राजनीती

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: July 23, 2018

सांसद दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा में उठाया दवा घोटाले का मुद्दा केंद्र सरकार से की कैग से जांच करवाने की मांग

( विनोद वैष्णव )। नेशनल हेल्थ मिशन और मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत हुए हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में अरबों रूपये के दवा और उपकरण खरीद घोटाले की गूंज सोमवार को लोकसभा में सुनाई दी। इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने आज लोकसभा में प्रदेश में जिला स्तर पर तीन वर्षों के दौरान दवाईयों और चिकित्सा उपकरण खरीद का मामला रखते हुए केंद्र सरकार से इसकी जांच कैग से करवाने की मांग की। सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के विभिन्न जिलों में हुई दवाईयों की खरीद की जानकारी उन्हें आरटीआई के तहत हासिल हुई है। इस जानकारी में विभिन्न दवाईयों के कीमतों के आंकड़ें चौंकाने वाले हैं। एक ही प्रकार की दवा अलग-अलग जिलों में कई गुना अधिक कीमत पर खरीदी गई हैं।
लोकसभा में सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले कई वर्षों से देशभर में एनएचएम की स्कीम चलाई जा रही है जहां जनता के रोगों के इलाज के लिए केंद्र सरकार द्वारा ग्रांट दी जाती है। उन्होंने कहा कि आरटीआई के तहत वर्ष 2014 से 2017 तक हरियाणा के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य विभाग हुई दवाईयों और उपकरण की खरीद की जानकारी हासिल की। उन्होंंने कहा कि इस जानकारी में पता चला कि अलग-अलग जिलों में पर एक ही दवाई को अलग-अलग दामों पर खरीदा गया। ऐसी दवाईयां व उपकरणों की संख्या बहुआयत में है जिनकी खरीद जिला स्तर पर कई गुना ज्यादा दामों पर खरीद गई है। उन्होंने एक प्रेगनेंसी स्ट्रीप की खरीद मूल्य का एक उदाहरण लोकसभा में देते हुए बताया कि हिसार में प्रेगनेंसी स्ट्रीप का टेंडर प्राईस 2 रूपये 70 पैसे है जबकि हरियाणा में अलग-अलग जिलों में यह प्रेगनेंसी स्ट्रीप 28 रूपये तक खरीदी गई। दुष्यंत ने बताया कि कैथल जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रेगनेंसी स्ट्रीप 21 रूपये में खरीदी गई है, जींद जिले में प्रेगनेंसी स्ट्रीप 28 रूपये की, करनाल जिले में 7 रूपये की प्रेगनेंसी स्ट्रीप खरीदी गई। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर एक लाख रूपये की ख्ररीद टेंडर से होती हैं परन्तु हरियाणा के हर जिले में कोटेशन के माध्यम से अलग-अलग बिल बना कर करोड़ों रूपये की खरीद की गई। दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई इन दवाईयां व उपकरणों के प्रमाण उनके पास हैं। ये दवाईयों व उपकरण ऐसी दुकानों और फर्मसे खरीदे गए जिनके पास इन्हें बेचने का लाइसेंस तक नहीं था।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने एनएनएचम और मुख्यमंत्री इलाज योजना के तहत की गई खरीद की ओर केंद्र सरकार का ध्यान खींचते हुए कहा कि अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए अलग-अलग कीमतों पर उपकरण व दवाईयां खरीदी जाती हैं।  इस प्रकार एनएचएम के तहत देश भर में करोड़ों रूपये की खरीद का मेडिकल स्कैम है।
इनेलो सांसद दुष्यंत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंद्धी से से हरियाणा में तीन वर्षों 2014 से 17 तक हुई विभिन्न दवाईयों और उपकरणों की जांच कैग से करवाने की मांग की।
Posted by: | Posted on: July 20, 2018

एक रूपया लेकर भी विदेश भागने वाले को मिले कड़ी सजा-दुष्यंत चौटाला

 हिसार ( विनोद वैष्णव )। हिसार के साथ साथ प्रदेश भर के लाखों निवेशकों का करोड़ों रूपऐ डकारने वाली पीएसीएल कंपनी के मामले की गूंज आज लोकसभा में सुनाई दी। इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने इस मामले को लोकसभा में उठाते हुए निवेशकों के पैसे न लौटाने वाली कंपनी के खिलाफ सख्त कानूनी प्रावधान करने की मांग की। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि देश से एक रूपया भी लेकर विदेश भागने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में देश के लोगों के साथ आर्थिक खिलवाड़ न हो।
वीरवार को लोकसभा में पेश किए गए भगौड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018 पर चर्चा में भाग लेते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने कमेरे वर्ग का पैसा लेकर विदेश में भागने वालों को कड़ी सजा देने वाले इस विधेयक का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि यह कानून केवल 100 करोड़ रूपये से अधिक राशि की बजाय हर उस व्यक्ति पर लागू होना चाहिए जो देश का एक रूपया भी लेकर विदेश भाग जाता है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक में भी संविधान में नागरिकों के समानता के अधिकार का ध्यान रखा जाना चाहिए।
दुष्यंत चौटाला ने केंद्र सरकार से स्पष्ट करने को कहा कि इस बिल में उन देशों के नामों का भी जिक्र करे जिनसे के साथ अनुबंध के तहत अपराधी के प्रत्यपर्ण की संधि है। उन्होंने इस बिल को उस दिन से लागू करने का सुझाव दिया जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।
इनेलो सांसद ने हिसार लोकसभा क्षेत्र में निवेशकों का करोड़ों रूपये की राशि हजम करने वाली पीएसीएल ग्रुप का भी लोकसभा में जिक्र  करते हुए कहा कि हिसार के लाखों निवेशकों का पैसा पीएसीएल कंपनी दबाए बैठी है और इस कंपनी ने आज तक एक रूपया भी निवेशकों का लौटाया नहीं है। युवा सांसद ने इस विधेयक में विदेश भागने वाले व्यक्ति की संपत्ति अटैच कर छह माह में निवेशकों का पैसा लौटाने का प्रावधान का जिक्र करते हुए कहा कि आज भी देश मेंअनेक  ऐसी कंपनी हैं जिनकी संपत्ति सेबी ने अटैच कर रखी है परन्तु निवेशकों का एक रूपया भी लौटाया नहीं गया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से पूछा कि क्या सरकार पीएसीएल जैसी कंपनी की संपत्ति भी बेचकर निवेशकों के पैसे लौटाएगी।
Posted by: | Posted on: July 20, 2018

विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ के बस अड्डा मार्केट से पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की

बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव )|  विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ के बस अड्डा मार्केट से  पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की विधायक ने बताया कि आज उनका 2000 पौधे लगाने का लक्ष्य है आज नेशनल हाईवे न. 2 से अम्बेडकर चौक और तिगांव रोड टी . पॉइंट से सीही गेट तक पौधे लगवाए गए विधायक ने कहा कि पेड़ पोधो को बच्चों की तरह पाल पॉश कर बड़ा करना चाहिए क्यों कि पेड़ ही जीवन का आधार है इस अवसर पर बस अड्डा मार्केट के व्यापारियों ने बस अड्डा मार्केट के प्रधान प्रेम खट्टर के नेतृत्व में विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया इस मौके पर बल्लबगढ़ के  एस डी एम राजेश कुमार ने भी पौधे लगाए तो मार्केट के व्यापारियों ने पौधे लगाकर शहर को हरा भरा रखने का संकल्प लिया इस अवसर पर पार्षद दीपक यादव,हरप्रसाद गौड़,बुद्धा सैनीए,राकेश गुजर,भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु गुप्ता,अरुण दिवेदी,फकरुद्दीन,जगत सिंह भूरा रंजीत,निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी,ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य बृजलाल शर्मा,सुनील कौशिक,सुनील पुजारी, बिल्लू पहलवान,सोनू ठुकराल, चंदू बघेल पीण्के गोयल वन विभाग के अधिकारी एयर सैकड़ों कि संख्या में भाजपा के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे प्

Posted by: | Posted on: July 17, 2018

विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 में 13 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित खटीक चौपाल का उद्घाटन किया

बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव ):- विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर . 39 के खटीक वाड़ा में 13 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित खटीक चौपाल का और वार्ड नंबर . 40 की सूबेदार कॉलोनी में राठौर चौक पर 9 गलियों में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल लगवाने के कार्य का उद्घाटन किया इस चौपाल के बनने से खटीक समाज के लोगों को सामाजिक कार्य संपन्न करने के लिए अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा इस मौके पर खटीक समाज के लोगो ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया अपने सम्बोधन में विधायक ने कहा कि समाज कीचुनाव के समय मांग थी की उनके मोहल्ले में चौपाल बनवायी जाये इसका लाभ समाज को मिलेगा यह एक मॉडर्न चौपाल है जिसमे सभी मुलभुत सुविधाएँ है बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में इस समय करीब 100 करोड़ के विकास कार्य प्रगति पर है जो कि जल्दी ही पूरे होंगे विकास कार्यों में बल्लबगढ़ प्रदेश के अन्य शहरों से आगे चल रहा है इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद हरप्रसाद गौड़ए सविता तंवरए राकेश गुजर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण दिवेदीए विष्णु गुप्ताए ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य बृजलाल शर्मा निगरानी कमेटी के सदस्य महानीर सैनी, प्रताप भाटी, सोनू ठुकराल, सोनू मल्होत्रा, राहुल अरोड़ा, शौकी,विनोद भीलवाड़ा, श्री चंद सैनी,जितेश कुमार प्रजापति,सोनू सैनी,रोशन लाल,हरीश गोला,विपुल गुप्ता,रवि,महेश,आशु, रविंदर भीलवाड़ा, रामावतार, संजय बसवाला, गंगाराम,सुनील गौरव एरोशनलाल आहूजा,अमित छाबरा,प्रिंस अरोड़ा,रंजन कालरा,मोहित ठुकराल,गौरव ठुकराल,तरुण दुआ तथा सैकड़ों की संख्या में कॉलोनी के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे |

Posted by: | Posted on: July 17, 2018

प्रधानमंत्री मोदी ने लिया किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसला : कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के हित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय को लेकर सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने एक प्रैसवार्ता का आयोजन किया और किसानों के हित में फसलों के बढ़ाए गए दामो की जानकारी दी। प्रैसवार्ता को केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक बडख़लल श्रीमती सीमा त्रिखा, बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर एवं जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा सुखबीर मलेरना ने सम्बोधि किया। प्रैसवार्ता की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने की जबकि संचालन जिला महामंत्री प्रहलाद बांकुरा ने किया। कृष्णपाल गुर्जर ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोदी सरकार गांव, गरीब एवं किसानों के हित के लिए कार्य करने वाली सरकार है। प्रधानमंत्री मोदी ने खरीब की फसलों के दाम बढ़ाकर किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आज तक किसी भी सरकार ने किसानों के हित में इतना बड़ा फैसला नहीं लिया है। जिससे देशभर के किसानों में खुशी की लहर है और फसलों के दाम बढऩे से किसान संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि आज तक किसानों को 50 प्रतिशत फसल खराब होने पर ही मुआवजा दिया जाता था, मगर मोदी सरकार ने 33 प्रतिशत फसल बर्बाद होने पर ही किसानों को मुआवजा देना शुरू किया है। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने जानकारी देते हुए बताया कि इतने बड़े स्तर पर अगर किसी सरकार ने किसानों के दाम बढ़ाए हैं, तो वो केवल मोदी सरकार है, जिन्होंने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर काम करके दिखाया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और कालाबाजारी का चोली-दामन का साथ है, जिसके चलते सभी जरूरत की चीजों की कमी हो जाती है। मगर भाजपा सरकार में किसानों को न तो डीएपी और न ही यूरिया की कोई कमी है। आज केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसके चलते न केवल प्रदेश का बल्कि पूरे भारतवर्ष का किसान खुशहाल है। उन्होंने कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ है और अगर किसान खुशहाल एवं संपन्न होगा तो हमारा देश खुशहाल होगा। मलेरना ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2 हजार करोड़ से अधिक मुआवजा किसानों को दिया है। आज धान के दाम 115० से बढ़ाकर 175०, मक्का 1132 से 17००, बाजरा 99० से 195०, ज्वार 1619 से 243०, उड़द 2538 से 68००, मूंग 465 से 7475, सोया 4299 से 63००, कपास के 2439 से 515० और तिल के दाम 4166 से 6249 कर दिए हैं, जिससे किसानों को भारी मुनाफा मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर गांव, हर गरीब एवं किसान, मजदूर के हित के लिए कार्य कर रही है और निरंतर करती रहेगी। इस अवसर पर उनके साथ जिला महामंत्री प्रहलाद बांकुरा, भगवत दयाल कौशिक, कपिल कौशिक, अनिल कराहना, तीरथराम, रामचरण यादव, मनबीर सिंह अमित सैनी जगविंदर रावत सुखबीर अधाना विपिन महेश्वरी यश जाजोरिया ज्ञानेंद्र चौधरी, सुरेन्द्र शर्मा, सोनू शर्मा, विनोद वत्स, राजकुमार गौड, सोमदत्त गौड, डा. शत्रुघन, मोतीलाल शर्मा आदि एवं समस्त किसान मोर्चा जिला के मंडल मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: July 14, 2018

अजरौंदा निवासी विजय शर्मा बने हरियाणा खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड के सदस्य

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद विधानसभा के गांव अजरौंदा के निवासी और बीजेपी कार्यकर्ता विजय शर्मा को हरियाणा खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। विजय शर्मा सहित सात लोगों को इस बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया गया है। उद्योग मंत्री विपुल गोयल और खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड की चेयरमैन गार्गी कक्कड़ ने विजय शर्मा को सदस्यता पत्र भेंट किया । इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सरकार हरियाणा में खादी के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए  खादी बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य अच्छा कार्य जरुर करेंगे। विपुल गोयल ने विजय शर्मा को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि फरीदाबाद विधानसभा के एक कर्मठ कार्यकर्ता का खादी बोर्ड का सदस्य बनना उनके लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान देने का काम करती है। वही इस मौके पर विजय शर्मा ने कहा कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल उनके आदर्श हैं और उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए वो पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि खादी भारतीयता की पहचान है और इस बोर्ड का सदस्य बनना उनके लिए गर्व का विषय है।
Posted by: | Posted on: July 14, 2018

लोकतंत्र में अपना हक़ पाने के लिए संख्या बल का होना अति आवश्यक है :-रतनलाल शर्मा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )।  लोकतंत्र में अपना हक़ पाने के लिए संख्या बल का होना अति आवश्यक है, और इस के लिए अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा ने राजनैतिक प्रकोष्ठ की स्थापना की है। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा फरीदाबाद में होने वाले त्रिमासिक कार्यकर्म में एक वेब साइट लांच कर जांगिड़ समाज की जनगणना करने का निर्णय लिया है।  ये कहना है है  अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा में राजनैतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनलाल शर्मा का। रतनलाल शर्मा ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। देश में पहली बार किसी समाज की जनगणना खुद उसी समाज के लोग ऑनलाईन बैवसाईट पर करेंगे, ये काम करने का जिम्मा विश्वकर्मा समाज ने उठाया है।  शर्मा ने साफ किया कि समाज की उत्थान सिर्फ राजनीति में आने से ही हो सकता है इसलिये 15 जुलाई को पूरे देश के सभी राज्यों से विश्वकर्मा समाज के लोग फरीदाबाद पहुचेंगे जहां समाज के उत्थान और विकास को लेकर चर्चा की जायेगी, जल्द उनका समाज राजनीति में अहम भूमिका निभाता हुआ दिखेगा।
रतनलाल शर्मा जांगिड़ का कहना है की फरीदाबाद और देश के अन्य हिस्सों में विश्वकर्मा समाज बड़ी संख्या में मौजूद है लेकिन अलग अलग हिस्सों में बंटे होने के कारण सामाजिक और राजनैतिक रूप से पिछड़ा हुआ है। फरीदाबाद में ही बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज से जुड़े लोग रहते हैं, और उसमे ज्यादातर अपने उद्योग चलते हैं। लेकिन राजनैतिक रूप से सक्रिय नहीं  हैं। इस जनगणना से सबको जोड़ कर रखने का प्रयास किया जायेगा। और फरीदाबाद जिले की एक विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा कर राजनीति में अपना हक़ लिया जायेगा।
अब तक देखा और सुना जाता था  कि तमाम समाजों के लोग राजनीति को गंदगी बताते हैं और अपने समाज को इससे दूर रखते हैं मगर अब पहली बार देखने को मिल रहा है कि विश्वकर्मा समाज ने फैंसला लिया है कि उनके समाज का उत्थान सिर्फ राजनीति से ही हो सकता है इसलिये विश्वकर्मा समाज के लोग जल्द ही एक फाउंडेशन बनाने जा रहे हैं और उसके बाद मौका मिलते ही पार्टी भी बनायेंगे। यह जानकारी फरीदाबाद में अखिल भारतीय जांगड ब्राह्मण महासभा के राजनीति प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्नलाल शर्मा ने एक पत्रकारवार्ता के दौरान दी। शर्मा ने कहा कि 15 जुलाई को पूरे देश के सभी राज्यों से विश्वकर्मा समाज के लोग फरीदाबाद पहुचेंगे जहां समाज के उत्थान और विकास को लेकर चर्चा की जायेगी, जल्द उनका समाज राजनीति में अहम भूमिका निभाता हुआ दिखेगा। इसके अलावा देश में पहली बार किसी समाज की जनगणना खुद उसी समाज के लोग ऑनलाईन बैवसाईट पर करेंगे, यह फैंसला किसी और समाज का नहीं बल्कि खुद विश्वकर्मा समाज ने लिया है, जांगिड़ समाज ने एक ऑनलाईन बैवसाईट तैयार की है जिसपर देश का विश्वकर्मा समाज से जुडा व्यक्ति अपनी पंजीकरण करेगा जिससे समाज की जनगणना हो पायेगी, समाज की सख्या आते ही वह राजनीति की ओर कूच करेंगे और जहां उन्हें अपना समाज मजबूत दिखेगा वहां वह चुना भी लडेंगे। इस मोके पर रतनलाल शर्मा जांगिड़, जांगिड़ ब्राह्मण शाखा सभा फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष हनुमान प्रसाद, कोषाध्यक्ष रविंदर जांगिड़, एसएसआर ग्रुप के प्रबंध निदेशक दिनेश जांगिड़, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजनैतिक प्रकोष्ठ के सचिव रमेश कुमार जांगिड़, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजनैतिक प्रकोष्ठ के प्रेस प्रवक्ता सरूप सिंह, टेकचंद जांगिड़ समेत समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: July 14, 2018

पार्क विकसित करने में फरीदाबाद विधानसभा बनेगी रोल मॉडल- अमन गोयल

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद विधानसभा के सभी पार्कों में विकास कार्य युद्धस्तर पर जारी है और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से पार्कों को हरा-भरा बनाए रखना हम सभी का संकल्प है। यह विचार युवा बीजेपी नेता अमन गोयल ने ओल्ड फरीदाबाद की भीम बस्ती में व्यक्त किए जहां उन्होंने 10 लाख की लागत से अंबेडकर पार्क के सौंदर्यकरण के कार्य का शुभारंभ किया। अंबेडकर पार्क के फुटपाथ पर नई टाइलें लगाने के साथ साथ ग्रेनाइट लगाने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने अमन गोयल का भव्य स्वागत किया। अमन गोयल ने कहा कि ओल्ड फरीदाबाद में बिजली,पानी, सड़क, सीवर सभी समस्याएं दूर करने के लिए लगातार कार्य जारी है और कुल 180 करोड़ के कार्य अगले 1 साल में पूरे हो जाएंगे और क्षेत्र की सूरत बदल जाएगी । उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पार्कों को हरा-भरा करने के साथ-साथ ओपन जिम लगवाने का भी काम कर रही है लेकिन पार्कों के रखरखाव के लिए स्थानीय निवासियों को भी अपनी भूमिका निभानी होगी। अमन गोयल ने कहा कि अंबेडकर पार्क में भी अगले 15 दिन के भीतर ओपन जिम लगाने का कार्य शुरु हो जाएगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद तभी बन पाएगा जब यहां के पार्क स्मार्ट होंगे। इसके लिए उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की भी अपील की। इस मौके पर फरीदाबाद मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी , डॉ भीमराव अंबेडकर युवा संगठन के प्रधान पुनीत गौतम, राजेंद्र प्रसाद भारती, राजेश गौतम, गौतम चौहान रणजीत चौहान, देवराज सागर, शिवकुमार, पतराम सागर, देशराज, विजय कुमार, रोशन लाल ,जय नारायण गुप्ता, पवन कुमार, पुनीत, उमेश, लोकेश, प्रवीण जाटव, ललित आजाद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: July 14, 2018

आनन्द राजपूत ने कालेजों में रैंगिंग रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। राजीव गांधी स्टडी सर्कल के जिलाध्यक्ष आनन्द राजपूत ने आज अपने पदाधिकारियों के साथ जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में नगराधीश बलीना को नए शिक्षा सत्र के दौरान कालेजों में रैंगिंग रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में जिलाध्यक्ष आनन्द राजपूत ने कहा है कि फरीदाबाद के विभिन्न कालेजो में नया शिच्छा सत्र शुरू हो चुका है। सभी छात्र और छात्राए अपने आंखों में भविष्य के उत्तम सपने सजोये हुए अपने कालेज लाइफ की शुरुआत करेंगे। लेकिन ऐसे में कुछ शरारती तत्व मौका पाकर रेगिंग के नाम पर नए छात्रों को परेशान करते है। इस परेशानी से नए छात्रों को बचाने के लिए आज राजीव गांधी स्टडी सर्कल के पदाधिकारियों ने प्रशासन को ज्ञापन दिया है ताकि प्रशासन सभी कालेजों को सख्त आदेश जारी करें की रेगिंग करने वालो के खिलाफ  उचित कार्यवाही करें। इसके अलावा राजीव गांधी स्टडी सर्कल से जुड़े पदाधिकारी कालेजों में हैल्प डेस्क लगाकर होने वाली रैंगिंग के प्रति छात्रों को जागरूक कर रहे है।
ज्ञापन देने वालों में  राजपूत के साथ डीएवी कालेज के प्रधान अभिषेक ठाकुर, विकास ठाकुर, राहुल गहलौत, अमन भारद्वाज, कु. विशाल गौर, दीपक नैन शामिल थे।
Posted by: | Posted on: July 14, 2018

विधायक सीमा त्रिखा ने मेट्रो चौक से ईएसआईसी चौक के बीच निर्माणाधीन सडक़ का निरीक्षण किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। विधायक सीमा त्रिखा ने मेट्रो चौक से ईएसआईसी चौक के बीच निर्माणाधीन सडक़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्माण कार्यों मेंं गुणवत्ता बरकार रखने के निर्देश दिए।
विधायक सीमा त्रिखा शुक्रवार दोपहर बाद पार्षद सतीश चंदीला और जसवंत सिंह के साथ मेट्रो चौक पहुंचीं। विधायक के पहुंचने की सूचना मिलते ही निगम के कार्यकारी अभियंता वीरेंद्र कर्दम और एमएम सचदेवा भी तुरंत ही मौके पर पहुंच गए। मेट्रो चौक से ईएसआईसी अस्पताल चौक तक बनाई जा रही सडक़ के प्रोजेक्ट के बारे में विधायक से दोनों अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। रोज गार्डन तक डाली जा चुकी आरएमसी की गुणवत्ता के बारे में जानकारी हासिल की और काम पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में सभी सामग्री बेहतरीन गुणवत्ता की लगाई जाए, यदि गड़बड़ी हुई तो अधिकारियों को जवाब देना होगा। सडक़ निर्माण के कारण वैकल्पिक रास्ते के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे दशहरा मैदान में उड़ती धूल देखकर विधायक ने छिडक़ाव करवाने के निर्देश दिए जिससे वाहन चालकों को समस्या नहीं हो। सीमा त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है, फरीदाबाद की सडक़ें विश्वस्तरीय बनाई जा रही हैं यह कार्य कोई और सरकार नहीं कर सकी। करीब आधा घंटा निरीक्षण के बाद विधायक का काफिला लौट गया।