राजनीती

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: August 2, 2018

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से मूलचंद शर्मा ने धन्यवाद किया

बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव ):-विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ की कॉलोनियां तिरखा,रघुबीर,भाटिया, शिव, आर्य नगर को डिनोटिफी करने के उपलक्ष्य में  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का चंडीगढ़ में बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से मुँह मीठा करा के धन्यवाद किया विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री आपके नेतृत्व में प्रदेश और बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है इन कॉलोनियां के डिनोटिफी होने से बल्लबगढ़ कि इन कॉलोनियां में कुछ समय पश्चात मुलभुत सुविधाओं जैसे सीवर,पानी कि लाइन,सड़क का तेजी से जाल बिछेगा और विकास को पंख लगेगें और इन कॉलोनियों के हजारों निवासी अपने मकान के वास्तविक रूप से मालिक बनेगें प्

Posted by: | Posted on: July 31, 2018

टेबल टेनिस मेडल विजेताओं को लेकर दुष्यंत मिले मोदी से

नई दिल्ली(विनोद वैष्णव)। राष्ट्रमंडल खेलों में मेडल विजेता टेबल टेनिस खिलाडिय़ों को लेकर भारतीय टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष व सांसद दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में दुष्यंत चौटाला और खिलाडिय़ों की 15 मिनट तक चली इस मुलाकात में टेबल टेनिस की आधारभूत सुविधाओं और प्रशिक्षण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।
दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों परिचय करवाया और खिलाडिय़ों के सामने आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारत में टेबल टेनिस का भविष्य उज्जवल है और खिलाड़ी देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक मेडल जीतकर नाम रोशन करने में समक्ष में हैं। दुष्यंत ने कहा कि देश में खेलप्रतिभाओं की कमी नहीं परन्तु सुविधाएं और श्रेष्ठ प्रशिक्षण की कमी के चलते हम ओलम्पिक जैसी प्रतिस्पर्धाओं में अन्य देशों के मुकाबले पिछड़े हुए हैं। केंद्रीय खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भारतीय टेबल टेनिस संघ के खिलाडिय़ों के लिए दो और विदेशी कोच उपलब्ध करवाने करवाने का आश्वासन दिया। फिलहाल भारतीय टेबल टेनिस टीम के लिए एक विदेश कोच उपलब्ध है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने भी खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री से मिलने गए दल में टेनिस स्टार मनिका बतरा, मोउमा दास, मधुरिका पाटकर, पूजा सहसबुर्धे, सुतरिथा मुखर्जी, सनील शेट्टी, हरमीत देसाई, शरतकमल, अमलराज, जी सैथ्यन, डा. प्रेम वर्मा, सौम्यादीप राय, मसिमो कोस्टनटीनी, शरतकमल अचंता शामिल थे।

Posted by: | Posted on: July 25, 2018

त्रिखा कालोनी, भाटिया कालोनी, रघुबीर कालोनी और शिव कालोनी 40 वर्षों से अनियमित कोलोनियों को नियमित किया

( विनोद वैष्णव ) | 25 साल से जनसुविधाओं को तरस रहे त्रिखा कालोनी, भाटिया कालोनी, रघुबीर कालोनी और शिव कालोनी की 50 हजार आबादी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी राहत प्रदान की मुख्य मंत्री  के नेतृत्व में आज एक एतिहासिक फ़ैसला लिया गया जिसमे 40 वर्षों से अनियमित कोलोनियों को नियमित किया गया जिसमे तिरखा कालोनी, रघुबीर कालोनी,भाटिया कालोनी शामिल है।पिछले 40 वर्षों के बीते इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है की  मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार  मनोहरलाल खट्टर  के संरक्षण और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल जी के सहयोग से और बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र के विधायक  मूलचंद शर्मा  के अथक प्रयासों से यह कार्य संभव हो पाया है  एक बार सभी क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएँ देना चाहते हूँ ।ख़ासतौर पर बहुत-बहुत शुभकामनाए माननीय मुख्यमंत्री खट्टर साहब का,माननीय विधायक  मूलचंद शर्मा  का इस पावन और पुनीत कार्य के लिये ह्रदय से बहुत-बहुत आभार।

Posted by: | Posted on: July 25, 2018

दीपक चौधरी पार्षद ने कालोनी को स्थाई करने पर आभार जताया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। दीपक चौधरी, पार्षद बल्लभगढ़ ने त्रिखा कालोनीवासियों के साथ लड्डू बांटकर माननीय मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर व केन्द्रीय मंत्री  कृष्णपाल गूर्जर का कालोनी को स्थाई करने पर आभार जताया।इस मौके पर दीपक चौधरी ने कहा कि त्रिखा कालोनी केा जो आज राहत मिली है उसका श्रेय माननीय मु�यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर को जाता है जिन्होंने हमारे द्वारा रखी गयी मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहाकि केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर ने सदैव बल्लभगढ को प्राथमिकता दी है ओर क्षेत्र को अधिक से अधिक विकास दिया है। उन्होंने कहा कि आज इस क्षेत्र की जनता माननीय मंत्री  कृष्णपाल गूर्जर का तहेदिल से आभार जताते है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ विधानसभा क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है और विकास जोरो से चल रहा है जिसे जनता भी बखूबी समझ चुकी है।
इस मौके पर उपस्थित कालोनीवासियों ने कहा कि जब इस कालोनी को अस्थाई का आदेश आया तो हम सभी काफी परेशान हो गये थे और हमने इस समस्या को पार्षद दीपक चौधरी के समक्ष रखा जिस पर उन्होने जल्द ही इसका समाधान करवाने की बात कही और आज उसका समाधान करवाकर इस क्षेत्र में रहने वाले हजारो परिवारो को राहत पहुंचायी हैे। उन्होंने कहा कि हम सभी ने अपनी गाढी कमाई से जो मकान बनाये है उनको अगर तोड़ा जाता तो हम सभी काफी परेशान हो जाते और हम आज तक दहशत के माहौल में जीवन व्यतीत कर रहे थे परंतु माननीय मु�यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर व पार्षद भाई दीपक चौधरी का हम सभी तहेदिल से आभार जताते है। दीपक चौधरी ने कहा कि त्रिखा कालोनी के स्थाई होने से अब यहां रूके हुए कार्य जल्द पूरे होंगे और जनता को अधिक से अधिक विकास मिलेगा।
इस मौके पर बाली प्रधान, सतीश मास्टर जी, रतन प्रधान, तारा चौधरी, बी डी शर्मा, देव धारीवाल, हैरम सिह कपासिया, बिटू बैसला, जितेेन्द्र तंवर सहित अन्य कालोनीवासी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: July 24, 2018

खादी को स्वरोजगार और रोजगार का मनाएंगे माध्यम- विजय शर्मा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद में खादी के प्रचार प्रसार को बढ़ाने के लिए खादी
बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य विजय शर्मा ने हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड
के जिलाधिकारी अनिल दलाल से मुलाकात की। इस बैठक में इस बात पर चर्चा की
गई कि कैसे लोगों को खादी के प्रचार और उद्योग से जोड़ा जा सके। विजय
शर्मा ने कहा कि खादी हमारे देश की पहचान है और हरियाणा में इसे आगे
बढ़ाना बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि खादी के
छोटे-छोटे उद्योग लगाने के लिए लोगों को सरकार से लोन दिलाना और
स्वरोजगार को आगे बढ़ाने पर सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उद्योग
लगाने के साथ-साथ खादी स्टोर की संख्या को बढ़ाना भी जरूरी है ताकि लोगों
को आसानी से घर के नजदीक ही खादी के कपड़े उपलब्ध हो सकें। विजय शर्मा ने
कहा कि खादी बोर्ड का पूरा सहयोग करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और
उद्योग मंत्री विपुल गोयल खादी उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए लगातार
प्रयास कर रहे हैं और योजनाबद्ध तरीके से खादी को रोजगार का माध्यम भी
बनाया जा रहा है। इस मौके पर विजय शर्मा के साथ बलवान शर्मा और सोनू भी
मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: July 23, 2018

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फ्लावर वॉच और 5 करोड़ के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सबसे बड़ी पार्क टाउन पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं। रविवार को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने टाउन पार्क में 15 लाख की लागत से फ्लावर वॉच और टाउन पार्क में हुए 5 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन किया । जिनेवा की तर्ज पर टाउन पार्क में फ्लावर वॉच को लगाया गया है। इस फ्लावर बाज को लगाने का खर्च उद्योगपति  सुनील गुलाटी ने उठाया है । साथ ही इस मौके पर विपुल गोयल ने टाउन पार्क में ओपन एयर थियेटर, म्यूजिकल फाउंटेन, टॉयलेट, आरओ वाटर कूलर, पार्किंग, वॉकिंग ट्रैक और पार्क के सौंदर्यकरण सहित 5 करोड़ की लागत से हुए कार्यों का भी उद्घाटन किया। विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि टाउन पार्क को अंतरराष्ट्रीय स्तर का पार्क बनाया जाएगा और इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। उन्होंने टाउन पार्क में फ्लावर वॉच लगाने और पार्क के रख-रखाव में योगदान देने के लिए एफआईए की भी तारीफ की। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में सभी पार्कों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से हरे-भरे फरीदाबाद के निर्माण का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि टाउन पार्क में ओपन एयर थियेटर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होने शुरू हो गए हैं और जल्द ही इनकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी ताकि शाम को शुद्ध हवा के साथ-साथ लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद ले सके। साथ ही पार्क को संगीतमय करने के लिए स्पीकर लगाने का कार्य भी जल्द ही पूरा हो जाएगा। इस मौके पर जब लोगों ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से भारत में लंदन आई लगाने की भी मांग की तो विपुल गोयल ने कहा कि इस पर भी प्रस्ताव बनाकर उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। विपुल गोयल ने कहा कि पिछले 2 साल में टाउन पार्क हरियाली मनोरंजन और फिटनेस का केंद्र बन गया है और इसको देश की चुनिंदा पार्कों में शुमार करने के लिए बजट की वह कोई कमी नहीं छोड़ेंगे । उन्होंने कहा कि पार्क में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ बीजेपी सरकार ने पीने के पानी, टॉयलेट जैसी बुनियादी सुविधाएं भी देने का काम किया है। इससे पहले साल 2015 में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल टाउन पार्क में सबसे ऊंचा तिरंगे को भी लगा चुके हैं और इस वक्त टाउन पार्क के तिरंगे की ऊंचाई देश में दूसरे नंबर पर है। टाउन पार्क के बाद फ्लावर वॉच भी लोगों के लिए सेल्फी पॉइंट बन सकती है। इस मौके पर बीजेपी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ,एफआईए के प्रेजिडेंट संजीव खेमका, खादी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा, नवदीप चावला, कर्नल कपूर, संजय गुलाटी एच आर गुप्ता,एसके गोयल, एस के जैन और योगेश भाटिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: July 23, 2018

भाजपा की छात्र विरोधी नीतियों का, वोट की चोट से जवाब देंगे छात्र : कृष्ण अत्री 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में नेहरू कॉलेज  के छात्र-छात्राओं ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय के बाहर पैदल मार्च करके धरना प्रदर्शन किया।  सेक्टर-16 स्थित पं. जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के छात्र-छात्राएं सरकारी कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीट अभी तक वृद्धि न किए जाने को लेकर आज तेज धूप में पैदल मार्च करके हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल कार्यालय पर पहुंचे और वहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सभी छात्र-छात्राएं 37 डिग्री तापमान में तपती जमीन पर उद्योग मंत्री के कार्यालय के बाहर बैठ गए और सरकारी कॉलेजों में UG कक्षाओं में 20 प्रतिशत सीट वृद्धि की पुरजोर मांग करने लगे। तथा विपुल गोयल जी की अनुपस्थिति में उनके भतीजे अमन गोयल को ज्ञापन सौंपा । अमन गोयल जी ने आश्वासन की जल्द 2-3 दिन में सीट बढ़वा दी जाएंगी। इस मौके पर एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने बताया कि जिले में कुछ ही सरकारी कॉलेज है जिनमे सभी मे सीटें भर चुकी है और बच्चे दाखिले से वंचित रह गए है। ज्यादातर बच्चो के 65-70 प्रतिशत तक अंक है लेकिन फिर भी दाखिले नहीं हो पाए है । ऐसे में स्नातक (बी.ए, बी.कॉम, बी.एससी, बीसीए, बीबीए) कक्षाओं में 20 प्रतिशत सीट बढ़ा देनी चाहिए ताकि छात्रों  के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से सीट बढ़वाने के लिए एनएसयूआई फरीदाबाद लगातार संघर्षरत है लेकिन अभी तक हर जगह से सिर्फ कोरे आश्वासन ही मिले हैं। मंत्रियों से लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन और जिला प्रशासन इस मामले की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार ने अगर कुछ दिया तो सिर्फ मात्र कोरा आश्वासन । अत्री ने कहा अगर 2-3 दिन में सीट नही बढ़ी तो इसके खिलाफ धरने पर बैठ जाएंगे ।वहीं जिला महासचिव रूपेश झा, सौरभ नंदा, सोनू सिंह और सोनू सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि इससे पहले एनएसयूआई फरीदाबाद द्वारा 16 जुलाई को नेहरू कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया गया था तथा 18 जुलाई को मैगपाई चौक पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा  पुतला फूंका गया था तथा 20 जुलाई को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा पर यूनिवर्सिटी प्रशासन और प्रदेश की खट्टर सरकार ने अभी तक छात्रों को लेकर कोई कदम नही उठाया है ।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, छात्र नेता विकास फागना, जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर गुलशन, नेहरू कॉलेज एनएसयूआई अध्यक्ष मोहित त्यागी, साहिल खान, गौरव कौशिक, आरिफ खान, गौरव सिंह, सौरभ देशवाल, नागेश्वर पाण्डेय, विक्रम यादव, चेतन, अजित, महेश, शिवम, रवि वर्मा, आमिर खान, विवेक, निखिल, पंकज, हरदीप सिंह, जयंत, राहुल शर्मा, अशोक, हरिन्द्र, अवतार सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: July 23, 2018

वार्ड 23 मेें जलभराव की स्थिति का जायजा लेते हुए पार्षद गीता रैक्सवाल व पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल साथ में है जेई हवा सिंह

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । नगर निगम वार्ड 23 की पार्षद  गीता रैक्सवाल एवं हरियाणा प्रदेश सुशासन समिति के सदस्य व पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल ने वार्ड की विभिन्न कालोनी में बरसाती पानी जो सड़कों पर व ख़ाली प्लांटों में रूका है, श्याम कलोनी मुख्य रोड पर व सरस्वती कालोनी में सीवर ओवर फ्लो के साथ साथ कृष्णा कालोनी,सरस्वती कालोनी,सूर्या कालोनी, सूर्या नगर,सूर्या विहार,भट्टा कालोनी, मोती कलोनी,चेतन मार्केट रोड,सेहतपुर मेन रोड पेट्रोल प�प वाला सभी जगह बरसाती पानी से जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित जेई हवा सिंह को पानी निकासी की व्यवस्था करने के आदेश दिये।
इस मौके पर कालोनीवासियों ने भी पार्षद  गीता रैक्सवाल के समक्ष कुछ अन्य समस्याओ को भी रखा। जिसमें श्याम कालोनी के निवासियों ने बताया कि कालोनी में सीवर जाम की समस्या व बरसाती पानी की निकासी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है जिसके कारण आवागमन में तो परेशानी होती ही है साथ ही साथ स्कूली बच्चो को भी आने जाने में काफी समस्या होती है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को जल्द ही समाप्त किया जाये। जिस पर पार्षद श्रीमती गीता रैक्सवाल व पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल ने तुंरत मौके पर अधिकारियों को आदेश देते हुए टूटे पाइपों को बदलने के लिए तुंरत पाइप मँगवाएं, और जेसीबी मशीन व पानी निकासी के लिए टैंकर मँगवाकर कार्य शुरू करा दिया । कालोनी के लोगों ने भाजपा सरकार के कार्यों की तारीफ़ की कि भाजपा सरकार में हमारी समस्याओं का समाधान हुआ है कहा।
इस मौके पर उपस्थितजनो को सम्बोधित करते हुए  गीता रैक्सवाल ने कहा कि वार्ड की हर समस्या को दूर करवाकर जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराना ही मेरा ध्येय व लक्ष्य है। गीता रैक्सवाल व ओमप्रकाश रैक्सवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जनता को सभी सुख सुविधाएं घर बैठे मिल रही है यह जनता बखूबी समझ चुकी है। उन्होने कहा कि प्रदेश के विकास पुरूष माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर ने सदैव इस क्षेत्र के विकास के लिए खजाने खोल रखे है। उन्होने कहा कि माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर ने सदैव इस क्षेत्र की जनता को अपना परिवार माना है और सदैव इस क्षेत्र के सुख दुख में पूरी भागीदारी निभाई है आज इस क्षेत्र का जो कायाकल्प हो रहा है उसका श्रेय माननीय मंत्री  कृष्णपाल गूर्जर को जाता है।
इस दौरे में सुमन्त चंदेल, यशोदा डबराल,रेखा मंडल,बाबू लाल शर्मा,नारायण,सोनू एलाल, गणेश शर्मा,रमेश शर्मा इत्यादि लोग साथ रहे ।

Posted by: | Posted on: July 23, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने 70 लाख की लागत से पार्कों के सौंदर्यकरण के कार्य का किया शिलान्यास

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद विधानसभा के पार्क पूरे हरियाणा के लिए मॉडल बन सकें, इसके लिए सभी जगह विकास और सौंदर्यकरण का काम जारी है। फरीदाबाद तभी स्मार्ट सिटी बन पाएगा जब हमारे पार्क स्मार्ट होंगे। यह विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 19 में 15 पार्कों में धौलपुर पत्थर लगाने के कार्य के शुभारंभ के मौके पर व्यक्त किए। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि सभी सेक्टरों कॉलोनियों और गांव में पार्कों के विकास का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में पहली बार इतने बड़े स्तर पर भारत विकसित करने के लिए किसी सरकार ने बजट दिया है। विपुल गोयल ने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ पार्कों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने का काम भी बीजेपी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा की पलकों को हरा-भरा किया जा रहा है, उनमें ट्रक निर्माण, शौचालय निर्माण और एलईडी लाइटें लगाई जा रही हैं। साथ ही ज्यादा से ज्यादा पार्कों में ओपन जिम लगाए जा रहे हैं ताकि हरियाली के साथ-साथ पार्क में लोग कसरत भी कर सकें। इस मौके पर विपुल गोयल ने स्थानीय निवासी निवासियों की समस्याएं भी सुनी। जब लोगों ने बिजली कटौती की बात उद्योग मंत्री के सामने रखी तो उन्होंने अधिकारियों को सभी जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए । उन्होंने कहा किस सेक्टर 19 के साथ-साथ पूरे फरीदाबाद विधानसभा में बिजली की ज्यादा समस्या ना हो इसके लिए तारे बदलने और नए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। विपुल गोयल ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क लोगों की सबसे बड़ी जरूरत है इसीलिए इन समस्याओं पर काम करना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए 95 प्रतिशत काम हो चुका है और अगले 6 महीने में बाकी काम भी पूरा हो जाएगा । विपुल गोयल ने कहा कि पिछले 4 साल में जितना काम फरीदाबाद में हुआ है उतना काम पिछले 40 साल में भी नहीं हुआ। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, पार्षद सुभाष आहूजा, खादी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा, दिनेश गर्ग जवाहर बंसल, अजय गुप्ता बशीर अहमद, तेज सिंह सैनी, कमल सैनी, लतेश, विकी खान जेएन शर्मा, डॉ राजवीर सिंह, सीएस दलाल, जेपी मल्होत्रा अशोक रखेजा, राजकुमार छिब्बर, एस आर तेवतिया, एस एन गौड, सतबीर सिंह पवार और धर्मवीर गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: July 23, 2018

देश व प्रदेश के विकास में श्रमिकों का बड़ा योगदान रहता है :-मंत्री नायब सिंह सैनी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )।देश व प्रदेश के विकास में श्रमिकों का बड़ा योगदान रहता है। श्रमिकों के बिना किसी बड़ी परियोजना को पूरा करना काफी मुश्किल काम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्रमिकों के हितों को ध्यान में रख कर काम कर रहे हैं। इसी उद्देश्य से भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से प्रदेश में श्रमिकों का पंजीकरण किया जा रहा है ताकि उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ का सीधा फायदा मिल सके। श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने यह जानकारी फरीदाबाद के ओमैक्स काॅमर्सियल साइट पर श्रमिकों से बात करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सरकारी योजनाओं का लाभ आर्थिक रूप से पिछड़े व अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इस पंजीकरण के बाद श्रमिकों को सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि सीधे उनके खाते में भेजी जायेगी। उन्होंने बताया कि यह पंजीकरण अभियान पूरे प्रदेश में 2 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है। जिसके पहले चरण में सभी शहरों के लेबर चैंक कवर किए गए। अब इसके बाद दूसरे चरण में कन्सट्रक्शन व काॅमर्सियल साइटों पर पंजीकरण किया जा रहा है। इस कार्य में श्रम विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं तथा श्रमिकों से भी अनुरोध किया जा रहा है कि वे श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर अपना पंजीकरण करवा लें। इस मौके पर मंत्री श्री सैनी ने श्रमिकों को पंजीकरण काॅपियां भी वितरित की। इस अवसर पर उनके साथ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सदस्य सुरेन्द्र ठाकुर व रोहताश जांगड़ा, बोर्ड के सलाहकार हनुमान गोदारा, भाजपा नेता राजेश नागर व श्रम विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।