प्रेस वार्ता

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: January 6, 2020

कार्तिक्ये राठी एवं केशव भड़ाना ने अपनी 6 सदस्य की टीम के साथ बनाया भारत का पहला ” साइबर वॉच ” मल्टीप्लेयर गेम

फरीदाबाद /मेरठ (विनोद वैष्णव ) | केवी सिख लाइंस के कक्षा ग्यारहवीं के कॉमर्स के छात्र कार्तिकेय राठी एवं केशव भड़ाना ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया |इस बार उसने मल्टीप्लेयर गेम” साइबर वॉच ” के नाम से बनाया है जो एक साथ कई लोगों के बीच में खेला जा सकता है | खास बात यह है कि इस गेम को एक समय में कई जगहों से खेल सकते हैं अभी इस गेम में प्लेयर्स की लिमिट 28 तक की गई है लेकिन यह लिमिट बढ़ाने की तैयारी भी चल रही है केवी सिख लाइंस में शनिवार को कार्तिकेय राठी ने अपने गेम के बारे में प्रधानाचार्य नवल सिंह और शिक्षिका सिम्मी सिंह को जानकारी दी इस उपलब्धि पर स्कूल में कार्तिकेय की पूरी टीम की सराहना की गई वहीं बातचीत के दौरान कार्तिकेय ने अपनी टीम के साथ बताया किस गेम को बनाने में लगभग 9 महीने लगे और यह वर्ल्ड में ऑनलाइन खेला जा सकता है अभी कुछ दिनों बाद इसकी लॉन्चिंग भी कराई जाएगी कार्तिकेय का अपना खुद का गेमिंग चैनल भी है जोकि G &J STUDIOS के नाम से है |


” केशव भड़ाना “का सपना हे की वह अपनी जन्मभूमि गॉव पावटा जिला फरीदबाद का नाम पुरे प्रदेश , देश में बल्कि पुरे विश्व के रोशन करें | जब न्यूज़ 21 टीवी की टीम ने उनसे उनके बारे में जानना चाहा तो उन्होंने बताया की मेरे पिता सेना में देश की सेवा कर फरीदबाद एवं मेरठ का नाम रोशन कर चुके है | उन्ही से प्रेरणा लेकर में भी देश की सेवा कुछ इस तरह करना चाहता हु |
कार्तिकेय राठी एवं केशव भड़ाना एवं उनकी टीम ने सयुंक्त रूप से मिडिया से रूबरू होते हुए बताया की यह गेम टीम वर्क है ,इसमें मुख्यरूप से हमारे माँ -बाप ,स्कूल स्टाफ एवं दोस्तों का खास सहयोग रहा |

भारत में गेमिंग के बिजनेस को डेवलप करना चाहता है कार्तिकेय कार्तिकेय पिता पदम सिंह राठी बीएसएफ में तैनात हैं और कार्तिकेय को बर्लिन में भी कई करोड़ रुपए का बुलावा आ चुका है लेकिन वह भारत में एक गेम को बहुत बड़ा बिजनेस खड़ा करना चाहता है कार्तिकेय का उद्देश्य है कि वह बड़ा बिजनेस खड़ा कर भारत को भी एक पहचान दिलाई और युवाओं को भी रोजगार के अवसर दे साथी कार्तिकेय ने अपने साथ पूरी टीम अंश ,केशव भड़ाना , प्रदीप आशीष और रितिक की भी सराहना की |


कार्तिकेय को बचपन से ही लैपटॉप पर गेम खेलने का शौक था और खेलते खेलते सबसे पहले बैटल ऑफ बैलून गेम बनाया जो कई माह तक चला बताया कि उस गेम में कुछ हैकरस ने समस्या भी कर दी थी | इससे डाटा चोरी पासवर्ड आदि चोरी होने का खतरा था तो उसे तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया कुछ समय के लिए बंद है बताया कि बहुत से सामान ऐसे भी हैं जो यहां पर नहीं मिलते ने बाहर से मंगवाया जाता है और जिस कंप्यूटर पर यह गेम तैयार किया गया उस कंप्यूटर की कीमत लगभग ढाई से 3 लाख की है इस बारे में जब स्कूल की अध्यापिका सिम्मी भाटी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बच्चे मेरे पास अपनी हॉबी के रूप में गेम को बता रहे थे लेकिन मैंने कहा कि गेम तो सभी खेलते हैं लेकिन बड़ी बात तब जब कोई गेम बनाकर के दिखाओ तो वही बात इन बच्चो के दिमाग में आई | आज पूरी दुनिया के सामने गेम इन्होने लांच किया है |

Posted by: | Posted on: December 27, 2019

मानव रचना यूनिवर्सिटी और क्विक हील के बीच एमओयू /2020 में बीटेक सीएसई में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए नया कोर्स

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | मानव रचना यूनिवर्सिटी और क्विक हील के बीच एमओयू साइन किया गया। नए सत्र 2020 में बीटेक सीएसई में दाखिला लेने वाले छात्र साइबर सिक्योरिटी और थ्रेट इंटेलिजेंस की पढ़ाई कर पाएंगे। हाल ही में आई नैसकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, भारत को 2020 तक 1 मिलियन साइबर सुरक्षा पेशेवरों की आवश्यकता होगी। साइबर सुरक्षा और थ्रेट इंटेलिजेंस में B. Tech CSE कार्यक्रम इस अंतर को दूर करने के लिए एक रोजगारपरक कार्यबल तैयार करेगा। पाठ्यक्रम डिजाइन क्विक हील अकादमी से उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा वितरित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा नियमित टेक-वार्ता, वेबिनार और सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम को आगे बढ़ाने वाले छात्रों को क्विक हील प्लेसमेंट और इंटर्नशिप सहायता प्रदान करेगा।क्विक हील के वीपी और ग्लोबल हेड सेल्स कुलदीप रैना ने कहा, यह एमओयू साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में उद्योग और शिक्षाविदों के बीच पहला ऐसा इंटरफ़ेस होगा जो क्षमता निर्माण, कौशल विकास और प्रशिक्षण साइबर सुरक्षा पेशेवरों के कुशल कार्यबल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।मानव रचना यूनिवर्सिटी वीसी डॉ. आईके भट ने कहा, डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने मई 2019 में बताया कि भारत ने 2016 और 2018 के बीच साइबर हमलों की सबसे अधिक संख्या रही। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस एमओयू से हमारे छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स को अधिक अवसर मिलेंगे।कार्यक्रम में मानव रचना एमडी एवं एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, क्विक हील के साइब एजुकेशन निदेशक विशाल कुमार, मानव रचना यूनिवर्सिटी की डीन एकैडमिक्स संगीता बांगा, रजिस्ट्रार कामेश्वर सिंह, एचओडी हनु भारद्वाज समेत कई फैकल्टी मेंबर्स और छात्र मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: December 26, 2019

कालका पब्लिक स्कूल में 24 दिसंबर को क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कालका पब्लिक स्कूल में 24 दिसंबर को क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया I विद्यालय को बहुत सुंदर सजाया गया I इस कार्निवल का आरम्भ कक्षा तीन के बच्चों के जिंगल बेल्स गीत के साथ हुआ I उसके बाद भगवान यीशु पर आधारित नृत्य नाटिका ने सभी का मन मोह लिया I साथ ही बच्चों ने बहुत सी जिंगल बेल्स की धुनें भी बजाईं I विद्यालय प्रभारी सीमा राणा ने बच्चों को क्रिसमस पर बधाई दी और इस त्यौहार के महत्त्व के बारे में भी बताया I बच्चों को सभी धर्मों के आदर और सम्मान की शिक्षा दी Iबच्चों के रंगारंग कार्यक्रम के बाद विद्यालय के प्रांगण में विभिन्न प्रकार की खाने और खेल की स्टाल लगायी गयी I बच्चों ने अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का स्वाद लिया I बच्चों ने कई प्रकार के खेलो में भी भाग लिया और कई उपहार भी जीते I विद्यालय में डांस जोन का भी प्रबंध किया गया जिसमे बच्चों ने जमकर डांस किया और भरपूर आनंद लिया I यह दिन सभी विद्यर्थियों के लिए यादगार रहेगा I

Posted by: | Posted on: December 26, 2019

‘जोरबा-7’ कनाज डांस ऑफ सोल नृत्य एवं जिमनास्टिक संस्था ने किया 7वें वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | ‘जोरबा-7’ कनाज डांस ऑफ सोल नृत्य एवं जिमनास्टिक संस्था के 7वें वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन 21 दिसम्बर 2019 को माॅर्डन स्कूल, सैक्टर-17 फरीदाबाद के आडिटोरियम में कनाज डांस ऑफ सोल स्कूल की संस्थापिका कशीना ऋषि के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जहाँ सोनल गोयल, आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद व शम्मी कपूर संचालक सुपर स्क्रू कम्पनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की वहीं मुम्बई से आमंत्रित दीपक सिंह झलक दिखला जा के विनिंग कोरियोग्राफर व रवीना चैधरी कोरियोग्राफर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की व प्रतिभागियों को नृत्य व कोरियोग्राफी के गुर दिये। कार्यक्रम के थीम ‘इंस्पारिंग माँ’ के तहत फरीदाबाद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली माँओं को सम्मानित किया गया जिनमें फरीदाबाद शहर के संगीत के आकाश में धूमकेतु की तरही चमकने वाली अंजु मुंजाल जो अपना संस्थान भी चला रही हैं और डी.ए.वी. विद्यालय में भी कार्यरत हैं, चिकित्सा क्षेत्र में डाॅ.नन्दा भी फरीदाबाद उत्कृष्ट योगदान दे रही हैं और गरीबों का निःशुल्क उपचार भी करती हैं व फैशन के क्षेत्र बेहतरीन कार्य करने के लिए पूजा को मुख्य रूप से सम्मानित किया गया।

समारोह में एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम जोकि माँ-बेटी थीम पर आधारित थे, की प्रस्तुति पर अभिभावक अभिभूत हो गये। बच्चों द्वारा समूह नृत्य, जिम्नास्टिक प्रस्तुति, हुला-हूप प्रस्तुत एवं बेली डांस जैसे नृत्य पेश किये गये। आजकल नृत्य में जिमनाज़ियम और हुपला का भी समावेश हो चुका है। इस संस्थान के बच्चों ने जिस्म्नास्ट की अलग से प्रस्तुति भी की। जिसमें उन्होंने रिद्धिम जिम्नास्ट को रिबन, बाल इत्यादि के द्वारा प्रस्तुत किया और बताया कि किस तरह से शरीर को लचीला बनाने में यह फायदेमंद है। इसी तरह के हुपला का प्रदर्शन भी बहुत शानदार रहा। छोटी बच्चियाँ बिना रूके अपनी कमर अपने हाथ और गर्दन पर उसको चला रही थीं, काबिले तारीफ था। संस्थान की कुछ शिष्याओं ने अपने आप कोरियोग्राफ करके बैली डांस फार्म प्रस्तुत किया जोकि एक अनूठा प्रयोग था। कार्यक्रम के आयोजन को सुपर स्क्रू प्राईवेट लिमिटेड, जैमटैक पाॅवर कन्ट्रोल प्राईवेट लिमिटेड, साईं ट्रेडर्स, सफायर्स ट्रैवल्स और इनफिनिटी एडवरटाईज़िग ने स्पोंसर कर योगदान दिया और कनाज़ टीम सदस्य व संजय मिश्रा, संजय इलैक्ट्रिकल्स फरीदाबाद का पूरा योगदान रहा।

Posted by: | Posted on: December 24, 2019

संस्कृति कान्वेंट स्कूल मंधावली में वार्शिक उत्सव युगांतर का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव)। संस्कृति कान्वेंट स्कूल मंधावली में वार्शिक उत्सव युगांतर का आयोजन किया गया| आयोजन के मुख्य अतिथि मूलचंद शर्मा हरियाणा के कैबिनेट मंत्री,और विशेष अतिथी राजेश नागर विधायक मौजूद रहे| कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन वी एस चाहर ने दीप प्रज्ज्वलित करके की ।विद्यालय के डायरेक्टर संदीप चाहर ने मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि व उपस्थित गणमान्य व्यक्ति व अभिभावकों का विद्यालय आगमन पर स्वागत करते हुए विद्यालय की भावी योजनाओं से अवगत कराया।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति ने सभी आगंतुको भाव विभोर कर दिया।

मुख्यअतिथी एवं विशेष अथिति ने विद्यार्थियो को उनके शिक्षा एवं खेंलों में उनके उत्कृश्ट प्रदर्षन के लिए पुरस्कार दिए। स्कूल के बच्चों ने बहुत सारे सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किये।विद्यालय के चेयरमैनवि एस चाहर ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की और अभिभाव से अनुरोध किया की वह अपने बच्चो एवं विद्यालय को बच्चों की प्रगति के लिए की जारी कोशिसो में सहयोग करें जिससे ये बच्चे माता-पिता , विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोषन कर सके।
प्रधानाचार्य अर्चना त्यागी ने स्कूल की वार्शिक रिर्पोट प्रस्तुत की व अभिभावकों को आष्वस्त किया कि विद्यालय प्रत्येक विद्यार्थी की प्रतिभा को उजागर करने के लिए प्रयासरत है।विद्यालय की उपप्रधानाचार्य उमा त्रिपाठी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: December 24, 2019

विधायक नरेंद्र गुप्ता का पार्षद विनोद भाटी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव)।ओल्ड फरीदाबाद की भूड कालोनी में आज भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता का पार्षद विनोद भाटी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं उत्साहित लोगों ने गाजे-बाजे के साथ विधायक के समर्थन में नारे लगाए। विधायक ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी में पूर्ण मान-सम्मान दिलाने का वादा किया। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र वासियों की जनसमस्याएं भी सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का वादा किया।इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र में कोई भी जनसमस्या शेष नहीं रहने दी जाएगी और शहर का समुचित विकास करने को उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी व राज्य में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में भाजपा की सरकारें जनता की भलाई के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं जिससे आज देश-प्रदेश का हर वर्ग पूरी तरह संतुष्ट है और देश व राज्य प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।इस मौके पर छत्रपाल, सिजयप्रकाश जैन, नरेंद्र गर्ग, राम अवतार गोयल, बलराज नागर, अरुण शर्मा, विशेष शर्मा, अरुण कटोच, सुभाष्ज्ञ, हरीकिशन, ब्रह्मप्रकाश गोयल, इंद्रपाल, अरविंद, आर पी सिंह, करण सिघला तथ्सस गिर्राज सैनी आदि पार्टी कार्यकर्ता व गणमान्य जन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: December 19, 2019

किंगडम ऑफ ड्रीम्ज का विश्वस्तरीय मंच प्रदान कर परिषद ने दी बच्चों के सपनों को उड़ान-कृष्ण ढुल

गुरुग्राम(विनोद वैष्णव)।हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल महोत्सव एवं मेले का रंगारंग आगाज हुआ। ढोल नगाड़ों और बीन की गूंज पर थिरकते बच्चे, जगह-जगह सेल्फी लेते बच्चे, विभिन्न संस्कृतियों का तीन मंचों पर संगम ने बाल महोत्सव में नए रंग भर दिए। बच्चों की प्रतिभाएं निखारने के लिए परिषद द्वारा प्रदान किया गया|

किंगडम ऑफ ड्रीम्स के मंच पर बच्चों की विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने राज्य स्तरीय बाल महोत्सव को ऐतिहासिक बना दिया। महोत्सव में बच्चो के लिए गुब्बारे, टोपी, विभिन्न प्रकार झूले, खिलौने, बैलून आकर्षण का केंद्र राज्यस्तरीय बाल महोत्सव में बच्चो द्वारा खूब मौज-मस्ती की गई। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने बताया कि परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल महोत्सव का शानदार आगाज हुआ है। पहले ही दिन सर्दी के मौसम में भी हजारों बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा बाल महोत्सव को ऐतिहासिक बना दिया। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा बच्चों को किंगडम ऑफ ड्रीम्स का विश्व स्तरीय मंच प्रदान किया जा रहा है। महोत्सव के माध्यम से बच्चों के सपनों को नई उड़ान मिल रही है। बच्चों की भारी उपस्थिति से परिषद का उद्देश्य साकार हो रहा है। उन्होंने बताया कि महोत्सव में बच्चों के मनोरंजन व विभिन्न प्रकार के खान-पान की व्यवस्था की गई है।

महोत्सव में बच्चो के लिए गुब्बारे, टोपी, विभिन्न प्रकार झूले, खिलौने, बैलून की निशानेबाजी, बच्चो के मनोरंजन के लिए जोकर, सैंटा क्लॉज, जादूगर का तमाशा, कठपुतली का खेल, घुड़सवारी व उंट की सवारी के इंतजाम किए गए थे, जिनका बच्चे उत्साह के साथ आनंद ले रहे थे। बाल महोत्सव में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित थीम ए ड्रीम कम ट्रू रखी गई थी, जोकि सार्थक सिद्ध हो रही थी। इसमें बच्चों के मनोरंजन के सभी सपने पूरे हो रहे थे और वह भी निशुल्क।बाल महोत्सव में हरियाणा के विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जा रहे है।

महोत्सव में विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे हरियाणवी राजस्थानी, भांगड़ा सहित विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।बच्चो के सुरक्षा को देखते हुए बाल महोत्सव में पुलिस प्रशासन सहित अन्य सुरक्षा के भी पुख्ते इंतजाम किए गए है। पीने के पानी से लेकर खाने तक सभी व्यवस्थाओं का पुख्ता इंतजाम किया गया है। बाल महोत्सव में बच्चों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य एवं नेत्र चेकअप कैंप भी लगाया गया है, जो नेत्र जांच से लेकर ब्लड शुगर टेस्ट ब्लड प्रेशर टेस्ट वे सभी प्रकार के ब्लड टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं।

Posted by: | Posted on: December 19, 2019

जिला पलवल के 18 ए0एस0आई0 उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए

पलवल(दीपक शर्मा /योगेश शर्मा )।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पलवल के 18 सहायक उप निरीक्षक को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। जिनमे ए0एस0आई0 रमेश कुमार, ए0एस0आई0 होशियार सिंह, ए0एस0आई0 सुरेन्द्र, ए0एस0आई0 रामकरण, ए0एस0आई0 सत्तार खान, ए0एस0आई0 चेतराम, ए0एस0आई0 हरिकिशन, ए0एस0आई0 सतबीर सिंह, ए0एस0आई0 छितर प्रशाद, ए0एस0आई0 लेखराज, ए0एस0आई0 रमेश चन्द, ए0एस0आई0 कृष्ण लाल, ए0एस0आई0 सुभाष, ए0एस0आई0 पूर्ण सिंह, ए0एस0आई0 अभय सिंह, ए0एस0आई0 बलराम सिंह, ए0एस0आई0 महेश, ए0एस0आई0 भोजेन्द्र सिंह शामिल है। पुलिस अधीक्षक पलवल के द्वारा आज सभी नयें पदोन्नत हुए उप निरीक्षको को स्टार लगाकर बधाई दी। उन्हे अपने नए पद पर ईमानदारी से व मेहनत से अपनी नई जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दियें।

Posted by: | Posted on: December 18, 2019

श्री कैलाश धाम सेवा ट्रस्ट ने नये हरियाणा प्रदेश के पदाधिकारी नियुक्त किए गए

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)|श्री कैलाश धाम सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा फरीदाबाद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा प्रदेश के पदाधिकारी नियुक्त किए गए यह कार्यक्रम सेक्टर 12 स्थित सुरेंद्र शर्मा उर्फ बबली के दफ्तर में आयोजित किया गया, श्री कैलाश धाम सेवा ट्रस्ट द्वारा सुरेंद्र शर्मा को राष्ट्रीय संरक्षण नियुक्त किया गया ,पंकज अरोड़ा को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष,दिनेश भारद्वाज को महासचिव फरीदाबाद,संजीव कुशवाहा को मीडिया प्रभारी और मोहित शर्मा को सचिव नियुक्त किया गया इस अवसर पर इन पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत कर नियुक्ति पत्र सौंपा गया इस मौके पर महंत श्री लक्ष्मी नारायण, महाराज डॉ आचार्य संतोष, महाराज,राधा कृष्ण महाराज वृंदावन वाले, पंडित योगेश पचौरी आगरा से, पंडित अरुण तिवारी एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे, विभिन्न क्षैत्रो से आए संत मुनियों ने अपने-अपने विचार रखें,उन्होने कहा कि हमेशा से धर्म की रक्षा ओर धर्म का पालन करना चाहिए क्योंकि धर्म जोड़ता है तोड़ता नही,वंही राष्ट्रीय संरक्षण सुरेन्द्र शर्मा (बबली) ने कहा कि श्री कैलाश धाम सेवा ट्रस्ट ने जो जिम्मेदारी दी है वह उसे ईमानदारी से निभाएगें और वंही सभी पदाधिकारियों ने ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह सभी धर्म की रक्षा करते हुए अपने कर्तव्य और धर्म का पालन करेंगे

Posted by: | Posted on: December 17, 2019

फैनकाइंड के साथ करण जौहर का अभियान एक्शन ऐड एसोसिएशन के साथ ग्रामीण भारत में बच्चों की शिक्षा में देगा योगदान

मुंबई (विनोद वैष्णव/रूबी सिंह ) | अंशुला कपूर के ऑनलाईन फंडरेजि़ंग प्लेटफॉर्म ‘फैनकाइंड’ ने जाने-माने फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के साथ अपने पांचवें अभियान के लॉन्च की घोषणा की है। इस अभियान के माध्यम से करण जौहर एनजीओ एक्शन ऐड एसोसिएशन के लिए धनराशि जुटाएंगे। अभियान से जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल ग्रामीण भारत में बच्चों की शिक्षा को स्पॉन्सर करने के लिए किया जाएगा। एक्शन ऐड एसोसिएशन के साथ यह अभियान शिक्षा के दायरे से बाहर जाकर भी बच्चों को सहयोग प्रदान करेगा। यह बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उचित पोषण, स्वास्थ्य सेवाएं एवं सुरक्षा प्रदान कर उनके जीवन में बदलाव लाएगा। इसके तहत हर बच्चे की शिक्षा, पोषण आदि के लिए प्रतिमाह रु750 जुटाए जाएंगे।अभियान की घोषणा करते हुए करण जौहर ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हर बच्चे को मूल शिक्षा मिलनी ही चाहिए, शिक्षा सही मायनों में हर बच्चे के जीवन की नींव तैयार करती है, उसे एक जिम्मेदार नागरिक और अच्छा मनुष्य बनाती है। इसीलिए मैं फैनकाइंड के साथ इस अभियान को समर्थन दे रहा हूँ। इससे जुटाई गई धनराशि एक्शन ऐड को दी जाएगी जो ग्रामीण भारत में बच्चों की शिक्षा के लिए सहयोग प्रदान करेगी।’’अभियान में हिस्सा लेने के लिए प्रशंसक फैनकाइंड की वेबसाईट पर दान दे सकते हैं, इसके लिए उन्हें कम से कम रु 200 की एंट्रीज़ खरीदनी होंगी, एक भाग्यशाली प्रशंसक और उसके मित्र को डायरेक्टर के साथ कॉफी पीने और मुंबई में प्रतिष्ठित धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस जाने का मौका मिलेगा। फैनकाइंड इसके माध्यम से प्रशंसकों को अपनी तरह का अनूठा अनुभव प्रदान करेगा। वे सेलेब्रिटी के साथ इस अनूठी यात्रा का लुत्फ़ उठा सकेंग, उनके लिए स्टे का पूरा इंतज़ाम भी होगा।फैनकाइंड ने हाल ही में अभिनेता वरूण धवन के साथ अपने पहले अभियान के विजेता की घोषणा की थी। अभियान के माध्यम से वरूण के प्रशंसकों से रु 8,95,950 की धनराशि जुटाई गई। इसके अलावा वरूण धवन ने खुद भी इस नेककाज के लिए दान दिया, इस तरह कुल रु 13,77,200 की धनराशि इकट्ठा हुई। हैदराबाद से 20 वर्षीय छात्र अमितेश कुलकर्णी विजेता रहे, जिन्हें वरूण के साथ पेटबॉल खेलने का यादगार मौका मिला। वर्तमान में फैनकाइंड के साथ सोनाक्षी सिन्हा का अभियान भी जारी है। करण जौहर के साथ यह अभियान 5 नवम्बर को लाईव हुआ और 8 दिसम्बर 2019 तक जारी रहेगा। इस अभियान में हिस्सा लेने और नेक काज हेतु धनराशि दान देने के लिए लॉग ऑन करें Fankind.org/Karan फैनकाइंड के बारे में फैनकाइंड डॉट ओआरजी एक ऑनलाईन फंडरेजि़ंग प्लेटफॉर्म है जो प्रशंसकों, सेलेब्रिटीज़ और चैरिटी को एक ही मंच पर लाकर नेक काज के लिए धनराशि जुटाता है। अंशुला कपूर द्वारा स्थापित फैनकाइंड प्रशंसकों को अपनी तरह का अनूठा अनुभव प्रदान करते हुए धनराशि जुटाकर सामाजिक कल्याण कार्यों को प्रोत्साहित करता है।