स्वास्थ

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: July 2, 2018

मरीज की बीमारी के साथ तनाव दूर किया जाये तो वह जल्द सही हो जाता हैै: मल्होत्रा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। विश्व डॉक्टर्स डे के अवसर पर एनएच-3 स्थित संतोष अस्पताल के चेयरमैन हरीशचंद्र मल्होत्रा, वाईस चेयरमैन डा. संदीप मल्होत्रा एवं डा. पियुष मल्होत्रा ने अस्पताल में मरीजों के पास जाकर उन्हें फल वितरित किये एवं गुलाब का फूल देकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर सभी मरीजों में एक उत्साह सा देखने को मिला और सभी ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी अस्पताल का डाक्टर स्वयं हमारे स्वस्थ होने की कामना कर रहा है इससे आज यह बात साफ हो गयी कि डाक्टर भगवान का रूप होते हैं। इस मौके पर अस्पताल के डा. गौरव, विरेेन्द्र, संदीप पाण्डे ने भी मरीजों के साथ बातचीत की एवं उन्हें फल व फूल दिये।
डा. संदीप मल्होत्रा ने मरीजों को गुलाब का फूल भेंट किया और उन्हें खुश रहकर जीने का सलाह दी। उन्होने कहा कि आज के इस व्यस्त दिनचर्या में आम आदमी अपने स्वास्थ्य के प्रति सबसे ज्यादा लापरवाह है परंतु अगर उसे सही समय पर अपनी बीमारी का पता चल जाये और डाक्टर भी उसे अच्छे मिल जाये तो उसकी कोई भी गंभीर बीमारी जल्द सही हो सकती है और संतोष अस्पताल का यही ध्येय है कि वह यहां आने वाले मरीजों को प्यार, सहयोग व ईमानदारी का परिचय देते हुए उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ करते है। डा संदीप मल्होत्रा ने कहा कि मरीज और मरीज के परिजनों के बीच डॉक्टर एक अहम कड़ी होता है। इस कड़ी को मधुर संबंधों के साथ मजबूत बनाना है। मरीजों का विश्वास जीतना ही उनका प्रथम कर्तव्य है। जिससे मरीज खुश होकर अस्पताल से ठीक होकर घर वापिस लौटे और डॉक्टर को भी दुआ दें। आज सभी डॉक्टर्स को मरीजों के प्रति नजरिये को बदलने की आवश्यकता है।इस मौके पर डा. पियुष मल्होत्रा ने कहा कि संतोष अस्पताल समय समय पर मरीजो के साथ इस तरह के एक्टीविटीज करता रहता है ताकि उनका बीमारी से ध्यान हटा कर उनका तनाव कम किया जाये ओर उनकी बीमारी जल्द सही हो जाये। उन्होंने कहा कि मरीजों को समय समय पर विभिन्न तरह की बातों की जानकारी भी दी जाती है ताकि वह अपना और अपने परिवार के स्वास्थय का पूरा पूरा ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि संतोष अस्पताल का मुख्य ध्येय मरीज के साथ पारिवारिक सम्बंध बनाना है।

Posted by: | Posted on: July 2, 2018

एशियन अस्पताल ने किया न्यूरो आई सी यू का उद्घाटन

( विनोद वैष्णव )| एशियन अस्पताल ने आज आधुनिक तकनीकों से लेस एक न्यूरो आई सी यु का उद्घाटन किया, इस मौके पर अस्पताल के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ एन के पांडेय, चेयरमैन, इंटरनल  मेडिसिन डॉ देव केसर, मेडिकल सर्विसेज डायरेक्टर डॉ प्रशांत पांडेय, न्यूरोसर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ कमल वर्मा, न्यूरोलॉजी विभाग के हेड डॉ कुणाल बेहरानी,  आई सी यू  विभाग के डायरेक्टर डॉ संदीप भट्टाचार्य व् अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ हिलाल अहमद ने रिबन काटकर न्यूरो आई सी यू का उद्घाटन किया I

एशियन अस्पताल के न्यूरो विभाग के डायरेक्टर डॉ कमल वर्मा एवं न्यूरोलॉजी विभाग के हेड डॉ कुणाल बेहरानी ने बताया की इस आई सी यू मैं हम गंम्भीर बीमारी के मरीज जैसे ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन स्ट्रोक, ब्रेन हैमरेज व् एक्सीडेंट के दौरान होने वाली गंम्भीर चोट के मरीजों का इलाज करेंगे I

आई सी यू  विभाग के डायरेक्टर डॉ संदीप भट्टाचार्य ने बताया की दिमागी मरीजों को सक्षम ईलाज की जरुरत होती है जो हम इस आई सी यू  मैं दे सकेंगे I

एशियन अस्पताल के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ एन के पांडेय ने कहा कि सीरियस दिमागी बिमारियों के मरीजों को अलग अलग ईलाज कि जरूरत पड़ती है इसलिए हमने इस न्यूरो आई सी यू की शुरुआत की है I  फरीदाबाद मैं इस तरह का यह पहला आई सी यू है I

Posted by: | Posted on: June 29, 2018

यूनिवर्सल अस्पताल ने पैर काटने से बचा कर जिंदगी लौटाई

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। कम्पनी में काम करते हुए एक मजदूर इन्द्र निवासी सुभाष नगर का लोहे से पैर कटने के कारण पैर में मवाद भर गयी थी उसने विभिन्न अस्पतालों सहित सफदरजंग अस्पताल में भी दिखाया परंतु वहां भी उसे डाक्टरो ने पैर काटने की सलाह दी परंतु जब वह यूनिवर्सिल अस्पताल में आया तो हमारी टीम ने उसके पैर के लिए नई तकनीक (हायरपर बारिग आक्सीजन थेरेपी) के द्वारा उसके पैर को कटने से बचाया एवं अब मरीज पूरी तरह से दुरूस्त है यह जानकारी यूनिवर्सिल अस्पताल के चेयरमैन डा. शैलेश जैन ने दी। डा. शैलेश जैन ने बताया कि जब मरीज इन्द्र हमारे अस्पताल में आया था तब उसके पैर की हालत काफी नाजुक थी उसके पूरे पैर में मवाद भर गया था और पूरे पैर में सैफटीक हो गया था जिसका ईलाज काफी समझदारी एवं सावधानी पूर्वक करना था जिसके लिए उन्होंने अस्पताल के डा. निधि अग्रवाल, डा. नमन गोयल, डा. गजेन्द्र, डा. पारितोष से विचार विमर्श किया व उसकी नई तकनीक (हायरपर बारिग आक्सीजन थेरेपी) की जिससे उसके पैर में सुधार आने लगा और उसका मवाद सूखने लगा और वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गया। मरीज इन्द्र ने बताया कि उसको सभी जगह से निराशा मिल रही थी और वह पूरी तरह से निराश था जब किसी दोस्त ने यूनिवर्सल अस्पताल के बारे में बताया और वह यहां आया और डा. शैलेश जैन से मिला जिस पर उन्होंने मुझे पूर्ण आश्वासन दिया और आज उनका विश्वास ने मुझे व मेरे पैर को बचा दिया।

Posted by: | Posted on: June 28, 2018

मैचिंग ब्लड़ ग्रप न होने पर भी किडनी ट्रांसप्लांट संभव

( विनोद वैष्णव )|   किडनी फेल होने पर परिवार में मैचिंग डोनर न मिलने पर किडनी ट्रांसप्लांट की दिक्कत परिवार को बेसहारा कर देती है, एक साल से कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे थे दिनेश गुप्ता और उनका परिवार! फिर उन्हे पता चला मिसमैच किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में, बावजूद इसके उनकी पत्नि को डायब्टिीज़ होने के कारण वह ट्रांसप्लांट कराने में अस्मर्थ थे, छोटे भाई दिनेश की हालत देख बडी बहन कोमल गुप्ता ने उन्हे किडनी डोनेट करने का फैसला किया । एशियन इंसटीटयूट आॅफ मेडिकल साइंसिस के किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के डायरेक्टर डाॅ रितेश शर्मा ने बताया कुछ साल पहले तक मिसमैच किडनी ट्रांसप्लांट नही होते थे लेकिन पिछले कुछ सालों से मिसमैच किडनी ट्रांसप्लांट अब दिल्ली एनसीआर में
होने लगे है । क्या है ब्लड ग्रप मिसमैच किडनी ट्रांसप्लांट  डाॅ रितेश शर्मा ने बताया मिसमैच किडनी ट्रांसप्लांट में खून में मौजूद
प्लाज़मा से एंटीबौडीज कम की जाती हैं  आमतौर पर प्लाज़मा एक्सचैज के माध्यम से यह एंटीबौडीज कम की जाती है लेकिन एशियन अस्पताल में इम्यूनोएबजोरबशन की आधुनिक तकनीक के माध्यम से एंटीबौडीज को नैगिटिव  किया गया ऐसा करने से किडनी रिजेक्शन का रिस्क नही होता और शरीर अनमैच वाले ब्लड़ की किडनी को स्वीकार कर लेती हैं।   एशियन इंसटीटयूट आॅफ मेडिकल साइंसिस के किडनी ट्रांसप्लांट विभाग सर्जन डाॅ विकास अग्रवाल ने बताया कि दिनेश के ट्रांसप्लांट में और भी दिक्कते थी कोमल के टैस्ट करने पर पता चला कि उनकी 2 यूरेटर, 2 खून ले जानी वाली धमनिया थी ऐसा सिर्फ हजारों में से किसी एक ही व्यक्ति में होता है दूरबीन के माध्यम से बिना चीर फाड किए कोमल की किडनी सुरक्षित निकाली गई फिर दोनो खून ले जाने वाली धमनिया जोडी गई और दिनेश के शरीर में दोनो यूरेटर की नलियों को अलग-अलग छेद बनाकर जोडा गया । डाॅ विकास अग्रवाल ने बताया की इस केस में बहुत सी तकनीकी चुनौतियां थी  अलग-अलग यूरेटर और खून ले जाने वाली धमनिया होने के कारण सर्जरी का समय बढ़ गया और दिनेश के शरीर में भी अलग तरह से जोडा गया! ट्रांसप्लांट के अगले ही दिन दिनेश ब्लड रिपोर्ट नोरमल होने लगीं और बदली गई किडनी भी ठीक तरह से काम कर रही है । ट्रांसप्लांट के बाद दिनेश और उनका पूरा परिवार बेहद खुश है कि उन्हे नया जीवनदान मिला ।

Posted by: | Posted on: June 26, 2018

200  मरीजों ने कराई आँखों की जाँच

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) |पलवल जिले के गांव अकबरपुर डकोरा मे नेत्र जाँच शिविर लगाया गया। इसमे महावीर इंटरनेशनल अस्पताल के डॉक्टरों ने 200 मरीजों की निशुल्क जाँच की। जांच के दौरान 18 ऐसे मरीज मिले, जिनका मोतियाबिंद पका हुआ था। इसके चलते उन्हें मंगलवार को ऑपरेशन के लिए फरीदाबाद ले जाया गया है।
गांव के ममता शर्मा व समाजसेवी एडवोकेट सुभाष शर्मा की ओर से इस शिविर का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन भाजपा के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने  किया। इस मौके पर मंगला ने कहा कि इस तरह के शिविर लगाना पुनीत कार्य है। इसलिए लोगों को ऐसे कार्यों में आगे आना चाहिए। इस मौके पर सेक्टर-7 ब्राह्मण सभा के प्रधान बीके शर्मा, शान्ति देवी सेवा संस्थान फरीदाबाद के चेयरमैन एसएन त्यागी, जिला बार एसोसिएशन पलवल के प्रधान सुभाष शर्मा एडवोकेट, टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान एडवोकेट एसके भारद्वाज, ब्लॉक समिति पलवल के चेयरमैन प्रेम चंद भारद्वाज, सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक पलवल के निदेशक पंडित धर्मचंद के अलावा इलाके के सरपंच मौजूद थे।
शिविर में आए मरीजों को डॉक्टरी जांच के बाद निशुल्क में दवाई व चश्मा वितरित किए गए। इस दौरान जिन मरीजों का मोतियाबंद पका हुआ मिला, उन्हें ऑपरेशन के लिए फरीदाबाद भेजा गया। शिविर के आयोजक एवं ब्राह्मण सभा सेक्टर-7 के कोषाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताया कि मंगलवार को ऑपरेशन के लिए मरीजों को फरीदाबाद ले जाया गया। जहां निशुल्क ऑपरेशन कराए गए।
Posted by: | Posted on: June 26, 2018

स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल के परिवार को मुख्यमंत्री ने फोन पर दी सांत्वना

( विनोद वैष्णव ) | भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मास्टर पूर्णलाल के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने संवेदना व्यक्त की। साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने परिजनों से फोन पर बात कर सांत्वना देते दुख प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्टर पूर्णलाल के निधन से पार्टी को गहरा दुख पहुंचा है। उनका निधन पार्टी के लिए बड़ी क्षति है। वहीं परिवार को सांत्वना देने पूर्वमंत्री जगदीश नायर भी मर्रोली गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार का ढांढस बंधाया। साथ ही स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल की आत्मा की शांति के लिए कामना की। परिजनों को सांत्वना देने पक्ष-विपक्ष के नेताओं को तांता लगा हुआ है। पूर्व विधायक राम रतन, इनेलो नेता गिर्राज सिंह डागर, भाजपा के पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष तैयब हुसैन, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शेरसिंह आर्य, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लाल शर्मा, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के सीनियर चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर ओपी मेहरा, पंचायत अधिकारी कृपाल सिंह, सचिव विजयपाल, मास्टर प्यारेलाल, मास्टर अमर सिंह, भजनलाल आर्य सूबेसिंह, अजीत सिंह, बाबूलाल, दुलीचंद सहित कई लोग गांव में पहुंचे।

Posted by: | Posted on: June 26, 2018

मानव रचना में दो दिवसीय रिफ्रेशमेंट एंड एंपॉवरमेंट वर्कशॉप का आयोजन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )  मानव रचना यूनिवर्सिटी में सरकारी स्कूलों के 240 स्कूल एलईपी ओनर्स के लिए दो दिवसीय रिफ्रेशमेंट एंड एंपॉवरमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस मौके पर मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, मानव रचना स्कूलों की निदेशक संयोगिता शर्मा, एमआरयू की फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की एचओडी डॉ. बबीता पराशर,  डीईओ सतिंदर कौर वर्मा, बीईओ अनीता शर्मा, चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस के एसोसिएट खुश, एससीईआरटी के डिप्टी डायरेक्टर रविंदर अहलवानी, तनु भारद्वाज, असिस्टेंट प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर दीपेंद्र चौहान, फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के एडवाइजर डीसी चौधरी, एमआरआईएस मोहाली के गौरव आंब्र समेत कई शिक्षकों ने हिस्सा लिया। एमआरआईएस की डायरेक्टर संयोगिता शर्मा ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया।

मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव ने सभी शिक्षकों का इस दौरान धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि, शिक्षक के लिए उनका व्यवहार सबसे अहम है। डॉ. संजय श्रीवास्तव ने कहा वह आज जो भी हैं, अपनी टीचर्स की वजह से हैं। एक शिक्षक स्कूल टॉपर, डिस्ट्रिक्ट टॉपर, स्टेट टॉपर और नेशनल टॉपर देता है। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों के सवालों का भी जवाब दिया।

इस मौके पर अलग- अलग सेशंस का आयोजन किया गया। फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की फैकल्टी मेंबर रचना ने क्रिएटिविटी सेशन के दौरान क्रिएटिविटी कैसे बढ़ाई जाई इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया क्रिएटिव होने के लिए आपको खुश होना जरूरी है। एक अन्य सेशन में एससीईआरटी की तनु भारद्वाज ने शिक्षकों को छात्रों की परेशानियों से रूबरू करवाया। उन्होंने कहा, साक्षरता और शिक्षा में अंतर है। मकसद सिर्फ छात्रों को साक्षर बनाना नहीं है बल्कि उन्हें शिक्षित और सदृढ़ बनाने का भी है। उन्होंने कहा, नवीनता ही जीवनता की पहचान है।

Posted by: | Posted on: June 23, 2018

मेड ईज़ी स्कूल ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

( विनोद वैष्णव )अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया,जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थीप्योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार हैप् यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक हैय मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य हैय विचारए संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। इस वर्ष मेड ईज़ी स्कूल बँधवारीए गुरुग्राम और इसके समाज सेवी संस्थान मेड ईज़ी फॉर यू ने एक विशेष योग सत्र आयोजित करके चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जिसमें बँधवारी गांव के बच्चों और महिलाओं को विभिन्न श्आसनश् सिखाए गए । मुख्य उद्देश्य जागरूकता बढ़ाने और उनके बीच फिटनेस और योग के जुनून को उत्तेजित करना था। वर्तमान समय में जब बच्चों और
व्यस्कों को तनावए भयए आदि का सामना करना पड़ता हैए साधारण आसन इन को दूर करने में मदद कर सकते हैं।

बच्चों को ताड़ासन, त्रिकोणासन, पादहस्तासन, कटि चक्रासन, वृक्षासन, शशांकासन, भुजंगासन, उष्ट्रासन, अर्द्धचक्रासन, भद्रासन, वज्रासन, वक्रासन,मकरासन, पवनमुक्तासनए, स्वासन नदी शोधन, कपालभाती, अनुलॉम विलोम और शीतली प्राणायाम जैसे विभिन्न आसन सिखाए गए ।

सभी बच्चों ने सारी क्रियाये बहुत अच्छे से की और कहा कि वे हर रोज योग का अभ्यास करेंगे ताकि वो शरीर और दिमाग से स्वस्थ रह सके। मेड ईज़ी स्कूल ने इस दिवस पर अपने सहायता कर्मचारियों के लिए भी एक योग सत्र आयोजित किया प् सभी बच्चो और बडो के चेहरे पर आज एक खुशी की लहर नज़र आई।

Posted by: | Posted on: June 21, 2018

मानव रचना में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )
: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में फैकल्टी मेंबर्स और छात्रों ने योगाभ्यास किया। आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले मोरारजी देसाई इंस्टीट्यूट ऑफ योगा के इंस्ट्रक्टर श्रवण कुमार ने इस मौके पर अलग-अलग योग आसन करवाए और जीवन में योग का महत्व बताया।

इस मौके पर एसआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा ने कहा कि योगा सिर्फ योग दिवस पर नहीं बल्कि हर किसी को रोजाना करनी चाहिए। इससे शरीर फिट रहता है और दिमाग ठंडा रहता है। इस दौरान योगा ऑफ द डे ग्रुप ने योग दिवस पर खास प्रस्तुति दी जिसे देकर हर कोई अचंभित रह गया। इस दौरान एमआरआईआईआरएस के प्रो.वीसी डॉ. एमके सोनी, रसिज्सट्रार आरके अरोड़ा, डीन अकैडमिक्स नरेश ग्रोवर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: June 15, 2018

जिला बाल कल्याण परिषद्, फरीदाबाद द्वारा शहरी वंचित बच्चों के लिए एक समर कैंप का आयोजन

( विनोद वैष्णव ) |जिला बाल कल्याण परिषद्, फरीदाबाद द्वारा शहरी वंचित बच्चों के लिए एक समर कैंप का आयोजन स्थानीय बाल भवन, फरीदाबाद में दिनांक 15 जून से 30 जून 2018 तक किया जा रहा है 7 इस विशेष समर कैंप का शुभारम्भ श्रीमति बलीना, एच सी एस, नगराधीश, फरीदाबाद ने आज दिनांक १५जून को दीप प्रज्जवलित करके किया 7 इस अवसर पर उन्होंने बच्चों व् आयोजकों को शुभ कामनाएं दी तथा कहा कि बाल भवन का यह बच्चों के हित में सराहनीय कदम है 7 मै बाल भवन की गतिविधियाँ देखकर बहुत प्रभावित हुई हूँ, मैइसके लिए बाल भवन कि टीम को बधाई देती हूँ 7 इस कैंप में ७६ बच्चे भाग ले रहे है जिन्हें हर रोज़ डांस, मार्शल आर्ट एवम पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा 7 इसके अत्तिरिक्त हर रोज़ इन बच्चों को विभिन विषयों के विशेषज्ञों द्वारा बाल सुरक्षा, बाल शिक्षा, बाल संरक्षण, चाइल्ड हेल्प लाइन तथा बाल अधिकारों बारे ज्ञान दिया जायेगा 7 सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में भी इन बच्चों को जानकारी दी जाएगी 7 शिविर के प्रथम दिन मेट्रो हॉस्पिटल, फरीदाबाद की और से एक मुफ्त स्वास्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे सभी बच्चों के स्वास्थय की जांच की गई और सभी के हेल्थ कार्ड बनाये गए 7 मेट्रो हॉस्पिटल से आई हुई बाल रोग विशेषज्ञ श्रीमति मधु गर्ग ने सभी बच्च्गों को हेल्थ टिप्स भी दिए 7 सभी आये हुए बच्चों एवम मेहमानों का स्वागत करते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री सरबजीत सिंह सिबिया ने बताया कि शहरी वंचित बच्चों के लिए जिला बाल कल्याण परिषद् कि यह एक नई और अनूठी पहल है 7 इस शिविर के दौरान बच्चों के विकास एवम मनोरंजन का पूरा प्रबंध किया गया है 7 शिविर में बच्चों को जादू का खेल एवम फिल्म भी दिखाई जायेगी 7 इस अवसर पर श्री सी पी यादव, जादूगर ने बच्चों को जादू का करतव दिखाकर हैरान व् आश्चर्यचकित कर दिया 7 जिला बाल कल्याण परिषद् के आजीवन सदस्य श्री आर पी हंस ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा पुलिस ताऊ श्री वीरेंदर सिंह बल्लाहार ने भी बच्चों को ट्रैफिक नियम के बारे में जागरूक किया 7

इस अवसर पर  संजीव खत्री, सहायक जनरल मैनेजर, मेट्रो हॉस्पिटल, अंजू यादव,  सोनिया, डी सी पी ओ, सुनीता, चाइल्ड हेल्पलाइन,  सरोज, भारत स्काउट्स व् गाइड्स,  लतिका,  अंजू अलावलपुर, एस एस ए,  रविंदर, प्रवक्ता,  रूप किशोर प्रवक्ता,  वीर भान, ग्रुप अनुदेशक, आई टी आई,  एस के टुटेजा,  एस एस राणा,  लाखन सिंह लोधी,  मनीराम कौशल, अरुणा अरोरा,  राधा लखानी, मीना खत्री,  मांगेराम,  सुमित शर्मा,  रामशरन,  भगवान्,  दीपक भी उपस्थित रहे 7 इस कार्यक्रम में एस एल खत्री, कार्यक्रम अधिकारी की भूमिका सराहनीय रही तथा मंच संचालन  उदय चंद ने बड़ी कुशलता पूर्वक किया 7