राजनीती

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: July 2, 2018

कांग्रेसी नेता ने की ईएसआई मैनेजमेंट से मुलाकात

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सेक्टर-8 स्थित ईएसआई अस्पताल में पिछले 10 वर्षाे से कांट्रेक्ट बेस पर लगे हैल्परों व सफाई कर्मचारियों को मैनेजमेंट द्वारा बिना नोटिस के नौकरी से निकालने जाने को लेकर आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने ईएसआई के एम.एस. डा. पुनीत बंसल से मुलाकात करके नौकरी से निकाले गए कर्मियों को पुन: बहाल करने की मांग की। श्री गौड़ ने कहा कि उक्त अस्पताल में यह कर्मचारी वर्षाे से अपनी सेवाएं दे रहे है और इन कर्मियों की मरीजों की देखरेख के लिए यहां काफी जरुरत है परंतु मैनेजमेंट बिना किसी सोच विचार के इन्हें एकाएक नौकरी से निकाल रहा है, जो कि पूरी तरह से अन्याय है। उन्होंने कहा एक तरफ भाजपा सरकार प्रदेश के लोगों को सरकारी अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के बड़े-बड़े दावे करती है, जबकि सच्चाई यह है कि ईएसआई अस्पताल सेक्टर-8 में आने वाले मरीजों को यहां कई प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। सुमित गौड़ ने कहा कि अस्पताल में 33 डाक्टरों की जरुरत है, जबकि ऑन ड्यूटी केवल 18 है, ऐसे में प्रतिदिन आने वाले सैकड़ों मरीजों को डाक्टर किस प्रकार देखेंगे, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर मैनेजमेंट इन कर्मचारियों को निकाल देगी तो अस्पताल में सफाई व्यवस्था व मरीजों की देखरेख कौन करेगा? इससे तो यहां स्थिति बिगड़ जाएगी और यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों की परेशानियां और बढ़ जाएगी। उन्होंने मैनेजमेंट से मांग की कि वह एक बार पुनर्विचार करें और इन कर्मचारियों को पुन: नौकरी पर रखें वहीं  उन्होंने डा. पुनीत बंसल को चेताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इन गरीब कर्मचारियों के साथ है और उनकी बहाली को लेकर हर स्तर पर संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मुद्दे को लेकर वह सेक्टर-16 ईएसआई के रीजनल डायरेक्टर डीके मिश्रा से भी मिलेंगे और जरुरत पड़ी तो फरीदाबाद के जिला उपायुक्त को ज्ञापन के माध्यम से इस मुद्दे से अवगत करवाएंगे। इस मौके पर अजय अरोड़ा, महेंद्र कपूर,इकबाल, लाल सिंह, हरबीर, ममता कपूर, लक्ष्मी, नीतू, बबीता, शमसारी, राकेश, संतोष, रेखा, संदीप, विपिन, सुमन सहित अनेकों लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: June 30, 2018

प्रदेश में विकास तीव्र गति से करवाए जा रहे :-मंत्री नायब सिंह सैनी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )।देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मनोहर लाल ने जब से देश व प्रदेश की बागडोर संभाली है। तब से पूरे देश व प्रदेश में विकास तीव्र गति से करवाए जा रहे हैं ।इसी विकास की कड़ी में आज बल्लमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी विकास कार्य को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरी झंडी दे दी है। यह वक्तव्य आज यहां अंत्योदय मेला में हरियाणा  श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।नायब सिंह सैनी  ने आज बल्लमगढ़ की अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनसे कहा है कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जितनी भी मांगे हैं उन सभी मांगों को पूरा करना है। बल्लमगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा द्वारा रखी गई लगभग 83 करोड़ रुपए की मांगों को राज्य मंत्री ने पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विधायक मूलचंद शर्मा विधानसभा में मुख्यमंत्री से हमेशा बल्लमगढ़ के विकास के लिए कुछ ना कुछ मांगे रखते  रहते हैं ।इसी को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सभी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया है। मांगों में सेक्टर 8 से तिगांव बुस्टर  तक नाला बनवाया जाएगा जिसकी लागत 5 करोड़ रुपए की होगी। इसी तरह 10 करोड़ रुपए की लागत से बल्लमगढ़ में उपमंडल कार्यालय का निर्माण किया जाएगा। 2 करोड रुपए की लागत से भीम सेन कॉलोनी में कम्युनिटी सेंटर, आठ करोड़ की लागत से बल्लमगढ़ में सभागार ,10 करोड़ की लागत से मुकेश कॉलोनी महावीर कॉलोनी में आर एम सी रोड, 5 करोड रुपए की लागत से रनेहराखुर्द स्कूल निर्माण, रनेहरा खुर्द में ही तीन करोड़ रुपए की लागत से एक कम्युनिटी सेंटर का निर्माण, बल्लमगढ़ से 8 वार्डों में 10 करोड़ की लागत से पानी की पाइप लाइन,सीवर लाइन  डालने का कार्य, 10 करोड़ की लागत से सेक्टर 22, 23की सड़कों का नवीनीकरण ,15 करोड़ रुपए की लागत से बल्लभगढ़ सेक्टर 2 में लड़कियों के लिए कॉलेज का निर्माण, 4 करोड़  रुपए की लागत से  त्रिखा कॉलोनी में गलियों का निर्माण करवाया जाएगा ।उन्होंने बताया कि 1करोड़ रुपए की लागत से मंडी का विकास कार्य करवाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।इसी कड़ी में  हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री  नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए दी जा रही सहायता राशि में करीब 50प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही 10वीं कक्षा में उत्कृष्टï स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पहली बार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। आज उन्होंने 1हज़ार 335 लाभार्थियों को 89 लाख 79 हज़ार 320 रुपए के राशि  के चेक वितरित किए तथा 400 सिलाई मशीनें भी वितरित की।सैनी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों की सहायता राशि को 3 हजार से बढ़ाकर 8 हजार, कक्षा नौवीं से12वीं तथा आईटीआई के छात्रों की सहायता राशि 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार, स्नातक के लिए 8 हजार से बढ़ाकर 15 हजार तथा स्नातकोतर विद्यार्थियों की सहायता राशि 12 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये वार्षिक की गई है। इसके अलावा, श्रमिकों के बच्चों द्वारा निजी संस्थानों में इंजीनियरिंग, चिकित्सा शिक्षा, तकनिकी शिक्षा,प्रबन्धन तथा अन्य व्यवसायिक कोर्सों की पढ़ाई का खर्च भी बोर्ड द्वारा वहन किया जाएगा, इससे पहले केवल यह सुविधा सरकारी संस्थानों में ही दी जाती थी। श्रम मंत्री ने बताया कि 10 वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्रमिकों के बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके तहत 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 51 हजार रुपये, 80 प्रतिशत या अधिक अंक पर 41 हजार रुपये, 70 प्रतिशत या अधिक अंक आने पर 31 हजार तथा 60 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 21 हजार रुपये की एक मुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।  सैनी ने बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को कन्यादान के तौर पर 51 हजार रुपये की राशि दी जाती है, इसके अलावा भविष्य में लडक़ी की शादी में अतिरिक्त सहायता के तौर पर 50 हजार रुपये और दिये जाएंगे। श्रमिकों के बच्चों द्वारा किसी अन्य बोर्ड, निगम या विभाग से छात्रवृति, अनुदान या अन्य आर्थिक सहायता न लेने की स्वत: घोषणा करने का अधिकार दिया गया है। इससे पहले संस्थाओं के मुखिया द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाना होता था। सरकार की योजनाओं का लाभ श्रमिकों को सहजता से उपलब्ध करवाने के लिए श्रम निरीक्षकों तथा सहायक श्रम आयुक्तों के अधिकार में वृद्घि की गई है। इसके अलावा, मजदूरों को पंजीकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, 2 जुलाई से 31जुलाई तक श्रमिकों का पंजीकरण किया जायेगा । जिनकी पंजीकरण अवधि 5 वर्ष होगी।श्रम मंत्री ने कहा कि पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु होने पर अब उसके आश्रितों को भी परिवार की शिक्षा, स्वास्थ्य, अपंगता पैंशन तथा अन्य सहायता दी जाएगी। श्रमिकों द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए क्लेम प्रस्तुत करने की निर्धारित समय सीमा 6 माह से बढ़ाकर एक वर्ष कर दी है। इसके साथ ही अपंजीकृत श्रमिकों की भी कार्यस्थल पर दुर्घटनावश अपंगता होने पर पहली बार 1.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। सैनी ने बताया कि दूसरे चरण में अंतोदय आहार योजना के अन्तर्गत श्रमिकों के लिए 6 अन्य जिलों में सरकारी भोजनालय खोले जाएंगे। इसमें भिवानी, अंबाला, करनाल, पंचकूला सेक्टर-16 तथा पानीपत शामिल है। इससे पहले हिसार, फरीदाबाद, गुरुग्राम,पलवल, यमुनानगर तथा सोनीपत सहित छ जिलों में ऐसे भोजनालय चलाये जा रहे हैं। इनमें प्रतिदिन 250 से 300 लोग खाना खाते हैं, जिन्हें मात्र 10 रुपये में भरपेट आरोग्यकर खाना उपलब्ध करवाया जाता है। श्रम मंत्री ने बताया कि श्रम विभाग एवं हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिकों के संयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण पंचकूला में किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही राज्य के निर्माण श्रमिकों को प्रशिक्षित करने का पूरा खर्च श्रमिक कल्याण बोर्ड उठाएगा। इसके लिए कार्य अभिरूची (ईओआई) आंमत्रित की जाएगी, जिनको प्रशिक्षण के उपरान्त प्रमाण पत्र तथा टूल किट दी जाएगी। प्रशिक्षण के लिए श्रमिक हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने निजी कोष से क्षेत्रीय सभा ,कल्पना चावला पार्क के निर्माण के लिए व सैनी समाज धर्मशाला के लिए 5-5 लाख रूपय देने की घोषणा की।

अंत्योदय मेला के संयोजक व बल्लभगढ़ विधानसभा के विधायक मूलचंद शर्मा ने श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब से हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार बनी है तब से उनके क्षेत्र में इतने विकास कार्य करवाई गई है कि जो पिछले 10 वर्षों से नहीं हुए थे उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक भी विकास कार्य नहीं करवाया।जो कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने साढे तीन वर्षों में पिछली सरकारों से कई गुना  विकास कार्य करवा दिए।

 इस अवसर पर बड़खल विधानसभा की विधायिका सीमा त्रिखा,हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रमेश बल्हारा,हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के वाइस चेयरमैन हरि प्रकाश गौतम ,भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा , हरियाणा लेबर फेड के चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया, नीरा तोमर,नयनपाल रावत, भाजपा कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: June 29, 2018

संत कबीर दास ने रूढ़ीवादी व्यवस्था को बदलते हुए समाज में समरसता को बढ़ावा दिया

पलवल( विनोद वैष्णव )। हरियाणा विधानसभा की उपाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि संत कबीर दास ने रूढ़ीवादी व्यवस्था को बदलते हुए उपासक के रूप में समाज में समरसता को बढ़ावा दिया व एक दार्शनिक के रूप में मानव जाति को नई राह दिखाई। उन्होंने अपने विचारों व शिक्षाओं से अनेक सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। यादव शुक्रवार को स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक कें्रद एवं पंचायत भवन में संत कबीर दास जयंती के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि संत कबीर दास ने मानव व्यवस्था पर जो बातें कहीं वे अमर हो गई। उनकी शिक्षाओं से समाज को नई दिशा मिली। उन्होंने धार्मिक उन्माद, जाति-पाति जैसी भावनाएं खत्म करने के लिए समाज को प्रेरित किया। उन्होंने अपनी वाणी, काव्य  व दौहों से मानव जाति को अमर संदेश दिया। उनकी शिक्षाओं से आने वाली पीढियां वर्षों तक शिक्षा लेती रहेंगी। उन्होंने मंदिर-मस्जिद में पूजा करने की बजाय ईश्वर को स्वंय में खोजने की शिक्षा दी। उनका मानना था कि जो व्यक्ति इंसानियत पर चलेगा और कर्म पर ध्यान देगा तो भगवान के पास उसी की उपासना स्वीकार होगी, मैले मन की उपासना कभी स्वीकार नहीं होती। उन्होंने कहा कि भारत की भूमि देव भूमि के रूप में जानी जाती है। यहां पर भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण, श्री रविदास, गुरू नानकदेव जैसे मर्यादा पुरूषों ने मानव अवतार के रूप में जन्म लिया और समाज की भलाई के लिए कार्य किए।

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में विकास कार्यों के अनेक आयाम स्थापित किए। मुख्यमंत्री ने एक ही दिन में 22 महाविद्यालयों का उद्घाटन किया तथा प्रत्येक कॉलेज के निर्माण के लिए 12-12 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई। पलवल में विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना की जहां 800 से अधिक कौशल विकास के कोर्स होंगे, जिससे प्रतिवर्ष हजारों युवा रोजगार प्राप्त करने के लिए सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पहली बार महेंद्रगढ़ जिला की नहरों व माइनर की टेल तक पानी पहुंचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण आज पूरे विश्व भारत की ओर देख रहा है। इसी प्रकार स्वामी रामदेव ने योग को विश्व स्तर तक पहुंचाया और योग के बलबूते ही भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को अपने निजी कोष से 51 हजार रुपये देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा कि संत कबीर दास ने अंध विश्वास को खत्म कर समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। अपने मार्ग से भटक रहे समाज के लोगों को अपनी शिक्षाओं से जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संत कबीर दास के विचार जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सभी जिलों में संत कबीर दास जयंती को भव्य रूप से मनाने के निर्देश दिए। आज के कार्यक्रम से नि:संदेह संत कबीर के विचारों का एक बहुत बडा संदेश लोगों तक जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा संत कबीर दास की जीवनी व विचारों पर आधारित तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई गई।

संत कबीर दास जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती यादव ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर डाईट जनौली की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर की छात्राओं ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि श्रीमती यादव ने कबीर जयंती के अवसर पर दौहा ज्ञान, निबंध, चित्रकला, भाषण व अन्य प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेट किया। राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप की छात्रा कुमारी सोनिया तथा डाइट जनौली के शिक्षाविद् के.डी. गौतम ने संत कबीर दास जीवन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के वाईस चेयरमैन हरी प्रकाश गौतम, भाजपा  जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज, पलवल ब्लॉक पंचायत समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा, जिला परिषद के उपाध्यक्ष संतराम बैसला, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी, पलवल के उपमंडल अधिकारी (ना.) एस.के. चहल, होडल के उपमंडल अधिकारी (ना.) वकील अहमद सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: June 29, 2018

रोजगार मेले में 1800 युवाओं को मिली नौकरी :-मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद में  किसी रोजगार मेले में पहली बार  इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी मिली है और हरियाणा भर में  इसी तरह रोजगार मेले आयोजित होते रहेंगे। ये दावा  उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने  मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट  में  दो दिवसीय  रोजगार मेले के समापन पर व्यक्त किया। इस रोजगार मेले में  4000  युवाओं ने  नौकरी के लिए आवेदन किया और इंटरव्यू दिए  जिनमें से  1800 युवाओं को नौकरी मिली है । इस रोजगार मेले में  18 क्षेत्रों की  100 से ज्यादा  कंपनियों ने शिरकत की  और  युवाओं को  10,000 से लेकर  30,000  वेतन  की नौकरी दी गई। रोजगार मेले में जेबीएम, विप्रो ,पीवीआर, एक्सिस बैंक, बजाज कैपिटल, कार्वे , मुथूट ग्रुप , किंगडम ऑफ ड्रीम्स, एजिस जैसी बड़ी कंपनियों ने युवाओं की बड़े स्तर पर भर्ती की। युवाओं को जॉब लेटर देने के साथ-साथ  उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बड़ी संख्या में  युवाओं को रोजगार देने वाले  औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया । इस मौके पर हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और हरियाणा सरकार के संयुक्त प्रयास से भिवानी हिसार गुड़गांव और हरियाणा के अन्य शहरों में भी नियमित अंतराल पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्किल्ड करने के साथ-साथ उनके लिए देशभर में रोजगार के समान अवसर पर पैदा करना बीजेपी  सरकार की प्राथमिकता है और उनका प्रयास रहेगा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मिशन में हरियाणा सबसे आगे हो । उन्होंने नौकरी पाने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दी और जिन युवाओं का चयन नहीं हो पाया उनके लिए ट्रेनिंग देने के साथ-साथ भविष्य में रोजगार मेलों में आमंत्रित करने का भी आश्वासन दिया। विपुल गोयल ने इस रोजगार मेले में युवाओं को नौकरी देने वाले सभी औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा की उद्योगों को अनुकूल माहौल देने के साथ-साथ हरियाणा सरकार कुशल कर्मचारी देने के लिए भी प्रतिबद्ध  है । विपुल गोयल ने कहा  की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा नंबर एक है और जल्द ही स्किल इंडिया और  युवाओं को रोजगार देने में भी  हरियाणा प्रथम स्थान पर होगा । विपुल गोयल ने कहा  की  हरियाणा सरकार ने रोजगार मेलों के माध्यम से 50000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है  और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा । इस मौके पर नौकरी पाने वाले युवा बेहद खुश दिखाई दिए फरीदाबाद और पलवल के साथ-साथ गुडगांव और करनाल जैसे शहरों कि युवा भी इस रोजगार मेले में पहुंचे और नौकरी प्राप्त की। इस मौके पर मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के वाइस प्रेसिडेंट अमित भल्ला, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी मयंक भटनागर, बीजेपी के जिला सचिव विजेंद्र नेहरा, अमन गोयल और सचिन ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: June 28, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया दो दिवसीय रोजगार मेले का उद्घाटन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) |किसी भी सरकार ने  पहली बार  फरीदाबाद में  इतने बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया है और हमारा मकसद कंपनियों और युवाओं के बीच का माध्यम बन कर रोजगार को जरूरतमंदों के द्वार पर लाना है। यह विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मानव रचना एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में दो दिवसीय रोजगार मेले का उद्घाटन करने के बाद व्यक्त किए । रोजगार मेले के पहले दिन  1000  से ज्यादा युवाओं ने  रजिस्ट्रेशन करवाया और इंटरव्यू दिए । इस रोजगार मेले में  100 से ज्यादा कंपनियां शिरकत कर रही हैं । उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बताया की सभी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 14500  वैकेंसी यहां उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि अपनी योग्यता अनुसार हर उम्मीदवार तीन कंपनियां इंटरव्यू के लिए चुन सकता है । विपुल गोयल ने रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का भी मुआयना किया । साथ ही उन्होंने इंटरव्यू करने आए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। विपुल गोयल ने कहा कि रोजगार मेले के समापन के अवसर पर 100 से ज्यादा  नौकरी देने वाले औद्योगिक संस्थानों को सम्मानित भी किया जाएगा । उन्होंने कहा  कि इस तरह के रोजगार मेले युवाओं के लिए  रोजगार के अवसर पैदा करते हैं  तो साथ ही सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाते हैं  कि हमें युवाओं का हुनर  तराशने के साथ उन्हें नौकरी के अवसर भी प्रदान करना है ।उन्होंने कहा कि स्किल डेवलेपमेंट और मॉडर्न आईटीआई के जरिए हरियाणा में युवाओं की ऐसी पौध तैयार की जाएगी जिससे कंपनियां खुद कैंपस सिलेक्शन के लिए सामने आएंगी और रोजगार सृजन में हरियाणा सबसे आगे होगा। उन्होने कहा कि स्किल डेवलेपमेंट के साथ मॉडर्न आईटीआई के जरिए युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि फरीदाबाद सही मायनों में स्मार्ट सिटी तभी बन पाएगा जब युवाओं के पास रोजगार होगा। उन्होने कहा कि कम पढ़े लिखे युवाओं के लिए ड्राइवर स्किल प्रोग्राम भी शुरू किया गया है। साथ ही उन्होने कहा कि केंद्र सरकार के कौशल विकास मंत्रालय के साथ मिलकर हरियाणा में आगे भी रोजगार सृजन के लिए नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। उन्होने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कागजी काबिलियत से ज्यादा प्रतिस्पर्धा के दौर में काम बोलता है। उन्होने कहा कि हरियाणा जल्द ही स्किल डेवलेपमेंट में नंबर एक पायदान पर होगा। इस मौके पर मानव रचना  एजुकेशनल इंस्टीट्यूट  के वाइस प्रेसिडेंट  अमित भल्ला ने कहा  कि उनके संस्थान के लिए यह गर्व का विषय है  कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल के दिशा निर्देशन में फरीदाबाद में पहली बार इतने विशाल रोजगार मेले का आयोजन उनके संस्थान में हुआ है । इस रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं ,आईटीआई, डिप्लोमा होल्डर, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, बी टेक सहित सभी युवाओं के लिए नौकरी पाने का अवसर है और शुक्रवार को हजारों की तादात में युवाओं के रोजगार मेला में पहुंचने की उम्मीद है। साथ ही जेबीएम, विप्रो ,पीवीआर, एक्सिस बैंक, बजाज कैपिटल, कार्वे , मुथूट ग्रुप , किंगडम ऑफ ड्रीम्स, एजिस जैसी बड़ी कंपनियों में भी नौकरियां उपलब्ध हैं । इस मौके पर पार्षद नरेश नंबरदार , संजय बत्रा, सुरजीत अधाना, एन के गर्ग, विजय शर्मा और माहेश्वरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: June 28, 2018

विधानसभा छैत्र नोहर राजनीति कुर्सी के लिए नही बल्कि जन सेवा के लिए हो -स्वामी

( विनोद वैष्णव ) | नोहर के पूर्व उप-प्रधान रामकुमार स्वामी ने गाँव भोगराना,सूरपुरा,दलपतपूरा व 22NTR दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिटिंग की जिसमें छैत्र के कार्यकर्ताओं के अलावा आम जन की पीड़ा को सुना।भाजपा के निरंकुश शासन से आम जनता परेशान है।किसान आत्म हत्याएं कर रहे हैं ।महंगाई अपने चरम पर है।भ्रस्टाचार एवम आराजकता के चलते सभी दुखी है।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वामी ने कहा कि अब आम जनता के दुखों के निवारण का समय आ गया है हमे एक साथ बुलंद आवाज में सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और आगामी विधानसभा चुनाव में तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए उन्होने कहा कि राजनीति कुर्सी के लिए नहिं हो बल्कि जन सेवा के लिए होनी चाहिए सभी जगहों पर भारी जन समर्थन मिल रहा है। इसके बाद कई शोकाकुल परिवारों मे पहुँचकर परिवार जनों को सांत्वना दी | महासिह सहारण, कुरड़ा राम स्वामी, हन्सराज शर्मा, मनिराम तेतरवाल, ओम स्वामी, नोरंग थाकण, राम चन्द्र बिजारनिया, श्याम सुन्दर स्वामी, नरसिंह टाक, राजवीर स्वामी, सोहन धानक, पत राम खाती, भंवर लाल स्वामी, विक्रम मुण्ड, करणी नाई,कृषण चौधरी, गोरिशंकर खाती, श्योचंद भाम्भू, बंशी लाल घिन्टाला,  कनाराम नायक, भूप दाका , जैनाराम स्वामी, सुरेश स्वामी, सुभाष आदी

Posted by: | Posted on: June 28, 2018

हरियाणा में इस बार बनेगी इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार : अभय चौटाला

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): तिगांव विधानसभा स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी में इनेलो पार्टी के प्रमुख अभय चौटाला ने जिला अध्यक्ष देवेंद्र चौहान और प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर उमेश भाटी के नेतृत्व में सिध्दार्थ राणा, सतेंद्र राणा, सुदेश सिंह , युधिष्टर शर्मा , कृष्ण पेहल , करण डंग को हरे रंग का पटका पहनाया और इनेलो पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। पार्टी में शामिल हुए कार्येकर्ताओं ने चौटाला को सभी ने विश्वाश दिलाया की वह पार्टी में पूरी निष्ठा, ईमानदारी व लगन से कार्य करते हुए पार्टी को शिखर तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर अभय चौटाला ने कहाकि इस बार हरियाणा में इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इस पार्टी की खासियत यह है की यहाँ कार्यकत्र्ता व पदाधिकारियों को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। इनेलो पार्टी कार्यकत्र्ता व पदाधिकारी एक परिवार के रूप के पार्टी में कार्य करते है। इनेलो अपने चुनाव चिन्ह जोकि चश्मा है से सभी को एक समान रूप से देखती है। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र चौहान और प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर उमेश भाटी ने संयुक्त रूप से कहाकि भाजपा और कांग्रेस पार्टी केवल घोषणाओं की सरकार है। दोनो पार्टियों के पास न कोई एजेंडा है, वह तो केवल कागजों में ही विकास दिखा कर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे है। उन्होंने कहाकि चुनावों को नजदीक देखकर भाजपा व काग्रेंस अनाप-शनाप बयानबाजी पर उतर आई है ओर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है । प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। इस मौके पर प्रताप सिंह, पवन रावत, जगजीत पन्नू, अमर नरबत, तेजपाल डागर, अजय भड़ाना, डाक्टर करण सिंह, दुर्गपाल रावत, अमर दलाल, अजीत कादयान, सुरेंद्र तंवर, दीपक चौहान आदि मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: June 26, 2018

उज्जवला योजना के तहत तिगांव में लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर भेंट करते राजेश नागर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव तिगांव में स्थित इण्डियन गैंस एजेंसी पर आज भाजपा नेता राजेश नागर ने बीपीएल परिवारों को उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा, सिलेण्डर वितरित किये। इस मौके पर गैस एजेन्सी संचालक राजबीर दायमा, नेम सिंह भाटी, सूरजभान, अमित भाटी, जयप्रकाश चंदीला, विपिन दायमा, योगेश मौजूद थे।
इस मौके पर उपस्थितजनों को स�बोधित करते हुए राजेश नागर नेे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की हर योजना जनता के हित के लिए है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत उन घरों तक गैस चूल्हा व सिलेण्डर पहुंचा है जहां पर आज तक केवल और केवल चूल्हों पर खाना बनता था और हमारी मां, बेटी, बहने उस चूल्हे से उठने वाले धुंए की चपेट में आकर उनके स्वास्थ्य को नुकसान हो रहा था। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह से देश में लोगों को लाभान्वित किया है उसी तरह हरियाणा के मु�यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा को हाईटैक बना दिया है। गांव हो या शहर हर जगह एक जैसी सुविधाएं जनता को समय पर मिल रही है।
राजेश नागर ने कहा कि उज्जवला योजना के लाभ से आज बीपीएल परिवार काफी लाभान्वित हो रहे है और अपने एवं अपने परिवार का पालन पोषण सही तरीके से कर रहे है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के जैसी सैकडो योजनाओं को भाजपा सरकार ने लागू किया है जिसका लाभ सीधे-सीधे जनता को मिल रहा है और जनता उसका लाभ भी उठा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा वह किया है और इसको प्रदेश की जनता भी बखूबी जान चुकी है। उन्होंने कहा कि अन्य सरकारों ने केवल अपना एवं अपने चाटुकारों को लाभ पहुंचाने का काम किया है परंतु भाजपा ने जनता को लाभ पहुंचाकर अपना वादा पूरा किया है।
इस मौके पर लाभार्थी अमारो कौर, ममता, आशा, सुखवती, श्यामवती, अमरवती, सुंदरी को उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा व सिलेण्डर वितरित किये गये।

Posted by: | Posted on: June 26, 2018

स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल के परिवार को मुख्यमंत्री ने फोन पर दी सांत्वना

( विनोद वैष्णव ) | भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मास्टर पूर्णलाल के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने संवेदना व्यक्त की। साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने परिजनों से फोन पर बात कर सांत्वना देते दुख प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्टर पूर्णलाल के निधन से पार्टी को गहरा दुख पहुंचा है। उनका निधन पार्टी के लिए बड़ी क्षति है। वहीं परिवार को सांत्वना देने पूर्वमंत्री जगदीश नायर भी मर्रोली गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार का ढांढस बंधाया। साथ ही स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल की आत्मा की शांति के लिए कामना की। परिजनों को सांत्वना देने पक्ष-विपक्ष के नेताओं को तांता लगा हुआ है। पूर्व विधायक राम रतन, इनेलो नेता गिर्राज सिंह डागर, भाजपा के पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष तैयब हुसैन, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शेरसिंह आर्य, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लाल शर्मा, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के सीनियर चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर ओपी मेहरा, पंचायत अधिकारी कृपाल सिंह, सचिव विजयपाल, मास्टर प्यारेलाल, मास्टर अमर सिंह, भजनलाल आर्य सूबेसिंह, अजीत सिंह, बाबूलाल, दुलीचंद सहित कई लोग गांव में पहुंचे।

Posted by: | Posted on: June 24, 2018

बिजली आपूर्ति सही करने के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने की बैठक 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : विधानसभा में लगातार बिजली के लंबे कट लगने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 17 स्थित अपने निवास पर दक्षिण हरियाणा विद्युत निगम और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की । इस बैठक में विपुल गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ओल्ड फरीदाबाद और नहर पार के इलाकों में लग रहे लंबे कट पर लगाम लगाते हुए तमाम जरूरी कदम उठाए जाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नए ट्रांसफार्मर लगाने के काम को जल्द पूरा किया जाए । विपुल गोयल ने जनता की शिकायतों को नजरअंदाज करने पर अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई । उन्होंने उन्होंने कहा कि जन शिकायतों के लिए जो नंबर जारी किए गए हैं वह 24 घंटे ऑन रहना चाहिए ।  साथ ही उद्योग मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को नए नंबर जारी करने के भी आदेश दिए। इस बैठक में ट्रांसफार्मरों के चारों तरफ ग्रिल लगाने के भी उद्योग मंत्री ने आदेश दिए। फरीदाबाद विधानसभा में इन दिनों लगातार बिजली के अघोषित कट लगने की शिकायतें आ रही थी जिस पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने यह अहम बैठक बुलाई थी। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा की जन शिकायतों की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गर्मी और बरसात के मौसम में बिजली विभाग को अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए सभी जरूरी कदम उठाने होंगे