राजनीती

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: June 18, 2018

पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा ने आज ईद-उल-फितर के पर्व पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । हरियाणा के पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा ने आज ईद-उल-फितर के पर्व पर एनआईटी-86 विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव गौच्छी, फतेहपुर तगा, सिरौही, धौज, खोरी और कुरैशीपुर में जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं एवं मुबारकबाद दी। इस मौके पर सहाबूदीन, मल्ली खान, ईमरान तोफीक, शाहजाद न बरदार, ईरशाद सरपंच फारूख ठेकेदार, मनसूर सरपंच, भगवत कौशिक, जु मा सरपंच, जाकिर हुसैन, हाजी रत्ती, राजमल, तैयूब खान, इदरीश, दयाचंद सरपंच, सूरजमल सरपंच, नाबव सरपंच, सिराजुदीन, सरफुदीन, आमीन, अब्दुल ग फार, सत्तार, आजाद, जुल्फा नंबरदार, जैद सरपंच, सलीम नेता जी सहित सैकड़ों मुस्लिम भाईयों ने पूर्व मंत्री का जोरदार स्वागत किया और उन्हें सेवाईयां भी खिलाई।
इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि ईद मुस्लमानों का एक महत्वपूर्ण त्योहार है । जिस प्रकार हिन्दुओं के प्रसिद्ध त्यौहार दीवाली, होली, जन्माष्टमी है, उसी प्रकार मुस्लमान भाईयों के दो प्रसिद्ध त्यौहार हैं जिनमें से एक को ईद अथवा ईद-उल-फितर कहा जाता है तथा दूसरे को ईदुज्जुहा अथवा बकरईद कहा जाता है। उन्होंने कहा कि ईद का त्यौहार शांति, एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का संदेश देता है। ईद के इस मुबारक मौके पर हम सभी को आपसी भेदभाव तथा गिले-शिकवे भुलाकर इस त्यौहार को मिलजुल कर मनाना चाहिए क्योंकि सभी तरह के राग-द्वेष भूलकर भाईचारे की भावना से मनाए गए त्यौहारों की अपनी अलग ही शान होती है जिनसे हम सभी को ताजगी, स्फूर्ति और खुशिया मिलती है।
गांव गौच्छी, फतेहपुर तगा, सिरौही, धौज, खोरी और कुरैशीपुर वासियों ने पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा को गांव में होने वाली मूलभूत समस्याओं से भी अवगत कराया और कहा कि आपके कार्यकाल में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों की एक अलग ही पहचान थी वो नंबर-1 पर था, परन्तु आज यह गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो गए है। यहां के लोग बिजली-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए तरस गए है। पूर्व मंत्री ने प. शिवचरण लाल शर्मा ने कहा कि आपका प्यार और सहयोग हमेशा मेरा साथ रहा है और यहीं प्यार और सहयोग की वजह से मैं वायदा करता हूं कि आने वाले समय में फिर एक बार एनआईटी विधाससभा के प्रत्येक गांव और शहर में दुबारा विकास की लहर दौड़ेगी और वो फिर नंबर-1 कहलाएगा।

Posted by: | Posted on: June 18, 2018

सुखबीर मलेरना ने ग्रामीण आंचल में पार्टी की उपलब्धियों का किया प्रचार

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): भारतीय जनता पार्टी के देश में 4 साल पूरे होने और प्रदेश में साढ़े तीन साल के सफल कार्यकाल को लेकर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने ग्रामीण आंचल के गांवों में घर-घर जाकर लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने एक बुकलेट के माध्यम से गांव करनेरा, समयपुर, गढखेड़ा एवं भनकपुर के लोगों को जानकारी दी कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में भाजपा ने 4 वर्ष में इतने कार्य कराए हैं, जो कांग्रेस अपने 67 वर्ष के कार्यकाल में पूरा नहीं करा पाई है। महात्मा गांधी के जन्मदिन पर की गई सन् 2०14 में शुरू की गई स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत, आतंकवाद पर भारत सरकार की नीति और सेना ने जबरदस्त पराक्रम का प्रदर्शन कर ये दिखा दिया कि भारत की रक्षा शक्ति दुनिया के किसी विकसित देश से कम नहीं है। मोदी ने विदेशी नीति के चलते भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी। चीन, अमेरिका, रूस और यूरोप के देश अब भारत को बराबरी के नजरिए से देखते हैं। 11 दिसंबर 2०14 को संयुक्त राष्ट्र सभा की आम सभा ने भारत द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में घोषित कर दिया। तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं में तीन तलाक के भय को खत्म किया। इसके अलावा हरियाणा की प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश के हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की और उनका सफलतापूर्वक संचालन किया। नौकरियों में भर्ती का रोडमैप तैयार, ग्रुप सी व डी में साक्षात्कार खत्म कर नौकरियों में पारदर्शिता को बढ़ाया। इस अभियान में सुखबीर मलेरना के साथ पूर्व सरपंच किशन करनेरा, साबुद्दीन, देवेन्द्र रावत, तीरथ रावत, जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, जगविन्दर चौधरी, कमल गढख़ेड़ा, कविता एवं जिला सचिव मीना मुख्य रूप से मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: June 18, 2018

पानी के लिए हा-हाकार, सैक्टर-21डी निवासियों ने किया सीमा त्रिखा के घर का घेराव

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : पानी की किल्लत को लेकर बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा के घर का आज सेक्टर-21 डी निवासियों ने घेराव किया और उनके निवास के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सैक्टर-21डी की महिलाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया और ‘पानी नहीं तो वोट नहीं तथा बिजली नहीं तो वोट नहीं’ के नारे लगाए। प्रदर्शन का नेतृत्व आप नेता धर्मबीर भड़ाना एवं बी एन शर्मा ने किया, जिनकी पुलिसकर्मियों के साथ तीखी नोक-झोंक भी हुई। सैक्टर-21 डी सीनियर सिटीजन क्लब के प्रधान बी एन. शर्मा, उपप्रधान एस पी सेठ, संयुक्त सचिव सुधीर गुप्ता एवं पैटर्न ए के गुप्ता ने कहा कि सेक्टर-21 डी में पिछले एक हफ्ते से पानी की भारी किल्लत है, जिसके कारण लोगों के घरों में पानी की एक बूंद तक भी नहीं है। इस कारण से वहां के निवासियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि पानी के बिना जीना दूभर हो जाता है, आप स्वयं सोच सकते हैं, जब न तो उनके घर में नहाने के लिए पानी, न कपडे धोने के लिए उनके पास पानी हैं, न ही टॉयलेट जाने के लिए पानी हैं, ऐसे में लोगों को नौकरी व काम धंधे पर जाना मुश्किल हो गया हैं। पानी की समस्याओं को लेकर स्थानीय निवासी नगर निगम के अधिकारीयों और विधायका श्रीमती सीमा त्रिखा से कई बार शिकायतें कर चुके हैं, परंतु आज तक पानी की समस्याओं से सेक्टर-21 डी के निवासियों को निजात नहीं मिल पाई हैं। इस अवसर पर आप नेता भड़ाना ने कहा कि चुनावों से पूर्व बड़े-बड़े वादे करने वाली भाजपा सरकार की हवा निकल गई है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक भी उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं। बडख़ल झील को भरने का दावा टांय-टांय फुस्स हो चुका है, अगर झील भी भर जाती तो आसपास पानी की किल्लत से छुटकारा मिल जाता। भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम हो चुकी है और उनके दिन लग गए हैं। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि प्रदेश में आने वाली सरकार ‘आप’ पार्टी की है और दिल्ली की तर्ज पर लोगों को पानी मुफ्त और बिजली सस्ते दामों पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर उनके साथ आप नेता राजूद्दीन, सुनील ग्रोवर, मंजीत सैनी, समीपक चित्रा, अमित शर्मा, माधव झा, पंकज श्रीवास्तव, हरि सिंह, सुनीता हुड्डा, मंजू भटनागर, रमेश धीमान, अजय कुमार, एस सी मंगला, गिरीश कुमार, ए क त्रिवेदी, उमा शंकर, जय प्रकाश मावी, यशोदा शर्मा, गुरचरण सिंह, राजबीर सिंह एवं बी चौबे आदि मौजूद थे।
इस संबंध में नगर निगम के चीफ इंजीनियर डी.आर.भास्कर ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि गर्मियों में पानी की खपत काफी बढ़ जाती हैं। जिसके चलते पानी का लेबल काफी निचे चला गया हैं। इस वजह से लगे हुए टयूबवेल में पानी नहीं आ रहा हैं, उन्होनें नए टियूबवेल के प्रपोजल बनाए हैं और वहां अब नए टयूबवेल लगाएं जाएगें। इसके अलावा खराब पड़े पुराने टयूबवेलों को सही किया जा रहा है और वहां के लोगों को आज रात से समान्य रूप से पानी मिलना शुरू हो जाएगा। भास्कर ने कहा कि आज आधी रात से सेक्टर-21 डी में पानी की सप्लाई सामान्य हो जाएगी।
Posted by: | Posted on: June 13, 2018

युवा कांग्रेसी नेता मनमोहन भड़ाना के रोजा इफ्तार पार्टी में पहुचे राष्टीय कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

( विनोद वैष्णव )| रमजान के पवित्र महीने के अवसर पर सूरजकुंड रोड स्थित भड़ाना फॉर्म हाउस में रोज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । इस इफ्तार पार्टी का आयोजन कांग्रेसी झुझारू युवा नेता भाई मनमोहन भड़ाना ने किया । इस अवसर पर रणदीप सुरजेवाला मीडिया प्रभारी आल इंडिया कांग्रेस पार्टी  विशेष रूप से उपस्थित रहे। पवित्र पाक महीने में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ और मुस्लिम समाज के लोगों ने रणदीप सुरजेवाला का फूलो और गुलदस्ते द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस रोजा इफ्तार पार्टी में होडल , पलवल, हथीन, धौज, सिरोही , बड़खल, सहित पूरे फरीदाबाद से मुस्लिम समाज के लोग और विभिन समाज के लोगों ने भाग लिया। इफ्तार पार्टी में पहुचे कांग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता रणदीप  सुरजेवाला ने विभिन धर्मो के लोगों को संबोधित करते हुऐ कहा की पूरे भारत में कांग्रेस पार्टी  एक ऐसी पार्टी है जो 36 बिरादरी को साथ लेकर के चलती है।  रमजान का पवित्र महीना आप सब को  बहुत बहुत मुबारक। उन्होंने कहा की केंद्र में बैठी सरकार अपने घमंड और सत्ता के नशे में पूरी तरह डूब चुकी है। जनता इनके झूठे वादो  से परेशान होकर इन्हे सत्ता से उखाड़ने के लिये  चुनाव आने का इंतज़ार कर रही है।  सुरजेवाला ने कहा की बीजेपी के राज में समाज का हर वर्ग दुखी है। चाहे केंद्र की सरकार हो या फिर मौजूदा हरियाणा की सरकार हो , बीजेपी ने हर धर्म के लोगों को आपस में लड़वाकर अपनी राजनीति रोटी सेकने का काम किया है।  इफ्तार पार्टी के आयोजक भाई मनमोहन भड़ाना ने कहा की इतने भारी संख्या मैं पूरे फरीदाबाद से हर धर्म के लोगों ने पहुचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में जो मेरा हौसला अफजाई किया है । इसके लिये सब का बहुत बहुत धन्यवाद। रोजा इफ्तार पार्टी में पूर्व मंत्री ऐसी चौधरी , पूर्व विधायक बच्चन सिंह आर्य , प्रेम कृष्ण आर्य,  मोम्मद नोशद ,मोहम्मद पैगाम ,मौलाना मोनिस, महोम्मद ताबिश, दानिश राणा रोहतास बेदी , संजय छोक्कर , वेद प्रकाश यादव, वारिश खान, मोहम्मद मुमताज़ , आरिफ खान, जाहिर खान , मुश्ताक अहमद, मनोज भड़ाना , अमित आर्य,अमित भड़ाना, अनिल कुमार, रोहताश गुज्जर,सत्य कुमार, सेफुदीन ,हाजी कबीर,जाकिर हुसैन ,हाजी समसुद्दीन, अशोक आर्य सहित समाज के सभी बिरादरियों के लोगों ने भाग लिया।

Posted by: | Posted on: June 13, 2018

उद्योगपति एम पी रूंगटा को केंद्र सरकार के 4 साल की उपलब्धियों का बुकलेट सौंपते  केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )।केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विशेष संपर्क अभियान के तहत लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रदेश संयोजक एवं फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक सदस्य पूर्व अध्यक्ष एमपी रूंगटा से उनके निवास स्थान सेक्टर 28 में मुलाकात कर केंद्र सरकार के 4 वर्ष की उपलब्धियों से संबंधित बुकलेट सौंपा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास के ध्येय के साथ काम कर रही। उद्योगपति रूंगटा ने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियां खासकर विदेश नीति से विश्व में भारत का मान बढ़ा है। कई अन्य क्षेत्रों में केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की है। जिससे जनमानस को भी काफी फायदा हो रहा है। इस अवसर पर रोहित रूंगटा सहित अन्य गणमान्य विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ उपस्थित थे
Posted by: | Posted on: June 13, 2018

धरती पर परमात्मा का प्रतिरुप होते है माता-पिता : सुमित गौड़

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने कहा है कि धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेने से जहां मनुष्य को मानसिक शांति मिलती है वहीं उसके अंदर अच्छे कार्याे करने की ऊर्जा भी संचारित होती है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य का झुकाव सांसरिक सुखों की ओर बढ़ रहा है और वह परमात्मा से दूरी बनाता जा रहा है परंतु हमें अपनी दिनचर्या की तरह भगवान की भक्ति के लिए भी अवश्य समय निकालना चाहिए क्योंकि इस संसार में परमात्मा की मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता। श्री गौड़ आज सेक्टर-7ए स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा की जा रही श्रीमद भागवत कथा के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। सुमित गौड़ ने कहा कि परमात्मा के साथ-साथ हमें अपने माता-पिता व अन्य बुजुर्गाे की भी सेवा करनी चाहिए क्योंकि धरती पर वह भी भगवान का ही एक प्रतिरुप होते है। हमें कभी उनका निरस्कार या अनादर नहीं करना चाहिए, जो व्यक्ति अपने माता-पिता का अपमान या उनकी अनदेखी करता है, वह जिंदगी में कभी उन्नति हासिल नहीं कर सकता। इस मौके पर सुमित गौड़ ने कथा वाचक महाराज हितेंद्र किशन जी से आर्शीवाद लेते हुए मंदिर समिति द्वारा किए गए सफल आयोजन पर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर समिति के मेम्बर अजय गोयल, प्रमोद टिबरीवाल, रविन्द्र गोयल, हरीश बंसल, एसके गर्ग, ओपी भाटिया, युवा समाजसेवी वरुण बंसल, भोला ठाकुर, ओमपाल शर्मा सहित अनेकों शहर के समाजसेवी व भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी।

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

पानी की सप्लाई और निकासी दोनों स्तर पर हो रहा काम -अमन गोयल

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) :  गर्मियों में पानी की सप्लाई और  बरसात की वजह से जलभराव रोकने के लिए फरीदाबाद विधानसभा में निकासी की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए लगातार काम जारी है । ये विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने इंद्रा कॉलोनी में ट्यूबवेल का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने पानी की समस्या को दूर करने के लिए इतने बड़े स्तर पर ट्यूबवेल लगाने के लिए ग्रांट दी है। अमन गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा के हर घर तक पानी की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए चाहे जितने भी ट्यूबवेल लगाने पड़ें,पानी की समस्या को हर हाल में खत्म किया जाएगा। उन्होने कहा कि अगले कुछ समय में फरीदाबाद विधानसभा के हर घर तक मीठे पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी जिसके लिए वाटर बूस्टिंग पंप भी लगाए जा रहे हैं।  साथ ही जल निकासी के लिए नई लाइनें बिछाने काम का कार्य भी जारी है ताकि जलभराव की स्थिति ना हो । उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा की हर गली में एलईडी लाइटें लगाने का कार्य भी जल्द पूरा हो जाएगा।  इस मौके पर पूर्व पार्षद धर्मपाल ,गोपाल शर्मा, बंटी सरदार, जीत सरदार, इंद्रजीत कौर, लेखराज मेहरा, संजीव सैनी, इंद्रा देवी, कन्हैया लाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

हरियाणा बैरागी सभा की ओर से आयोजित 302वें वीर बंदा बहादुर बैरागी शहीदी दिवस समारोह में आये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर

पानीपत ( विनोद वैष्णव ) । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को पानीपत की अनाज मंडी में  हरियाणा बैरागी सभा की ओर से आयोजित 302वें वीर बंदा बहादुर बैरागी शहीदी दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि महापुरूषों और शहीदों को किसी भी एक जाति और समाज से नहीं बांधा जा सकता।  वीर बंदा बहादुर बैरागी एक ऐसे वीर योद्धा थे, जिन्होंने अपना जीवन देश और समाज के लिए अर्पित किया।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि बैरागी समाज में इतिहास और संस्कृति को आगे बढ़ाने के गुण है। उन्होंने अपने आपको ऐसे पूर्वजों से जोड़ते हुए कहा कि वीर बंदा बहादुर बैरागी  के साथ जिन 749 सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी, उनमें से एक उनके पूर्वज भी थे। वे भी उस वंशावली से सम्बन्ध रखते हैं। उनकी वीर गाथा को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।  वीर बन्दा बहादुर बैरागी ने अपनी और अपने बेटे की शहादत इस देश के लिए दी। उन्होंने वीर बन्दा बहादुर बैरागी और महात्मा बुद्ध के जीवन से जुड़े प्रसंगों के बारे में भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली बार योग्यता के आधार पर और बिना किसी भेदभाव के सरकारी नौकरियां दी हैं। अपनी योग्यता के आधार पर बैरागी समाज के करीब 200 से ज्यादा युवा सरकारी नौकरी में आएं हैं। यह समाज लोगों को संस्कार और संस्कृति देने का काम करता आया है। सरकार की ओर से समाज में शिक्षा के सुधार और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सात जिलों में अंतोदय भवन खोले हैं और 15 जिलों में शीघ्रता से खोले जाएंगे। इसके साथ इन्हें उपमण्डल स्तर और खण्ड स्तर पर भी खोलने की योजना है। इनके खुलने से लोगों को अपने कार्य से सम्बन्धित सभी योजना जिनका लाभ वह उठाना चाहता है, वह उसका पात्र है या नहीं। यह भी पता चल सकेगा और इन केन्द्रों पर ही लोगों को आवेदन जमा करवाने की सुविधा भी मिलेगी तथा लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।

बैरागी समाज की ओर से रखी गई मांगों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत के गांव बराणा की आईटीआई व सोनीपत के सामुदायिक केन्द्र का नाम वीर बंदा बहादुर बैरागी के नाम पर रखने, शाहबाद-बराड़ा और कपालमोचन-लोहगढ़ मार्गों पर एक-एक बड़ा द्वार वीर बंदा बहादुर बैरागी के नाम पर बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बैरागी समाज के लिए जींद और भिवानी में बनने वाली धर्मशालाओं के लिए क्रमश: 21 व 11 लाख रूपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने रोहतक के हाई स्कूल को 12वीं तक करने के लिए तय मानकों में छूट प्रदान करने के लिए भी कहा। मुख्यमंत्री ने इस स्कूल तक 500 मीटर का रास्ता पक्का करने की भी बात कही। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने दोहलीदार (भूमि) एक्ट में संशोधन और भौंडीदार को भी इस एक्ट में जोडऩे की बात पर इसकी जांच करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने बैरगी समाज की ओर से रखी गई अन्य मांगों पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पहली बार रविदास, कबीरदास, बाल्मिकी जयंती के साथ-साथ सरकारी तौर पर सभी महापुरूषों की जयन्तियां मनाने का कार्य किया है। घूमन्तु जातियों के उत्थान के लिए पहली बार आयोग का गठन किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजकों को बधाई दी।

हरियाणा बैरागी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र बैरागी ने समाज की ओर से मांग पत्र रखते हुए कहा कि प्रदेश में बैरागी समाज की जनसंख्या छ: लाख के करीब है। समाज पिछड़ा होने का मुख्य कारण राजनैतिक दृष्टि से इन्हें उचित स्थान न मिलना भी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे समाज के उत्थान के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान सरकार की ओर से दें ताकि लोगों का जीवन स्तर उपर उठ सके।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर व वीर बन्दा बहादुर बैरागी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक रोहिता रेवड़ी, महीपाल ढांडा, असंध के विधायक बख्शीश सिंह, गुरूग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल,मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया व वेदपाल, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष निर्मला बैरागी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौहान, ओबीसी महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद विज, पूर्व जिला अध्यक्ष गजेन्द्र सलूजा, आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश गोयल, नीतिसैन भाटिया, श्रम विभाग के वाइस चेयरमैन हरी गौतम, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ0 अर्चना गुप्ता,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मेघराज गुप्ता, रामनिवास आर्य, बलवान बैरागी, सतनारायण बैरागी, दयासिंह व राजसिंह बैरागी आदि उपस्थित रहे।

मांगें मनवाने को बैरागी सभा के प्रधान ने सीएम को किया मंच पर दंडवत प्रणाम

बैरागी समाज की मांग पर सीएम ने पानीपत के गांव बराना की आईटीआई व सोनीपत के सामुदायिक केंद्र का नाम वीर बंदा बैरागी के नाम पर रखने, शाहबाद-बराड़ा और कपालमोचन-लोहगढ़ मार्गों पर एक-एक बड़ा द्वार वीर बंदा बैरागी के नाम पर बनाने की घोषणा की। सीएम ने बैरागी समाज के लिए जींद और भिवानी में बनने वाली धर्मशालाओं के लिए 21 व 11 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

 

स्वागत से पहले रिहर्सल

सीएम के मंच पर आने से पहले बैरागी समाज के लोगों ने दो मिनट स्वागत की रिहर्सल की। दोनों हाथ ऊपर कर दो मिनट तक ताली बजाते रहे। प्रदेश भर में बैरागी समाज की आबादी छह लाख के करीब है।

—–

सीएम के समक्ष रखी गई मांगें -पानीपत असंध रोड और बराना आइटीआइ का नाम वीर बंदा बैरागी के नाम पर रखा जाए।

-हर जिले में एक पार्क और एक चौराहे का नाम वीर बंदा बैरागी हो।

-डोलीदार (भूमि) एक्ट में संशोधन कर डोलीदार और भौंडीदार को मालिकाना हक दिया जाए।

-पानीपत शहर में बंदा बैरागी भवन के लिए अलग से जगह हो।

——-

झलकियां :

-मंच से संबोधन के दौरान सीएम ने दो बार जोगी समाज का नाम लिया। बैरागी समाज के लोग विरोध जताने लगे।

-मांगपत्र पढ़ने के दौरान बैरागी समाज के प्रधान नरेंद्र भावुक हो गए।

-मंच से आवाज बुलंद की, हमारा राजा कैसा हो.भगवान स्वरूप मनोहर लाल जैसा हो।

-पंडाल में दो बार शोर शराबा होने लगा, समाज के लोग और पुलिस अधिकारियों ने शांत कराया।

 

 

 

( विरोध )

एनएफएल गेस्ट हाउस में सीएम से मुलाकात के दौरान हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गुरदीप ¨सह रंभा, अंग्रेज ¨सह पन्नू और असंध के विधायक बख्शीश ¨सह विर्क ने कहा कि बंदा बहादुर के 302 वें श्रद्धांजलि समारोह में पोस्टर गलत छपवाया गया। सिख के रूप में शहादत देने वाले बाबा बंदा ¨सह के नाम से उन्हें संबोधित किया जाना चाहिए। बाबा के नाम में बैरागी जोड़ना गलत है। सीएम ने कहा कि इस बारे में वे प्रबंधकों से बात करेंगे। पन्नू ने कहा कि पानीपत आते समय पुलिस ने उन्हें परेशान किया। मधुबन में उनकी गाड़ी रोक ली। काफी देर तक बिठाए रखा।

 

सिख बहादुर कहें आपत्ति नहीं वीर बंदा बैरागी भी थे: बैरागी

हरियाणा बैरागी सभा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र बैरागी के मुताबिक, सिख भी अपनी जगह ठीक हैं और हम भी। सिख, उन्हें बहादुर कहें हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं। लेकिन वह वीर बंदा बैरागी भी थे। वैसे- योद्धा किसी एक समाज के नहीं होते। योद्धाओं को एक समाज में बांधना गलत है।

 

 

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

केन्द्र सरकार के चार साल के कार्यकाल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे विशिष्ट व्यक्तियों से संपर्क अभियान के तहत आज भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह ने श्री सिद्धदाता के अधिपति श्रीमद जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरूषोत्तमाचार्य जी महाराज से मुलाकात की

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। केन्द्र सरकार के चार साल के कार्यकाल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे विशिष्ट व्यक्तियों से संपर्क अभियान के तहत आज भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह ने श्री सिद्धदाता के अधिपति श्रीमद जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरूषोत्तमाचार्य जी महाराज से मुलाकात की एवं उन्हें सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल की बुकलेट सौंपी।इस मौके पर श्रीमद जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरूषोत्तमाचार्य जी महाराज आशीर्वाद दिया और कहा कि समाज हित में कार्य करने वाला व्यक्ति सदैव न0 1 पर पहुंचता है उन्होंने कहा कि समाज, देश व प्रदेश को उन्नत करने के लिए हम सभी को अपना अपना महत्वपूर्ण सहयोग देना चाहिए ताकि हमारा देश, प्रदेश खुशहाल रहे।इस मौके पर गोपाल शर्मा ने महाराज सेे पार्टी के लिए समर्थन भी मांगा औरकहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव सच्चाई, ईमानदारी के रास्ते को अपनाते हुए आज देश को उच्च शिखर पर पहुंचाया है आज चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान हर वर्ग का उत्थान हुआ है और एक समान विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की और बढ़ रहा है वही प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश का नेतृत्व ऐसी शख्सियतो के हाथो में जिन्होने सदैव ईमानदारी, सच्चाई व कर्मठता का परिचय दिया और इन्ही गुणो से वह जाने भी जाते है इसीलिए हमें भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना है ताकि देश व प्रदेश उन्नति की और सदैव बढता रहे और देश व प्रदेशवासियो को लाभ हो।

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

राहगिरी में पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने की फरीदाबाद को पॉलिथीन फ्री शहर बनाने की अपील

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ):  पॉलिथीन हमारे पर्यावरण के लिए जहर के समान है और फरीदाबाद स्वच्छ तभी बन पाएगा जब यहां की सड़कें पॉलिथीन फ्री होंगी । ये विचार कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद सेक्टर 12 में राहगिरी कार्यक्रम में व्यक्त किए जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की । इस मौके पर योगा, सिंगिंग, डांसिंग, जुम्बा, साइकिलिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । राहगिरी को लोकप्रिय बनाने के लिए इस मौके पर लकी ड्रॉ भी निकाले गए। राहगिरी का ये आयोजन पॉलिथीन फ्री शहर बनाने के संदेश के साथ किया गया। इस मौके पर पर्यावरण मंत्री ने अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ , बुजुर्गों के साथ और आर्य कन्या कदन की बेटियों के साथ जमकर डांस किया । उन्होने योगा भी किया और लोगों को नियमित योगा करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विपुल गोयल ने साइक्लिंग भी की और लोगों से भी छोटे सफर में नियमित रूप से साइकिल के इस्तेमाल की अपील की । विपुल गोयल ने कहा कि एक दूसरे के साथ खुशियां सांझा करने के साथ राहगिरी जैसे आयोजन हमें जनहित के कार्यों से भी जोड़ते हैं। उन्होने कहा कि आधुनिक जीवनशैली में लोग एक दूसरे से दूसरे होते जा रहे हैं, इसीलिए ऐसे आयोजन हमें समाज के तौर पर एकजुट करने का कार्य करते हैं। उन्होने कहा कि पिछले साल पर्यावरण दिवस पर हरियाणा सरकार ने ढ़ाई करोड़ पौधे लगाने का अभियान शुरू किया था और इस साल हमारा संकल्प पॉलिथीन मुक्त हरियाणा बनाने का है। उन्होने कहा कि फरीदाबाद मेरा घर है और पर्यावरण मंत्री होने के नाते सबसे पहले अपने घर को पॉलिथीन मुक्त करना मेरी जिम्मेदारी है इसीलिए फरीदाबाद के लोगों से मैं पॉलिथीन फ्री फरीदाबाद बनाने की अपील करता हूं। उन्होने कहा कि औद्योगिक विकास के साथ शुद्ध हवा होगी तभी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी बन पाएगा। उऩ्होने राहगिरी के माध्यम से लोगों से रविवार को खुशियां बांटने का दिन बनाने की भी अपील की। इस मौके पर भाजपा के कोषाध्यक्ष, नरेंद्र गुप्ता, फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के चेयरमैन प्रशांत भल्ला, एचके बतरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजद रहे।