स्वास्थ

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: May 14, 2018

ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल में खसरा और रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गुरुग्राम( विनोद वैष्णव )  : ब्लू बेल्स माडल स्कूल, सेक्टर -4 द्वारा आयोजित एक अभियान में खसरा और रूबेला के लिए 600 से अधिक छात्रों को टीका लगाया गया। स्कूल के छात्रों को टीकाकरण के लिए यह अभियान जिला शिक्षा अधिकारी, गुरुग्राम द्वारा जारी निर्देश के तहत आयोजित किया गया था।एमसीजी के संयुक्त आयुक्त  गौरव अंतिल,  ब्लू बेल्स ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स की निदेशिका डॉ. सरोज सुमन गुलाटी, डॉ. अराधाना (सिविल अस्पताल, गुड़गांव) और डॉ दीपशिखा अग्रवाल (सिविल अस्पताल) के साथ इस स्वास्थ्य अभियान का उद्घाटन किया |इस अभियान का उद्घाटन करते हुए, श्री गौरव अंतिल , संयुक्त आयुक्त, एमसीजी, गुरुग्राम ने कहा- “बच्चे भारत का भविष्य हैं और स्कूल हर बच्चे के लिए दूसरा घर है। घातक बीमारियों और स्वास्थ्य संबंधी खतरों के खिलाफ हर बच्चे की रक्षा के लिए यह हमारे स्कूल का कर्तव्य बन जाता है। मैं इस तरह की पहल के लिए ब्लू बेल्स स्कूल को बधाई देना चाहता हूं।“खसरा एक संक्रामक बीमारी है और एक संक्रमित व्यक्ति की खांसी और छींकने के माध्यम से फैलता है। खसरा बच्चों को निमोनिया, दस्त और मस्तिष्क संक्रमण जैसी खतरनाक जटिलताओं के द्वारा कमजोर बनाता है।वैश्विक स्तर पर, 2015 में खसरा से अनुमानित 1, 34,200 बच्चों की मौत हुयी जिसमें ज्यादातर 5 साल से कम उम्र के थे । भारत में,अनुमानित 49,200 बच्चों की मौत हुयी |रूबेला एक संक्रामक है, आमतौर पर हल्का संक्रमण होता है, लेकिन गर्भवती महिलाओं में संक्रमण होने पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं,जिससे भ्रूण की मृत्यु हो जाती है या जन्मजात रूबेला सिंड्रोम (सीआरएस) के रूप में जाना जाता है। सीआरएस वाले बच्चे श्रवण हानि,आंख और हृदय दोष और अन्य आजीवन विकलांगता, ऑटिज़्म, मधुमेह मेलिटस और थायरॉइड डिसफंक्शन सहित विकसित कर सकते हैं – जिनमें से कई लोगों को महंगे चिकित्सा, सर्जरी और अन्य महंगी देखभाल की आवश्यकता होती है।इस अभियान में कक्षा 3 से 10 वीं के छात्रों ने भाग लिया |ब्लू बेल्स स्कूल समूह की निदेशक डॉ सरोज सुमन गुलाटी ने कहा – “आज का अभियान सिर्फ एक अभियान नहीं था; यह घातक बीमारियों के खिलाफ एक युद्ध था जो हमारे बच्चों को कमजोर कर सकता है। ऐसी कई पहलों के साथ, मुझे विश्वास है कि हम ऐसी बीमारियों के खिलाफ लड़ाई जीत सकते हैं। आज का अभियान खुद में एक बड़ी सफलता थी, जिसके लिए मैं अभियान में भाग लेने वाले सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं |इस अवसर पर उपस्थित ब्लू बेल्स स्कूल की छात्रा ज्योति ने कहा कि – “ इस अभियान के आयोजन के लिए मैं अपने स्कूल को धन्यवाद देना चाहती हूँ | मुझे उम्मीद है की हमारा स्कूल आगे आने वाले दिनों में इस तरह के अभियान को आयोजित करेगा |”

Posted by: | Posted on: May 13, 2018

मदर्स-डे के मौके पर बुक ‘BIRTHING NATURALLY’ का विमोचन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) :  मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में धूमधाम से मदर्स-डे मनाया गया। मानव रचना की पूर्व छात्रा डॉ. महिमा बख्शी की किताब ‘BIRTHING NATURALLY’ का विमोचन किया गया। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेजिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला और पद्मश्री डॉ. आरके बाली ने किताब का विमोचन किया। इस मौके पर आरएस टीवी के पूर्व एडिटर गुरदीप सप्पल, डॉ. ज्योति बाली, MRIIRS के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव और मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया मौजूद रहे।भारत के 13वें राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी अपनी खराब सेहत की वजह से इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाए।डॉ. आरके बाली ने उनका संदेश कार्यक्रम के दौरान पढ़ा। उन्होंने कहा, आज के वक्त में मेडिकल साइंस काफी आगे बढ़ गया है और हमें महिलाओं को नेचुरल बर्थ के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने डॉ. महिमा बख्शी को इस किताब के लिए बधाई दी।डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा, मानव रचना हमेशा से ही नए टैलेंट को बढ़ावा देता आया है। महिमा हमारी छात्रा रही है और हमें उनकी उप्लब्धियों पर गर्व है। हम उम्मीद करते हैं उनकी यह किताब  महिलाओं के लिए फायदेमंद साबित होगी।कार्यक्रम के दौरान पैनल डिस्कशन भी रखा गया और महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ बढ़चढ़ कर फैशन शो में हिस्सा लिया। फैशन शो का थीम: रेट्रो, मॉम एंड बेबी, एथनिक और वेस्टर्न था।

Posted by: | Posted on: May 12, 2018

यूनिवर्सल अस्पताल द्वारा सैक्टर 79 स्थित डब्ल्यू एस ओमेक्स में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। यूनिवर्सल अस्पताल द्वारा सैक्टर 79 स्थित डब्ल्यू एस ओमेक्स में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें अस्पताल के डा. रिति अग्रवाल, डा. गजेन्द्र, डा. शहजाद, मधु कुमारी, कुमार राम, धर्मेन्द्र कुमार, देवा सिंह, दिनेश ने आये हुए मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। इस शिविर में लगभग 100 से अधिक लोगों के ब्लड प्रेशर, ईसीजी, शूगर, सहित अन्य तरह के स्वास्थ्य की जांच की गयी।
इस अवसर पर अस्पताल के एमडी श्री शैलेश जैन ने कहा कि अस्पताल समय समय पर इस तरह के शिविरो का आयोजन कर उन लोगों को स्वास्थ्य लाभ दे रहा है जो कि अपने स्वास्थ्य की अनदेखी कर भंयकर बीमारियो से पीडित हो जाते है। उन्होंने कहा कि अस्पताल इन शिविरो के माध्यम से यह भी जानकारी देता है कि हम कम समय में अपनी जान कैसे बचाये। उन्होंने कहा कि कई बारी ऐसी स्थितियां उत्पन्न हो जाती है और हम कुछ सोच नहीं पाते ऐसे समय में हम कुछ उपाय अपना लें तो अवश्य ही हम जान बचा सकते है इन शिविरो में हम कम समय में जान बचाने के तकनीक की भी जानकारी देते है।
उन्होंने कहा के आज के शिविर में आये हुए मरीजों को जहां बीमारियों से बचने के उपाय बताये वही उन्हें समय समय पर हैल्थ चैकअप करने का भी परामर्श दिया ताकि वह अपनी बीमारी को समय रहते पकड सके ओर उसका ईलाज हो जाये। उन्होंने कहा कि कोई भी बीमारी गँभीर नहीं होती है अगर बीमारी को समय रहते पकड़ लिया जाये तो अवश्य ही वह बीमारी समाप्त हो जाती है। इसीलिए जनता स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे।

Posted by: | Posted on: May 9, 2018

जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद को मिला 1 लाख का प्रथम पुरुस्कार

( विनोद वैष्णव )| भारतीय रैडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा द्वारा प्रति वर्ष 8 मई को विष्व रैडक्रास दिवस के रुप मे मना कर रैडक्रास के संस्थापक सर जीन हेनरी डुनान्ट को श्रद्धा सुमन अर्पित किये जाते है। इस वर्ष भी आज भारतीय रैडक्रास सोसायटी की हरियाणा राज्य शाखा द्वारा गुरुग्राम स्थित किंगडम आफ ड्ीम मे विष्व रैडक्रास दिवस मनाया गया जहां मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित महामहिम राज्यपाल प्रौ0 कप्तान सिहं सोलंकी ने रैडक्रास सोसायटी के संस्थापक सर जीन हेनरी डुनान्ट को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।इस अवसर पर पूरे हरियाणा प्रदेष की सभी जिलों की रैडक्रास शाखाओं द्वारा प्रदर्षनी लगायी गयी जिसमें जिला फरीदाबाद की रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद ने भी भाग लिया एवं उपायुक्त अतुल कुमार के दिषा निर्देषन मे चलाये जा रहे प्रौजेक्टोे एंव गतिविधियों की प्रदर्षनी लगायी गयी जिसे महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा देखकर सराहा गया एवं 1 लाख रुपये की राषि का चैक प्रथम पुरुस्कार के रुप मे अपने कर कमलों से दिया गया।इस अवसर पर रैडक्रास सोसायटी की हरियाणा राज्य शाखा द्वारा जिला फरीदाबाद की रैडक्रास सोसायटी को माननीय राज्यपाल के करकमलों से एक एम्बुलैंस प्रदान की गयी जिसे उपायुक्त महोदय की ओर से फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने प्राप्त की |उपायुक्त महोदय  अतुल कुमार ने जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद की इस कामयाबी पर रैडक्रास की पुरी टीम को बधाई देते हुये कहा कि वे भविष्य मे भी इस प्रकार के कार्य करेगी तथा रैडक्रास की गतिविधियों को आम जनता को तक पहुचायेगी एवं जिला रैडक्रास मे आने वाले सभी असहाय एवं जरुरत मंद व्यक्तियों की सहायता करेगी।

Posted by: | Posted on: May 9, 2018

सैंकड़ों बिमारियों का एक समूह है कैंसर- दिवाकर मिश्रा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| एतमादपुर स्थित मानव संस्कार पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में बोलते हुए जन सेवावाहिनी संस्था के महासचिव दिवाकर मिश्रा ने कहा कि कैंसर एक बीमारी नहीं बल्कि सैंकड़ों बिमारियों का एक समूह है जो बाल व नाखून छोडकर शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है। आज 80 प्रतिशत बिमारियां सैल्फ जेनरेटेड हैं। निर्भर करता हैं कि हम क्या खाते हैं किस वातावरण में रहते हैं और क्या पीते हैं। अगर व्यक्ति दिनचर्या और खानपान का ध्यान रखे तो अधिकतर बिमारियों से बच सकता है। कैंसर जैसी बडी बिमारी की शुरूआती लक्षण पीडा रहित होते हैं जिसके कारण अधिकतर लोग विश्वास ही नही करते कि वे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से ग्रस्त हैं। इसलिए स्वतं संज्ञान लेते हुए प्रारम्भिक अवस्था में ही चिकित्सा सहायता लें और स्वस्थय रहें | जनसेवा वाहिनी संस्था का मूल उदेश्य अधिकतर लोगों को जागरूक करना है। जिससे स्वस्थ् प्रदेश, स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सके। संस्था उस अंतिम व्यक्ति की बैशाखी बनकर सहायता करती है जो अपनी सहायता खुद नही कर पाते हैं। स्कूल परिसर में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर योगेश शर्मा, प्रिंसीपल रमा कौल, एडमिन इंचार्ज मोनिका गुप्ता अध्यापिकाओं सहित सैंकडों छात्र मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: May 8, 2018

ग्रुप हाउसिंग सोसाईटियों, होटलों, औद्योगिक संस्थानों, अस्पतालों, स्कूल-कालेजों सहित अन्य संस्थाओं कूड़े को अपने स्तर पर ही संस्थाएं वैज्ञानिक तरीके से वातावरण नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रबंध एवं निपटारा करें

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। नगर निगम के निगमायुक्त मौहम्मद शाइन ने विभिन्न ग्रुप हाउसिंग सोसाईटियों, होटलों, औद्योगिक संस्थानों, अस्पतालों, स्कूल-कालेजों सहित अन्य संस्थाओं को हरियाणा म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट 1994 की धारा 310 के तहत आदेश दिए है कि भविष्य में उपरोक्त संस्थाओं से निकलने वाले उद्यान संबंधित कूड़े को अपने स्तर पर ही संस्थाएं वैज्ञानिक तरीके से वातावरण नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रबंध एवं निपटारा करें। ऐसे उद्यान संबंधित कूड़े को किसी भी सूरत में जलाया ना जाये। इन आदेशों की अवहेलना करने पर उल्लंघनकर्ता के विरूद्व हरियाणा म्युनसिपल कारपोरेशन एक्ट 1994 के तहत कार्यवाही की जायेगी और इसके अतिरिक्त पहली बार 5000 रू ; पाॅंच हजार रूपये द्ध का जुर्माना भी लगाया जायेगा। उसके उपरांत भी कोई भी संस्थान इन आदेशों का दुबारा उल्लंघन करता है तो यह जुर्माना हर बार 20 प्रतिशत बढ़ाया जायेगा।निगमायुक्त मौहम्मद शाइन ने बताया कि विभिन्न ग्रुप हाउसिंग सोसाईटियों, होटलों, औद्योगिक संस्थानों, अस्पतालों, स्कूल-कालेजों एवं ऐसी अन्य संस्थाओं से बहुत अधिक मात्रा में उद्यान के पत्तों, घास एवं अन्य पौधों की कटिंग का कूड़ा निकलता है। जिसे नियमों के अनुसार निपटारा नहीं किया जाता है और यह एक परेशानी का कारण बन जाता है क्योंकि यह जगह-जगह पर पड़ा सड़ता रहता है जोकि हरियाणा मुनिसिपल कारपोरेशन एक्ट की धारा 1994 के सैक्शन 309 का उल्लंघन है और यह कूड़ा ठोस अवशेष में मिला दिया जाता है जिससे इसे उठाने में अतिरिक्त भार पड़ता है इसलिए उपरोक्त संस्थान भविष्य में उपरोक्त संस्थाओं से निकलने वाले उद्यान सम्बन्धित कूड़े को अपने स्तर पर ही वैज्ञानिक तरीके से वातावरण नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रबन्ध एवं निपटारा करें संबंधित कूड़े को किसी भी स्थिति में ना जलाये, अन्यथा हरियाणा म्युनसिपल कारपोरेशन एक्ट 1994 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

Posted by: | Posted on: May 8, 2018

गांव जलालपुर की बडी मस्जिद में गत दिवस टीकाकरण का आयोजन किया गया

हथीन( विनोद वैष्णव )। खण्ड हथीन के गांव जलालपुर की बडी मस्जिद में गत दिवस टीकाकरण का आयोजन किया गया, जिसमे हथीन के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र मलिक, हथीन के चिकित्सा अधिकारी डा. ललित, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डा. नकीब तथा यूनीसेफ के डा. सौरभम अग्रवाल मौजूद थे। टीकाकरण के इस सत्र में 258 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए गांव की सरपंच सज्जा खान गांव जलालपुर व स्थानीय मुस्लिम धर्म गुरूओं का भरपूर सहयोग रहा।उल्लेखनीय है कि जिला में 25 अप्रैल से खसरा रूबेला अभियान शुरू हो चुका है। पहले दो सप्ताह यह अभियान राजकीय व निजी विद्यालयों तथा मदरसों में चलाया जाएगा। आगामी दो सप्ताह गांव, आंगनवाडी केन्द्रों व स्वास्थ्य केन्द्रों में चलाया जाएगा, जिसके तहत आंगनवाडी केन्द्रों के अंतर्गत आने वाले 9 माह से 15 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चो व स्कूल में बचे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

Posted by: | Posted on: May 7, 2018

विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के वार्ड न- 35 में सीनियर सिटीजन क्लब का लोकार्पण किया

बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव ) :- विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के वार्ड न- 35 में सीनियर सिटीजन क्लब का लोकार्पण किया यह भवन 1.22 करोड़ की लागत से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने बनाया है इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए आराम कक्ष,लाइब्रेरी,इनडोर और आउटडोर खेलों की व्यवस्था के साथ डिस्पेंसरी जैसी तमाम सुविधाएँ उपलब्ध है इस मौके पर स्थानीय बुजुर्गों ने कहा कि इससे पहले बुजुर्गों के लिए कोई क्लब या समिति नहीं होने से परेशानी होती थी उनके लिए खेलने,बैठने और पढ़ने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी बुजुर्गों की परेशानी को देखते हुए विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में फरवरी २०१६ में आयोजित रैली में माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी से इस क्लब के निर्माण का अनुरोध किया था सेक्टर -३ के नागरिकों ने विधायक जी का फूलमालाओं से स्वागत किया विधायक जी ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार वरिष्ठ नागरिकों सहित समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करवा रही है भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है समस्त बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य प्रगति पर है बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसी भी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद कपिल डागर,भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु गुप्ता.पी.के गोयल,रमेश भारद्धाज,अशोक पंडित,होतम चौधरी,महेश चौधरी,अनिल राणा,सुरेश कंसल,रमा शंकर ,मुकेश शर्मा,जसवीर मालिक,कौशल शर्मा,शिव सिंह मालिक,पी.एल.शर्मा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एक्स.ई.एन अजित सिंह,एस.डी.ओ राजेंदर सिंह तथा सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे

Posted by: | Posted on: May 7, 2018

निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिन्द शिविर का शुभारंभ विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। जवाहर कालोनी स्थित सीनियर श्रीराम मॉडल स्कूल में अखण्ड सेवा दल, जय बाबा बर्फानी युग निर्माण मंच व केन्द्रीय सिंह सभा पंचायन तथा भारत विकास परिषद द्वारा पहला निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ एनआईटी क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भड़ाना द्वारा किया गया। इस अवसर पर नोएडा के आई केयर अस्पताल के डाक्टरों द्वारा करीब 700 लोगों ने नेत्र जांच की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को समय-समय पर ऐसे निशुल्क कैम्प लगाने चाहिए ताकि समाज के जरूरतमंद लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सकें। जय बाबा बर्फानी युग निर्माण मंच के अध्यक्ष रतनलाल नेे बताया कि कैम्प में करीब 300 लोगों को चश्में दिए गए है तथा 30 लोगों का मोतियाबिन्द के लिए चयन हुआ है। इसके अलावा सभी 700 लोगों को निशुल्क दवाई भी उपलब्ध कराई गई है। इस मौके पर रतनलाल, कुलदीप सिंह, गुरमीत सिंह, सुखविन्दर सिंह, बलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, रामदेव सिंह, कंवलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, बलवीर सिंह बंसल, रशपाल सिंह, सुखदेव मट्टू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: May 7, 2018

उजाला मित्र ग्रुप के सौजन्य से भाटिय सेवक समाज रजि द्वारा संचालित निशुल्क ऑंखों की जांच एवं आप्रैशन कैम्प का आयोजन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। उजाला मित्र ग्रुप के सौजन्य से भाटिय सेवक समाज रजि द्वारा संचालित निशुल्क ऑंखों की जांच एवं आप्रैशन कैम्प का आयोजन 1 डी ब्लाक पार्क, नजदीक शिव मंदिर संस्थान फरीदाबाद में किया गया। इस अवसर पर क्यूआरजी के डाक्टरो की टीम ने आये हुए मरीजों की जांच की। इस कैम्प में लगभग 260 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, हृदय रोग, हड्डी रोग आदि की जांच की गयी। शिविर का शुभारंभ बढ़खल विधायक  सीमा त्रिखा ,महापौर  सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, महेन्द्र नागपाल समाजसेवी, अजय नाथ समाजसेवी दीप प्रज्जविलत कर किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाटिया सेवक समाज के प्रधान स. मोहन सिंह भाटिया, गुलशन भाटिया, चेयरमैन होटल राजमंदिर, स. जीत सिंह भाटिया प्रधान गुरूद्वारा उतली तोची, दर्शन भाटिया रैडक्रास मोटीवेटर ने शिरकत की। इस अवसर पर विशेेष आमंत्रित के रूप में गोल्ड मैडालिस्ट कंचन लखानी भी मुख्य रूप से उपस्थित रही। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत उजाला मित्र ग्रुप के प्रेम बांगा, बब्बू भाटिया, दीपक मनोचा, दिलीप भाटिया, आई.पी.सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आमजन के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होते है। उन्होंने कहा कि आज की इस भागदौड़ की जिंदगी में हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते है और अस्पताल आदि जाने में लापरवाही बरत देते है परंतु ऐसे शिविर और वह भी रविवार छुट्टी वाले दिन आयोजित हो तो अवश्य ही सबको इसका लाभ मिलता है। इस अवसर पर महापौर श्रीमती सुमन बाला ने भी अपने सम्बोधन में इन शिविरो को सभी के लिए लाभदायक बताया।
इस शिविर में लोचन भाटिया प्रधान, बन्नूवाल बिरादरी फरीदाबाद (बिरादरी समर्थित) का विशेष योगदान रहा। लक्ष्य द टारगेट के चेयरमैन पंकज ग्रोवर व उनकी टीम का इस शिविर में विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर विशेष रूप से स. बहादुर सिंह सब्बरवाल, पूर्व मंत्री ए.सी.चौधरी, राकेश भाटिया, दिनेश भाटिया, दिनेश कपूर, वेद भाटिया मामा, हरीश रतरा, प्रदीप खत्री, सरदार उजागर सिंह रतरा, तेजवंत सिंह बिट्टू, संजय भाटिया, देवेन्द्र भाटिया, राजेन्द्र भाटिया, मनोहर खत्री, कवंल खत्री, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर श्रीमती रेनू भाटिया, आनंद कांत भाटिया, जगदीश भाटिया, राधेश्याम भाटिया, राजन मुथरेजा, प्रधान आरडब्ल्यूए 3डी, हरीश भाटिया फर्नीचर, राजेश भाटिया नोवा प्लास, अजय भाटिया, राजू ज्ञान, संजीव ग्रोवर, अनुराधा, नीलम, विजय रावत, रेखा रावत, गरिमा भाटिया, अजंलि भाटिया, सरिता भाटिया, आरती मनोचा, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।