राजनीती

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: June 2, 2018

2019 में भाजपा का परचम लहराना है इसके लिए हम सभी को और तेजी से कार्य करने है :-गोपाल शर्मा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी की बैठक का आयोजन सैक्टर 9 स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष राज कुमार बोहरा, मीडिया सह प्रभारी दीपक मोहन, आईटी सैल जिला प्रभारी अमित आहूजा सहित मण्डल अध्यक्ष व सभी जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि आगामी 2019 में भाजपा का परचम लहराना है इसके लिए हम सभी को और तेजी से कार्य करने है और जनता को भाजपा की नीतियों से अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि 9 जून से 11 जून तक बूथो पर विशेष संपर्क अभियान चलाये जाये। प्रत्येक बूथ पर बूथ प्रमुख कम से कम 50 लोगों से मिलकर उन्हें भाजपा के साथ जोडे और उन्हें भाजपा की नीतियों से भली भांति अवगत कराये। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ आगामी 11 जून तक बुद्धिजीवी, साहित्यकार और कलाकार सम्मेलनो का आयोजन भी करवाया जाना है जिसके लि उन्होंने दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि इन सम्मेलनो में केद्र की उन 15 योजनाओं के बारे में विचाार विमर्श किया जायेगा जिनके लागू होने से आमजन को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहाकि आगामी 7 व 8 जून को ेयुवा मोर्चा द्वारा निकाली जा रही बाईक रैली को भी सफल बनाने का आव्हान किया।
शर्मा ने कहाकि प्रत्येक पदाधिकारी को पांच बूथ पर विशेष संपर्क अभियान चलाना चाहिए ताकि भाजपा को और अधिक मजबूती मिल सके। जिसमें मंडल कार्यकारिणी के सदस्य भी उनके संपर्क कर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और प्रचार सामग्री बांटेंगे।
उन्होंने कहा कि विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाये विपक्ष के हमलो का जवाब देने के लिए ऐसे अभियान लोकसभा और विधानसभा चुनाव तक चलते रहेंगे जिसके लिए कार्यकर्ता पूरी तरह सेे तैयार रहे।
जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मिशन 2019 की तैयारियों में जुट जाये और एक बार फिर देश को स्वच्छ, ईमानदार भाजपा सरकार का शासन दे ताकि देश व प्रदेश की जनता को भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों से बचाया जा सके।

Posted by: | Posted on: June 2, 2018

क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आयेगी: दीपक चौधरी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक विकास एवं सुविधाएं देना ही मेरा लक्ष्य है यह उदगार पार्षद दीपक चौधरी ने बल्लभगढ मैन बाजार में नवनिर्मित शौचालय के शुभारंभ अवसर पर कही। इस मौके पर उपस्थित सैकडो व्यापारियों ने दीपक चौधरी का आभार जताया।
दीपक चौधरी ने कहा कि इस कार्य के लिए माननीय केबिनेट मंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर के द्वारा धनराशि दिये जाने पर आभार जताया ओर कहा कि उन्होंने सदैव बल्लभगढ के विकास के लिए प्राथमिकता दिखाई है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों, आम व्यक्तियो को अधिक से अधिक सुविधाएं देना ही मेरा लक्ष्य हे और इस लक्ष्य को मैं पूरा भी कर रहा। उन्होंने कहा कि आज बल्लभगढ में किसी प्रकार की कमी नहीं है और विकास तेजी से हो रहा है।
दीपक चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र को वीआईपी क्षेत्र का दर्जा दिलाना ही मेरा लक्ष्य है और इसके लिए आप सभी का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहाकि आपकी मांगो केा पूरा करना मेरा काम है और जो काम हो रहे है उनको संभाल कर व स्वच्छ रखना आप लोगों का काम है ताकि यह क्षेत्र सौंदर्यीकरण एवं विकास में सबसे अव्वल रहे यही मेरी आप सभी से अपील है।
इस मौके पर उपस्ािित व्यापारियो त्रिलोचन सिंह, पूरन बरेजा, राजेन्द्र, मनोहर लाल, विनोद सेठी, संजीव, धर्मपाल अरोडा, अशोक भुटैजा, श्याम सुंदर, प्रवीन कुमार, विमलेश जैन, मा.कुलवीर सिंह, बीडी शर्मा, देव धारीवाल, जय भगवान पण्डित जी सहित अन्य व्यापारियों ने संयुक्त रूप से कहा इस माँग को हम पिछले कई वर्षो से लगातार उठाते रहे है पंरतु कई लोग आये ओर कई चले गये किसी ने हमारी इस मांग को कभी प्राथमिकता नहीं दी परंतु पहले व्यक्ति आप हो जिसने इस मांग को पूरा कर इस क्षेत्र के व्यापारियों को एक सौगात दी है जिसके लिए हम सदेव आपके आभारी रहेंगे।

Posted by: | Posted on: May 30, 2018

युवा कांग्रेस में केशव यादव के अध्यक्ष व श्रीनिवास वेंकटेश के उपाध्यक्ष बनने युवाओं में हुआ है नई ऊर्जा का संचार – तरुण तेवतिया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | मोदी सरकार के चार साल के विफल रहने शासनकाल के खिलाफ युवा कांग्रेस द्वारा दिल्ली में भारत बचाओ आंदोलन का आयोजन किया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद यादव के नेतृत्व में इस आंदोलन में फरीदाबाद से भी युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। फरीदाबाद युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ प्रताप सिंह मुख्य रुप से मौजूद थे।
इस दौरान तरुण तेवतिया ने कहा कि मोदी सरकार ने चार साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। चुनाव के समय किए गए एक भी वायदे काे को सरकार ने पूरा नहीं किया है। भ्रष्टाचार को खत्म करने का दम भरने वाली बीजेपी सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकार महंगाई को मुद्दा बनाकर सत्ता में आई थी, लेकिन बीते चार सालों मेें हर चीज पर महंगाई बढ़ी है। पेट्रोल व डीजल के बढ़ हुए रेट इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि न तो युवाओं को रोजगार मिला है, न किसानों की आय दोगुणा हुई है और न ही लोगों को घर मिल पाए हैं। मोदी सरकार जुमलों की सरकार है, सरकार के नुमाइंदे इस बात बात को कई बार सिद्ध कर चुके हैं। सरकार का असली चहरा जनता के सामने आने से मोदी लहर खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी से देख को बचाने के लिए युवा कांग्रेस द्वारा भारत बचाओ आंदोलन का आयोजन किया है। फरीदाबाद से काफी संख्या में युवा कांग्रेसियों ने इस आंदोलन में हिस्सा लिया। तरुण तेवतिया ने कहा कि केशवचंद यादव के युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने और श्रीनिवास वेंकटेस का उपाध्यक्ष बनने सेे युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। युवा कांग्रेसी अब नए उत्साह के साथ सरकार की खामियों को जनता के बीच पहुंचाने का काम करेंगे। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे। मौके पर पृथला क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डा, जिला महासचिव इकबाल कुरेशी, इशांत कथूरिया, राजकुमार गोगा, अरुण डागर, जवाहर तेवतिया, सुंदर मुजेड़ी, सुरजीत सिंह, शेर सिंह, इंद्रराज, जगमीत हुड़डा, निखिल बीसला, मोंटी बीसला, तरुण बीसला, हरकेश अत्री, संजीव अत्री, धीरज रावत, सुरेंद्र मैंबर आदि मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: May 30, 2018

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर भाजपा सरकार पर गरजे सांसद दुष्यंत चौटाला

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि पिछले चुनावों से पहले भाजपा ने जनता को अच्छे दिनों का जो सपना दिखाया था, वह चूर चूर हो गया है। पेट्रोल व डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, मंहगाई इस कदर बढ़ गई है कि आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है। श्री चौटाला आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर फरीदाबाद के अरावली गोल्फ क्लब में एनसीआर मीडिया क्लब द्वारा आयोजित पत्रकार स मान समारोह के उपरांत पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में आज पत्रकारों को सबसे अधिक उत्पीडऩ का सामना करना पड़ रहा है। फरीदाबाद में पिछले दिनों तीन पत्रकारों पर इसलिए मुकदमें दर्ज कर दिए गए कि उन्होंने सच्चाई उजागर की थी, जिसका खामियाजा तानाशाही सरकार में तीन पत्रकारों को भुगतना पड़ा है। श्री चौटाला ने कहा कि प्रदेश में इनेलो सरकार आने पर उन अधिकारियों के खिलाफ भी संज्ञान लिया जाएगा, जिन्होंने पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार ऐसा मु यमंत्री बना है, जिनमें कोई फैसला लेने की क्षमता नहीं है। मु यमंत्री द्वारा किए जाने वाले फैसले या तो पार्टी हाईकमान से आते हैं या फिर मु यमंत्री के इर्द गिर्द जमा अफसरशाही द्वारा लिए जाते हैं।

इस अवसर पर इनेलो के राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप ने भी पत्रकारों पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमों पर हरियाणा सरकार की कटु आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो सरकार आने पर झूठे मुकदमें दर्ज करवाने वालों के खिलाफ स त कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली बंगला साहिब गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन परमजीत सिंह चंडोक ने कहा कि किसी भी सरकार को पत्रकारों का उत्पीडऩ करना शोभा नहीं देता। इस अवसर पर श्री चंडोक ने सभी पत्रकारों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी।

हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष के.बी. पंडित ने कहा कि सरकार द्वारा पत्रकारों पर किए जाने वाले कुठाराघात के कारण सोशल मीडिया दिन पर दिन मजबूत होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जितना पत्रकारों का उत्पीडऩ करेगी, उतने ही पत्रकार और अधिक मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर एनसीआर से आए पत्रकारों की भारी सं या इसका जीता जागता उदाहरण है। इसलिए सरकारों को पत्रकारों के खिलाफ उत्पीडऩ करने से बचना चाहिए। इस अवसर पर एनसीआर मीडिया क्लब के प्रधान अमित नेहरा तथा महासचिव नवीन धमीजा ने आए हुए अतिथियों एवं पत्रकारों का हार्दिक स्वागत किया। दुष्यंत चौटाला व राज्यसभा सांसद  कश्यप को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर समारोह में उपस्थित समाज के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग एवं पत्रकारों को प्रशंसा पत्र भेंट कर उन्हें स मानित किया गया।

Posted by: | Posted on: May 29, 2018

ओमप्रकाश रैक्सवाल के नेतृत्व में कालोनी का प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ को कराया बिजली समस्या से अवगत

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। नगर निगम पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल के नेततृत्व में विनय नगर, गंगाराम कलोनी, सूर्या विहार, श्याम कलोनी, सरस्वती कलोनी के सैकडों लोगो नेे बिजली की समस्या से एसडीओ हेमंत शर्मा को अवगत कराया। जिस पर एसडीओ ने सभी कालोनी वालों को एक एक कर अपने कार्याल्य में बुलाकर विस्तृत से उनकी बात सुनी ओर सम्बंधित दोनो जेई को खऱाब ट्रांसर्फामर रिपेयर करने के आदेश दिये एवं जहाँ केबल खऱाब है वहाँ केबल बदलन के आदेश वे जहाँ ट्रंासफारमर ओवरलोड है वहाँ 100 किलोवाट से 200 किलोवाट का ट्रंासफारमर के इस्टीमेट बनाने जहाँ गलियों में खम्भे तार नहीं है वहाँ खम्भे तार लगाने के इस्टीमेट बनाने के आदेश दिए। जिस पर ओमप्रकाश रैक्सवाल सहित अन्य लोगों ने एसडीओ का आभार जताया।
इस मौके पर ओम प्रकाश रैक्सवाल ने कहा की कांग्रेस सरकार में नहर पार क्षेत्र में बढ़ती आबादी के लिए कोई योजना नहीं बनाई जिसके कारण आज यहाँ 5 लाख की आबादी को परेशानी हो रही है परंतु जबसे भाजपा सरकार सत्ता संभाली है माननीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व भाई देवेन्द्र चौधरी ने नहर पार के लिए अलग अलग 7 फ़ ीडर बनवाकर उनके खम्भे तार खिचवाए, जगह जगह ट्रंासफारमर लगवाए जिससे आज लोगों को बिजली मिल पा रही है।
उन्होने कहा कि माननीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर श्री देवेंद्र चौधरी व पार्षद श्रीमती गीता रैक्सवाल ने माननीय मुख्य मंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर के समक्ष नहर पार के लिए 66 किलोवाट का अलग बिजली घर मंज़ूर करा दिया है जिसके बनने के बाद नहर पार बिजली की कोई समस्या नहीं रहेगी। इस मौके पर मंजू शर्मा, सुधीर शर्मा, कमल चौहान, मुकेश सहित अन्य कालोनीवासी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: May 29, 2018

विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड न. 40 में 20 लाख रूपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया

बल्लबगढ़ ( विनोद वैष्णव )| विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न. 40 की सूबेदार कॉलोनी में लगभग 20 लाख रूपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया इन टाइल के लगने से यहाँ के निवासियों को 30 साल पुरानी समस्या से छुटकारा मिलेगा और यहाँ के निवासियों को शुकुन भरी जिंदगी मिलेगी प् विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में 2016 में आयोजित रैली में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से इस कॉलोनी में विकास के लिए फण्ड मुहैया करवाने का अनुरोध किया था जिसे मंजूरी मिलते ही नगर निगम ने कार्य की शुरुआत कर दी कॉलोनी में पहुंचने पर क्षेत्र की पार्षद सविता तंवर तथा गण्यमान व्यक्तियों ने विधायक जी का फूलमालाओं से स्वागत किया अपने सम्बोधन में विधायक जी ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास कि नीति पर कार्य कर रही है और बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसी भी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस मौके पर क्षेत्र कि पार्षद सविता तंवर,राजेश गुजर ,पं हरप्रसाद गौड़,अशोक प्रधान,हरपाल चाचा,निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी ,राम सिंह चौहान,अमित सैनी कॉलोनी के सम्मानित व्यक्ति और सैकड़ों कि संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे

Posted by: | Posted on: May 28, 2018

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला नेतृत्व में आज उड़ीसा के नवनियुक्त राज्यपाल महामहिम प्रो. गणेशी लाल से उड़ीसा भवन में मुलाकात कर बधाई दी

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला नेतृत्व में आज उड़ीसा के नवनियुक्त राज्यपाल महामहिम प्रो. गणेशी लाल से उड़ीसा भवन में मुलाकात कर बधाई दी। इस मौके पर महामहिम प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि समाज के लोग हमारे पूर्वजों के दिखाऐं मार्ग पर चलते हुए सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करें। उन्होंने कहा कि आज हमें एकजुट होकर एक मंच पर आने की आवश्यक्ता है इसलिए समाज के लोग आपस में वैर विरोध की भावना को त्याग कर एकता बनाने में सहयोग करें तभी हम समाज में आगे बढ़ सकते है। उन्होंने कहा कि हम पर महालक्ष्मी की कृप्या है इसलिए हमे अपने समाज के प्रति दायित्वों को पूरी ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। महामहिम ने कहा कि युग प्रर्वतक महाराजा अग्रसेन जी ने एक मुद्रा एक ईट जैसी पद्धति का प्रचलन करके समाजवाद और समानता को सही रूप में सार्थक कर दिखाया था और आज हमें उसी रास्ते पर चलने की जरूरत हैं तभी समाज मेें समानता भाईचारा व परस्पर सहयोग स्थापित होगा और देश भी उन्नति की और अग्रसर होगा। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास गुप्ता, उपाध्यक्ष ललित बंसल, रोशन लाल गोयल, गुडग़ांव लोकसभा अध्यक्ष अभय जैन, फरीदाबाद लोकसभा अध्यक्ष बलराम गर्ग, केदारनाथ अग्रवाल, नवीन गोयल, प्रदेश सचिव अंकुश जैन, सोनीपत के युवा लोकसभा अध्यक्ष हिमलेश जैन, विनोद गुप्ता, शीतल जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने महामहिम प्रो. गणेशी लाल को अपनी शुभकामनाऐं दी।

Posted by: | Posted on: May 28, 2018

हरियाणा ने झटके 8 अवार्ड, 5 रहे रनरअप

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | केंद्र की मोदी सरकार के ‘स्किल इंडिया’ कांसेप्ट पर आधारित वर्ल्ड स्किल कम्पीटिशन (दक्षिण) में हरियाणा के विद्यार्थियों का जलवा देखने को मिला। अलग-अलग कैटेगरी में राज्य के 14 विद्यार्थियों  ने इस कम्पीटिशन में भाग लिया। इनमें से 8विद्यार्थी अवार्ड जीतने में सफल रहे और 5 रनरअप रहे। यह कम्पीटिशन 24 से 26 मई तक जयपुर में आयोजित किया गया।
राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री विपुल गोयल ने विद्यार्थियों की कामयाबी पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि विभाग की ओर से सभी को सम्मानित किया जाएगा। गोयल ने कहा कि अब हरियाणा की नज़रें रूस में होने वाले वर्ल्ड स्किल खजान कम्पीटिशन पर हैं। गोयल ने कहा कि इस मुकाबले के लिए विद्यार्थियों को तैयार किया जाएगा ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के कौशल का प्रदर्शन हो सके।
कारपेंटरी के मुकाबले में अमर रनरअप रहा वहीं मेकाट्रोनिक्स में रोहित और मनीष रनरअप रहे। कार पेंटिंग में रोहित ने जीत हासिल कर मैडल हासिल किया। प्लम्बिंग एंड हीटिंग में विनोद विजेता रहे। आरएसी में राहुल विजेता रहा और हरियाणा का ही दीपक इसका रनरअप रहा। कुकिंग मुकाबला जहां प्रिंस ने जीता वहीं जगत इसका रनरअप रहा।
रेस्टोरेंट सर्विस के कम्पीटिशन को हरियाणा के जगत कुमार ने जीता और मुकुल इसका रनरअप रहा। इलैक्ट्रोनिक्स मुकाबले को मनोज कुमार ने जीता और इसी तरह से ऑटोबॉडी रिपेयर मुकाबले को सोनू लाठर ने जीत इस पदक को अपने नाम किया। वेब डिजाइनिंग कैटेगरी में जीत का सेहरा रितेश यादव के सिर बंधा।
कौशल विकास मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राज्य सरकार ने स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया के तहत हरियाणा की आईटीआई में बड़े बदलाव किए हैं। माडर्न आईटीआई राज्य में स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि मार्केट की डिमांड के अनुसार आईटीआई में नये कोर्स शुरू किए गए हैं। सरकार की कोशिश है कि युवाओं का कौशल विकास किया जाए ताकि कोर्स पूरा करते ही वे अपने पैरों पर खड़ा होने की स्थिति में आ सकें।
Posted by: | Posted on: May 28, 2018

केन्द्रीय राज्यमंत्री गूर्जर ने वार्ड 23 में किया करोडो के विकास कार्यो का शुभारंभ

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर ने नहर पार वार्ड 23 में 6 करोड के विकास कार्यो का शुभारंीा किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ उपमहापौर एवं भाजपा जिला महामंत्री  देवेन्द्र चौधरी, पार्षद श्रीमती गीता रैक्सवाल, पूर्व पार्षद एवं ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश रैक्सवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर श्री गूर्जर ने 2 करोड 75 लाख की लागत से सरस्वती कालोनी, श्याम कालोनी में सभी सडके, इंटरलॉकिंग टाईल्स लगाये जाने के का कार्य शुभारंभ किया इसके अतिरिकत 3 करोड 25 लाख की लागत से सूर्यानगर फेस-1 व सूर्या नगर फेस-2 की सभी सडके आरएमसी की बनायी जाने के कार्य का शुभांरभ किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसभा को स�बोधित करते हुए श्री गूर्जर ने कहा कि विकास का यह पहिया निरतर चलता रहेगा और जनता से किये गये सभी वायदे पूरे किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सबका स�मान सबका विकास हो रहा है और हर वर्ग को स�मान मिल रहा है जिसका प्रतिफल है कि भाजपा विश्व की सर्वश्रेष्ठ पार्टी के रूप में स्थापित हुई है। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से हम सभी को जो जि�मेवारी मिली है उस जि�मेवारी को जनता को स�मान और विकास देकर पूरा करने का भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता का पहला ध्येय है।
जनसभा को स�बोधित करते हुए वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ऐसे ऐसे कार्य हुए है जिनके लिए जनता तरस रही थी। उन्होंने कहा कि कालोनी, गांव सभी जगह एक समान विकास हो रहा है और जनता को विकास का तोहफा मिल रहा है।
इस अवसर पर पार्षद गीता रैक्सवाल ने कहा कि वार्ड 23 में हो रहे विकास का श्रेय माननीय मंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर को जाता है जिन्होंने सदैव इस क्षेत्र के विकास के लिए प्राथमिकता दिखाई है उन्होंने कहा कि भाई देवेन्द्र चौधरी ने भी सदैव इस वार्ड को महत्व दिया और आज यह वार्ड वीआईपी वार्डो में गिना जाता है जिसके लिए मैं पूरे वार्ड के तरफ से माननीय मंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर एवं वरिष्ठ उपमहापौर भाई देवेन्द्र चौधरी का आभार जताती हूं।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल ने कहा कि केन्दीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर विकास का दूसरा नाम है उन्होंने सदैव फरीदाबाद जिला को तो चमकाया ही है साथ ही साथ जितने भी वार्ड है वहां किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोडी और सभी वार्डो को अधिक से अधिक विकास दिया है उन्होंने उसी तरह भाई देवेन्द्र चौधरी भी सदैव विकास को महत्व देते है और हर किसी की समस्या का समाधान करने में प्राथमिकता दिखाते है जिससे आज क्षेत्र की जनता माननीय मंत्री जी एवं भाई देवेन्द्र चौधरी का आभार जताते है। जिनके नेतृत्व में इस क्षेत्र का सर्वागीण विकास हो रहा है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष यशोदा डबराल, विजयपाल सिंह, प्रधान सुमन्त चंदेल, सूर्या नगर फेस-1 के प्रधान श्रीधर नायर, सूर्या नगर फेस-11 के प्रधान ए एन राय, संतोष शर्मा, विनोद अवाना, सुभाष नायक, विकास कौशिक, सुरेश गुप्ता, मुकेश सिंह, रेखा मण्डल, अंजना दास, केशव सिंह, सुशील पाठक, उदय सिंह, सुधीर शर्मा, कामेश्वर चौबे, कमल चौहान, जगवीर भदौरिया, भुवन भाकुनी, राजवार, अवधेश सिंह, आर रहमान, परशूराम यादव, सतपाल सरपंच, गोपाल गोस्वामी, एम एस असवाल सहित हजारो लोग उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: May 25, 2018

देश व प्रदेश में चारों तरफ विकास की झड़ी लगी हुई है :-कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ​)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जब से देश और प्रदेश में सत्ता संभाली है ,तभी से देश व प्रदेश में चारों तरफ विकास की झड़ी लगी हुई है प्रधानमंत्री मोदी ने ठाना है कि पूरे देश को साक्षर और साक्षरता को बढ़ाना है इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी हरियाणा में शिक्षा को बढ़ावा दिया है ।यह वक्तव्य आज फतेहपुर बिल्लौच गांव में एक मॉडल स्कूल का शिलान्यास करते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री व फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने कहे।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा नेता नयन पाल रावत, सोहनपाल छोकर, विजेंद्र नेहरा, बलदेव अलावलपुर व फतेहपुर बिल्लोच के सरपंच  महेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
  गुर्जर ने कहा कि फतेहपुर बिल्लोच में मॉडल स्कूल बनने से यहां के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी उन्होंने कहा कि यह स्कूल 3 करोड़ 22 लाख की लागत से आगामी 1 वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया यह स्कूल 26000 स्क्वायर फीट में बनाया जा रहा है इसमें बच्चों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर साइंस की लैब, म्यूजिक रूम, खेलने का रूम, स्टाफ रूम ,एनएसएस एनसीसी रूम व लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग बाथरूम बनाए जाएंगे ।इसी तरह इसके फर्स्ट फ्लोर पर स्टोर रूम, मैथ, कंप्यूटर लैब ,भाषा लैब, क्लासरूम, अध्यापकों  के लिए रूम,और लड़के व लड़कियों के लिए वॉशरूम बनाए जाएंगे। इसके थर्ड फ्लोर पर एक मुमटी का निर्माण किया जाएगा जिससे कि बच्चों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि मॉडल स्कूल बनने से बच्चों के भविष्य सुधर जाएगा इस स्कूल में सारी सुविधाएं होंगी अच्छे अध्यापक होंगे। जिससे यहां पर पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सके।
 गुर्जर ने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश में मनोहर लाल की सरकारे बनी है तभी से सभी विधानसभा व लोकसभा क्षेत्र में बराबर के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के इतने विकास कार्य कराए जा चुके हैं कि विपक्षियों के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकारों में भ्रष्टाचार लगभग खत्म हो चुका है ।उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में अच्छे सुधार किए जा रहे हैं जिससे कि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने ग्राम वासियों द्वारा रखी गई मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया और उन्होंने इस मौके पर हरियाणा राज्य परिवहन महाप्रबंधक को आदेश दिए कि वह फतेहपुर बिल्लौच के लिए बस सेवा शीघ्र ही शुरू करवाएं जिससे वहां के  लोगों को  बल्लमगढ़ जाने के लिए  किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े । इस अवसर पर  ग्राम वासियों ने  केंद्रीय मंत्री  व आए हुए अतिथियों का  पगड़ी बांधकर व फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया  ।इस अवसर पर  पूर्व सरपंच   रामचंद्र गोयल , एसडीओ  एस एच खेड़ा ,एक्शन राहुल सिंह के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण उपस्थित थे ।