Error loading images. One or more images were not found.

अन्तर्राष्ट्रीय

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: April 14, 2018

फरीदाबाद के गौरव सोलंकी ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में 52 किलोग्राम वर्ग स्पर्धा में मुक्केबाजी का स्वर्ण पदक जीता

फरीदाबाद के गौरव सोलंकी ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में 52 किलोग्राम वर्ग स्पर्धा में मुक्केबाजी का स्वर्ण पदक जीता। बल्लभगढ़ की राजीव कॉलोनी के निवासी हैं गौरव सोलंकी आज पूरे परिवार में खुशी का माहौल है गौरव सोलंकी के पिता को गुलदस्ता देकर मुबारकबाद दी इस मौके पर पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा मनोज गोयल इनेलो जिला महासचिव मुकेश डागर पार्षद और गणमान्य लोग मौजूद थे

Posted by: | Posted on: April 9, 2018

दिल्ली की उर्वशी सालारिया चावला कलर्स चैनल एवं ‘ब्रैंडवॉक’ द्वारा आयोजित ‘मिसेज इंडिया यूके 2018’ की फाइनल में

(विनोद वैष्णव )| लंदन में कलर्स टीवी और बैंड वर्क द्वारा आयोजित ‘मिसेज इंडिया यूके 2018’ स्पर्धा के फाइनल राउंड में उर्वशी सालारिया चावला ने अपनी जगह बनाई है। इसका ग्रैंड फिनाले 15 अप्रैल को लंदन के हिल्टन टॉवर ब्रिज होटल में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि ब्रिटिश भारतीयों और यूनाइटेड किंगडम में रहने वाली एशियाई विवाहित महिलाओं के लिए ‘मिसेज इंडिया यूके’ यूनाइटेड किंगडम का एक अनूठी सौंदर्य प्रतियोगिता है।
   उर्वशी सालारिया चावला मेकअप इंडस्ट्री की एक सफल उद्यमी हैं और भारत में एक ब्यूटी स्टूडियो का मालिक है और लंदन में एशियाई दुल्हनों के मेकअप की एक सम्मानित कलाकार हैं। पत्रकारिता में स्नातक, विमानन उद्योग में काम कर चुकी एवं एक सौंदर्य ब्लॉगर उर्वशी सालारिया चावला फिलहाल ब्रिटेन में रहने वाली शादीशुदा एशियाई महिलाओं का बड़े प्लेटफार्म पर प्रतिनिधित्व करती हैं। शादी करने के बाद से उर्वशी सालारिया चावला चार वर्षों से लंदन में रह रही हैं। इतना ही नहीं, उर्वशी सालारिया चावला एक पर्यावरणविद् भी हैं, जो जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता फैलाने में विश्वास रखती हैं। वह कई पौधरोपण अभियान का संचालन कर चुकी हैं और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ अर्थ आॅवर अभियान जैसे पर्यावरण संबंधी गतिविधियों से भी स्वयंसेवी के तौर पर जुड़ी हुई हैं। उर्वशी ‘एक उद्देश्य के लिए सौंदर्य’ की अवधारणा में विश्वास करती हैं। वह ‘मिसेज इंडिया यूके 2018’ स्पर्धा में 30 अन्य मल्टीटैलेंटेड फाइनलिस्ट के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी।
   उल्लेखनीय है कि ‘मिसेज इंडिया यूके’ प्रतियोगिता का मकसद एशियाई विवाहित महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें सामथ्र्य के हिसाब से किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उचित अवसर प्रदान कराना है। यह प्रतियोगिता अपने मेंटर्स की मदद से विदेशों में भारतीयों की विविध संस्कृतियों के बीच संबंधों को सीखने, आत्मविकास, आत्मविश्वास और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रेरित करता है। उर्वशी और ‘मिसेज इंडिया यूके’ प्रतियोगिता की अन्य सभी प्रतियोगी फिलहाल विभिन्न सलाहकारों के साथ गहन प्रशिक्षण के दौर से गुजर रही हैं। इस प्रशिक्षण के दौरान इन प्रतिभागियों के लिए फिटनेस, कैटवॉक, एक्टिंग, फोटोशूट जैसे कई सेशंस हैं। उर्वशी बताती है, ‘हमारे मेंटर्स ने हमारी इस प्रशिक्षण यात्रा के दौरान हर किसी की व्यक्ति सहायता करने के साथ ही खुद पर ध्यान केंद्रित करने के टिप्स बताने के साथ हरसंभव सहयोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वे ऑनलाइन सेशंस के माध्यम से भी हमें सलाह उपलब्ध करा रहे हैं।’ उल्लेखनीय है कि ‘सुंदरता शारीरिक नहीं, मानसिक और दिल से होना चाहिए’ के सिद्धांत पर यकीन करने वाली उर्वशी ने हाल ही में ‘मिसेज इंडिया यूके’ की उपटाइटल ‘मिसेज इंडिया ग्लैमरस’ खिताब जीता है।
Posted by: | Posted on: April 8, 2018

टीटीएफआई अध्यक्ष दुष्यंत ने खिलाडिय़ों से मिलकर उनका बढ़ाया हौसला

नई दिल्ली/हिसार( विनोद वैष्णव )। कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारत की टेबल टेनिस टीम ने सिंगापुर की टीम को हरा कर स्वर्ण पदक जीत लिया। कॉमनवेल्थ के इतिहास में यह पहला मौका है जब महिला टीम ने स्वर्ण जीत हो। इससे पहले भारतीय टेबल टेनिस टीम ने सेमिफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया था। फाइनल में भारतीय टीम की मोउमा दास, मनिका बत्रा और माधुरिका पाटकर ने सिंगापुर टीम के वल्र्ड रैंकिंग नंबर एक व रैंकिंग चार के खिलाडिय़ों को हर का यह उपलब्धि हासिल की। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला विजेता टीम को बधाई दी है। टेबल टेनिस के संघ के पदाधिकारी एमपी सिंह और प्रेम वर्मा ने भी खिलाडिय़ों से मुलाकात की फाइनल जीतने की बधाई दी। टीटीएफआई अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी वे पूरी लगन के साथ फाइनल मैच में बिना किसी दबाव के उतरे और प्रतिद्वंद्वी खिलाडिय़ों को हरा कर गोल्ड कोस्ट पर तिरंगा फहराया। विदित रहे कि टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला टीम के साथ इन दिनों ऑस्ट्रेलिया ही गए हुए हैं। सांसद दुष्यंत चौटाला ने बताया कि भारतीय टीम की मोउमा दास और माधुरिका पाटकर ने इंग्लैंड की मारिया और सिबले केली को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनका लक्ष्य एक ओम्पिक खेलों तक देश में एक मिनियन टेबल टेनिस खिलाड़ी तैयार करना है। इस दिशा में वह देश के हर हिस्से में जाकर टेबल टेनिस का जाकर प्रचार प्रसार करने के साथ साथ खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ा रहे हैं। उन्होंने हिसार लोकसभा में भी शिक्षण संस्थानों में 100 टेबल टेनिस की किट उपलब्ध करवाई है।

Posted by: | Posted on: April 3, 2018

मिस्टर नार्थ इंडिया-2018 व मिस्टर दिल्ली का खिताब जीतकर अमित भाटी ने किया फरीदाबाद का नाम रोशन

( विनोद वैष्णव )।हॉल ही में उत्तर प्रदेश के खजूरी पुश्ता और नोएडा में संपन्न हुई मिस्टर नार्थ इंडिया-2018 व मिस्टर दिल्ली बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडॅल और ओवरऑल टॉफी पर कब्जा जमाकर अमित भाटी ने ना केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है ब्लकि फरीदाबाद का नाम भी पूरे देश में रोशन किया है। बॉडीबिल्डिंग की मिस्टर नार्थ इंडिया प्रतियोगिता 1 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के खजूरी पुश्ता में बॉडीबिल्डिंग स्पोर्टस एसोसिएशन द्वारा जबकि दूसरी प्रतियोगिता ंमिस्टर दिल्लीं नोएडा में बॉडीबिल्डिंग एण्ड पॉवरलिफटींग स्पोर्टस एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी। अमित भाटी ने दोनो ही प्रतियोगिताओं में अपनी बॉडी के ऐसे आकार दिखाए कि दर्शकों के साथ आयोजक भी उसकी बॉडी की तारीफ किए बिना नही रह सके। अमित भाटी को 65 कि.ग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक,नकद ईनाम और ओवरऑल ट्राफी जीतने पर भी स्वर्ण पदक,नकद ईनाम के अलावा आर्कषक कीमती उपहारों से भी नवाजा गया। अमित भाटी ने अपनी इस उपलब्धि पर बताया कि दोनो प्रतियोगिताओं में पूरे एनसीआर क्षेत्र के सैकड़ो पहलवानों ने भाग लिया था लेकिन उन्हें अपने पर पूरा भरोसा था क्योकि उन्होनें इन दोनो प्रतियोगिताओं की तैयारी बहुत पहले से ही आरंभ कर दी थी। अमित भाटी ने बताया कि उनके कोच हरीश बिष्ट निवासी उत्तम नगर का भी इन प्रतियोगिताओं को जिताने में विशेष योगदान रहा जिनके सही मार्गदर्शन में उन्होनें अपनी प्रक्टिस को अंजाम दिया और अखिर में बड़े बुजुर्गो के आर्शीवाद और उनकी कड़ी मेहनत से उन्हें विजय मिली जो कभी नहीं भुलाई जा सकती। अमित भाटन ने कहा कि वे पिछले लगभग 4-5 वर्षो से बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में सक्रिय है और उनका अगला लक्ष्य विदेशों में आयोजित होने वाली बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं को जीतकर देश का नाम रोशन करना है।

Posted by: | Posted on: April 3, 2018

क्राब-स्वीडन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पेजे एमिलसन ने किया उद्घाटन

फरीदाबाद,( विनोद वैष्णव ) मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला की याद में हर साल मनाए जाने वाले दो दिवसीय टेक्निकल फेस्ट  INNOSKILL-2018 का आज पहला दिन था। इस मौके पर कई  उद्योगों, शिक्षाविदों, छात्रों और विभिन्न क्षेत्रों से विजिटर्स ने हिस्सा लिया।

क्राब-स्वीडन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पेजे एमिलसन ने बतौर INNOSKILL-2018 के मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। इस मौके पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेजिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला, वाइस प्रेजिडेंट डॉ. अमित भल्ला, MRIIRS के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, MRIIRS  के प्रो-वीसी डॉ. एमके सोनी, डीन अकैडेमिक्स डॉ. नरेश ग्रोवर, MRIIRS के रजिस्ट्रार डॉ. आरके अरोड़ा, FMeH की डीन डॉ. नीमो धर, गोल्डी मल्होत्रा, छवि भार्गव समेत यूनिवर्सिटी के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के छात्रों की ओर से इस मौके पर एक टेक्निकल मार्च निकाला गया जिसमें दुनिया के प्रमुख वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया।  उन्होंने मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला को श्रद्धांजलि अर्पित की।

तकनीकी उत्सव में 12 विश्वविद्यालयों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर छात्रों ने क्लींजिंग रोबोट, इलेक्ट्रो केमिकल स्पार्क मशीन, रीचार्जेबल इलेक्ट्रिक लाइटर, सोलर चार्जर, वोल्टेज इंडिकेटर, प्लाज्मा एमिशन स्पेक्ट्रोमेट्री, फेस रिकोगनिशन फॉर एल्जाइमर पेशेंट्स, पानी के मटकों के जरिए वॉटर प्यूरीफिकेशन, दिव्यांगों के लिए कृत्रिम हाथ समेत कई प्रोजेक्ट्स इस मौके पर छात्रों ने प्रदर्शित किए। इसके अलावा मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के पांचवीं तक के छात्रों ने वेस्ट मेटीरियल के जरिए रोबोट बनाए, जिसकी पेजे एमिलसन ने काफी तारीफ की।

छात्रों ने यहां टेक्नोवोग फैशन शो का भी आयोजन किया जिसमें उन्होंने अपने कपड़ों पर एलईडी लाइट्स के साथ-साथ गैजेट्स लगाकर रैंप वॉक किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत एनआईटी-3, फरीदाबाद स्थित ब्लाइंड स्कूल के छात्रों ने सरस्वति वंदना गाकर की, जिन्हें वहां मौजूद सभी छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स ने प्रोत्साहित किया।

INNOSKILL- 2018 में दिल्ली-एनसीआर के कई छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसके बाद छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। आपको बता दें, चार अप्रैल को विजेता प्रतिभागियों को अवॉर्ड और कैश प्राइस देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।

Posted by: | Posted on: March 27, 2018

वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने ललित बैरागी को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में भव्य स्वागत किया

( विनोद वैष्णव ) |वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने ललित बैरागी को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में भव्य स्वागत किया। जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। परीचौक (ग्रेटर नोएडा) पर  सम्मान के साथ उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए राष्ट्रीय संयोजक कैलाश चंद्र अग्रावत जी ने आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं और इस मौके पर जिला अध्यक्ष सोनू बैरागी के साथ पूरी कार्यकारिणी व अन्य विशेष व्यक्ति भी उपस्थिति रहे। बैण्ड बाजे और सैकड़ों गाड़ियों के साथ स्वागत यात्रा कासना से होते हुए उनके गांव दादुपुर के मंदिर मैं विशेष पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुई जिसमें माताजी वीना वैष्णव एवं पिताजी विजय वैष्णव भी उपस्थित रहे । जगह – जगह पर अनेकानेक प्रकार से स्वागत किया गया ओर स्थानीय लोगों ने इनके उज्ववल भविष्य की कामना की। स्वागत यात्रा में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति दिलशाद खान (गुरुजी), अनीस (मिस्टर इंडिया), अलिश (मिस्टर यूनिवर्सल), मिन्टू, टिपलू पहेलवान, उदयराम नेताजी, हरेन्द्र ,पिंटू पहेलवान, भाई अमित एवं समस्त यूनिवर्सल हेल्थ क्लब कासना।

Posted by: | Posted on: March 20, 2018

व्हाईट पेज इंटरनेशनल ने सिंगापुर में आयोजित किया छठा एशियन ब्राण्ड एण्ड लीडरशिप काॅन्क्लेव

19 मार्च ( विनोद वैष्णव ) | व्हाईट पेज इंटरनेशनल ने सिंगापुर मंे आयोजित एशियन ब्राण्ड एण्ड लीडरशिप काॅन्क्लेव के छठे संस्करण के दौरान एशियाज़ 100 मोस्ट अडमायर्ड ब्राण्ड्स एण्ड लीडर्स की सालाना सूची जारी की।कार्यक्रम का आयोजन व्हाईट पेज इंटरनेशनल द्वारा यूके एशियन बिजनेस काउन्सिल के सहयोग से रिट्ज़ कार्लटन सिंगापुर में किया गया। जिसमें सिंगापुर, भारत, यूएई और अन्य एशियाई देशों से आए दिग्गजों ने हिस्सा लिया। सालाना सम्मेलन के दौरान विभिन्न कैटेगरीज़ में 100 एशियाई ब्राण्ड्स, 50 बिज़नेस लीडर्स तथा 50 सर्वश्रेष्ठ एशियाई सीएफओ को उद्योग जगत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले दिग्गजों में शामिल थे श्री पैट्रिक टे- माननीय संसद सदस्य सिंगापुर और सिंगापुर इकोनोमिक डेवलपमेन्ट बोर्ड के सदस्य; पद्म भूषण विजेता डाॅ रमाकान्त पांडा-वीसी एवं एमडी एशियन हार्ट इन्सटीट्यूट; डाॅ इरफान रज़ाक- चेयरमैन प्रेस्टीज कंस्ट्रक्शन्स; डाॅ टी चन्द्रू-चेयरमैन माॅडर्न मोंटेसरी सिंगापुर; साइमन चियोंग- संस्थापक एससी ग्लोबल डेवलपमेन्ट्स सिंगापुर; डाॅ महेश गुप्ता- चेयरमैन केंट आरओ। टे तथा श्री रोहित ओहरी- ग्रुप चेयरमैन एवं सीईओ एफसीबी, भारत; श्री ताहा कोबर्न-चेयरमैन यूके एशियन बिज़नेस काउन्सिल और श्री किरण तन्ना- सह-संस्थापक एवं ग्लोबल एमडी- ज़ेन रूम्स के द्वारा काॅफी टेबल पब्लिकेशन एवं लिस्टिंग का विमोचन किया गया।‘‘छठा संस्करण उन ब्राण्ड्स को रोशनी में लेकर आया है जो अर्थव्यवस्था के विकास में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। डाॅ मैलकोम मैक डाॅनल्ड, नाॅन- एक्ज़क्टिव चेयरमैन, व्हाईट पेज इंटरनेशनल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा।‘‘मुझे गर्व है कि हम कारोबारी दुनिया की उत्कृष्ट प्रतिभा को दुनिया के सामने लेकर आए हैं। मैं एशियाज़ मोस्ट अडमायर्ड ब्राण्ड्स 2018 के विजोताओं को बधाई देता हूं।’’ उन्होंने कहा।डाॅ मैक डाॅनल्ड ने जूरी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उपस्थितगणों एवं मुख्य प्रवक्ताओं को भी सम्मेलन में शिरकत करने केे लिए धन्यवाद दिया।जूरी सदस्यों ने गहन जांच प्रक्रिया के बाद एशियाई देशों से 100 मोस्ट अडमायर्ड ब्राण्ड्स और लीडर्स की सूची तैयार की थी। जूरी सदस्यों में शामिल थे ताहा कोबर्न- चेयरमैन, यूके एशियन बिज़नेस काउन्सिल; आशीष भसीन- चेयरमैन और सीईओ साउथ एशिया डेंटसू एगीज़ नेटवर्क; सुनील लुल्ला, चेयरमैन और एमडी, ग्रे ग्रुप इण्डिया और श्री रोहित ओहरी।चुने गए कुछ ब्राण्ड्स में शामिल थे – केंट आरओ, सीपी प्लस, प्रभुदास लीलाधर, टाटा टिस्काॅन, एससी ग्लोबल डेवलपमेन्ट्स, टाईगर लाॅजिस्टिक्स, स्काॅन प्रोजेक्ट्स, सहजानंद मेडिकल टेकनोलाॅजीज़, एचपी गैस, हरमोसा, श्री सिटी, ब्रिटिश बायोलोजिकल्स, एशियन हार्ट इन्स्टीट्यूट, बांग्लादेश एडिबल आॅयल्स, डेट्ज़ डेंटल केयर, कोलाहाई बेवरेजेज़, एनविज़न साइन्टिफिक, के डू एसोसिएट्स, आर्थ वल्र्ड, बजाज आॅल्मंड ड्राॅप्स, फ्रेज़र्स हाॅस्पिटेलिटी, सुपर ग्रुप, बजाज आलियान्ज़, फुलरटन, डीबीएस बैंक, प्रेस्टीज कन्सट्रक्शन, बोरोलीन, टीवीएस 2 व्हीलर्स, कोरोना रेमेडीज़, मखाना, अमेरिकन इंटरनेशनल अश्योरेन्स सिंगापुर।सम्मेलन में सम्मानित किए गए कुछ बिज़नेस लीडर्स में शामिल थे- डाॅ. महेश गुप्ता (केंट आरओ), श्री इरफान रज़ाक (प्रेस्टीज कन्सट्रक्शन्स), मिस अमीशा वोरा और  दिलीप भट (प्रभुदास लीलाधर), डाॅ रमकांत पांडा (एशियन हार्ट इन्सटीट्यूट),  इनाम अहमद (बांग्लादेश एडिबल आॅयल्स),  प्रांजल अग्रवाल (हरमोसा), श्री हरप्रीत सिंह मल्होत्रा (टाइगर लाॅजिस्टिक्स), वी एस रेड्डी (ब्रिटिश बायोलोजिकल्स),  अरूण कुमार खन्ना (यूटीएच हेल्थकेयर), डाॅ शांतनु जरादी (डेंट्ज़ डेंटल केयर), डाॅ. प्रशांत एस आचार्य (आर्थ वल्र्ड),  मनीष दोषी (एनविज़न साइन्टिफिक), मीर साकिब (कोलाहाई बेवरेजेज़),  नीलेश चावोन (स्काॅन प्रोजेक्ट्स),  भार्गव कोटादिया (सहजानंद मेडिकल टेकनोलाॅजीज़), डाॅ टी चन्द्रू (एमएमआई सिंगापुर), मिस फातिमा अगरकर (का एड्यू एसोसिएट्स)इस मौके पर डाॅ पांडा ने कहा कि हेल्थेकेयर क्षेत्र में तेज़ी से बदलाव आ रहे हैं और एशियन ब्राण्ड एण्ड लीडरशिप काॅन्क्लेव इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।‘‘यह समय की मांग है। मैं इन सम्मेलनों में व्हाईट पेज को अनुशंसित करता हूं।’’ उन्होंन कहा।‘‘ऐसे सम्मेलनों में ब्राण्ड्स और लीडर्स को सम्मानित किया जाना अपने आप में प्रेरणादायक है और हमें समझने में मदद करता है कि हम कितनी दूरी कामयाबी के साथ तय कर चुके हैं।’’ डाॅ महेश गुप्ता ने कहा, जो सम्मेलन के 50 पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में से एक थे।

Posted by: | Posted on: March 16, 2018

एपएआई ने मनाया अपना 26वां वार्षिकपुरस्कार वितरण समारोह

दिल्ली (विनोद वैष्णव) | द एयर पैसेंजर एसोसिएशन आॅफ इंडिया ने राष्ट्रीय राजधानी के अशोक रोड पर स्थित होटल शांग्री-ला में अपना 26वां वार्षिकएपएआई पुरस्कार-2018 मनाया समारोह में प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति ने पूरे आयोजन को न केवल भव्य बनाया, बल्किलोगों को मंत्रमुग्ध भी किया। पुरस्कार वितरण की जिम्मेदारी नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, पर्यटन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)के.जे. अल्फोंस एवं उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री सी.आर. चैधरी ने निभाईइस मौके पर पुरस्कार वितरण के अलावा विमानन के भविष्य और डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक पैनल चर्चा भीहुई, जिसमें सम्माननीय मंत्रियों ने भी भागीदारी दिखाई। इस पैनल चर्चा में लोकसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. एम. थंबिदुरई,लोकसभा सांसद डॉ. पी वेणुगोपाल, संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष (ग्रामीण विकास) एवं एआईएडी पार्टी के सांसद एमके,संसदीय दल के सभापति जे.सी. दिवाकर रेड्डी, खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के किरीट सोलंकी,सांसद एवं संसदीय समिति में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी मामलों के अध्यक्ष करीया मुंडाआदि शामिल रहे।

 इस अवसर पर जेट एयरवेज को बेस्ट फुल सर्विस एयरलाइन (घरेलू), इंडिगो को बेस्ट लो फेयर एयरलाइन (घरेलू), एयर इंडियाको बेस्ट फुल सर्विस (इंटरनेशनल एयरलाइन), इंडिगो को बेस्ट इंटरनेशनल लो कॉस्ट/बजट एयरलाइंस (भारत में आउटलेट),सीएसआईए मुंबई और कई अन्य को सर्वश्रेष्ठ मेट्रो एयरपोर्ट पुरस्कार दिया गया।

उल्लेखनीय है कि 1990 में स्थापित एपीएआई (द एयर पैसेंजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया) एक स्वायत्त संगठन है, जो हवाईयात्रियों के हितों का प्रतिनिधित्व करती है। यह भारत का एकमात्र राष्ट्रीय, गैर-लाभकारी संगठन है, जो हवाई यात्रियों के अधिकारोंऔर अधिकारों पर केंद्रित है। सीधे शब्दों में कहें, एपीएआई हवाई यात्रियों के अधिकारों और हितों के बारे में जागरूकता पैदाकरता है और उनसे संबंधित शिकायतों को हल करने का प्रयास करता है। साथ ही एपीएआई भारत में एक पारदर्शी, जवाबदेहऔर कुशल हवाई यात्रा प्रणाली बनाने में भी मदद कर रही है, ताकि प्रगति और विकास का मार्ग सुगम हो सके।

Posted by: | Posted on: March 15, 2018

डॉ. राजू चड्ढा से मिले बुर्किना फासो के राष्ट्रपति

 नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव )। बुर्किना फासो के राष्ट्रपति, रोच मार्क क्रिस्चियन कबोई, हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के साथ ही दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और इंटरनेशनल सोलर एलायंस (एएसआई) के पहले शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली आए थे। महत्वपूर्ण है कि इंटरनेशनल सोलर एलायंस (एएसआई), यानी विकासशील देशों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण गठबंधन के तौर पर काम करता है। इस मौके पर राष्ट्रपति कबीर ने कुछ महत्वपूर्ण भारतीय व्यवसायियों के साथ भी मुलाकात की, जिनमें भारत के प्रमुख उद्यमी और समाज सुधारक डॉ. राजू चड्डा भी शामिल थे। दोनों ने बहुत अच्छी तरह से आपसी बाॅण्डिंग दिखाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में विविध विषयों के साथ निवेश के अवसरों पर चर्चा व्यापक चर्चा की। लंबी बैठक की समाप्ति पर बुर्किना फासो के राष्ट्रपति ने डॉ. राजू चड्ढा को अपने देश की राजधानी औगादौगु का दौरा करने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने धन्यवाद सहित स्वीकार किया।
Posted by: | Posted on: March 13, 2018

कैंसर सर्जन मोटर बाइक रैली से करेंगे कैंसर के प्रति जागरूक  -पूर्वोत्तर के पांच राज्यों से गुजरेगी बाइक रैली

गुवाहाटी ( विनोद वैष्णव )। कचार कैंसर हास्पीटल के डायरेक्टर डा.रवि कन्नन ने कहा है कि नार्थ इस्ट में कैंसर वर्तमान समय में महामारी का रुप ले रहा है। आम लोगों में धारणा है कि कैंसर का कोई इलाज नही है, जबकि इसका उपचार संभव है, यदि समय रहते इसका पता चल जाए। डा.कन्नन मंगलवार को गुवाहाटी प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि इन पूर्वोतर राज्यों में कैंसर रोग  के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए टाटा ट्रस्ट और कचर कैंसर अस्पताल तथा वॉयस ऑफ टोबेको विक्टिम (वीओटीवी) सहित अन्य सगठनों की और से 12 से 22 मार्च तक बाइक रैली हो रही है। यह कैंसर जागरूकता बाइक रैली सात राज्यों के प्रमुख शहरों से गुजरेगी। सिल्चर से शुरु हेाकर रैली अभी यंहा पहुंची है। इसमें सभी शहरों में जंहा पर रैली पहुंचेगी वंहा पर हर रोज पांच किलोमीटर कैंसर अवेयरनेस रन हेागी। जिसमें कैंसर रोग विशेषज्ञ, कैंसर पीडि़त और स्थानीय सरकार के प्रतिनिधि, महाविद्यालयों के विद्यार्थी इत्यादि शामिल होंगे। इसके अलावा गुवाहाटी, डिब्रुगढ़, तेजपुर और सिलचर में मेडिकल स्टूडेंट्स और नर्सिंग स्टाफ के लिए कैंसर अनुसंधान पर कार्यशालाओं का भी आयेाजन किया जा रहा है। बाइक राइड एण्ड रन रैली सिल्चर , शिलांग, गुवाहाटी के बाद तेजपुर, इटानगर, डिबू्रगढ़, कोहिमा, इम्फाल, आइजवाल, अगरतला होते हुए सिचलर में 22 मार्च को सम्पन्न होगी। यह रैली दस दिन में करीब 2100 किमी. की दूरी तय करेगी।
डा.कन्नन ने कहा कि जिस तरह भारत में कैंसर के हर साल करीब 14.5 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं, उससे हर कोई चिंताग्रस्त है। यदि यूं ही इस जानलेवा बीमारी का प्रभाव तेजी से बढ़ता गया तो साल 2020 तक 17.3 लाख और नए मामले सामने आने का अनुमान है। हैरानीजनक बात ये है कि करीब 70 फीसदी मामलों में इस बीमारी का पता आखिरी स्टेज पर चलता है, जिसके परिणाम स्वरूप करीब 50 फीसदी रोगियों की मौत एक साल की अवधि में हो जाती है। आंकड़ों मुताबिक देश के पूर्वोत्तर राज्यों में आमतौर पर ओरल, ब्रस्ट व सरवाइकल कैंसर रोगियों की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में नार्थ इस्ट में काफी अधिक है। इस तरह के कैंसर के पनपने की मुख्य वजह देरी से उपचार, कैंसर रोग के लक्षणों के प्रति जागरूकता की कमी तथा मनोवैज्ञानिक कारणों में डर व नियतात्मकता की कमी को माना गया है।
कन्नन ने बताया कि करीब 50 फीसदी कैंसर और 90 फीसदी मुंह का कैंसर होने की मुख्य वजह तंबाकू है। पूर्वोत्तर क्षेत्र में कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉक्टर्स को इस बाइक रैली  के जरिए जागरूकता पैदा करने के लिए प्रेरित किया है। इस बाइक रैली का उद्देश्य कैंसर के प्रति लोगों को इस बात के लिए सचेत करना कि सकारात्मक सोच के साथ इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है। ये बाइक सवार छोटे कस्बों, गांवों और बड़े शहरों में लोगों और संगठनों के साथ बातचीत करेंगे। रैली के दौरान प्रतिभागी मंत्रियों, चिकित्सकों व अन्य राजनेताओं को कैंसर के प्रति जागरूक तो करेंगे ही साथ ही उन्हें इसके रिस्क फैक्टर, इस रोग के लक्षण और बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जाएगा। वॉयस ऑफ टोबेको विक्टिम (वीओटीवी) अभियान की डायरेक्टर आशिमा सरीन ने कहा कि प्रत्येक स्थान पर डॉक्टर और कैंसर पीडि़़त लोग अपने अनुभव शेयर कर रहें है। इससे आमजन को फायदा होगा, ताकि वे इससे प्रेरित होकर दूसरेां को जागरुक करेंगे। उन्होंने बताया गेट्स (ग्लोबल एडल्ट टोबेका सर्वे) 2009-10 और 2016-17 की रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर, असम और त्रिपुरा में तम्बाकू का उपभोग बढ़ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मणिपुर में गैट्स-1 के मुताबिक तम्बाकू उपभोग 54.1 प्रतिशत था जो कि गैट्स-2 में बढकर 55.1 प्रतिशत हो गया। ऐसी ही स्थिति असम में है जहां गेट्स-1 सर्वे के मुताबिक तम्बाकू की खपत 39.3 प्रतिशत थी, जो कि बढकर गेट्स-2 में 48.2 प्रतिशत पर पहुंच गई। वहीं, त्रिपुरा में गेट्स-1 में 55.9 प्रतिशत से बढकर गेट्स-2 में 64.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।सरीन ने बताया कि बाइक रैली, वर्कशॉप के माध्यम से डॉक्टरों, मंत्रियों, नेताओं और अन्य लोगों ने विभिन्न तरह से लोगों को कैंसर और तम्बाकू के दुष्प्रभाव से अवगत कराया है, जो कि लोगों को तंबाकू छोडने और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।
इस बाइक रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना (उत्तर पूर्व क्षेत्र), रोटरी जिला 3240, संबंध हैल्थ फाउंडेशन (एसएचएफ) गुरुग्राम, डॉक्टर्स फॉर यू, नेइग्राहिम्स (शिलांग), शिलांग वाणिज्य कॉलेज, मानभा फाउंडेशन, गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, बैपटिस्ट क्रिश्चियन अस्पताल (तेजपुर), अरुणाचल स्टेट हॉस्पिटल, असम मेडिकल कॉलेज, नागा हॉस्पिटल, रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसिस (इम्फाल), मिजोरम कैंसर इंस्टीट्यूट, त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज का सहयोग मिल रहा है।
इस कांफ्रेस को टाटा ट्रस्ट के आकाश प्रधान, बाइक रैली के डा.रितेश तपिकिरे इत्यादि ने भी संबोधित किया।