प्रेस वार्ता

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: January 18, 2019

संतोष मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ने टे्रफिक पुलिस कार्यालय पर आयोजित किया निशुल्क चिकित्सा शिविर

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। संतोष मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल द्वारा आज मथुरा रोड स्थित टै्रफिक पुलिस कार्यालय पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच की गयी। इस शिविर में श्री लोकेन्द्र डीएसपी, देवेन्द्र कुमार एसीपी-1, रविन्द्र कुण्डा एसीपी-2, हेमन्त एसएचओ टै्रफिक, विकास यादव एमएचसी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर संतोष मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के चेयरमैन डा. संदीप मल्होत्रा ने कहा कि इस शिविर में हृदय जांच, ईसीजी, शूगर, ब्लड प्रेशर सहित अन्य तरह की जांच पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की गयी है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हमारी रक्षा करते है तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम इनके स्वास्थ्य का ख्याल रखे क्योकि जब तक यह स्वस्थ नहीं होंगे हमारी रक्षा नहीं कर पायेंगे। उन्होंने कहाकि पुलिस और पब्लिक एक दूसरे के पूरक है और हमें एक साथ चलना चाहिए ताकि जहां हम अपराधियों को पहचान कर इनको बता सके और उसे वह तुंरत प्रभाव से अपन जकड में लेकर किसी अपराधिक घटना को रोका जा सके। डा. मल्होत्रा ने बतायाकि इस शिविर में लगभग 4० से अधिक पुलिस अधिकारियोां व कर्मचारियो ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई जिसमें कुलदीप मौर, संदीप पाण्डे, पदम सिंह, गौरव वधवा, राधिका शर्र्मा, राजेश, दीपक, गुलशन, व जतिन कपूर ने अपनी सेवा दी। डा. मल्होत्रा ने कहा कि संतोष मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल भारत सरकार की आयुष्मान स्कीम के तहत ईलाज भी कर रहा है। और टे्रफिक पुलिस के कार्यालय पर इस शिविर को लगाने का मुख्य मकसद टे्रफिक पुलिस कर्मचारियो को प्रदूषण की मार झेलनी पडती है जिससे उन्हें सांस की बीमारी, अस्थमा आदि हो सकता है इसीलिए इस तरह की जांच उनकी समय समय पर करनी चाहिए ताकि वह स्वस्थ रहे।इस अवसर पर  लोकेन्द्र डीएसपी ने कहा कि इस तरह के शिविरो का आयोजन समस्त चौकी, थानो में भी होना चाहिए कि वहां भी हमारे भाई और बहने है जो कि दिन हो याा रात, सर्दी हो या गर्मी, बरसात हो या धूप सभी मौसमों में आप लोगो की सेवा करते है। उन्होंने संतोष अस्पताल के डा. संदीप मल्होत्रा का आभार जताते हुए कहाकि आपने इस शिविर का यहां आयोजित कर हम सभी के लिए एक लाभदायक काम किया है जिसके लिए मै समस्त स्टाफ की तरफ से आपका आभार जताता हूं।इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार एसीपी-1, रविन्द्र कुण्डा एसीपी-2, हेमन्त एसएचओ टै्रफिक, विकास यादव एमएचसी ने भी अपने अपने सम्बोधन में कहा कि जनता अगर जागरूक हो जाये तो अवश्य ही अपराधो पर अंकुश लग सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का अपराध हो रहा होता है तो उसकी जानकारी सबसे पहले जनता को होती है और जनता जागरूक होगी तो व तुंरत हमें सूचना दे ताकि हम समय रहते हुए अपराधिकअ गतिविनियों को रोक सके और आपकी सुरक्षा कर सके।

Posted by: | Posted on: January 18, 2019

सोनचिड़िया” के लिए पंजाब से 50-60 फाइटर्स को औपचारिक रूप से दी गयी ट्रेनिंग

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|डकैतों के युग पर आधारित फिल्म “सोनचिड़िया” के एक सीक्वेंस को 50- 60 आदमियों के साथ फ़िल्माया गया था जिन्हें विशेष तौर पर पंजाब से बुलाया गया और असली बंदूक चलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया था।डकैतों के उस युग में बंदूक बड़े पैमाने पर इस्तेमाल की जाती थी। ऐसे में, एक्शन दृश्यों में वास्तविकता बनाने के लिए, निर्माताओं ने यह सुनिश्चित किया कि इन सेनानियों को वास्तविक बंदूकों का उपयोग करने के लिए औपचारिक प्रशिक्षण प्राप्त हो। इसके अलावा, बैकग्राउंड कलाकारों को प्रशिक्षित करने के लिए पर्याप्त समय व्यतीत किया गया ताकि वह अपने किरदार की अपेक्षा अनुसार ताकतवर और निडर नज़र आये।ट्रेलर में मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र के 1970 दशक के युग को दिखाया गया है। ट्रेलर में चंबल के प्रसिद्ध डकैतों की कहानी और स्थानीय पुलिस के साथ उनके विद्रोह को दिखाया गया है। वही, फ़िल्म की थीम को मद्देनजर रखते हुए स्टारकास्ट इंटेंस अवतार में दिखाई देगी जिसकी झलक हाल ही में रिलीज हुई ट्रेलर में भी देखने मिली।मुख्य भूमिका में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, रणवीर शोरे और आशुतोष राणा अभिनीत, सोनचिड़ियामें डाकू के युग पर आधारित में एक देहाती और कट्टर कहानी प्रस्तुत की जाएगी।’उड़ता पंजाब’ और ‘इश्किया’ जैसी कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर चुके निर्देशक अभिषेक चौबे अब अपनी आगामी फिल्म सोनचिड़िया के साथ चंबल की कहानी प्रस्तुत करने के लिए तैयार है।निर्माता रोनी स्क्रूवाला जिन्होंने न केवल ब्लॉकबस्टर हिट दी हैं बल्कि पुरस्कार विजेता फिल्मों के सरताज अब ‘सोनचिड़िया’ पेश करने के लिए तैयार हैं।
Posted by: | Posted on: January 11, 2019

नए साल की शुरुआत में प्राइम ओरिजिनल सीरीज “फोर मोर शॉट्स प्लीज!” का ट्रेलर लॉन्च किया गया!

मुंबई (विनोद वैष्णव/रूबी सिंह )|अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज अपनी आगामी प्राइम ओरिजिनल सीरीज “फोर मोर शॉट्स प्लीज!” का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह सीरीज रंगिता प्रीतिश नंदी ने बनाई है और इसके निर्माता हैं प्रीतिश नंदी कम्यूनिकेशंस और इसका निर्देशन अनु मेनन ने किया है। यह नई प्राइम ओरिजिनल सीरीज महिलाओं के बीच मित्रता के मजबूत बंधन पर प्रकाश डालती है, जो शहरी भारत में युवा महिलाओं की जीवनरेखा की तरह काम करता है, जब वे निरंतर भूमिका बदलते रहने वाली सामाजिक संस्कृति से जूझती हैं। इस शो के अधिकांश कलाकार और तकनीशियन महिलाएं हैं। इस सीरीज की लेखिका देविका भगत है और डायलॉग इशिता मोइत्रा द्वारा लिखे गए हैं। 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों के प्राइम मेम्बर्स 25 जनवरी 2019 से 10 पार्टकी इस सीरीज को देख सकेंगे।

अमेज़न प्राइम वीडियो, इंडिया में कंटेन्ट के निर्देशक एवं प्रमुख विजय सुब्रमण्यिम ने कहा, ‘‘प्राइम वीडियो में हमारा ध्यान अपने व्यापक और विविधतापूर्ण ग्राहक आधार को रोजाना मनोरंजन की खुराक देने पर केन्द्रित हैं। युवाओं के लिये रियलिटी शो से लेकर सभी के लिए कॉमेडी शो तक, मिर्जापुर की रोचक कहानी से लेकर साइकोलॉजिकल थ्रिलर ब्रीद तक, हमारे पास प्राइम वीडियो पर हर किसी के लिये कुछ न कुछ उपलब्ध है। हम इस वर्ष की शुरूआत एक महिला केन्द्रित, शैलीबद्ध और प्रेरक शो के साथ करके रोमांचित हैं, जो दर्शकों को शहरी महिलाओं की दुनिया दिखाएगा। आइये जश्न शुरू करें- फोर मोर शॉट्स प्लीज!’’

प्रीतिश नंदी कम्यूनिकेशंस के चेयरमैन प्रीतिश नंदी ने कहा, ‘‘अपनी फिल्मों के जरिये हम हमेशा प्रासंगिक कहानियाँ प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं। ऐसी कहानियाँ जिनमें आज का भारत होता है, ऐसा नया भारत जो अक्सर हमारे सिनेमा में छूट जाता है। डिजिटल वेंचर में अपने डेब्यू के साथ हम सिनेमा को नया आयाम देना चाहते हैं। फोर मोर शॉट्स प्लीज! में एक अनूठी यात्रा है, जो आज के दर्शकों के लिये प्रासंगिक है। हाँ, यह महिलाओं पर आधारित है- चार युवा शहरी महिलाएं, जिनका जीवन हमें प्रेरणा देता है, जिनकी लगन हमें अच्छी लगती है- लेकिन इसमें आज के युग के सम्बंधों का आधार भी दर्शाया गया है। मित्रता, प्रेम, समानुभूति और आनंद उन्हें एक-दूसरे के करीब लाता है। इस शो के लिये काम करने वालों में भी अधिकांश महिलाएं हैं, जिनका नेतृत्व रंगिता (निर्माता) ने किया है और शो का निर्देशन अनु ने किया है और अमेज़न प्राइम वीडियो के रूप में हमें इस शैली का जादू बिखेरने वाला सही भागीदार मिला है।’’

इस शो का ट्रेलर नये अंदाज वाला है, जो मुख्य किरदारों का परिचय देता है और उनकी घनिष्ठता बताता है। यह दर्शाता है कि उन्हें क्या पसंद है और वह जीवन के उतार-चढ़ाव, विरोधाभासों और अलगाव का सामना कैसे करती हैं। दर्शकों को अंजना की दुविधा की झलक मिलेगी, जो सिंगल मदर है और अपने एक्स-हसबैण्ड के साथ उसके सम्बंध अच्छे नहीं हैं, वह भावनात्मक और शारीरिक रूप से उससे अलग होना चाहती है। फिर हम दामिनी से मिलते हैं, जो कि एक स्मार्ट, सफल, बेरोक-टोक और स्वतंत्र पत्रकार है, जिसे लगता है कि अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिये उसे पुरूष नहीं चाहिये; वह अपनी सैक्शुअलिटी को व्‍यावहारिक रखती है। ट्रेलर में सिद्धी की असुरक्षित भावनाएं भी हैं, जिसका अपनी माँ के साथ जटिल सम्बंध है, जबकि उमंग एक निरंकुश, सेक्शुअली एडवेंचरस और बाइ-क्यूरियस व्यक्तित्व वाली और प्रयोगवादी है। इतने अंतरों के बावजूद यह चार महिलाएं एक-दूसरे की अच्छी मित्र हैं, यही उनके जीवन का आधार है और उन्हें ऐसा सहयोग देता है, जो उन्हें खुश रखता है।

फोर मोर शॉट्स प्लीज! का ट्रेलर यहाँ देखें – https://youtu.be/D7NCW8gMtVs

निर्देशक अनु मेनन ने कहा, ‘‘जब मैंने पटकथा का पहला पेज पढ़ा, तभी से मैं “फोर मोर शॉट्स प्लीज!” की रिलीज को लेकर रोमांचित हूँ। यह शो आगे की ओर देखता है और आधुनिक भारतीय महिलाओं के जीवन के उतार-चढ़ावों को सुंदरता से संजोता है। यह जिंदादिल, सेक्सी, मजेदार और ग्लैमरस है, लेकिन इसका भावनात्मक पहलू भी है, जो आपके दिल को छू जाता है। इस प्राइम ओरिजिनल सीरीज का निर्देशन मेरे लिये रोमांचक और स्वतंत्रता वाला अनुभव रहा, क्योंकि अमेज़न प्राइम वीडियो और प्रीतिश नंदी कम्यूनिकेशंस ने मुझे पूरी स्वतंत्रता दी और मेरे विजन को जीवंत करने के लिये सहयोग भी दिया। मैं लॉन्च का और इंतजार नहीं कर सकती और उम्मीद करती हूँ कि दर्शकों को इसे देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना मुझे इसका निर्देशन करने में आया।’’

इस प्राइम ओरिजिनल सीरीज के मुख्य कलाकार हैं, सयानी गुप्ता, कीर्ति कुलहारी, बानी जे और मानवी गगरू तथा साथी कलाकार हैं प्रतीक बब्बर, लिजा रे, मिलिंद सोमन, नील भूपलालम, अमृता पुरी और सपना पब्बी। पॉप कल्चरल के रेफरेंसेस से भरपूर फोर मोर शॉट्स प्लीज! को देखकर आप आधुनिक भारतीय महिलाओं की मानसिकता को समझेंगे। यह शो प्राइम वीडियो पर 25 जनवरी 2019 को लॉन्च होगा।

Posted by: | Posted on: December 31, 2018

फैशन एक्स की मॉडलों ने मिलेनियम सिटी में दिखाया जलवा

गुडग़ांव(विनोद वैष्णव )। फैशन एक्स क्वीन ब्यूटी कांटेस्ट का फाइनल ऑडिशन सेक्टर 29 के एक होटल में संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न राज्यों से 25 मॉडलों ने हिस्सा लिया। इस दौरान मॉडलों ने रैंप पर आकर अपनी अदाएं और टैलेंट दिखाए। प्रोग्राम में जज के रूप में वेब फिल्म के डायरेक्टर अमित अग्रवाल, राजीव गांधी कैंसर होस्पीटल दिल्ली की यूनिट हेड डॉ स्वरूपा मित्रा एवं इनोविजन ब्रांड मैनेजमेंट के सीईओ हरिन्द्र डोगरा मौजूद रहें। जबकि गेस्ट के रूप में फिल्म ऐक्टर एवं मॉडल राज चौहान, बिग बॉस में अभिनेता सलमान खान का डायलॉग राइटर खालिद आजमी, इनोविजन इंटरनेशनल टीम के मनीष, दीपिका एवं ब्रज गुप्ता मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में इनोविजन के कंसलटेंट नरेश खरब, जेके पुरी, इनोविजन  की उपाध्यक्ष मोनिका चड्ढा, श्रवण कुमार, सी डब्ल्यू सी के मेंबर पवन रूहल, हीना खान,  रोहित चौहान, नितीन राणा आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
ऑडिशन में मॉडलों ने जजों के विभिन्न सवालों का बहुत ही खुबसूरती से जवाब दिया। इसके अलावा कई मॉडलों ने रिकॉर्डिंग डांस एवं गीत प्रस्तुत किए। बाद में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए इनोविजन ब्रांड मैनेजमेंट के सीईओ हरिन्द्र डोगरा ने कहा कि फैशन एक्स क्वीन एक तरह का ब्यूटी कांटेस्ट है जिसका ऑडिशन अब तक दिल्ली, गुडग़ांव, जयपुर, देहरादून एवं चंडीगढ़ में सफलता पूर्वक हो चुका है। इस ऑडिशन के माध्यम से अब तक 25 प्रतियोगियों का ग्रेंड फिनाले के लिए सेलेक्शन हो चुका है। वहीं डॉ स्वरूपा मित्रा ने बताया कि इस ऑडिशन में भाग लेने के लिए किसी भी प्रतियोगी से कोई फीस नहीं ली गई। जबकि बेव फिल्म के डायरेक्टर एवं ऐक्टर अमित अग्रवाल एवं फिल्म ऐक्टर राज चौहान ने बताया कि वे अपनी आने वाली फिल्मों में फैशन एक्स क्वीन के सफल प्रतिभागियों को अपनी फिल्मों में अभिनय करने का मौका देंगे।  इस ऑडिशन में दिल्ली, गुडग़ांव, राजस्थान, देहरादून, चंडीगढ, जालंधर, हरिद्वार, हिमाचल प्रदेश से मॉडलों ने भाग लिया।
Posted by: | Posted on: December 27, 2018

लिंग्याज विद्यापीठ में पैरामेडिकल प्रयोगशालाओं सहित 5 नए डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारम्भ

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत गत दिसंबर माह से चल रही राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा योजना के अंतगर्त स्थानीय शिक्षण संस्था, लिंग्याज विद्यापीठ ने मेडिकल साइंस के क्षेत्र में 5 नए डिप्लोमा कोर्स का चयन किया है, जिनका शुभारंभ 1 जनवरी 2019 से किया जाएगा।
विभिन्न पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्सों का उदघाटन विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ. पिचेश्वर गड्डे, कुलपति डॉ. डी.एन. राव व गुलशन बावेजा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी युवा, उन्नत स्वास्थ्य कौशल के युवा संस्थान द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिनेश टंडन, चीफ एक्जीकुटिव ऑफ महिंद्रा एण्ड महिंद्रा, ब्रिगेडियर डॉ. विनोद राघव, निदेशक शिक्षाविद् युवा तथा वी.के. सिंघल, चेयरमैन युवा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर लिंग्याज विद्यापीठ के कुलपति डॉ. डी.एन. राव ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि संस्थान के अंतर्गत चल रहे लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस (नर्सिंग) में चलाए जाने वाले उक्त कोर्स होंगे—डिप्लोमा इन मेडिकल लेब टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर एवं डिप्लोमा इन इमरजैंसी मेडिकल केयर।
डॉ. राव ने आगे बताया कि उक्त पांचों कोर्स के लिए नई प्रयोगशालाएं तैयार की जा चुकी हैं जो छात्रों को प्रत्यक्षत: कोर्स से संबंधित जानकारियां देंगी। उक्त लेबोरेट्रीज का निर्माण युवा इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस हेल्थ केयर स्कील के सहयोग से किया गया है। उक्त कोर्सों में कितने छात्र प्रशिक्षण लेंगे, इसके लिये विद्यापीठ ने अपनी संस्तुति उच्च अधिकारियों को भिजवा दी है।
डॉ. राव ने डिप्लोमा कोर्सों की महत्ता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन कोर्सों का लक्ष्य आगामी विद्यार्थियों को नौकरी उन्मुख पाठ्यक्रम व स्वास्थ्य देखभाल नौकरियों के लिए तैयार करना है। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक जीविका-पथ है जिसमें विद्यार्थी कला प्रयोगशालाओं की स्थिति द्वारा अच्छे कैरियर के अवसर प्राप्त कर सकता है।
चेयरमैन ऑफ युवा, पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फोर्टिस कम्पनी ने इस बात पर बल दिया किया कि इन कोर्सों में हार्वर्ड विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम का पालन किया गया है तथा सर्वोत्तम सिमुलेशन तकनीक का प्रयोग किया गया है। विद्यार्थी कृत्रिम पर्यावरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं, ठीक जैसे वे किसी एक दिव्य शरीर पर करते हैं। इन कोर्सों के आगमन से हम विद्यार्थियों को एक ट्रेनर से टेक्नोलजिस्ट बना सकते हैं तथा उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक उठा सकते हैं।
साथ ही गुलशन बावेजा, उन्नत स्वाथ्य कौशल के युवा संस्थान ने अपने अनुभव देते हुए कहा कि इन प्रकार के कोर्सों द्वारा हम सर्वोत्तम प्रशिक्षण देकर अपने डॉक्टर एवं नर्सों को प्रशिक्षित कर सकते हैं तथा विद्यार्थी डिप्लोमा कोर्सों के सफल प्रशिक्षण के बाद किसी भी अस्पताल में रोजगार प्राप्त कर सकता है।
इस कार्यक्रम के उदघाटन पर विद्यापीठ प्रबंधन समिति समेत डीन एकेडेमिक्स, डॉ. पेमिला चावला तथा फार्मेसी एचओडी डॉ. सौरभ दहिया सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी शामिल थे।

Posted by: | Posted on: December 27, 2018

मधुर भंडारकर एवं अर्चना पूरन सिंह ने विशेष टैलेंट हंट लॉन्च किया

दिल्ली( विनोद वैष्णव ) |राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, टेलीविजन सनसनी एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह एवं म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण कुमार ने दिल्ली में मिदास ग्रुप द्वारा प्रस्तुत टैलेंट हंट का भव्य शुभारंभ किया। होटल ली मेरिडियन में आयोजित इस भव्य लॉन्चिंग समारोह में मिदास ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष इंद्रप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।
   कनाडा स्थित प्रोडक्शन हाउस मिदास ग्रप पूरे राष्ट्र में अपने वेंचर फैला रहा है, जिसका स्टार्टअप दिल्ली में हुआ। टैलेंट हंट लॉन्च के इस मौके पर मधुर भंडारकर, अर्चना पूरन सिंह और श्रवण के साथ मिदास की टीम ने भी मीडिया के साथ बातचीत की और इस संबंध में अपने विचार साझा किए। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने पांच अत्यधिक अनुशंसित फिल्मों ‘वर्ल्ड वार 3’, ‘ना काहू से दोस्ती न काहू से बैर’, ‘शाने सिंह’, ‘रक्तांजलि’ और ‘बॉम्बे 70’ की स्क्रीनिंग भी देखी।
   जैसा कि बताया गया, इस मेगा टैलेंट हंट में लघु फिल्मों, फिल्मों, वेब श्रृंखला और संगीत को जगह दी जाएगी। जजों के विशेष के पैनल के साथ देश के विभिन्न शहरों में जनवरी से फरवरी तक ऑडिशन शुरू किया जाएगा। जजों के पैनल में मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान, टीवी दिवा अर्चना पूरन सिंह, संगीत निर्देशक श्रवण कुमार, अभिनेत्री सारा खान, हर्षिता भट्ट, डॉ. श्वेता डागर जैसे और भी कई नामचीन लोग शामिल होंगे।
   मीडिया के साथ बात करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने कहा, ‘मैं इस तरह के एक महान मंच का हिस्सा बनकर वास्तव में खुश हूं। लाइट माइंडेड लोग जो कुछ नया शुरू करना चाहते हैं, वे निश्चित रूप से वही हासिल करेंगे, जो वे चाहते हैं। पहले की तुलना में आज बहुत सारे अवसर उपलब्ध हैं। अपने पुराने दिनों में हालांकि हमने भी बहुत बुरा नहीं किया है, लेकिन इसके बनिस्पत आज वाकई बहुत सारे अवसर उपलब्ध हैं, जैसे- लघु फिल्में, वेब श्रृंखला आदि। मैं वास्तव में खुश हूं, क्योंकि आज प्रतिभाएं बेहद फैल रही हैं और निस्संदेह मिदास ग्रुप युवा प्रतिभाओं के लिए एक और महान अवसर पैदा कर रहा है।’
   वहीं, संगीत निर्देशक श्रवण कुमार ने कहा, ‘मिदास ग्रुप की मदद से हम संगीत को आगे ले जा रहे हैं, क्योंकि आज के समय में अधिक-से-अधिक संगीत कंपनियों की जरूरत है। आज हमारे उद्योग में कुछ ही कंपनियां हैं, इसलिए संगीत के बेहतर अनुपात के लिए बड़ी कंपनियां वास्तव में महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं, क्योंकि देश में प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ गीत-संगीत के क्षेत्र में भी बहुत अच्छे लोग मौजूद हैं। इसलिए मुझे लगता है कि ऐसे लोगों के लिए मिदास ग्रुप एक बेहतरीन मंच बनने जा रहा है, जो अपना करियर शुरू करने और अपने सपने को सच करने के लिए तैयार हैं।
Posted by: | Posted on: December 19, 2018

मेड ईज़ी स्कूल शिक्षा के साथ संस्कार भी छात्रों को देता हे :- विनय प्रताप

गुरुग्राम(विनोद वैष्णव )| मेड ईज़ी स्कूल, गुरुग्राम ने पहले स्थापना दिवस का दोहरा जश़्न मनाया। 17 दिसंबर को विद्यार्थियों ने अपनी प्रदर्शनी ‘कलाइडोस्कोप’ का आयोजन किया जिसका उद्घाटन गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह (भा.प्र.से.) ने किया। विद्यार्थियों के संग इस अवसर पर स्टाफ के सभी सदस्य और मेड ईज़ी ग्रुप के सीएमडी बी सिंह ने अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत् किया।यह जीवन के चार मुख्य बुनियादों पर केंद्रित प्रदर्शनी थी: स्वास्थ्य – स्वस्थ रहने के लिए सही आहार लेना; कला – पूरे देश की विभिन्न कलाओं से प्रेम; स्थायित्व – पृथ्वी के संरक्षण पर जोर देना और समुदाय के जन-जन से जुड़ना – जिसके तहत ‘केरल की बाढ़’ और थाइलैंड गुफा’ की त्रासदी ने प्रदर्शनी में उपस्थित सभी लोगों को द्रवित कर दिया। आयोजन के अतिथि कचरे से बनीं चीज़ों की शानदार प्रदर्शनी देख चकित थे। उन्होंने भागीदार विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और लगन की तारीफ की। विदा लेने से पहले उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में लीडर बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह जोर देते हुए कहा कि बहुत कम उम्र के बच्चे भी बड़े बदलाव की पहल कर सकते हैं।
विद्यार्थी भी कम उम्र में माननीय अतिथि की बड़ी उपलब्धियों से प्रभावित थे और उनके अनुसरण की इच्छा व्यक्त की।स्कूल एक ऐसी जगह है जो बचपन के सभी मनोभावों से जीवंत रहता है जैसे खुल कर हंसना, स्वाभिमान, झुंझलाहट, यादें और एक दूसरे से दोस्ती। इस जगह का महत्व बढ़ जाता है जब यह बच्चों के लिए आगामी जीवन में सफलता के आवश्यक गुणों का विकास करती है। इन गुणों में सबसे महत्वपूर्ण ‘प्रवाह की क्षमता’ है। विद्यार्थियों के वार्षिक दिवस ‘प्रवाह’ ने यही संदेश दिया। यह आयोजन 18 दिसंबर को किया गया।इसका उद्घाटन रंगन दत्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। दत्ता मेघालय के पूर्व राजस्व आयुक्त एवं वित्त विभाग में वित्त सचिव रहे हैं। उनके साथ जाने-माने क्रिकेटर, कलाकार और निर्देशक अभिनव चतुर्वेदी भी मौजूद थे।स्कूल की प्रमुख नीतू चानन ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आज की तिथि तक स्कूल की सभी बड़ी उपलब्धियों के बारे में बताया। विभिन्न क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का विशेष रूप से उल्लेख किया गया।सबसे पहले नर्सरी और केजी के विद्यार्थियों ने कैटरपिलर की कोशिशों और चुनौतियों को दिखाया जिसके बाद वे आखिर में अपने कुकून से तितली बन कर बाहर निकलती हैं। शरीर में बदलाव का यह कठिन दौर दिखाना विद्यार्थियों के माता-पिता के लिए यह संदेश देना था कि वे बच्चों को खुद विकसित होने का अवसर दें और उन्हें झकझोर कर उनके कुकून से बाहर निकालने का प्रयास नहीं करें!आयोजन का केंद्र बिन्दु ‘सप्त मातिृका’ था। इस नाटक में मां के 7 रूपों को दिखाया गया जो इस प्रकार हैं – गर्भधारिणी, वसंुधरा, शत्रुमाता, गौमाता, धात्रिका, गुरुमाता और दुर्गा। एम्फीथिएटर में महाभारत, माता प्रकृति, पन्ना बाई और जीजाबाई के बलिदान, कृष्ण के लिए यशोदा के निःस्वार्थ प्रेम की गुंज सुनाई दी। नाटक प्रत्येक और हर एक मां, जिनसे हमारा वज़ूद है उनके असीम साहस को सलाम करने के साथ सम्पन्न हुआ। बच्चों ने अपनी निर्दोष अभिव्यक्तियों से सभी दर्शकों को भावुक कर दिया।तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विद्यार्थियों ने नतमस्तक हो कर दर्शकों से विदा ली और समारोह सम्पन्न हुआ!
गुरुग्राम (एनसीआर) सेक्टर 58 एवं 59 के निकट बांधवाड़ी स्थित मेड ईज़ी स्कूल एक प्रगतिशील के-12 स्कूल है। स्कूल का 25 एकड़ का विशाल कैम्पस है और यह शहर की भीड़ और प्रदूषण से दूर है। स्कूल में सोच-समझ कर विकसित की गई अन्य सुविधाएं हैं जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं। पहले साल की उत्साहवर्द्धक प्रतिक्रिया देखते हुए मेड ईज़ी स्कूल ने सुशांत लोक।।। में दूसरा स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है जो शिक्षा जगत में एक अन्य उच्च मानक होगा।

Posted by: | Posted on: December 18, 2018

ग्लोबल फ्रेम ऑफ आर्ट द्वारा अवॉर्ड फंक्शन 24 दिसम्बर को

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।  ग्लोबल फ्रेम ऑफ आर्ट द्वारा फरीदाबाद में पहली बार 24 दिसंबर को अवॉर्ड फंक्शन किया जा रहा है। फंक्शन के बारे में एक मीटिंग का आयोजन सेक्टर-12 में किया गया जिसमें आयोजन कमेटी के सदस्य अशोक डी स्टार, अरुण मिश्रा, पंकज पाराशर, मनीष शर्मा, दीपक कुमार ने फंक्शन के कामों की सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी।
आयोजकों ने बताया कि 24 दिसंबर को दूरदराज, देश-विदेश से अतिथि आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जीएफए एक ऐसा मंच है जहां पूरे भारतवर्ष में देश-विदेश के लिए सामाजिक सांस्कृतिक एवं कई प्रकार के क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले लोगों को प्रोत्साहन किया जाएगा। अवॉर्ड फंक्शन को सफल बनाने में कई उद्योगपति समाजसेवी बढ़-चढक़र योगदान कर रहे हैं। अवॉर्ड फंक्शन के अवॉर्डी समाजसेवी रवि कालरा, ज्योति रेसलर, विक्की भारद्वाज, फिरेचंद नागर, दिनेश रघुवंशी, गिनीज ऋषि, अमीषा चौधरी इसी तरह अलग-अलग फील्ड एजुकेशन स्पोट्र्स एवं अलग अलग हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में फिल्म एक्टर मनोज बक्शी, कॉमेडियन राजीव मल्होत्रा, डॉ. आजाद कौशिक, ब्रिटिश पार्लियामेंट भारत गौरव, किसान लीडर सरदार वीएम सिंह, विश्व ब्राह्मण संघ चेयरमैन मांगेराम शर्मा, दिल्ली एनसीआर अध्यक्ष केंद्र प्रकाश शर्मा, उद्योगपति एवं समाजसेवी डॉ इंद्रजीत गौतम, संजीव अग्रवाल, राजीव कपूर, मनधीर मान, श्यामसुंदर कौशिक अध्यक्ष फरीदाबाद ब्राह्मण सभा, एडवोकेट ओ.पी. शर्मा, प्रदीप गुप्ता, ऊषा किरण शर्मा, अंजू मुंजाल, पंकज सिंह, तरुण लांबा व अन्य समाजसेवी उपस्थित होंगे। आयोजकों ने यह भी बताया कि दिन में टैलेंट प्लस, डांस, सिंगिंग, मॉडलिंग प्रतियोगिता भी रखी गई है। इस मीटिंग में सुब्रतो सुरेश कुमार, अनामिका, दिव्यांश, विनेश पारस, हिमांशु, राज शर्मा, जावेद सैफी, अजय सिंह, हन्नी बक्शी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: December 12, 2018

बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने हरियाणा स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने हरियाणा स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया l यह प्रतियोगिता कैथल जिले के चीका गांव में 8/12/2018 से 10/12/2018 तक आयोजित की गई l इस प्रतियोगिता में 29 जिलों की टीमों ने भाग लिया l जिसमें बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों इमरान,योगेश,पंकज, मनीष,अमित ने हरियाणा स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर स्कूल को गर्वित किया l इससे पहले भी बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जिला स्तर पर बाल बैडमिंटन में प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिला बाल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 -19 प्रतियोगिता का आयोजन नवयुग सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 68 आई. एम. टी. फरीदाबाद में किया गया था! इसमें 22 टीमों ने हिस्सा लिया था l जिसमें प्रथम स्थान बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली ने सीनियर वर्ग में तथा द्वितीय स्थान जूनियर वर्ग में नवयुग स्कूल में हासिल किया था! सीनियर वर्ग में कप्तान इमरान,पंकज,अरुण, आकाश साहिल,योगेश व नितेश ने प्रथम स्थान हासिल किया था तथा जूनियर वर्ग में बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ! जिसमें अमित, राहुल, सौरभ, हरिओम,मनीष ने बाजी मारी थी और इसी प्रतियोगिता के  आधार पर बाल कल्याण स्कूल के विद्यार्थियों  को हरियाणा स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में  हिस्सा लेने का मौका मिला, जिसे जीतकर उन्होंने सिल्वर मेडल प्राप्त किया स्कूल के चेयरमैन श्री गुरुदत्त शर्मा व प्रधानाचार्य श्री बी.पी.भट्ट ने बच्चों को इस उपलब्धि पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण व बच्चों के माता-पिता को हार्दिक बधाई दी तथा आगे भी राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया तथा बच्चों के मनोबल में वृद्धि की! ताकि खेलकूद के क्षेत्र में अपने स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें !

Posted by: | Posted on: December 8, 2018

हयूमन लीगल ऐड एण्ड कंट्रोल आगेनाईजेशन द्वारा रक्तदान शिविर