओं और बच्चों में से ज्यादातर निरक्षर थे, इसलिए स्कूल लगभग 20 वर्षों से इस क्षेत्र में ज्ञान की रोशनी फैला रहा है।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री सर्गेई कानाशिन, एसवीपी और दक्षिण एशिया प्रमुख और एमडी इंडिया ने कहा, “हम वर्ष2006 से दीपालय से जुड़े हुए हैं और हम उनकी बालिका विकास परियोजना का समर्थन करते हैं। यह समारोह हमारे लिए भी एक रोमांचक अनुभव साबित हुआ है। आस-पास के गांवों की कई छात्राओं के लिए यह एक सपना सच होने जैसा है, जिन्हें अब बेस्ट क्वालिटी की शिक्षा मिल सकेगी। ओरिफ्लेम में हम हमेशा से ही इस तरह के कार्यक्रमों में अपना योगदान देने का प्रयास करते रहे हैं और इस बात से बेहद खुश और रोमांचित हैं कि हमारे सामूहिक प्रयासों को दीपालय के जरिये रास्ता मिल गया है।”

Posted by: | Posted on: July 10, 2018

दवा खरीद घोटाले में की गई प्रारम्भिक जांच में जम कर लीपा-पोती की गई :-सांसद दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़( विनोद वैष्णव ) : सरकार द्वारा अपने चहेतों को बचाने के लिए दवा खरीद घोटाले में की गई प्रारम्भिक जांच में जम कर लीपा-पोती की गई। उनके अपनों पर किसी प्रकार की आंच न आए इसके लिए जांच कमेटी ने बड़ी ही चतुराई से जांच रिपोर्ट पेश की। जिला स्तर की जांच कमेटियों द्वारा की गई इस लीपा-पोती की एक-एक परत सांसद दुष्यंत चौटाला ने सबूतों के साथ यहां प्रेस कांफ्रेंस में खोली। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दुष्यंत चौटाला ने आरटीआई के मिले आंकड़ों के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रदेश में लगभग 40 करोड़ खरीद का मुंह तोड़ जवाब भी दिया।
सांसद चौटाला ने कहा कि यह घोटाला मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की नाक के नीचे हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश मेंं तीन वर्षों के दौरान नेशनल हेल्थ मिशन के तहत दवा खरीद और अन्य उपकरणों की खरीद के लिए 21 जिलों में 808 करोड़ रूपये की खरीद की गई है। इतना ही नहीं दुष्यंत ने हिसार जांच कमेटी की उस रिपोर्ट का पोस्टमार्टम किया जिसमें जांच कमेटी में कहा गया था कि हिसार में कोई भी ड्रग हिसार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अनधिकृत कंपनी से नहीं खरीदे गए। उन्होंने वह दवा भी सैंपल के तौर पर दिखाई और स्वास्थ्य विभाग के बिल भी दिखाए जिसमें यह दवा डेंटल विभाग द्वारा बिना लाइसेंस वाली कंपनी जीके ट्रेडिंग व रिद्धि-सिद्धी से खरीदे गए। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने उसी दावे पर अडिग है कि स्वास्थ्य विभाग में 100 से 300 करोड़ का दवा और उपकरण खरीद घोटाला हुआ है।
इनेलो सांसद ने जांच कमेटी द्वारा फर्जी बताई गई कंपनियों के बिल, टेंडर व चैंक की लिखाई की करवाई गई फोरेसिंक जांच भी दिखाई। जांच कमेटी ने कृष्णा इंटरप्राइजिस को दवा विक्रे ता कंपनी माना था परन्तु जीके व सालासर कंपनी को फर्जी और बिना अस्तित्व वाली कंपनी बताया था। फोरेंसिक जांच के दौरान हैंडराइटिंग एक्सपर्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कृष्णा एंटरप्राइजिज और जीके ट्रेडिग़ कंपनी के बिल, टेंडर एक ही व्यक्ति कनिष्क द्वारा तैयार किए गए हैं जोकि हरियाणा फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन सोहनलाल कंसल का बेटा कनिष्क है। यानी कि ये कंपनियां भी कनिष्क द्वारा संचालित की जा रही थी। जीके कंपनी से हिसार के स्वास्थ्य विभाग के सिविज सर्जन स्टोर ने डेढ़ वर्ष के दौरान 55 लाख रूपये से अधिक राशि की दवाइयां व उपकरण खरीदे गए हैं।
सांसद चौटाला ने कहा कि उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की न तो कोई जांच करवाई गई और न ही उन कंपनियों के खिलाफ कोई कारवाई कि गई जो बिना ड्रग लाइसेंस के दवाइयां और मेडिकल उपकरण बेचने का काम कर रहे थे। सांसद ने कहा कि अकेले हिसार जिला में लगभग साढ़े पांच करोड़ की खरीद हुई है और जिन कंपनियों से यह खरीद हुई है उनमें जीके, कृष्णा इंटरप्राइजिस और सालासर नाम की कंपनी है। सरकार ने केवल खानापूर्ति के लिए एक कमेटी का गठन किया था जिसने हिसार में खरीद घोटाले में शामिल सालासर और जीके कंपनियों से खरीद तो दूर की बात उन कंपनियों के होने की बात भी नहीं स्वीकारी। वहीं रेवाड़ी में कमेटी की जांच के बाद की गई मामला दर्ज करने की सिफारिश के बाद भी सरकार ने शगुन ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ एफआइआर की अनुमति नहीं दी गई।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में हुई दवाइयों और उपकरणों के खरीद का कैग से ऑडिट करवाए और इस घोटाले की सीबीआई जांच भी हो। उन्होंने कहा कि यह नहीं हो सकता कि स्वास्थ्य मंत्री को इस बात का ज्ञान न हो की उनके विभाग में क्या चल रहा है। उन्होंने इस खरीद घोटाले में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की साठगांठ होने का भी आरोप लगाया। पे्रसवार्ता में विधायक हरिचंद मिड्ढा, आरएस चौधरी, बीडी ढालिया, अशोक शेरवाल व नच्छत्र सिंह मल्हान भी मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: July 9, 2018

नीतिगत परिवर्तनों के वाहक हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: जैन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतिगत परिवर्तनों के वाहक हैं। उनका पार्टी और आमजन के उत्थान के प्रति समर्पण देखते हुए देश-दुनिया मे कई ताकतें एकजुट हो रही हैं। लेकिन यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तप और कार्यकर्ताओं के मनोबल के आगे ढेर हो जाएंगे।

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान अपने संबोधन में डॉ अनिल जैन ने कहा कि भाजपा देश की परंपराओं व संस्कृति की वाहक है, जिसपर हमें गर्व होना चाहिए। देश के तकरीबन 1650 राजनीतिक दलों से भाजपा की कार्यशैली अलग है। राष्ट्र विचारधारा को आत्मसात कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो लक्ष्य तय किए हैं, इसमें संगठन और आम आदमी उनकी प्राथमिकता है। पार्टी की मां की तरह सेवा करना है। आगे बढ़ाना है, सजना है, संवारना है और दूसरा गरीबों के प्रति समर्पित सरकार देना है। उन्होंने कहा कि इन 4 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल देश को आगे बढ़ाया है, अपितु देश की व्यवस्थाओं में बहुत क्रांतिकारी बदलाव लाने के वाहक बने हैं। आमजन विशेषकर गरीब, युवा, किसान, महिला समेत विभिन्न वर्गों को आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ने का माहौल तैयार किया है। उनकी राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता को देखकर देश ही नहीं दुनिया में भी उन लोगों में बेचैनी है, जो देश मे आमजन नहीं तुष्टिकरण, निजी हितों की स्वार्थ सिद्धि की विचारधारा के समर्थक हैं। लेकिन वो यह नहीं जानते कि भाजपा का कार्यकर्ता अपनी लगन और समर्पण भाव से हमेशा की तरह ऐसी ताकतों का मुंहतोड़ जवाद देने के लिए तत्पर है। डॉ जैन ने कहा कि चुनाव परीक्षा का समय है और यह कार्यकर्ताओं के लिए एक अवसर व उत्सव के समान है। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव को एक चुनौती के रूप में लेकर एक योद्धा की तरह विरोधियों को जवाब देना है। कार्यकर्ता इस कार्य के लिए अभी से कमर कस लें। उन्होंने कहा हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में हमें ऐसा नेतृत्व मिला है जो दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेतृत्व है।

Posted by: | Posted on: June 29, 2018

जल भराव से परेशान हो इन हल्पलाइन नंबर पर कॉल करें

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। शहर में मानसून के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक योजना तैयार की है। शहरवासियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जलभराव जैसी समस्या से बचाव के लिए नगर निगम पहले से ही तैयारियों में जुटा है तथा इस समय शहर के नालों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने यह जानकारी शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। प्रेसवार्ता के दौरान जिला उपायुक्त के साथ नगर निगम आयुक्त मोहम्मद शाईन, अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, हुडा के संपदा अधिकारी अमरदीप जैन सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

उपायुक्त ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिन भारी बरसात की संभावना जताई गई है। नगर निगम द्वारा बरसात के दौरान जलभराव जैसी समस्या से बचने के लिए अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं। शहर में नालों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इसके अलावा तीनों उपमंडलों में संबंधित एसडीएम को अपने क्षेत्र में दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कहीं भी जलभराव की स्थिति या कोई और परेशानी आती है तो उसे तुरंत दूर करवाया जा सके।

 नगर निगम आयुक्त ने बताया कि पानी निकासी में कहीं अवैध निर्माण या अतिक्रमण आड़े आता है तो उसे बिना नोटिस के तुरंत ही तोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समय शहर में अनेक विकास कार्य गति पर हैं।

उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्वर्ग आश्रमों के जीर्णोद्धार के लिए प्रदेश सरकार की शिवधाम योजना के तहत कार्य चल रहे हैं। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी 147 गांवों में बने स्वर्ग आश्रम में पीने के पानी, बैठने के लिए शैड, बिजली कनेक्शन, चारदीवारी, सडक़ से स्वर्ग आश्रम तक पक्के रास्ते बनवाए जा रहे हैं। इसके अलावा राजकीय स्कूलों की कक्षा तीन, पांच व सात में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के आंकलन के लिए सक्षम योजना के तहत फरीदाबाद व बल्लभगढ़ ब्लॉक के स्कूलों को सक्षम योजना में शामिल किया जाएगा। इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को हिंदी व गणित के बेसिक स्केल में 80 प्रतिशत अंक अर्जित करने होंगे। एक अगस्त तक फरीदाबाद ब्लॉक व 30 अगस्त तक बल्लभगढ़ ब्लॉक को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के बारे में बताया।

———

ये हैं हल्पलाइन नंबर

नगर निगम : 0129-2416464, 2416465, 2415549, 2418224

जिला उपायुक्त कैंप कार्यालय : 0129-2227272, 2226262

उपमंडल अधिकारी फरीदाबाद : 0129-2227868, 9416281580

उपमंडल अधिकारी बल्लभगढ़ : 0129-2304500, 9416164877

उपमंडल अधिकारी बडख़ल : 0129-2422090, 9991515001

Posted by: | Posted on: June 29, 2018

रोजगार मेले में 1800 युवाओं को मिली नौकरी :-मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद में  किसी रोजगार मेले में पहली बार  इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी मिली है और हरियाणा भर में  इसी तरह रोजगार मेले आयोजित होते रहेंगे। ये दावा  उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने  मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट  में  दो दिवसीय  रोजगार मेले के समापन पर व्यक्त किया। इस रोजगार मेले में  4000  युवाओं ने  नौकरी के लिए आवेदन किया और इंटरव्यू दिए  जिनमें से  1800 युवाओं को नौकरी मिली है । इस रोजगार मेले में  18 क्षेत्रों की  100 से ज्यादा  कंपनियों ने शिरकत की  और  युवाओं को  10,000 से लेकर  30,000  वेतन  की नौकरी दी गई। रोजगार मेले में जेबीएम, विप्रो ,पीवीआर, एक्सिस बैंक, बजाज कैपिटल, कार्वे , मुथूट ग्रुप , किंगडम ऑफ ड्रीम्स, एजिस जैसी बड़ी कंपनियों ने युवाओं की बड़े स्तर पर भर्ती की। युवाओं को जॉब लेटर देने के साथ-साथ  उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बड़ी संख्या में  युवाओं को रोजगार देने वाले  औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया । इस मौके पर हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और हरियाणा सरकार के संयुक्त प्रयास से भिवानी हिसार गुड़गांव और हरियाणा के अन्य शहरों में भी नियमित अंतराल पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्किल्ड करने के साथ-साथ उनके लिए देशभर में रोजगार के समान अवसर पर पैदा करना बीजेपी  सरकार की प्राथमिकता है और उनका प्रयास रहेगा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मिशन में हरियाणा सबसे आगे हो । उन्होंने नौकरी पाने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दी और जिन युवाओं का चयन नहीं हो पाया उनके लिए ट्रेनिंग देने के साथ-साथ भविष्य में रोजगार मेलों में आमंत्रित करने का भी आश्वासन दिया। विपुल गोयल ने इस रोजगार मेले में युवाओं को नौकरी देने वाले सभी औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा की उद्योगों को अनुकूल माहौल देने के साथ-साथ हरियाणा सरकार कुशल कर्मचारी देने के लिए भी प्रतिबद्ध  है । विपुल गोयल ने कहा  की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा नंबर एक है और जल्द ही स्किल इंडिया और  युवाओं को रोजगार देने में भी  हरियाणा प्रथम स्थान पर होगा । विपुल गोयल ने कहा  की  हरियाणा सरकार ने रोजगार मेलों के माध्यम से 50000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है  और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा । इस मौके पर नौकरी पाने वाले युवा बेहद खुश दिखाई दिए फरीदाबाद और पलवल के साथ-साथ गुडगांव और करनाल जैसे शहरों कि युवा भी इस रोजगार मेले में पहुंचे और नौकरी प्राप्त की। इस मौके पर मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के वाइस प्रेसिडेंट अमित भल्ला, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी मयंक भटनागर, बीजेपी के जिला सचिव विजेंद्र नेहरा, अमन गोयल और सचिन ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: June 26, 2018

स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल के परिवार को मुख्यमंत्री ने फोन पर दी सांत्वना

( विनोद वैष्णव ) | भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मास्टर पूर्णलाल के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने संवेदना व्यक्त की। साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने परिजनों से फोन पर बात कर सांत्वना देते दुख प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्टर पूर्णलाल के निधन से पार्टी को गहरा दुख पहुंचा है। उनका निधन पार्टी के लिए बड़ी क्षति है। वहीं परिवार को सांत्वना देने पूर्वमंत्री जगदीश नायर भी मर्रोली गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार का ढांढस बंधाया। साथ ही स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल की आत्मा की शांति के लिए कामना की। परिजनों को सांत्वना देने पक्ष-विपक्ष के नेताओं को तांता लगा हुआ है। पूर्व विधायक राम रतन, इनेलो नेता गिर्राज सिंह डागर, भाजपा के पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष तैयब हुसैन, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शेरसिंह आर्य, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लाल शर्मा, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के सीनियर चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर ओपी मेहरा, पंचायत अधिकारी कृपाल सिंह, सचिव विजयपाल, मास्टर प्यारेलाल, मास्टर अमर सिंह, भजनलाल आर्य सूबेसिंह, अजीत सिंह, बाबूलाल, दुलीचंद सहित कई लोग गांव में पहुंचे।