इंटरटेनमेंट

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 23, 2018

श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में एक करोड़ 5 लाख 66 हजार 969 रुपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई और 4 लाख 6 हजार 960 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए

चंडीगढ़( विनोद वैष्णव )| हरियाणा के पंचकूला जिला में चैत्र नवरात्र मेला के छठे नवरात्रे तक श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में एक करोड़ 5 लाख 66 हजार 969 रुपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई और 4 लाख 6 हजार 960 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। इसके अलावा छठे नवरात्र तक श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर में सोने के 49 तथा चांदी के 827 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए।इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकुल कुमार ने बताया कि नवरात्र के छठे दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 19 लाख 14 हजार 409 रुपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई और कुल 64  हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। छठे नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा श्रीमाता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 7 तथा चांदी के 152 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए। उन्होंने बताया कि छठे नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में 14 लाख 96 हजार 257 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 14 हजार 152 रुपये की राशि अर्पित की गई। इसी प्रकार, श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 7 तथा चांदी के 124 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए जबकि श्री काली माता मंदिर कालका में चांदी के 37 नग श्रद्धालुओं द्वारा माता के चरणों में भेंट किए गए। उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 43 हजार तथा काली माता मंदिर में 21 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। श्रद्धालुओं द्वारा माता के चरणों में यूएसए के 14 डालर, कैनेडा के 40 तथा ऑस्ट्रेलिया के 25 डालर के अलावा इंग्लेंड के 10 पाउंड भी दान स्वरूप अर्पित किए गए।
Posted by: | Posted on: March 23, 2018

नारी के सपनों को देगा पंख “फेसीना मिस इंडिया 2018

( विनोद वैष्णव ) | फेसीना मिस इंडिया २०१८ यह एक ऐसा मंच है जहाँ आम लड़की को फैशन की दुनिया का स्टारडम देखने को मिलेगा इस मंच से फैशन और मॉडेलिंग में कदम रखने जा रही इन् लड़कियों को कुछ नया सीखने को मिलेगा और इनका मनोबल भी बढ़ेगा ताकि वह खुद को फैशन की दुनिया में अपना करियर बनना सके। फेसीना मिस इंडिया प्रतियोगी की आत्मविश्वास, उत्साह, भीतर की सुंदरता और प्रतिभा को किसी भी प्रतियोगी की शारीरिक उपस्थिति के रूप में मानते है, और इसलिए वह प्रत्येक लड़की के सपने और आकांक्षाओं का मूल्यांकन व्यक्त करने के लिए मानकों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस प्रतियोगिता के द्वारा मंच पर भारत की सर्वोत्तम प्रतिभाशाली महिला को एकजुट करने का एक प्रयास है। फेसीना मिस इंडिया २०१८ का उद्देश्य उन सुविधाओं को प्रदान करना है जो महिलाओं को अपने सर्वोत्तम होने में मदद करे।अनुभव जैन कहते हैं, “फेसीना मिस इंडिया २०१८” युवा महिलाओं की सफलता के लिए है”। विभिन्न २४ शहरों की महिलाएं इस प्रतियोगिता के लिए हिस्सा लेंगी और प्रसिद्ध फैशन गुरुओं के द्वारा प्रशिक्षित की जायँगी ताकि वे अपना आत्मविश्वास, पद्धतिवाद और उनकी सुविधा क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए प्रोत्साहित हो सकें। फेसीना मिस इंडिया का मतलब है “आत्मविश्वास से सुंदर “।रिसर्च से पता चलता है कि किसी भी प्रयास में अपनी क्षमता तक पहुंचने में महिलाओं के लिए पहला अवरोध आत्मविश्वास की कमी है। ऐसा करने से हमारी महिला प्रतियोगीयों को विकसित होने और किसी भी लक्ष्य में उनका विश्वास रखने का अवसर मिलता है”।मेकअप स्टाइलिस्ट- सेलिब्रिटी मेकअप विशेषज्ञ भरत एंड डोरिस।फेसीना मिस इंडिया २०१८ – यह एक राष्ट्रीय स्तर की सौन्दर्य प्रतियोगिता है जिसमें भारत के सभी राज्यों के प्रतिनिधि होंगे और प्रतिनिधि / प्रतिभागियों को “फेसीना मिस इंडिया २०१८” बनने के सभी प्रतिभागियों के बीच प्रतिस्पर्धा की जाएगी। प्रतियोगियों की भौतिक विशेषताओं की रैंकिंग उनमें से कुछ व्यक्तित्व गुण, बुद्धिमता, प्रतिभा को जजों सवाल के पर प्रतिभागियों के उत्तर उनकी जगह निश्चित करेगा। फ़ैसिना ने भारत में सौंदर्योत्तर प्रचार को बढ़ावा देने के लिए एक अलग अवधारणा के साथ नया सिद्धांत लेकर आया है, यह विचार भारत के अविश्वसनीय फैशन को बढ़ावा देगा है । सभी ग्लैमर और रुझानों के साथ, यह परियोजना भारत के पारंपरिक रुझानों को जोड़ती जा रही है जो संस्कृति के साथ युवा महिलाओं को जोड़ती जा रही है जो संस्कृति के साथ युवा महिलाओं को जोड़ती है।

 

Posted by: | Posted on: March 23, 2018

जंगली पिक्चर्स की ‘बधाई हो’ की शूटिंग हुई पूरी

विनोद वैष्णव | आयुष्मन खुराना और सान्या मल्होत्रा अभिनीत जंगली पिक्चर्स की ‘बधाई हो’ ने बीती शाम फ़िल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।2017 की स्लीपर हिट ‘बरेली की बर्फी’ के बाद, जंगली पिक्चर्स अब आयुष्मान खुराना के साथ एक और आउटिंग देने के लिए तैयार है।फ़िल्म की पूरी टीम ने निर्माताओं के साथ मिलकर एक छोटी सी पार्टी के साथ फ़िल्म की शूटिंग खत्म होना का जश्न मनाया। जिस जश्न के दौरान फ़िल्म की मुख्य जोड़ी आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा दिल खोल कर डांस करते हुए नज़र आये।आयुष्मान खुराना ने ट्विटर पर लिखा,”Wrap up! #BadhaaiHo”.’बधाई हो’ एक नए युग के परिवार की कहानी है जो अप्रत्याशित खबरों के साथ संघर्ष की रेस लगाता है।खबर का परिवार के ऊपर क्या प्रभाव पड़ता है और किस तरह घर के सदस्य अपने तरीके से इससे निपटते है, यह सब आपको फ़िल्म में देखने मिलेगा।यह फिल्म अमित शर्मा द्वारा निर्देशित की जाएगी, जो 1,000 से अधिक विज्ञापन फ़िल्मो का निर्देशन कर चुके हैं, जिनमें से गूगल रीयूनियन और कश्मीर पर्यटन पर आधारित एक छोटी फिल्म भी शामिल है। अमित शर्मा ने 2015 में फीचर फिल्म की दुनिया मे अपना पहला कदम रखा था। ‘बधाई हो’ में पहली बार आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे।
जंगली पिक्चर्स और क्रोम पिक्चर्स द्वारा निर्मित, बधाई हो का निर्देशन अमित शर्मा द्वारा किया जा रहा है।

Posted by: | Posted on: March 21, 2018

मिसेस एनसीआर 2018- 19 का शुभारंभ :-पुरुषोत्तम बब्बर

( विनोद वैष्णव )|  फरीदाबाद  महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए रिलैक्स लाइफ ग्रुप द्वारा मिसेज एनसीआर 2018 -19 का शुभारंभ आज मैसेज रश्मि सचदेवा (मिस यूनिवर्स यूरेशिया )मैसेज शिरिन सिंह( मिसेज इंडिया अर्थ )एवं प्रसिद्ध ऑफ सिंगर शंकर साहनी द्वारा फरीदाबाद में हुआ प्रतियोगिता के ऑडिशन फरीदाबाद गाजियाबाद दिल्ली नोएडा करनाल सोनीपत एवं गुड़गांव में अप्रैल एवं मई में होंगे शहर के ऑडिशन के बाद सेमीफाइनल एवं फोटोशूट को पार करते हुए प्रतियोगी फाइनल में प्रवेश करेंगे इस प्रतियोगिता में 18 साल से 30 साल के आयु वर्ग की विजेता को ढाई लाख का इनाम दिया जाएगा एवं 31 से 45 साल के आयु वर्ग की विजेता को 2 लाख का ताज फिल्म अभिनेत्री द्वारा दिया जाएगा इलेक्शन लाइव ग्रुप के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी पुरुषोत्तम बब्बर ने कहा कि यह प्रतियोगिता शादीशुदा महिलाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए साथ में खुद की पहचान के लिए मंच प्रदान करेगा इस अवसर पर इस ग्रुप के श्री अनूप यादव जी श्री अतुल त्यागी ,पूजा शर्मा और  ज्योति आदि सभी ने अपना सहयोग दिया

Posted by: | Posted on: March 20, 2018

गुरू रंधावा के साथ आने वाली म्यूजिक वीडियो में खुशाली कुमार के परिवर्तन ने सबको किया हैरान

( विनोद वैष्णव ) |टी-सीरीज अब एक बार फिर अपने नए गीत को लेकर हाजिर है। और, खास बात यह है कि ‘म्यूजिक मुगल’ दिवंगत गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार, जो एक फैशनिस्ट के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं, इस म्यूजिक वीडियो से एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं। जी हां, खुशाली की चर्चा उनके म्यूजिक वीडियो ‘मैंनू इश्क दा लगया रोग’, ‘मेरे पापा’, ‘इक याद पुरानी’ जैसे गानों को लेकर भी लिए जाना जाता है । खास बात यह है कि प्रख्यात गायक-कंपोजर गुरु रंधावा के साथ बहुत जल्द आनेवाले इस म्यूजिक वीडियो के लिए महज एक सप्ताह में करीब छह किलो वेट लूज कर खुशाली कुमार ने एक्टिंग के प्रति भी अपने समर्पण एवं गंभीरता को जगजाहिर कर दिया है। म्यूजिक वीडियो को लेकर खुशाली की तैयारी और समर्पित ईमानदारी ने पूरी टीम को भी अचंभित करके रख दिया।उल्लेखनीय है कि म्यूजिक वीडियो के साथ एक्टिंग में डेब्यू कर रही खुशाली कुमार का नाम फैशन जगत के लिए कोई नया नहीं है, क्योंकि उनके खाते में जहां शकीरा जैसी इंटरनेशनल मेगास्टार के लिए ड्रेस डिजाइन करने की उपलब्धि दर्ज है, वहीं वह दो बार के ग्रेमी अवाॅर्ड से सम्मानित सिंगर लिन रिम्स, कारमन इलेक्ट्रा, स्पाइस गर्ल मेलाइन बी के साथ ही जस्टिन बीवर के म्यूजिक वीडियो ‘वेट फाॅर एक मिनट’ के लिए भी ड्रेस डिजाइन कर चुकी हैं।फैशन के क्षेत्र में किए गए कार्यों की वजह से हाल ही में केंद्र सरकार के बाल एवं महिला विकास मंत्रालय की ओर से भी खुशाली को सराहना एवं सम्मानित किया गया है। लेकिन, अब उनकी रचनात्मक आकांक्षाओं ने उन्हें एक अभिनेता भी बना दिया है, जो उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर लेकर आनेवाली है। जबकि, इससे पहले से ही आईएफएफए की ओर से पुरस्कृत अपनी गायिका बहन तुलसी कुमार के साथ मिलकर हिट सिंगल्स ला चुकी हैं। और, अब वह बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में भी है, जहां उनकी कुछ परियोजनाएं पहले से ही लाइन में हैं

Posted by: | Posted on: March 20, 2018

व्हाईट पेज इंटरनेशनल ने सिंगापुर में आयोजित किया छठा एशियन ब्राण्ड एण्ड लीडरशिप काॅन्क्लेव

19 मार्च ( विनोद वैष्णव ) | व्हाईट पेज इंटरनेशनल ने सिंगापुर मंे आयोजित एशियन ब्राण्ड एण्ड लीडरशिप काॅन्क्लेव के छठे संस्करण के दौरान एशियाज़ 100 मोस्ट अडमायर्ड ब्राण्ड्स एण्ड लीडर्स की सालाना सूची जारी की।कार्यक्रम का आयोजन व्हाईट पेज इंटरनेशनल द्वारा यूके एशियन बिजनेस काउन्सिल के सहयोग से रिट्ज़ कार्लटन सिंगापुर में किया गया। जिसमें सिंगापुर, भारत, यूएई और अन्य एशियाई देशों से आए दिग्गजों ने हिस्सा लिया। सालाना सम्मेलन के दौरान विभिन्न कैटेगरीज़ में 100 एशियाई ब्राण्ड्स, 50 बिज़नेस लीडर्स तथा 50 सर्वश्रेष्ठ एशियाई सीएफओ को उद्योग जगत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले दिग्गजों में शामिल थे श्री पैट्रिक टे- माननीय संसद सदस्य सिंगापुर और सिंगापुर इकोनोमिक डेवलपमेन्ट बोर्ड के सदस्य; पद्म भूषण विजेता डाॅ रमाकान्त पांडा-वीसी एवं एमडी एशियन हार्ट इन्सटीट्यूट; डाॅ इरफान रज़ाक- चेयरमैन प्रेस्टीज कंस्ट्रक्शन्स; डाॅ टी चन्द्रू-चेयरमैन माॅडर्न मोंटेसरी सिंगापुर; साइमन चियोंग- संस्थापक एससी ग्लोबल डेवलपमेन्ट्स सिंगापुर; डाॅ महेश गुप्ता- चेयरमैन केंट आरओ। टे तथा श्री रोहित ओहरी- ग्रुप चेयरमैन एवं सीईओ एफसीबी, भारत; श्री ताहा कोबर्न-चेयरमैन यूके एशियन बिज़नेस काउन्सिल और श्री किरण तन्ना- सह-संस्थापक एवं ग्लोबल एमडी- ज़ेन रूम्स के द्वारा काॅफी टेबल पब्लिकेशन एवं लिस्टिंग का विमोचन किया गया।‘‘छठा संस्करण उन ब्राण्ड्स को रोशनी में लेकर आया है जो अर्थव्यवस्था के विकास में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। डाॅ मैलकोम मैक डाॅनल्ड, नाॅन- एक्ज़क्टिव चेयरमैन, व्हाईट पेज इंटरनेशनल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा।‘‘मुझे गर्व है कि हम कारोबारी दुनिया की उत्कृष्ट प्रतिभा को दुनिया के सामने लेकर आए हैं। मैं एशियाज़ मोस्ट अडमायर्ड ब्राण्ड्स 2018 के विजोताओं को बधाई देता हूं।’’ उन्होंने कहा।डाॅ मैक डाॅनल्ड ने जूरी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उपस्थितगणों एवं मुख्य प्रवक्ताओं को भी सम्मेलन में शिरकत करने केे लिए धन्यवाद दिया।जूरी सदस्यों ने गहन जांच प्रक्रिया के बाद एशियाई देशों से 100 मोस्ट अडमायर्ड ब्राण्ड्स और लीडर्स की सूची तैयार की थी। जूरी सदस्यों में शामिल थे ताहा कोबर्न- चेयरमैन, यूके एशियन बिज़नेस काउन्सिल; आशीष भसीन- चेयरमैन और सीईओ साउथ एशिया डेंटसू एगीज़ नेटवर्क; सुनील लुल्ला, चेयरमैन और एमडी, ग्रे ग्रुप इण्डिया और श्री रोहित ओहरी।चुने गए कुछ ब्राण्ड्स में शामिल थे – केंट आरओ, सीपी प्लस, प्रभुदास लीलाधर, टाटा टिस्काॅन, एससी ग्लोबल डेवलपमेन्ट्स, टाईगर लाॅजिस्टिक्स, स्काॅन प्रोजेक्ट्स, सहजानंद मेडिकल टेकनोलाॅजीज़, एचपी गैस, हरमोसा, श्री सिटी, ब्रिटिश बायोलोजिकल्स, एशियन हार्ट इन्स्टीट्यूट, बांग्लादेश एडिबल आॅयल्स, डेट्ज़ डेंटल केयर, कोलाहाई बेवरेजेज़, एनविज़न साइन्टिफिक, के डू एसोसिएट्स, आर्थ वल्र्ड, बजाज आॅल्मंड ड्राॅप्स, फ्रेज़र्स हाॅस्पिटेलिटी, सुपर ग्रुप, बजाज आलियान्ज़, फुलरटन, डीबीएस बैंक, प्रेस्टीज कन्सट्रक्शन, बोरोलीन, टीवीएस 2 व्हीलर्स, कोरोना रेमेडीज़, मखाना, अमेरिकन इंटरनेशनल अश्योरेन्स सिंगापुर।सम्मेलन में सम्मानित किए गए कुछ बिज़नेस लीडर्स में शामिल थे- डाॅ. महेश गुप्ता (केंट आरओ), श्री इरफान रज़ाक (प्रेस्टीज कन्सट्रक्शन्स), मिस अमीशा वोरा और  दिलीप भट (प्रभुदास लीलाधर), डाॅ रमकांत पांडा (एशियन हार्ट इन्सटीट्यूट),  इनाम अहमद (बांग्लादेश एडिबल आॅयल्स),  प्रांजल अग्रवाल (हरमोसा), श्री हरप्रीत सिंह मल्होत्रा (टाइगर लाॅजिस्टिक्स), वी एस रेड्डी (ब्रिटिश बायोलोजिकल्स),  अरूण कुमार खन्ना (यूटीएच हेल्थकेयर), डाॅ शांतनु जरादी (डेंट्ज़ डेंटल केयर), डाॅ. प्रशांत एस आचार्य (आर्थ वल्र्ड),  मनीष दोषी (एनविज़न साइन्टिफिक), मीर साकिब (कोलाहाई बेवरेजेज़),  नीलेश चावोन (स्काॅन प्रोजेक्ट्स),  भार्गव कोटादिया (सहजानंद मेडिकल टेकनोलाॅजीज़), डाॅ टी चन्द्रू (एमएमआई सिंगापुर), मिस फातिमा अगरकर (का एड्यू एसोसिएट्स)इस मौके पर डाॅ पांडा ने कहा कि हेल्थेकेयर क्षेत्र में तेज़ी से बदलाव आ रहे हैं और एशियन ब्राण्ड एण्ड लीडरशिप काॅन्क्लेव इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।‘‘यह समय की मांग है। मैं इन सम्मेलनों में व्हाईट पेज को अनुशंसित करता हूं।’’ उन्होंन कहा।‘‘ऐसे सम्मेलनों में ब्राण्ड्स और लीडर्स को सम्मानित किया जाना अपने आप में प्रेरणादायक है और हमें समझने में मदद करता है कि हम कितनी दूरी कामयाबी के साथ तय कर चुके हैं।’’ डाॅ महेश गुप्ता ने कहा, जो सम्मेलन के 50 पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में से एक थे।

Posted by: | Posted on: March 20, 2018

रुम नंः007 कमर्शियल मु़वी की शूटिंग दिल्ली में जारी हे

नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव ) | कमर्शियल मु़वी जिस का नाम रुम नंः007 है। ये मूवी बॉलीवुड के यंग फिल्म  निर्माता व लेखक सैयद बाजील हुसैन के दोरा बनाई  जा रही है। ये मूवी उन के होम परोडकशन एस बी एच फिल्म परोडकशन के परसतुत से बनाने की घोषणा फिल्म निर्माता सैयद बाजील हुसैन ने उनसे की गई  बात चित मे बताई। उनहोने बात चित के दौरान फिल्म कि कहानी के बारे मे सिर्फ  इतना बताया कि ये कहानी एक एक्शन थर्रीलीग है। ये कहानी इंडियन सेकयुरीटी के एक महिला रां एजेंट कीअधुरी प्रेम कथा पे कालपनिक घटनाक्रांत है। इस मूवी मे इंटरनेशनल मौडल सलमान हैदर अपनी ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत करने जा रहे है। सलमान एक प्राइवेट डिटेक्टिव की मुख्य भूमिका निभाते दिखेंगे। इस मूवी में निर्माता बाजील ने ये भी बताया की वो भारत मे नयी फैशन कीक्रांती ला रहे है। उनकी मूवी की कासटयुम डिज़ाइनर चाहत अमब़वानी है जो की अपनी नयी टेकनीक और क्रियेटीव डिजाइन की वजह से बॉलीवुड मे इन दिनों बहुत चरचित है और उनके डीजाइन की प्रशंसा से प्रसीध है। ये मूवी राष्ट व अंतराषटीय फिल्म महुतसव मे प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म निर्माता सैयद बाजील हुसैन ने बताया की वो इस मूवी को कोमृशयल भी बनाएंगे।

Posted by: | Posted on: March 19, 2018

रिलायंस बिग टीवी ने अपने एचडी डीटीएच सेट-टॉप बॉक्स के लिए महाराष्ट्र और गोवा के 12,000 इंडिया पोस्ट कार्यालयों से हाथ मिलाया 

नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव ) | 130 करोड़ भारतीयों को शून्य लागत पर मनोरंजन की पेशकश की घोषणा के बाद, रिलायंस बिग टीवी ने महाराष्ट्र और गोवा के 12,000 इंडिया पोस्ट ऑफिसों से साझेदारी की है। इसके तहत पोस्ट ऑफिस में 500 रुपए का भुगतान कर शुरुआती बुकिंग की जा सकेगी।प्रभावी तौर पर फ्री एचडी एचईवीसी सेट-टॉप बॉक्स, रिलायंस बिग टीवी के वादे के अनुसार, महाराष्ट्र और गोवा के 12,000 इंडिया पोस्ट ऑफिसेस में बुक हो सकेंगे।इस लेटेस्ट डेवलपमेंट पर कमेंट करते हुए, रिलायंस बिग टीवी के डायरेक्टर श्री विजेंदर सिंह ने कहा, “अपने नए ऑफर के जरिये, रिलायंस बिग टीवी भारत में डिजिटल एंटरटेनमेंट के स्पेस को पूरी तरह हिला देने वाला है। हमें खुशी है कि महाराष्ट्र और गोवा के 12,000 इंडिया पोस्ट ऑफिसेस के साथ हमारी भागीदारी हो गई है। इंडिया पोस्ट की पहुँच दूर-दूर तक है। किसी भी लॉजिस्टिक पार्टनर के लिए इससे मुकाबला करना बेहद मुश्किल है। इसी की बदौलत 500 रुपए का भुगतान कर महाराष्ट्र और गोवा के किसी भी पोस्ट ऑफिस में ग्राहक रिलायंस बिग टीवी का सेट-टॉप बॉक्स बुक कर सकते हैं।”अब, हर भारतीय परिवार प्रभावी तौर पर मुफ्त और हाई-क्वालिटी एंटरटेनमेंट हासिल कर सकता है। क्वालिटी एजुकेशनल कंटेंट हर स्टूडेंट की पहुँच में होगा। यह एचडी एचईवीसी सेट-टॉप बॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। इसे इंडिया पोस्ट ऑफिस में बुक किया जा सकता है।रिलायंस बिग टीवी अपने ग्राहकों को पूरा सहयोग देते हुए अपने नेटवर्क को पूरे भारत में पहुँचाना चाहता है और एंटरटेनमेंट, मूवी, स्पोर्ट्स, न्यूज, इंफोटेनमेंट, एजुकेशन, किड्स कंटेंट और कई अन्य सेग्मेंट की सामग्री ग्राहकों तक ले जाना चाहता है। इसकी लेटेस्ट, कटिंग एज एचडी एचईवीसी डिवाइस सुपीरियर डिजिटल क्वालिटी पेश करती है।इतना ही नहीं, रिलायंस बिग टीवी की ओर से प्रस्तुत एचडी एचईवीसी सेट-टॉप बॉक्स में लेटेस्ट फीचर होंगे, जैसे- शैड्यूल रिकॉर्डिंग, यूएसबी पोर्ट, यूट्यूब, चैनल्स को रिकॉर्ड करने और देखने की सुविधा अलग से।रिलायंस बिग टीवी की ओर से भारत में पहली बार भव्य पेशकश की जा रही है, जिनमें कई पे चैनल्स एक साल तक फ्री नजर आएंगे। 500 एफटीए चैनल्स 5 साल तक मुफ्त में देखे जा सकेंगे। इतना ही नहीं, डायरेक्टर का दावा है कि यूनिफाइल कंज्यूमर ऑफर के जरिये कंपनी डिजिटल इंडिया को सपोर्ट करेगी और शहरी व ग्रामीण भारत को एंटरटेनमेंट और एजुकेशन के एक प्लेटफार्म पर ले आएगी।रिलायंस बिग टीवी की ओर से प्री-बुकिंग नई पेशकश है जो एक मार्च, 2018 से शुरू हो चुकी है।  पोस्ट ऑफिस में 500 रुपए का भुगतान कर बुकिंग कर सकते हैं। सेट-टॉप बॉक्स और आउटडोर यूनिट (ओडीयू) मिलने पर खरीदारों को बची हुई राशि 1,500 रुपए का भुगतान करना होगा। तब उन्हें एक साल तक एचडी चैनल्स एक साल तक मुफ्त मिलेंगे। साथ ही 500 एफटीए चैनल्स 5 साल तक मुफ्त मिलेंगे।

Posted by: | Posted on: March 15, 2018

सलमान खान एक बार फिर टॉम स्ट्रुथर्स के साथ करेंगे काम

( विनोद वैष्णव ) |सलमान खान ने अपनी पिछली सुपरहिट फिल्म “टाइगर ज़िंदा है” में हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर टॉम  स्ट्रुथर्स के साथ काम किया था और इनकी इस साझेदारी के चलते दर्शकों को फ़िल्म में कई बेहतरीन एक्शन सीन देखने का मौका मिला था।”टाइगर ज़िंदा है” में टॉम स्ट्रुथर्स के साथ कर के सलमान खान इनके काम के मुरीद हो गए थे। टॉम की तारीफ करते हुए सलमान ने कहा था कि,”टॉम ने जिस तरह से स्टंट को डिज़ाइन किया है वह अद्धभुत है। स्टंट में उनकी विशेषज्ञता ने निश्चित रूप से हमारी फिल्म को हॉलीवुड के स्तर पर पहुंचा दिया है।”ऐसा कहा जाता है कि जब बॉलीवुड के भाईजान को अगर किसी का काम पसंद आ जाता है तो फिर से उनके साथ काम करने की इच्छा रखते है चाहे वो हीरोइन की बात हो या फिर डायरेक्टर और टेक्निकल टीम की बात।और इस बार सलमान खान एक बार फिर टॉम स्ट्रुथर्स के साथ फ़िल्म “रेस 3” में काम करेंगे। सूत्रों की माने तो,”रेमो डिसूजा की फ़िल्म में एक्शन पैक क्लाइमेक्स सीन को टॉम स्ट्रुथर्स की निगरानी में फ़िल्माया जाएगा। फ़िल्म की टीम फिलहाल अबु धाबी में फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त है और अगले महीने के मध्यम से एक्शन सीन को फ़िल्माया जाएगा।”टॉम इससे पहले डार्क नाइट राइज और इनिप्टिकुल जैसी फिल्मों के लिए क्रिस्टोफर नोलन के साथ कई फ़िल्मो में काम कर चुके है। और फिलहाल भारतीय फाइट मास्टर अनल अरसु के साथ फ़िल्म के क्लाइमेक्स की प्लानिंग कर रहे है।सूत्रों के अनुसार,”रेमो इन दोनों के साथ विचारविमर्श कर रहे है। रेमो, टॉम, अनल की तिकड़ी पिछले तीन महीनों से एक्शन सीन की कोरियोग्राफी की योजना बना रहे है।”यह फ़िल्म का आखिरी शेड्युल होगा जिसके बाद फ़िल्म पर पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा। फ़िल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Posted by: | Posted on: March 13, 2018

मिस एंड मिसेस वोग इंडिया 2018 का पोस्टर लांच

नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव ):   मिस एंड मिसेज़ वोग इंडिया सीज़न 2 का पोस्टर लॉन्च किया गया। इस ख़ास इवेंट को लेकर इवेंट के ऑर्गनाइज़र मोहित अरोरा के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस ऱखी जिसमें उनकी पूरी टीम भी साथ दिखी। मिडिया से बातचीत करते हुए मोहित ने बताया कि वो इस तरह का शो आयोजित करके महिलाओं को बढ़ावा देना चाहते हैं। वहीं आगे उन्होंने बताया कि कई महिलाएं घर के काम काज में इतनी व्यस्त होती हैं कि उन्हें अपने लिए कुछ करने का मौका नहीं मिलता लेकिन इस तरह के इवेंट के द्वारा महिलाऐं अपने लिए भी कुछ कर पाएंगी।

पिछले साल मिस और मिसेज़ वोग इंडिया सीज़न वन की हुई थी खूब प्रशंशा: मोहित ने मिस और मिसेज़ वोग सीज़न वन इंडिया के बारे में कहा कि वह काफ़ी सफल रहा था और लोगों ने उसकी खूब प्रशंशा की थी। वाहीं महिलाओं का उत्साह शो को लेकर देखते ही बन रहा था।

सीज़न 2 के लिए हो रहे हैं पूरे भारत में औडिशन्स : इस खास इवेंट का पोस्टर लॉन्च करने के साथ मोहित ने ऑडिशन्स के बारे में भी बताया उन्होंने बताया कि वो इस शो के लिए पूरे इंडिया में ऑडिशन्स ले रहे हैं। इससे उनका मानना है कि पूरे देश की महिलाओं को इससे मौका मिलेगा।

मिसेज़ कैटेगरी की विजेता को दुबई का ट्रिप और मिस कैटेगरी की विजेता को ग्यारह हज़ार की नकद राशि का इनाम: इस शो को मिसेज़ और मिस की दो केटेगरी में रखा गया है। मिसेज़ केटेगरी की विजेता को इनाम के तौर पर दुबई का ट्रिप मिलेगा और फर्स्ट रनरअप को गोवा का ट्रिप और सेकंड रनरअप को एक साल का क्लब मेम्बरशिप मिलेगा। वहीं मिस केटेगरी में विनर को ग्यारह हज़ार का कैश इनाम से नवाज़ा जाएगा और फर्स्ट रनरअप को एक साल का क्लब मेम्बरशिप और सेकंड रनरअप को छः महीने का क्लब मेम्बरशिप मिलेगा। इस शो में भाग लेने वाली सभी काँटेस्टेन्ट्स को सर्टिफिकेट, सैशे, मोमेंटो, क्राउन और दस हज़ार के गिफ्ट हैंपर दिए जाएंगे।

इवेंट में बॉलीवुड स्टार रागिनी खन्ना होंगी जूरी मेंबर: पूरे इवेंट में महिला प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए फेमस स्टार रागिनी खन्ना मौजूद रहेंगी। आपको बता दें कि रागिनी खन्ना टीवी और फिल्म जगत की जानी मानी हस्ती हैं और वो इंडस्ट्री में 2008 से काफी सक्रिय हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात टीवी सीरियल “राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी” से कि थी। उसके बाद वो काफी सारे शोज़ में भी नज़र आईं। और उन्हें बॉलीवुड ब्रेक मिली राकेश ओमप्रकाश महरा की फिल्म तीन थे भाई 2012 में मिली। 19 मई 2018 को होगा इवेंट: मिस और मिसेज़ वोग इंडिया 2018 सीज़न 2 का आयोजन 19 मई 2018 को दिल्ली के फाइवस्टार होटल में होगा।