Error loading images. One or more images were not found.

शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: December 14, 2017

सतयुग दर्शन विद्यालय ने लहराया भारत का परचम

Vinod Vaishnav |भारत के केरल राज्य में अ_ारह देशों की पॉवर लि3िटंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। यह आयोजन एशियन पॉवर लि3िटंग फैडरेशन की तरफ़ से आयोजित था। इसमें अ_ारह देशों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व फरीदाबाद के सुप्रसिद्ध स्कूल सतयुग दर्शन विद्यालय की तीन छात्राओं ने किया। इन छात्राओं में जिया शर्मा (कक्षा नवी) ने ८४ किलोग्राम भार-वर्ग में २६० किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक प्राप्त करके आगामी ओलोंपिक खेलों में अपना स्थान निश्चित कर लिया। विद्यालय की बारहवीं कक्षा की छात्रा अपर्णा चौहान ने ६८ किलोग्राम के भार-वर्ग में काँस्य-पदक जीता। अन्य छात्रा आस्था त्यागी को प्रशस्ति-पत्र प्राप्त हुआ। विद्यालय पहुँचने पर प्रधानाचार्य डॉ. शीर्ष भारद्वाज जी ने तीनों छात्राओं का पारंपरिक ढंग से स्वागत-सममान किया। प्रधानाचार्य जी ने विजित छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए जीत के इस क्रम को भविष्य में भी जारी रखने का संदेश दिया। विद्यालय परिसर में आए अनेक नगरवासियों का भी डॉ. भारद्वाज जी ने अभिनंदन किया तथा अन्य छात्रों को भी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने तीनों छात्राओं को केवल अपना विद्यालय ही नहीं अपितु देश का गौरव बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए कहा। प्रधानाचार्य जी ने स्वागत समारोह में उपस्थित अभिभावकों व अन्य अतिथियों को बताया कि सतयुग दर्शन विद्यालय में लड़कियों की सभी प्रकार के खेलों की अत्याधुनिक समुचित व्यवस्था है। विजित छात्राओं ने शहर के पुलिस कमिश्नर डॉ. हनीफ़ कुरैशी से भी मुलाकात की। कुरैशी जी ने छात्राओं की इस उपल4िध पर हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें आशार्वाद दिया।

Posted by: | Posted on: December 14, 2017

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका

Vinod Vaishnav | नेहरू युवा केन्द्र , खेल एवयं युवा कार्यकर्म मंत्रालय केंद्र सरकार नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 एन आई टी फरीदाबाद में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पर आए प्रतिभागियों को रुपये 5000 , 3000 और 1000 के साथ साथ प्रमाण पत्र देते हुए नेहरू युवा केन्द्र फरीदाबाद के अधिकारी श्री सुनील कौशिक पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सरदार मंजीत सिंह , जिला संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद के सुशील कण्व , अनिता शर्मा , कृष्णा शर्मा व अन्य अतिथिगण ।

Posted by: | Posted on: December 14, 2017

नियमित होने तक अतिथि अध्यापकों का अनशन जारी रहेगा

फरीदाबाद Vinod Vaishnav  : उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ-22 का क्रमिक अनशन 44वें दिन भी जारी है। गुरूवार को जिला फरीदाबाद से बल्लभगढ ब्लॉक के अतिथि अध्यापकों ने अपना क्रमिक अनशन संपन्न किया व शाम पांच बजे से फरीदाबाद ब्लॉक के अतिथि अध्यापक जितेंद्र चौधरी, कुसुम, मोनिका, दीपिका, और कृष्णा शर्मा ने अपना क्रमिक अनशन शुरू किया।
पूर्व हसला प्रधान सुशील कन्वा जी एन.आइ.टी.नम्बर-3 के समस्त नियमित और अतिथि अध्यापकों के साथ अनशन स्थल पर पहुंचे तथा माला पहनाकर अतिथि अध्यापकों का अनशन शुरू करवा अपना समर्थन दिया। उन्होंने सरकार से मांग की अतिथि अध्यापक जब से विभाग से आए हैं। तब से सरकारी विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढी और परीक्षा परिणाम में भी सुधार हुआ है। अतिथि अध्यापकों की सेवा सराहनीय रही है। सरकार को चाहिए के इनके 12-13 वर्ष के अनुभव को देखते हुए इनकी सेवाएं नियमित करनी चाहिए।
उपस्थित सभी नियमित अध्यापकों ने मिलकर अतिथि अध्यापकों की मांगो को उचित बताया और सरकार को जल्द से जल्द मांगें मानने के लिए बाध्य किया। अतिथि अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए कहा हरियाणा प्रदेश में पिछले 12 वर्षों से अतिथि अध्यापक लगातार अपनी निष्ठा और पूर्ण ईमानदारी से अध्यापन कार्य कर बच्चों का सर्वागीण विकास कर रहे हैं। मौजूद सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व उनसे वादा किया था कि सरकार बनने पर पहली कलम से सभी अतिथि अध्यापकों को नियमित कर दिया जाएगा और उन्हें उनके पिछले कार्य काल का पूर्ण वेतन दिया जाएगा किंतु सरकार अपने वायदे को भूल कर लगातार अतिथि अध्यापकों का शोषण कर रही है। उनकी सरकार से यही मांग है कि एक सही नीति बनाकर सभी अतिथि अध्यापकों को जल्द से जल्द नियमित करें। अभी अतिथि अध्यापक शांतिपूर्वक ढंग से अपना क्रमिक अनशन चला रहे हैं यदि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा ना किया तो अतिथि अध्यापक हर तरह का प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे सड़कों पर उतरेंगे सड़कों पर आम लोगों को सरकार की सच्चाई से अवगत कराया जाएगा कि सरकार वादा करके अपने वादे से मुकर रही है।
इस अवसर पर श्री सुशील कण्वा पूर्व हसला जिला प्रधान,भीम सिहं जिला प्रधान( फरीदाबाद अध्यापक संघ),जिले सिंह तंवर,राकेश शास्त्री, कवि मदन लाल,जितेन्द्र तंवर,गोपाल शास्त्री, उमेश कुमार, धर्मेंद्र शास्त्री, सुन्दर भडाना

Posted by: | Posted on: December 11, 2017

बीकॉम और एमकॉम पास युवाओं के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का बड़ा एलान

फरीदाबाद Vinod Vaishnav : जीएसटी बड़े आर्थिक सुधार के साथ युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा माध्यम बनने जा रहा है । ये दावा उद्योग एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद में किया जहां उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार हजारों युवाओं को जीएसटी ट्रेनिंग देने जा रही है जिसकी शुरूआत 15 दिसबंर से हिसार में होगी। पहले चरण में 18 दिन की ये जीएसटी ट्रेनिंग हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय के द्वारा दी जाएगी जिसके माध्यम से 75 जीएसटी मास्टर ट्रेनर और 1000 जीएसटी अकाउंट असिस्टेंट को तैयार किया जाएगा। विपुल गोयल ने बताया कि इस योजना के तहत सक्षम युवा योजना में पंजीकृत बीकॉम और एमकॉम पास युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे उनके लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका होगा। उन्होने कहा कि इस योजना से हजारों युवाओं के लिए रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा तो औद्योगिक इकाइयों को भी स्किल्ड स्टाफ मिल पाएगा। विपुल गोयल ने दावा किया आने वाले कुछ समय में ही रोजगार परक शिक्षा के जरिए हरियाणा स्किल डेवलेपमेंट और रोजगार के अवसर पैदा करने में पूरे देश में पहले पायदान पर होगा। उन्होने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा कौशल विकास विश्वविद्यालय औद्योगिक इकाइयों और विश्वविद्यालयों के साथ लगातार एमओयू साइन कर रहा है और हरियाणा के सभी विश्व विद्यालयों के साथ साथ हरियाणा सरकार दूसरे राज्यों के साथ भी तकनीकी शिक्षा और स्किल ट्रेनिंग सांझा करने के लिए तैयार है। विपुल गोयल ने कहा कि छोटे छोटे कोर्स के जरिए नौकरी और स्वरोजगार दोनों को राज्य में बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होने कहा कि जल्द ही इस विश्वविद्यालय में आईटीआई पास युवाओं को ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने का भी मौका मिलेगा जिससे वो सिर्फ मजदूर ना होकर बड़े पदों पर भी नौकरी कर पाएंगे। उन्होने कहा कि हरियाणा कौशल विकास विश्वविद्यालय बनाने वाला देश का पहला राज्य है और युवाओं का मुकद्दर बदलने के लिए इसे एक आदर्श विश्वविद्यालय बनाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

Posted by: | Posted on: December 11, 2017

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, चार्मवुड ने अपने वरिष्ट्र बच्चों को किया पुरस्कृत

फरीदाबाद Vinod Vaishnav |चार्मवुड के प्राथमिक और वरिष्ठ विंग्स के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन स्कूल के विभिन बच्चों को अकादमिक, को स्कॉलैस्टिक और खेल के क्षेत्र में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत करने के लिए किया गया।

इस समारोह का उद्देश्य विद्वानों द्वारा कड़ी मेहनत की सराहना करने और अन्य छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए था। डॉ अमित भल्ला, उपाध्यक्ष, मानव रचना शैक्षिक संस्थान (एमआरईआई); सुश्री गोल्डी मल्होत्रा, निदेशक प्रशासन, एमआरआईएस; श्रीमती संयोगिता शर्मा, निदेशक प्रिंसिपल, एमआरआईएस और एमआरआईएस की अन्य शाखाओं के प्रिंसिपल इस अवसर पर उपस्तिथ रहे।

प्रोग्राम की शुरुआत श्लोको द्वारा की गयी। प्राइमरी विंग के छात्रों ने महाराष्ट्रीय लोक नृत्य के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए अपना सम्मान व्यक्त किया और इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

डॉ अमित भल्ला, सुश्री गोल्डी मल्होत्रा ​​और श्रीमती अर्पिता चक्रवर्ती ने 3 ऑल राउंडर विद्यार्थियों, 23 अकादमिक और बाहरी परीक्षा उच्च सफलताओं, और प्राथमिक विंग के 37 खेल प्राप्तकर्ताओं का सत्कार किया। अक्षोभ्य तनेजा, दिव्यंश भारती और आद्या शर्मा (कक्षा पांच ) को प्राथमिक विंग से स्कूल ऑल राउंडर्स घोषित किया गया था।

मध्य विंग से भी, एमआरआईएस ने खेल में 23 उच्च शिक्षार्थी, 6 शिक्षाविद में, और 12 सह-शैक्षिक उपलब्धियों में सम्मानित किया है। ग्रेड 6 से जयदेव सिंह परहार ने शिक्षा के क्षेत्र में 98.14 के साथ कैम्ब्रिज केईटी परीक्षा में प्रवेश किया, मणि मेहंदीरत्ता ने अकादमिक्स में 97.45% के साथ CBSE National Pistol U-14 Shooting में स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही, एमआरआईएस को गर्व है-सारा बनर्जी जो सुरॉन का उत्सव में तीसरे स्थान पर रहीं और ध्रति लड्डा जो विभिन्न एफएम चैनलों के साथ ऑडिशन में कामयाब रही।

सीनियर विंग से शीर्ष शैक्षणिक उपलब्धियों में शुभम शर्मा (गैर-मेडिकल में 97% अंकों का औसत), सोनी गुप्ता (96% का कुल मिलाकर मेडिकल स्ट्रीम में टॉप), और अनुज शर्मा जो वाणिज्य धारा में सबसे ऊपर है, 96% । इसके साथ ही, स्कूल में खेलों में स्वर्ण और कांस्य पदक विजेताओं की लंबी सूची है ।

सभी छात्रों की सराहना करते हुए; डॉ अमित भल्ला ने नैतिकता और मूल्यों पर जोर दिया। उन्होंने कहा: “बच्चे अपने परिवारों और शिक्षकों के स्कूल में बड़ों के मूल्यों का प्रतीक हैं। इन मूल्यों को अत्यंत प्रेम और स्नेह के साथ रखने के लिए यह हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है “।

यह समारोह एक बड़ी सफलता थी और स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अर्पिता चक्रवर्ती द्वारा धन्यवाद के वोट के साथ संपन्न हुआ। उन्होंने सभी छात्रों और उनके माता-पिता को बधाई दी और इस समारोह का हिस्सा बनने वाले हर किसी का धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: December 10, 2017

मेड इजी गु्रप ने गुरुग्राम में मेड इजी स्कूल का उद्घाटन किया

गुरुग्राम, Vinod Vaishnav |आईईएस, गेट, पीएसयू और आईएएस के लिए भारत के श्रेश्ठ संस्थान मेड इजी गु्रप ने अपने 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर 10 दिसंबर 2017 को हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर 59 के नदजीक बांधवारी में मेड इजी स्कूल नाम से अपने सीनियर सेकेंडरी स्कूल का उद्घाटन किया।

मेड इजी स्कूल के पाठ्यक्रम के चार महत्वपूर्ण तत्वों में से एक षिक्षा को मजबूती प्रदान करने के मकसद के साथ उपस्थित सभी मेहमानों ने स्थापना दिवस के अवसर पर पौधे लगाए। मेड इजी गु्रप के संस्थापक एवं सीएमडी बी सिंह के सपनों को साकार करने के लिए इस स्कूल के साथ अध्ययन करने वाले प्रत्येक बच्चे को संस्कार गार्डन अवधारणा के तहत अपने जन्मदिन के अवसर पर स्कूल परिसर में पेड़ लगाने का अवसर दिया जाएगा। छात्र को स्कूल में अपने षैक्षिक वर्शों के दौरान इस पेड़ का ध्यान रखने की जिम्मेदारी दी जाएगी और वह स्कूल छोड़ने के बाद भी अपने द्वारा लगाए गए इन पेड़ों की देखभाल कर सकेगा।

मेड इजी गु्रप के सीएमडी बी सिंह ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘स्कूल का मकसद बच्चों को 21वीं सदी के कौषल से संपन्न बनाना है। स्कूल का जोर एक्सपेरीमेंटल लर्निंग के जरिये वास्तविक दुनिया की समस्याओं के समाधान तलाषने पर है। बी सिंह पूर्व-आईईएस और आईआईटी बीएचयू एल्युमनस हैं जिन्होंने वर्श 2001 में मेड इजी गु्रप की स्थापना की।

मेड इजी गु्रप की प्रबंध निदेषक ज्योति सिंह ने कहा, ‘हम छात्रों को ऐसा माहौल उपलब्ध कराएंगे जिसमें उनके समग्र विकास, उनके व्यक्तित्व (षारीरिक, बौद्धिक, भाशाई, भावनात्मक, सामाजिक और आध्यात्मिक) के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा।’

लगभग 25 एकड़ के भव्य परिसर में फैला मेड इजी स्कूल षहर की भीड़-भाड़ और प्रदूशण से भरी जिंदगी से दूर अरावली में स्थित है। यह स्कूल प्रत्येक बच्चे के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित कर पूछताछ-आधारित अनुभवजन्य लर्निंग सिस्टम की पेषकष करता है। अच्छे षिक्षाविदों के साथ साथ इसके पाठ्यक्रम में स्किल एजूकेषन, सस्टेनेबिलिटी एजूकेषन एवं स्पोट्र्स पर फोकस रहेगा। स्कूल बड़े स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, मल्टी सेंसरियल लैब, इन्फर्मरी, म्यूजिक एंड डांस रूम, आर्ट एंड क्राफ्ट रूम, एम्फीथिएटर, बड़े क्रिकेट पिच के साथ 9 एकड़ का प्लेग्राउंड जैसी विष्वस्तरीय सुविधाओं से संपन्न है। इसके अलावा यहां कैफेटेरिया भी है जहां भोजन को घरेलू ढंग से तैयार किया जाएगा। स्कूल में इनडोर स्पोट्र्स काॅम्पलेक्स और कई अन्य सुविधाएं भी षामिल हैं। स्कूल एक ऐसी प्रणाली विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे छात्रों को समझदार बनाने में मददगार हो जिससे कि वे समाज की बेहतरी के लिए कार्य कर सकें।

इस इवेंट में उपस्थित हुए कुछ प्रख्यात मेहमानों में षामिल हैं – कैलाष विजयवर्गीय (नैषनल जनरल सेक्रेटरी-भाजपा), मनोज तिवारी (संसद सदस्य एवं दिल्ली-भाजपा के अध्यक्ष), कृश्ण पाल गुर्जर (भारत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मामलों के राज्य मंत्री), स्वतंत्र देव सिंह, उत्तर प्रदेष सरकार में परिवहन एवं प्रोटोकाॅल और विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कुंवर पुश्पेन्द्र सिंह चंडेल (संसद सदस्य)। स्कूल अब दाखिले के लिए खुल गया है।

अधिक जानकारी के लिए देखेंः ीजजचेरूध्ध्उंकममंेलेबीववसण्पदध्

संस्कार गार्डन के बारे मेंः
संस्कार गार्डन धरती की जैव विविधता के संरक्षण के लिए एक प्रतिबद्ध पहल है। इस विषेश पहल के तहत मेड इजी स्कूल के सभी छात्रों को पौधे लगाने होंगे और स्कूल से जुड़े रहने तक उन्हें इन पौधों की देखभाल भी करनी होगी। ये पौधे हमेषा बच्चे और वृक्ष के बीच इस आकर्शक संबंध का प्रमाण बने रहेंगे। संस्कार गार्डन पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और प्रकृति का षुक्रिया अदा करने का मेड इजी स्कूल का एक छोटा सा प्रयास है।

मेड इजी गु्रप के बारे मेंः
लोगों को अपनी पूरी क्षमता का अहसास कराने में सक्षम बनाकर एक व्यापक राश्ट्रीय लक्ष्य को पूरा करने की इच्छा से प्रेरित मेड इजी गु्रप की आंतरिक क्षमताएं उभरते भारत के विजन के अनुरूप हैं।

वर्श 2001 में अपनी षुरुआत के बाद से मेड इजी षैक्षिक विकास में अग्रणी रहा है। कोचिंग इस गु्रप के षोध एवं षैक्षिक प्रयासों का अहम हिस्सा रहा है और हाल के वर्शों में समूह ने अपनी श्रेश्ठ षैक्षिक प्रणाली के जरिये षिक्षा क्षेत्र में अपने लिए खास जगह बनाई है। मेड इजी प्री-स्कूल के पहले से ही सफलतापूर्वक संचालन के साथ मेड इजी स्कूल गुरुग्राम में षीर्श नए सीबीएसई स्कूलों में षामिल है। गुणवत्ता, अनुभव और षोध के लिए मजबूत प्रतिश्ठा के साथ मेड इजी गु्रप उत्कृश्टता की मजबूत नींव रखने के लिए तैयार है। हमसे जुड़े सभी पक्षों का मानना है कि परिणाम काम करता है और मेड इजी ये परिणाम दे सकता है।

Posted by: | Posted on: December 9, 2017

आइडियल पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिक महोत्सव

Vinod Vaishnav आइडियल पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिक महोत्सव। जिसका विषय ष्धरोहर . एक सांस्कृतिक विरासतष् था। जूनियर ग्रेड की प्रस्तुतिए जो शिक्षार्थियों के लिए स्वयं का पता लगाने और उनके आत्मविश्वास का वर्णन करने और विभिन्न कौशल प्रस्तुत करने का एक अवसर है। इस अवसर पर श्री संदीप झासी ;महासचिवद्धए भाजपा और सुश्री सोम लाता भद्रा ;वार्ड 24 के परामर्शदाता भाजपा प्रमुख अतिथि थे।
शिक्षार्थियों ने बालवाड़ी अनुभागए ग्रेड 9 वें छात्रवृत्ति से भुखमरीए 7 वीं कक्षा के छात्रों द्वारा संतुलित आहार के महत्वए नन आदि का उपयोगए जहां उन्होंने भारतीय शैक्षिक संस्कृति को दर्शायाए द्वारा विनम्र होने पर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। शिक्षार्थियों ने एक अद्भुत नृत्य भी प्रस्तुत किया जिसने भारतीय संस्कृति को दिखाया। हमारे मुख्य अतिथि ने इस संदेश के साथ छात्रों को संबोधित किया ;यदि आप पढ़ते हैए तो देश बढ़ेगाद्ध और सभी छात्रों को देश को गोरवान्वित बनाने के लिए शुभकामनाएं दी और विद्यालय के कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। सुश्री अनुपमपा को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के लिए पुरस्कार मिलाए श्री सुनील को प्रशंसा पुरस्कार और सीमा एवं मंजू ने अपने मेहनती व्यवहार और स्कूल के प्रति समर्पण के लिए पुरस्कार प्राप्त किया। अंतरू श्री फूल चंद ;अध्यक्षद्ध ने हमारे प्रमुख अतिथियों को धन्यवाद करते हुए उपहार दिये। सुश्री सुदेश भड़ाना जी जो की आइडियल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल हैंए अंततरू वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए महोतस्व का समापन किया।

Posted by: | Posted on: December 5, 2017

सात्विक, संतुलित व पौष्टिक आहार के प्रति जाग्रति-एक विशेष आयोजन

Vinod Vaishnav | सात्विक व संतुलित पौष्टिक आहार के सेवन के प्रति आज के युवा दमपतियों को जागरूक करने हेतु, दिनाँक ३ दिसमबर २०१७ को फरीदाबाद स्थित, सतयुग दर्शन ट्रस्ट (रजि0) द्वारा अपने विशाल परिसर सतयुग दर्शन वसुन्धरा में एक विशेष आयोजन किया गया जिसमें विवाहित दमपतियों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। इस आयोजन के दौरान उन्हें सात्विक आहार के सेवन की महत्ता, उसे पकाने व परोसने की कला के साथ- साथ व्यावहारिक तौर पर पारिवारिक एकता में बने रहने के आवश्यक सूत्र भी बताए गए। इस अवसर पर उपस्थित समस्त दमपतियों ने मिलजुल कर बताई युक्ति अनुसार विभिन्न स4िजयाँ, सूप, पुलाव, मिष्ठान इत्यादि स्वादिष्ट व्यंजन बनाए और घर सतयुग बनाने का दृढ़ निश्चय लिया।

सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी ने अपने समबोधन के दौरान उपस्थित समस्त सजनों को बताया कि जीवन भगवान कि सर्वोात्म भेंट है और निरोग रहना सबसे बड़ा वरदान है। निरोगी रहने के लिए आवश्यक है कि सब सात्विक एवं पौष्टिक भोजन का सेवन करें और प्राकृतिक नियमों के अनुकूल अपना खान-पान व रहन-सहन का ढंग अपनाएं। इस तरह सब अपने शरीर को स्वस्थ, दृढ़ और बलशाली बनाए रखें। आगे उन्होंने समझाया कि मनुष्य के लिए सबसे उपयोगी भोजन वह है जो या तो अपनी प्राकृतिक अवस्था और स्वरूप में हो या उसकी अवस्था और स्वरूप में कम से कम परिवर्तन हुआ हो। आगे उन्होंने आहार का दूसरा अर्थ स्पष्ट करते हुए कहा कि — च्इन्द्रियों द्वारा विषयों का भोगनाज् भी आहार कहलाता है। इस तरह सद् आहार का अर्थ होता है च्इन्द्रियों को ज्ञान द्वारा स्वार्थ से हटा कर आत्मा के अधीन करनाज् । इन्द्रियों का यह सद् आहार हमें प्रेरित करता है कि जो गुण अपने अन्दर विराजमान हैं, उन्हें उन्नत करें।.जो गुण नहीं हैं, उन्हें प्राप्त करने का यत्न करें। जो अवगुण अपने अन्दर हों, उन्हें छोड़ दें व जो अवगुण अभी नहीं आये हैं उनसे दूर रहें। इस प्रकार मनुष्य को चाहिए कि वे शारीरिक और मानसिक रूप से उस पदार्थ या विषय को अपने अन्दर स्थान दे जिससे शरीर की उन्नति और मन को पवित्रता प्राप्त हो 1योंकि ऐसे भोजन सेवन से मन व बुद्धि की शुद्धि होती है। आगे उन्होंने कहा कि इच्छाओं और आवश्यकताओं के मध्य भेद जानने वाली एक सुघड़ गृहिणी यह भली भांति जानती है कि उसके व उसके परिवार के लिए कौन सी चीज़ अच्छी है व आवश्यक है। इसलिए वह अपने पारिवारिक सदस्यों के लिए ऐसे भोजन का चयन करती है जो सादा और स्वास्थ्यप्रद होने के साथ-साथ सार तत्वों से भरपूर हो। इस प्रकार वह व्यर्थ की जटिलताओं से रहित ऐसे भोजन का स्वाद अपने पारिवारिक सदस्यों को डालती है जो मात्र रसना के सुखों को तृप्त करने का साधन न होकर, शरीर को सबल और स्वस्थ बनाने वाला हो। इस तरह वह महज़ पेट को भरने वाले व उसमें भारीपन लाने वाले भोज्य पदार्थों से परहेज़ रखती है और अपनी इस बुद्धिमता द्वारा पारिवारिक समस्त सदस्यों को लोभ और पेटुपन का शिकार बनाने के स्थान पर अपनी भूख के अनुसार खाना खाने के लिए प्रेरित करती है। अंत में श्री सजन जी ने सबको एकता के सूत्र में बाँधने हेतु कहा कि इस परिवर्तनशील सत्ता के पीछे विद्यमान अपरिवर्तनीय चिरंतन सत्ता की धारणा को अपना यथार्थ मानो और उस महान सत्य के आलोक में विकसित मानव धर्म को समभाव से स्वीकारने हेतु उसके प्रति अपने आप को मन-वचन-कर्म से समर्पित कर दो। इस प्रकार सर्वकल्याण हेतु अपनी मनोवृति, दृष्टिकोण और स्वभाव उसी अनुसार ढालो। इस प्रयोजन सिद्धि हेतु आत्मिक ज्ञान प्राप्ति द्वारा अपने मन के दर्पण में आत्मसाक्षात्कार कर अपने आचार-विचार को परिष्कृत करो और सजन-भाव अनुरूप व्यवहार दर्शा कर सत्य के युक्तिपूर्ण, व्यवहारिक व क्रियाशील वाहक बनो। इस प्रकार विचार, सत् ज़बान, एक दृष्टि, एकता व एक अवस्था में सुदृढ़ता से बने रह परम पवित्र समाज का निर्माण कर, समपूर्ण विश्व में सत्य-धर्म का परचम लहरा शांति स्थापित कर दो

Posted by: | Posted on: December 5, 2017

कहीं गुम ना हो जाए सात्विक भोजन :-बबीता सक्सेना

Vinod Vaishnav Delhi | कहीं गुम ना हो जाए सात्विक भोजन को लेकर कुकरी प्रतियोगिता का आयोजन बबीता सक्सेना के द्वारा किया गया जिस प्रतियोगिता का नाम “दि ग्रेट इंडियन थाली चैलेंज ” सात्विक ,आयुर्वेदिक तत्व भोजन नाम दिया गया संस्था का नाम लेटस गिव बैक की संस्थापक बबीता सक्सेना तरह-तरह की प्रतियोगिता कर के अपनी संस्कृति को पुनः सुदरीन बनाने में कार्यशील हे और ये पाक कला उसी का भाग हे | कूकरी प्रतियोगिता में उदयपुर, लखनऊ ,राजस्थान ,हरियाणा ,गुड़गांव ,फरीदाबाद ,दिल्ली एवं अनेक राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता में जज के रूप में सैफ वैभव भार्गव सैफ ,विनोद सैनी, सैफ गौतम चौधरी एवं मंदिरा शास्त्री ने सभी सात्विक तत्वों को चक कर सर्वेष्ट सात्विक थाली घोषित की | इस मौके पर मुख्य रुप से मुख्यातिथि नीरा शास्त्री, पदम श्री पुष्पेश पंत ,संदीप मारवाह , फिल्म एक्टर मुकेश त्यागी ,डॉ लवली थडानी ,सुपर्णा त्रिखा ,डॉक्टर शिवांगी मलेठिया ,सचिपुत्र प्रभुजी,माधवी अडवाणी , फरीदाबाद लेडीज क्लब की अध्यक्ष हरप्रीत कौर आदि मुख्य रूप से अवॉर्ड फंक्शन में मेहमान के रूप में मौजूद रहे एवं सरहाना की | गोविंदा रेस्टोरेंट में 10 सेमी फाइनलिस्ट प्रतिभागियों ने अपनी थालियों की तैयारी कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और जो जीतने वाली महिला को उनको 2 दिन का भ्रमण वृंदावन का एवं कैच मसाले की तरफ से रसोई के लिए गिफ्ट हैंपर दिए गए इस इस आयोजन को सफल करने के लिए आयोजक बबीता सक्सेना ने इस्कॉन ऑडिटोरियम एवं मंदिर एवं रेस्टोरेंट का तहे दिल से धन्यवाद एवं बधाई दी जो कि सात्विक भोजन को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा साथ देते हैं