इंटरटेनमेंट

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: February 21, 2018

दीपिका के अभिनय से खुश हो कर संजय लीला भंसाली ने उन्हें दिया 500 रुपये का नोट

( विनोद वैष्णव )|जब से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “पद्मावत” रिलीज हुई तब से दीपिका सभी के दिलोदिमाग पर छाई हुई है। ढेर सारी अड़चनों को मात  कर दीपिका की पद्मावत अपना दबदबा बनाने में शतप्रतिशत सक्ष्म रही।दीपिका अभिनीत फ़िल्म पद्मावत की रिलीज भले ही टलती रही लेकिन जब फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी तो हर कोई फ़िल्म को देख कर मंत्रमुक्त हो गया जिसकी गवाही फ़िल्म ने 500 करोड़ क्लब में शामिल हो कर बखूबी अपनी जुबानी दे दी है।फ़िल्म पद्मावत में दीपिका के शानदार अभिनय ने न सिर्फ जनता जनार्दन का दिल जीता बल्कि बी-टाउन में भी दीपिका की वाहवाही की गूंज सुनने मिली। वही फ़िल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के दिल पर दीपिका ने अलग ही छाप छोड़ दी है।फ़िल्म पद्मावत में दीपिका के शानदार और अविस्मरणीय अभिनय से संजय लीला भंसाली काफी अभिभूत है। चाहे वो फ़िल्म का घूमर गीत हो या फिर फ़िल्म का क्लाइमेक्स जौहर सीन, दीपिका ने बेहद संवेदनशीलता से काम लिया और परिणामस्वरूप यह फ़िल्म एक मास्टरपीस के रूप में दर्शको के सामने पेश करने में कामयाब रहे।फ़िल्म में दीपिका द्वारा फिल्माए गए जौहर सीन ने निर्देशक को इस कदर प्रभावित कर दिया कि सीन की शूटिंग के बाद निर्देशक ने खुश हो कर दीपिका को 500 रुपये का नोट दे दिया जो अभिनेत्री के लिए उनकी करोड़ो रुपये की फीस से भी कई ज़्यादा अहमियत रखता है।इस बारे में संजय लीला भंसाली ने कहा, ” दीपिका बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक है । वह कभी भी मेलोड्रामा करने के लिए आत्मसमर्पण नहीं करती है, भले ही ऐसा करने के लिए उन्हें कितना ही लालच क्यों न दिया जाए । पद्मावत में जब वो जौहर करने से पहले महिलाओं के सामने भाषण देती हैं, तब उनका शानदार कंट्रोल  बिना किसी लड़खड़ाहट के कमाल की भावनात्मक शक्ति का प्रदर्शन करती है। मैं ये देखकर बहुत अभिभूत हुआ कि उन्होंने कैसे इस सीन को संभाला। जब उन्होंने इस सीन को आश्चर्यढंग़ से फ़िल्माया तो मैंने उन्हें 500 रु का नोट दिया था। मुझे यकीन है कि मेरी सराहना का ये मूल्य उनके लिए पूरी फ़िल्म की फ़ीस, जो उन्हें प्राप्त हुई है, से कहीं ज्यादा मूल्यवान है।”सिर्फ इतना ही नही, संजय लीला भंसाली को दीपिका पादुकोण के भीतर तीन दिग्गज अभिनेत्रियों की झलक दिखाई देती है। जिसके बारे में निर्देशक ने कहा,”एक एंगल से जब मैं उन्हें देखता हूं तो वो मुझे वैजयंतीमाला दिखाई देती है । तो कई बार वो मुझे हेमा जी की याद दिलाती है । और जिस सौम्यता के साथ उन्होंने घूमर डांस किया, उसे देखकर मुझे वहीदा जी की याद आती है। मुझे दृढ़ता से विश्वास है कि दीपिका में हमारी दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ खड़े होने की क्षमता है।”हाल फिलहाल दीपिका अपनी फ़िल्म पद्मावत की सफ़लता का लुत्फ उठा रही है जिसके लिए उन्हें दुनियाभर से वाहवाही मिल रही है।इसी के साथ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली “पद्मावत” दीपिका की सातवीं फ़िल्म बन गयी है और इस फ़िल्म के साथ 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो कर अभिनेत्री ने हैट्रिक पूरी कर ली है।

Posted by: | Posted on: February 20, 2018

“शादी तेरी बजायेंगे हम बैंड” की टीम ने दिल्ली में किया फिल्म का म्यूजिक रिलीज

 ( विनोद वैष्णव )।रंग्रीजा फिल्म्स के बैनर के तहत प्रदर्शित, आगामी कॉमेडी-ड्रामा फ़्लिक “शादी तेरी बजायेंगे हम बैंड” रिलीज की ओर है, इसकी  टीम दिल्ली में एक साथ आई और फिल्म का म्यूजिक लॉन्च किया। कन्नट प्लेस में माई बार हेडक्वॉर्टर लाउंज में शानदार आयोजन हुआ। शाम में उपस्थित हुए, गीत दिलबग सिंह, राहुल बागगा निर्देशक, गुरप्रीत सोंध, अभिनेता निर्माता रोहित कुमार, अभिनेत्री आफरीन अल्वी, राधा भट्ट और श्रेष्ठी माहेश्वरी भी उपस्थित थे।म्यूजिक रिलीज के साथ, पूरी टीम ने मीडिया  के साथ भी बातचीत की और संगीत की विशिष्टता साझा की। फिल्म की पूरी टीम उत्साहित थी और फिल्म के बारे में आश्वस्त थी।गायक दिलबाग सिंह ने कहा, “मेरे अनुसार फिल्म का सबसे अच्छा हिस्सा कॉमेडी और एक्शन टाईमिंग है, हमने अपने चरित्र को वास्तविक जीवन में जिस तरह से दिखाया है, उसी में चित्रित किया है, पहला कॉमेडी और दूसरा सबसे अच्छा हिस्सा संगीत का है यह फिल्म शीर्ष वर्ग की है, हम उन सभी गीतों के लिए शीर्ष कलाकार थे जिनमें दलेर मेहँदी शामिल हैं। इस फिल्म पर एक साथ काम करके हमारा  बहुत अच्छा समय बीता। ” इसके अलावा, उन्होंने कहा, “यह फिल्म तीन दोस्तों के जीवन पर आधारित हैं, मुझे यकीन है कि आप सभी को ये फिल्म को पसंद आएगी।”सूत्रों के मुताबिक, फ़िल्म गुरप्रीत सोंध द्वारा निर्देशित संगीत, आदित्य पुष्करना द्वारा संगीत दिया गया है। यह फिल्म 23 मार्च 2018को रिलीज के लिए तैयार है।

Posted by: | Posted on: February 20, 2018

“बागी 2”  में  टाइगर श्रॉफ, एक बार में 4 लोगो को चित्त करते नज़र आएँगे

 ( विनोद वैष्णव ) | नए साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “बागी 2” का ट्रेलर रिलीज होने ही वाला है और ऐसे में फ़िल्म के प्रति दर्शको का उत्साह एक अलग ही चरम पर है।फ़िल्म के पहले भाग में जहाँ टाइगर ने अपने दमदार एक्शन से हर किसी को मंत्रमुक्त कर दिया था, वही अब दूसरे भाग में टाइगर का हैरतअंगेज एक्शन देखकर, हर कोई दांतों तले उंगलियां चबाने पर मजबूर हो जाएगा।बागी फ्रेंचाइजी की मूल फ़िल्म में जहाँ टाइगर ने अपने दमदार एक्शन के साथ दर्शको का मनोरंजन किया, तो वही दूसरे भाग में एक्शन का डोज़ सिर्फ डबल ही नही बल्कि चार गुना ज्यादा ज़्यादा होगा।फ़िल्म की पहली किस्त में टाइगर ने एक लात के साथ विलेन को ढ़ेर किया था, लेकिन बागी के दूसरे भाग में टाइगर एक ही समय पर चार लोगों को लात मार अपने एक्शन से ढ़ेर करते हुए नज़र आएंगे।साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म बागी 2 के साथ बड़े पर्दे पर टाइगर श्रॉफ बिल्कुल हटकर लुक और अंदाज़ में नज़र आएंगे जो उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नही होगा। यह पहली बार होगा जब टाइगर अपने लंबे बालों का त्याग कर, छोटे बालो में दिखाई देंगे।घोषणा के बाद से, बागी 2 चर्चा का विषय बनी हुई है। फ़िल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की ताजा जोड़ी ने दर्शको का उत्साह दोगुना बढ़ा दिया है।साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित “बागी 2” को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। अहमद खान द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।
Posted by: | Posted on: February 20, 2018

जब सितारों की तरह रैम्प पर चले रिपोर्टर

17 फ़रवरी, 2018 ( विनोद वैष्णव )|आपने कितनी बार ये नज़ारा देखा होगा कि मनोरंजन से जुड़े तमाम पत्रकार फिल्म इंडस्ट्री की एक्सक्लूसिव खबरें आप तक पहुंचाने के लिए सितारों के पीछे बेतहाशा भाग रहे हैं? किसी एक सेलिब्रिटी की एक बाइट लेकर उससे जुड़ी एक्सक्लूसिव ख़बर आप तक पहुंचाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं? और तमाम तरह के सेलिब्रिटी इवेंट्स और लॉन्च इवेंट्स में कवरेज करते हुए सितारों को उनकी अहमियत का एहसास कराने‌ के गवाह भी आपमें कितने लोग रहे होंगे?
ज़ाहिर है कि उपरोक्त सभी सवालों का जवाब एक जैसा ही होगा…
बमुश्क़िल ऐसा होता है कि पत्रकार अपनी जी तोड़ कोशिशों के बदले में कुछ चाहता या फिर मांगता है। और शायद ही कभी ऐसा होता होगा कि  इस सबके बदले पत्रकारों के लिए कुछ विशेष करने‌ के बारे में सोचा जाता होगा। मगर शनिवार का दिन बेहद अलग और ख़ास था।न सिर्फ़ इन मेहनती पत्रकारों को रैम्प पर चलने का मौका मिला, मगर जसबीर सिंह और वर्षा शर्मा ने एक अनूठी पहल करते हुए इस पूरे कार्यक्रम को ही बेहद ख़ास बना दिया। कई प्रतिष्ठित मीडिया घरानों के जाने-माने पत्रकारों की तस्वीरों को वार्षिक कैलेंडर ग्लैमरामा (Glamorama) में आकर्षक रूप से जगह दी गई है, जिसे शनिवार को एक बेहद भव्य और शानदार अंदाज़ में लॉन्च किया गया।ये अनूठा आइडिया किस तरह से आया? इस बारे जसबीर सिंह ने बताया, “दिल्ली में अपने संघर्ष के दिनों में मैं यो म्यज़िक चैनल में काम किया करता था, जहां मेरी तनख़्वाह बेहद कम हुआ करती थी। मैं कुछ और लड़कों के साथ भदरपुर बॊर्डर इलाके में‌ रहा करता था और मेरा ऑफ़िस गाज़ियाबाद में हुआ करता था। मेरा रोज़ाना का सफ़र बेहद लम्बा और कठिन होता था, जो में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सहारे पूरा किया करता था। एक दिन हुआ कुछ यूं कि भारी बारिश की वज़ह से दिल्ली पानी पानी हो गई। ऐसे में वाहनों की आवाजाही पर भारी असर पड़ा। मेरे पास पैदल घर जाने के अलावा कोई और चारा नहीं था।” जसबीर ने आगे बताया, ” मुझे घर पहुंचने के लिए लगातार सात घंटे पैदल चलना पड़ा, मगर ये आइडिया जैसे मुझे तुरंत ही आ गया। उस वक्त मुझे ख़्याल आया कि कैसे पत्रकार मूसलाधार बारिश या फिर हर मौसम में सेलिब्रिटी की एक झलक या बाइट आप तक पहुंचाने के लिए घंटों खड़े रहते हैं। मैंने तभी ठान किया था कि मैं ऐसे पत्रकारों के लिए एक‌ न एक दिन मैं कुछ ज़रूर करूंगा।”कुछ साल पहले जसबीर सिंह मुम्बई आये और जल्द ही उन्होंने इस शहर में अपने पैस जमा लिए। मगर इस आइडिया पर काम करने में उन्हें ज़्यादा वक्त नहीं लगा। कुछ ही वक्त में उन्होंने ग्लैमारामा नामक मीडिया कैलेंडर को हक़ीकत का जामा पहना दिया।‌ एक ऐसा कैलेंडर जिसमें मनोरंजन जगत से जुड़े तमाम तरह के पत्रकारों को तवज्जो दी गई।कार्यक्रम बेहद सफल रहा और कैलेंडर लॉन्च के मौके पर अभिनेत्री डेज़ी शाह, बिग बॉस फ़ेम अरशी ख़ान, विकास गुप्ता, प्रियांक शर्मा, रोहित वर्मा, अभिनता विशाल सिंह और ऐसे कई सेलिब्रिटीज़ ने अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराके और तमाम पत्रकारों के साथ रैम्प पर वॉक करके इस इवेंट और भी यादग़ार और ख़ास बना दिया।ऐसे में इस बेमिसाल इवेंट को सफलतापूर्वक अंजाम देनेवाले जसबीर सिंह की जितनी तारीफ़ की जाये, कम ही होगी।
Posted by: | Posted on: February 19, 2018

विपुल अमृतलाल शाह “नमस्ते इंग्लैंड” की शूटिंग शुरू करंगे अमृतसर से

( विनोद वैष्णव )| लंबे समय बाद एकसाथ पर्दे पर वापसी कर रहे परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने अपनी आगामी फिल्म “नमस्ते इंग्लैंड” के लिए कमर कस ली है।लगभग आधे विश्व का दौरा करने वाली फिल्म “नमस्ते इंग्लैंड” का पहला स्टॉप अमृतसर होगा। इस फ़िल्म की प्रमुख जोड़ी परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर अपनी अगली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का पहला शेड्यूल शुरू करने जा रहे है। निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह की फ़िल्म “नमस्ते इंग्लैंड” की शूटिंग 22 फरवरी से अमृतसर शहर में शुरू होगी।निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह इससे पहले अक्षय कुमार और कटरीना कैफ अभिनीत सुपरहिट फिल्म “नमस्ते लंदन” का निर्देशन कर चुके है | लोगो को इस फिल्म की कहानी और म्यूजिक दोनों ही दिलो पे छा गया था। और अब इस बार फिर “नमस्ते इंग्लैंड” के साथ दर्शको का दिल जीतने के लिए तैयार है।विपुल अमृतलाल शाह की फ़िल्म “नमस्ते इंग्लैंड” एक पंजाबी मुंडे की कहानी है जिसकी शुरुआत पंजाब की शान अमृतसर से होती है लेकिन बाद में लगभग आधे ब्रह्मांड के से हो कर गुजरेगी यह फ़िल्म।फिल्म को मुंबई, पंजाब और यूनाइटेड किंगडम में फ़िल्माया जाएगा। इसके साथ ही, कहानी के अनुसार फ़िल्म आधी दुनिया से हो कर गुजरेगी।कहानी की शुरुवात पंजाब के अमृतसर और लुधियाना से होगी जिसके बाद ढाका, बांग्लादेश का रुख किया जाएगा, उसके बाद एक हिस्से की शूटिंग बेल्जियम के ब्रसेल्स में भी की जाएगी। इसके अलावा फिल्म के कुछ सीन को लंदन, ब्रिटेन और मुम्बई के कुछ हिस्सों में शूट किया जाएगा |जयंतीलाल गदा (पेन) की प्रस्तुति और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित, नमस्ते इंग्लैंड का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह, ने किया है जो इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगे|
Posted by: | Posted on: February 18, 2018

सूरजकुंड मेला के समापन समारोह में राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सौलंकी बोलते हुए कहा हरियाणा ऐसा प्रदेष है जहां पर भगवान श्री कृष्ण ने जीवन को जीने का गीता का संदेष कुरूक्षेत्र की पावन धरा से दिया

सूरजकुण्ड( विनोद वैष्णव ) | हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सौलंकी ने 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेष राज्य पूरे विष्व में परस्पर शांति,  एकता, आपसी सद्भाव और समृद्धि के लिए बहुत महत्पूर्ण हैं और सूरजकुंड मेला पूरे भारतवर्ष की वसुधैव कुटंबकम की सोच का मार्ग प्रषस्त कर रहा है। अब वो समय आ गया है कि पूरा विष्व इसका अनुसरण करें।
राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेष वह स्थली है जहां सरस्वती नदी के किनारे बैठकर वेदों की रचना की गई और गीता का संदेष दिया गया। प्रसिद्ध कवि रविंद्रनाथ टैगोर ने गीतांजलि में भी पूरे विष्व को एक सूत्र में बांधने की बात कही है, जिसको सूरजकुंड मेला वर्षों से आत्मसात कर रहा है। सूरजकुंड मेला ने पूरे विष्व को एक पारिवारिक सूत्र में बांधने का काम किया है, क्योंकि जिस मेले में 25 देष भाग ले रहे हों वह एक विष्वव्यापी परिवार हो जाता है। उन्होंने किर्गिस्तान को कंट्री पार्टनर और उत्तर प्रदेष को थीम स्टेट बनाने के लिए हरियाणा सरकार को भी बधाई दी।
प्रो. कप्तान सिंह सौलंकी ने कहा कि उत्तर प्रदेष एक ऐसा आध्यात्मिक प्रदेष है। जहां श्री कृष्ण और श्रीराम ने जन्म लिया है और हरियाणा ऐसा प्रदेष है जहां पर भगवान श्री कृष्ण ने जीवन को जीने का गीता का संदेष कुरूक्षेत्र की पावन धरा से दिया। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेला 1987 में प्रारंभ हुआ था और निरंतर प्रगति के बाद यह अभूतपूर्व रूप से आगे बढ रहा है। पिछले वर्ष जहां 1012 के करीब दुकानंे मेला में लगाई गई वहीं इस बार इनकी संख्या 1070 पहुंच गई है। इस बार 13 लाख पर्यटकों ने सूरजकुंड मेला देखा है इनमें एक लाख विदेषी पर्यटक भी शामिल थे। सूरजकुंड मेला हरियाणा की पहचान बन चुका है।
महामहिम राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेष आज के समय में षिक्षा और खेल के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है।
नई सरकार बनने के बाद जहां हरियाणा विष्वकर्मा कौषल विष्वविद्यालय स्थापित किया गया है वहीं खेल और आयुष विष्वविद्यालय बनाने का सपना भी इस सरकार ने संजोया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से खेलों इंडिया प्रतियोगिता में हरियाणा ने 38 स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया है, जिससे खेलों में स्वर्णिम भविष्य नजर आ रहा है।
किर्गिस्तान की राजदूत समरगियूल अदामकुलोवा ने हिंदी में नमस्ते कर सबका शुक्रिया अदा किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विभिन्न देषों के बीच आपसी राजनयिक संबंध मजबूत होते हैं। उन्होंने किर्गिस्तान को बतौर कंट्री पार्टनर चुनने के लिए प्रदेष सरकार का धन्यवाद किया।
हरियाणा के पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि 28 देषों के प्रतिभागियों ने जिस तरह से सूरजकुंड मेला में भाग लिया है वह अपने आप में अभूतपूर्व है। इस बार का मेला अब तक का सबसे बड़ा मेला है। उन्होंने पर्यटन विभाग की ओर से सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस मेले को सफल बनाने के लिए सभी कलाकारों, पुलिस अधिकारियों, मेला अधिकारियों, पर्यटन व अन्य विभागों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि सभी कलाकारों ने अपनी कलाओं का उत्कृष्ट योगदान दिया है और कला के कद्रदानों ने उन कलाकारों का सम्मान भी किया है। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर कई विदेषी स्टालों पर गए थे, कईयों से उनकी बिक्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वंडरफुल। रामबिलास शर्मा ने कहा कि भविष्य में मेले को और भव्य तरीके से लगाया जाएगा।
उत्तर प्रदेष की पर्यटन मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोषी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला आर्ट एंड का्रफ्ट मेला के रूप में विष्व में विख्यात हुआ है।
 इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेष में भी लखनऊ के अंदर आर्ट एंड क्राफ्ट मेले की शुरूआत की जाएगी। यह मेला विविध संस्कृतियों और सभ्यताओं को समेटे हुए है। उन्होंने कहा कि कला में मानवीय संवेदनाओं को समेटने का दम होता है। ऐसे मेले हमारी सांस्कृतिक धराहरें हैं।
डा. रीता बहुगुणा जोषी ने कहा कि उत्तर प्रदेष की ओर से मेले मंे प्राचीन धरोहरों को पर्यटकों के बीच रखने का प्रयास किया है। यूपी की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत जिनमें बृज, कृष्ण, राम और बुद्ध की विरासत मुख्य रूप से हैं। यहां वाराणसी के घाटों को भी दिखाने का प्रयास किया गया है। इसके साथ-साथ प्रयाग में लगने वाला कुंभ का मेला भी दिखाया गया है। उन्होंने यूपी को थीम स्टेट बनाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद भी किया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन विभाग हरियाणा विजय वर्धन ने विभाग की ओर से सभी का धन्यवाद किया।
इससे पहले राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सौलंकी, षिक्ष मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, यूपी की पर्यटन मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोषी ने यूपी के अपना घर के साथ-साथ मेले का अवलोकन भी किया और इस दौरान श्री सिद्धदाता आश्रम स्थित स्वामी सुदर्षनाचार्य वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय के वेद छात्रों ने सूरजकुंड मेला में बने बनारस के घाट पर गंगा आरती की एवं सभी अतिथियों का तिलक चंदन से स्वागत किया। इस मौके पर हरियाणा पर्यटन निगम के चैयरमेन श्री जगदीष चैपडा, बीजेपी जिलाध्यक्ष गोपाल षर्मा, विधायक मूलचन्द शर्मा, जिला परिषद चेयरमैन चमेली देवी सोलंकी, महिला जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा, फरीदाबाद मंडल की आयुक्त जी. अनुपमा, हरियाणा पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेषक एवं सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रषासक श्री समीर पाल सरो, उपायुक्त फरीदाबाद अतुल कुमार, मेला प्रषासक सुधांषु गौतम, मेला कमाण्डर डीसीपी विरेन्द्र विज, यूपी की लोक गायिका मालिनी अवस्थी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सूरजकुण्ड, (फरीदाबाद) 18 फरवरी- 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के समापन समारोह में महामहिम राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सौलंकी ने विभिन्न क्षेत्रों में कलाकारों को पुरस्कृत किया।
कलानिधि पुरस्कार के लिए हिमाचल के नरोतम राम, उतराखंड के तुलपराम, असम के निषचेष्वरी राभा, मदागसकार के रसौअरी मलाला, पष्चिम बंगाल के पुतुलदास मित्रा, दिल्ली के महेषचंद शर्मा, फरीदाबाद हरियाणा के उदित नारायण, तमिलनाडू के एसके सावन को पुरस्कृत किया गया।
कला श्री पुरस्कार के लिए यूगंाडा के अलिंदा, जोषेलियन, राजस्थान के मो. आसिफ, टर्की के हेरूल्ला कारके, अफगानिस्तान के मो. इषाक तिमोरजादा, किर्गिस्तान के नूरदान, तमिलनाडू के पी संगोतुवेल, हरियाणा की निषा और यूपी के यूसुफ अहमद को पुरस्कृत किया गया। कलामणि के लिए उडीसा के सेबाराम मेहर, राजस्थान के रामसोनी, उडीसा के गणेष साहु, पष्चिम बंगाल के सोबिहार बानू, आंध्रप्रदेष के सींधे श्री रामलू, गुजरात के पंकज भाई डूंगरा भाई मकवाना, राजस्थान के असरफ हसन और यूपी के नसीम अहमद को सम्मानित किया गया। इसी तरह कलारत्न पुरस्कार के लिए भूटान के नगवान दिमा और परंपरागत के लिए राजस्थान के कल्याणमल साहू को पुरस्कृत किया गया।
यूपी के अजय कुमार भारद्वाज और प्रमोद कुमार के साथ-साथ वैजले फूड के प्रतिनिधियांे को भी सम्मानित किया गया।
Posted by: | Posted on: February 17, 2018

भारतीय संगीत का वट वक्षृ बहुत विषाल: पर्यटन मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा

सूरजकुण्ड, ( विनोद वैष्णव ) फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेला में आज की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ हरियाणा के पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर चंडीगढ के मषहूर कलाकार सुभाष घोष नेे अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्षकों के दिलों पर अमिट छाप छोडी और सांस्कृतिक संध्या को खुषनुमा बना दिया। उन्होंने शास्त्रीय संगीत और पष्चिमी संगीत का ऐसा फ्यूजन व रूप प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। दर्षकांे खासतौर पर युवाओं ने उनके फ्यूजन को खूब पसंद किया। सुभाष घोष ने अपने वाद्य ‘स्वर रागिनी’ से सांस्कृतिक संध्या में स्वर, लय, ताल का अद्भुत जादू बिखेरा और दर्षकों व श्रोताओं को फ्यूजन से सराबोर कर दिया। उन्होंने संगीत के सुन्दर संगम से महफिल में खूब रंग जमाया। दर्शकों ने बेहद संजीदगी के साथ उनकी प्रस्तुतियों का आनंद लिया और जमकर तालियां बजाईं। इस मौके पर गायिका आभा व गायक गुरबीर सिंह, अवीर भव व रजनीष ने तबला, मुनीष व राजेन्द्र ने की-बोर्ड, ओक्टोपेड पर रमेष, गिटार पर दीपक ने साथ दिया। गायिका आभा ने मेरे रष्के कमर, तूने पहली नजर गाने….. के अलावा अन्य गीतों के माध्यम से सांस्कृति संध्या को सुरमयी बना दिया।इस मौके पर हरियाणा के पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि संगीत भारत की प्राचीन विद्या है और यह भारतीय संस्कृति की आत्मा है। उन्होंने कहा कि भारतीय संगीत का वट वक्षृ बहुत विषाल। लोगों को भारतीय गीत-संगीत से रूबरू कराने के लिए इस प्रकार के मंच एवं सांस्कृतिक संध्या अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कलाकारों से इस संस्कृति को जीवित रखते हुए इसे और आगे ले जाने की अपील की।इस मौके पर हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेषक एवं सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रषासक श्री समीर पाल सरो ने पर्यटन मंत्री श्री रामबिलास शर्मा का सांस्कृतिक संध्या में पहुंचने पर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। सांस्कृति संध्या में मेला प्रषासक सुधांषु गौतम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: February 17, 2018

प्रभास की फ़िल्म “बाहुबली: द कॉनकलुझन” ने जापान में जीता जनता का दिल

( विनोद वैष्णव ) |प्रभास अभिनीत ‘बाहुबली: द कॉनकलुझन’ को कुछ दिन पहले ही जापान में रिलीज किया गया है और फ़िल्म ने बखूबी जापानी दर्शकों के दिलों को जीत लिया है।प्रभास स्टारर इस फ़िल्म ने सफलतापूर्वक जापानी बॉक्स ऑफिस पर 550 मिलियन अमरीकी डालर से अधिक कमाई कर ली है और यह गिनती अभी भी जारी है।यह फिल्म लगभग सात सप्ताह से जापान में सफलतापूर्वक छाई हुई है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।लगभग एक साल पहले रिलीज हुई प्रभास की ‘बाहुबली 2, आज भी दर्शकों के जहन में तरोताज़ा है और भारतीय सिनेमा में अभी तक चर्चा का विषय बनी हुई है।पूरे भारत में प्रभास के प्रशंसको की संख्या अनगिनत है लेकिन बाहुबली के साथ उनकी फैन फॉलोइंग ने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को भी पार कर लिया है।अब जापान में बाहुबली की रिलीज के साथ, प्रभास ने जापानी जनता का दिल जीत कर वहाँ भी प्रशंसकों का हुजूम अपने नाम कर लिया है। यहां तक ​​कि अन्य देशों में भी सिनेमा के प्रेमियों को प्रभास से खास लगाव है।ये ही नहीं, प्रभास को भारत का सबसे एलिजिबल बैचलर भी माना जाता है।प्रभास फिलहाल अपनी आगामी फिल्म “साहो” की शूटिंग में व्यस्त है। साहो एक बड़े पैमाने की त्रिभाषी फिल्म है, जिसमें प्रभास के साथ  श्रद्धा कपूर प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगी।

Posted by: | Posted on: February 16, 2018

केंद्रीय मंत्रियों की पत्नियों को उद्योग मंत्री विपुल गोयल करवाई सूरजकूंड मेले की सैर, हरियाणा रसोई में करवाया लंच

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : केंद्र सरकार के कई मंत्रियों की पत्नियों ने सूरजकूंड मेले में जमकर सैर सपाटा किया और खास मेहमानों के अतिथि सत्कार की भूमिका उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने निभाई। केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता, संजीव बालियान की पत्नी, जेपी नड्डा की पत्नी डॉ मलिका नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी मृदुला प्रधान, प्रकाश जावडेकर की पत्नी प्राची जावडेकर, जितेंद्र सिंह की पत्नी मंजू सिंह, जनरल वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह ,विजय गोयल की पत्नी प्रीति गोयल और संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान सहित कई सांसदों की पत्नियों ने भी सूरजकूंड मेला पहुंची । सभी का उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्वागत किया और हरियाणा रसोई में लंच भी करवाया । सभी ने हरियाणवी खाने की जमकर तारीफ की । साथ ही सभी ने बनारस घाट, यूपी के पंडाल और बनारस घाट का भी दौरा किया। इस मौके पर पगडी बांधकर मंत्रियों की पत्नी का स्वागत किया गया। साथ ही चौपाल पर सभी मेहमानों ने कजाकिस्तान के पारंपरिक नृत्य का भी आनंद लिया। इस मौके पर उचाना से विधायक प्रेमलता ने कहा कि राजनीतिक कार्यों के बीच इस तरह का सैर सपाटा एक नई स्फूर्ति प्रदान करता है। वहीं संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान ने कहा कि देसो में देस हरियाणा जित दूध दही का खाना, उन्होने कहा कि हरियाणा उनका मायका है और सूरजकूंड मेले से हरियाणा की देश में ही नही विदेशों में भी पहचान है। वहीं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सभी मंत्रियों की पत्नियों का तोहफे देकर भी सम्मान किया। इस मौके पर मेले के मुख्य प्रबंधक समीरपाल सरों भी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: February 16, 2018

32वें सूरजकुंड मेला में स्वामी सुदर्शनाचार्य संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कई स्थानों पर भागीदारी की

( विनोद वैष्णव )| आज स्वामी सुदर्शनाचार्य संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थी सूरजकुंड मेला परिसर में छाए रहे। उन्होंने दिल्ली गेट से प्रवेश द्वार पर बनाए गए
बनारस के घाटों पर संध्या का आयोजन किया। वहीं यूपी के स्वागत कक्ष पर भी उनकी धूम धाम रही। आज कई केंद्रीय मंत्रियों की पत्नियों ने एक साथ मेलेमें प्रवेश किया। जहां उनका स्वागत तिलक एवं स्त्रोतों के साथ इन्हीं विद्यार्थियों की ओर से किया गया। जिसकी सभी ने तारीफ की। इनमें केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता, जेपी नड्डा की पत्नी डॉ मलिका नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी मृदुला प्रधान, प्रकाश जावडेकर की पत्नी प्राची जावडेकर, जितेंद्र सिंह की पत्नी मंजू सिंह, जनरल वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह, विजय गोयल की पत्नी प्रीति गोयल और संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान सहित कई सांसदों की पत्नियां शामिल थीं। इस अवसर पर हरियाणा केबिनेट मंत्री विपुल गोयल, मेले के मुख्य प्रबंधकसमीरपाल सरो भी मौजूद थे।