स्वास्थ
now browsing by category
फरीदाबाद हरियाणा के बाल कलाकार धन तेजस फिर नज़र आयेंगे एंड टी वी के नए शो में ..

मुंबई/फरीदाबाद ( रूबी सिंह /विनोद वैष्णव ) | 6 वर्षीय इस बच्चे ने अपनी कला के दम पर न्या शो “कहते हनुमान जाये श्री राम” में अपनी जगह निश्चित कर ली है, दमदार अभिनय ओर लुक्स के लिए उन्होंने कोई ट्रेनिंग नहीं ली ,उनकी माँ सत्विन्द्र कौर का कहना है की तेजस को ऐकटींग , खेल कुद , डांस के साथ साथ पढना लिखंना बोहुत पसंद है.. वो अपना हर काम खुद करता है.. “वो नटखट् है, अपनी छोटी बहन को बहुत अच्छे से संभालता है मेरे साथ घर के काम करता है.. मुझे गर्व है की वो मेहनत से पीछे नहीं हटता.. “
हाल ही में तेजस को बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल ओर सर्वोदय अस्पताल के विज्ञापन में बेहद पसंद किया गया, फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ भी तेजस के होर्डिंग्स फरीदाबाद में देखे जा चुके हैं, इससे पेहले sony TV के शो चन्द्र गुप्त मोर्य में राजा पोरस के बेटे राजकुमार मालायेकतु की भुमिका में नज़र आ चुके हैं | कुछ बॉलीवुड फिल्म के लिए भी बातचीत चल रही है |

नि: शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य जांच कैरली आयुर्वेदिक केंद्र एवं सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए महिला समिति द्वारा किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| नि: शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य जांच कैरली आयुर्वेदिक केंद्र एवं सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए महिला समिति द्वारा किया गया | कैरली आयुर्वेदिक केंद्र ,सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए महिला समिति और सेंटर फॉर साइट अस्पताल के साथ मिलकर आरडब्ल्यूए महिला समिति के सदस्यों के लिए 18 नवंबर, 2019 को सेक्टर 15 में नि:शुल्क आयुर्वेद द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।कैरली आयुर्वेदिक केंद्र ,जीर्ण रोगों को ठीक करने में सफलता का 90% के साथ प्रामाणिक केरलिया आयुर्वेद प्रदान करने वाला अग्रणी आयुर्वेद केंद्र है और पूरे भारत और विश्व में 45 से अधिक केंद्र हैं| इस शिविर मैं 30 महिलाओं ने भाग लिया और इसका विमोचन रजनी गुप्ता वाइफ ऑफ नरेंद्र गुप्ता विधायक, शैलजा सुदर्शन , सी ए प्रियंका गर्ग – अध्यक्ष आर डब्लू ए महिला कमेटी और डॉ अरुण कुमार सिन्हा द्वारा किया गया ।जोकि कैरली आयुर्वेदिक केंद्र फरीदाबाद, सेक्टर 15, हाऊस नम्बर 409,गेट नंबर 2 के पास स्थित है।स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क नाड़ी परीक्षा, प्राकृति विश्लेषण, आहार और जीवनशैली पे निःशुल्क परामर्श उपलब्ध कराया गया।इस जांच शिविर का प्रमुख उद्देश्य आज के समय मे प्रदूषण और गतिहीन जीवनशैली से उत्पन अनेक बीमारिया ।जैसे:एलर्जी, अस्थमा, बाल झड़ना और रूसी, हड्डियों का दर्द , त्वचा की बीमारी, को रोकने के लिए निवारक उपाय पर समाधान बताया गया।नेत्र रोग के लिए सेंटर फ़ॉर साइट के सीनियर कंसलटेंट डॉ अरुण कुमार सिन्हा के सहयोग से नेत्र जाँच सामान्य चिकित्सा जैसे बी.पी शुगर रैंडम की जांच, और डॉ दिव्या सुदर्शन (एम.डी कैरली आयुर्वेदिक केंद्र) एवम डॉ अश्वथी नायर (कंसलटेंट कैरली अगुर्वेदिक केंद्र) द्वारा सामान्य शारीरिक जांच प्राचीन आयुर्वेद के अनुसार किया गया। आर डब्लू ए कि ऐसी पहल से कम्युनिटी में अटूट सम्बंध होती है ।

एमवीएन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में गांव गुधराना के राजकीय स्कूल में विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में मुफ्त जांच शिविर का आयोजन :-डॉ० तरुण विरमानी

पलवल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय के तत्वाधान से गांव गुधराना के राजकीय स्कूल मे विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की जांच रक्त शर्करा जांच, रक्तचाप, रुधिर वर्णिका जांच, शरीर द्रव्यमान सूचकांक इत्यादि को किया गया| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० जे०वी० देसाई ने कहा कि प्रतिवर्ष 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसकी शुरुआत 1991 में पहली बार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की थी| उन्होंने बताया कि यह प्रतिवर्ष 14 नवंबर को ही मनाया जाता है क्योंकि फ्रेडरिक बैटिग जिन्होंने इंसुलिन की खोज की उनका जन्म भी 14 नवंबर को ही हुआ था| विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० राजीव रतन ने बताया कि विश्वविद्यालय इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को विभिन्न गांवों में लोगों की भलाई के लिए कराता रहता है! फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० तरुण विरमानी ने बताया कि मधुमेह एक प्रकार की बीमारी है जिसमें रक्त शर्करा का स्तर उच्च रहता है और जिस के लक्षण अधिक प्यास लगना, अधिक पेशाब आना, अधिक नींद आना, अधिक भूख लगना एवं किसी घाव को भरने में अधिक समय लगना इत्यादि है| उन्होंने इसके लिए कुछ घरेलू उपचार भी बताए| इस शिविर में लगभग 253 विद्यार्थियों एवं गांव के लोगों की जांच की गई और गांव के लोगों ने इस प्रकार के शिविर भविष्य में लगाते रहने के लिए आग्रह भी किया| विश्वविद्यालय के प्रबंधक ने स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सतवीर सिंह, सह अध्यापक नरेश कुमार, अतर सिंह धनकड़ और गांव के सरपंच डॉ० राकेश बघेल का धन्यवाद किया|इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एमवीएन विश्वविद्यालय के शिक्षकगण डा0 राहुल वाष्र्णेय, साहिल शर्मा, अश्वनी शर्मा, विनोद शर्मा, गिरीश मित्तल जी ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
डॉ प्रशांत थोरात गरीबो के लिए आँखों की रौशनी बन कर समाज सेवा में लगे हुए

नवी मुंबई (रूबी सिंह ) | समाज सेवा क्या हे ये जानिये नवी मुंबई के घणसोली क्षेत्र के जाने माने आँखों के डॉ प्रशांत थोरात से | जब इनसे हमारी पत्रकार रूबी सिंह ने पूछा की आपको गरीबो के सेवा करने की प्रेरणा कहा से मिली तो डॉ प्रशांत थोरात ने बताया की प्रेरणा अपने पिताजी से मिली साथ ही उन्होंने बताया की मैंने मजदुर वर्ग को आँखों के बीमारियों से पीड़ित होते हुए देखा और उनके पास समय और पैसा दोनों चीज़ नाही होती हे इसलिए हमें प्रभात ट्रस्ट की स्थापना की और लगभग हम हजारो गरीबो के आँखों के निशुल्क सेवा कर चुके है |सौरशक्ती पर निर्भर विश्व का पहिला आखो की सेवा देने वाला मोबाइल आय क्लीनिक है!
एनआईटी क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक चन्दर भाटिया को नेकपुर गांव में मिला जबरदस्त जनसमर्थन

फरीदाबाद(vinod vaishnav / deepak sharma ) | एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक चन्दर भाटिया का चुनाव प्रचार दिन प्रतिदिन जोर पकड़ता जा रहा है आज भी नेकपुर गांव पहुंचने पर लोगों ने चन्दर भाटिया का जबरदस्त स्वागत किया। युवाओं का उनके प्रति प्यार इतना था कि उन्होनें अपने भावी विधायक को कन्धे पर बैठा लिया। इस अवसर पर चन्दर भाटिया ने कहा कि जनता की भलाई के लिए संघर्ष करना मुझे मेरे पिता स्वर्गीय विधायक कुंदन लाल भाटिया ने सिखाया है और आज भी उनके दिखाए रास्ते पर चल रहा हूँ। उन्होनें कहा कि एनआईटी क्षेत्र के लोग किस हालात से गुजर रहे है यह किसी से छुपा नहीं है क्योकि विकास के नाम पर उन्हें उनकी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। चन्दर भाटिया ने कहा कि मैं जनता के सुख दु:ख का हमेशा साथी रहा हूँ और आगे भी मैं जनता के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ा रहूंगा। उन्होने कहा कि जिस तरह चुनाव अभियान के दौरान लोग उनसे जुड़ रहे है उसे देखकर लगता है कि आने वाली 21 तारीख को जनता अपने इस बेटे, भाई और दोस्त को निराश नहीं करेगी। चन्दर भाटिया ने कहा कि आपकी एकता ही मेरी ताकत है और यदि आप इस तरह संगठित रहे आपसे खोखले वायदे कर गायब होने वाले लोगों का नमोनिशान नहीं होगा।
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जनमानस को जागरूक करने के लिए मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर – 14 के विद्यार्थियों ने गांधी जयंती के अवसर पर एक अभियान चलाया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जनमानस को जागरूक करने के लिए मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर – 14 के विद्यार्थियों ने गांधी जयंती के अवसर पर एक अभियान चलाया । इसके अंतर्गत कक्षा पाँचवी और छठी के विद्यार्थियों ने शहर में विभिन्न स्थानों पर लोगों को नारियल के खोल में रोपे हुए पौधे वितरित किए । छात्रों ने जनसमूहों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और स्वच्छता पर ध्यान देने की शपथ दिलाई । साथ ही छात्रों द्वारा शपथ ग्रहण करने वाले लोगों के फोन नंबर भी लिए गए ताकि भविष्य में भी पर्यावरण की सुरक्षा में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके । छात्रों ने सब्ज़ी मंडी में अपने पुराने कपड़ों से निर्मित थैले सब्ज़ी विक्रेताओं व आम जनता को वितरित किए । अलग-अलग स्थानों पर बैनर लगाकर प्रकृति को बचाने के लिए सर्वसाधारण को सचेत किया। मानव रचना शैक्षणिक संसथान की मुख्या संरक्षक सत्य भल्ला ने छात्रों की और से चलाये गए इस अभियान की सराहना की. उन्होंने कहा अगर धरती को बचाना है तो आज ही सिंगल उसे प्लास्टिक के इस्तेमाल बंद करें, ताकि आने वाली पीढ़ी भी पर्यावरण का महत्व जान सके.
लॉ कॉलेज जसाना में विद्यार्थियों और अध्यापकों को इलेक्शन के दौरान व्यवस्था परिवर्तन पर बल देते हुए :- डॉ एमपी सिंह

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव /दीपक शर्मा )| लॉ कॉलेज जसाना में विद्यार्थियों और अध्यापकों को इलेक्शन के दौरान व्यवस्था परिवर्तन पर बल देते हुए अपने मत का सही प्रयोग करने का आवाहन किया तथा डॉ एमपी सिंह ने कहा कि हमें स्वतंत्र निष्पक्ष निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करना है
और शांति व्यवस्था तथा लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखना है इस अवसर पर आईएलआर के निदेशक डॉ रवि हाडा प्रिंसिपल डॉ जफर हुसैन डॉ नलिन सेठ इलेक्शन ताऊ वीरेंद्र बल्हारा स्वीप के सदस्य डॉ दीपेंद्र तथा संदीप ए डी ए नैना वशिष्ठ जसाना के सरपंच कुलदीप नागर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जिला बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम में प्रोजेक्ट “संपूर्णा ” का शुभारंभ किया :-कृष्ण ढुल

गुरुग्राम (विनोद वैष्णव )| बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की शाखा जिला बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम में प्रोजेक्ट “संपूर्णा ” का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्णा देवी समाजसेविका उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण ढुल मानद् महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ ने की विशिष्ट अतिथि के तौर पर महावीर सिंह भारतीय राजस्व सेवा संयुक्त आयुक्त उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि का स्वागत मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी अमरनाथ एवं जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने किया ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माता अध्यापकों को परामर्शदाता बनाकर बच्चों की समस्याओं बच्चों में मानसिक तनाव, निराशा ,परीक्षाओं का डर, चिंता, इसके बारे में अवगत कराया गया ।ताकि बच्चे अपने आप को सामाजिक वातावरण में रह सकें।

बच्चों का व्यक्तिगत विकास सामाजिक स्वयं मूल्यांकन एवं बौद्धिक विकास किया जा सके ।”संपूर्णा” परियोजना के लिए मनसा गोप इनिसिएटिव व कोहिनूर वेलफेयर सोसाइटी, जिला बाल कल्याण परिषद ने स्वैच्छिक रूप से कार्य करने के लिए अपनी सहमति जताई।डॉ श्वेता शर्मा परामर्शदाता ने मुख्य रूप से इस परियोजना के लिए अलग-अलग विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाओं को संबोधित किया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे| कृष्ण ढुल मानद महासचिव ने कहॉ की हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरे हरियाणा में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया उन्होंने “संपूर्णा “के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न कार्य शालाओं के तहत बच्चों को अध्यापकों के द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से ट्रेंड करके सुधारने की बात कही जिला बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम को बधाई देते हुये उन्होंने अन्य जिलों को भी इससे प्रेरणा लेने को कहा मुख्य अतिथि कृष्णा देवी समाजसेविका ने कहा कि मैं खुद एक सेवानिवृत्त अध्यापक रही हूं। और मैंने भी देश के भविष्यों को शिक्षा दी है मैं सभी शिक्षकों को प्रेरणा देती हूं कि यह कार्य बहुत सराहनीय है एवं कार्यक्रम के आयोजकों को साधुवाद देती हूं विशिष्ट अतिथि श्री महावीर सिंह जी ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि । इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में एक नई क्रांति आएगी और बच्चों के विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए। इस अवसर पर खंड गुरुग्राम के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों से लगभग साढे 350 अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भाग लिया। विशेष तौर पर अमरनाथ मंडली बाल कल्याण अधिकारी गुरुग्राम कुशवेन्द्र यादव मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद, जिला बाल कल्याण अधिकारी नूंह पलवल ,रेवाड़ी फरीदाबाद व अन्य उपस्थित कर्मचारी गण उपस्थित थे
एफोर्डप्लैन मध्यमवर्गीय लोगों को अस्पतालों के महेंगे खर्च से मिलेगी आजादी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |एक निम्न एवं मध्यम वर्गीय व्यक्ति के लिए किसी आम अस्पताल में साधारण से इलाज का मतलब है उसकी सारी जमा पूंजी का खर्च हो जाना। यदि कोई आपसे ये कहे के आप बिना किसी बोझ के बेझिझक अच्छे से अच्छे डॉ. से अपना इलाज करवा सकते हैं तो आपको शायद यकीन नहीं होगा।

एफोर्डप्लैन आपकी ऐसी सभी समस्याओं का हल है और आपकी मदद कर सकता है। यह आर्थिक और तकनीकी सेवाओं का ऐसा अनूठा समागम है जो इलाज में होने वाले खर्च की, बड़ी राशि को, आसानी से चुकाई जाने वाली छोटी किश्तों में बदल देता है।
आम आदमी की चिकित्सक सुविधाओं पर ज़रूरत से ज़्यादा खर्चे का बोझ कम करने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को किफ़ायती बनाने के प्रयास में शहर के कई अस्पतालों जैसे शिवमणि अस्पताल, सी.के. मैमोरियल कपूर अस्पताल, स्पर्श अस्पताल, सचदेवा नर्सिंग होम, वंदना नर्सिंग होम, पवन हॉस्पिटल, लाईफ हॉस्पिटल इत्यादि ने एफोर्डप्लैन के साथ साझेदारी की है। यह विशेषकर उन मरीज़ों के लिए मददगार साबित होगा जिनके पास मेडिकल बीमा नहीं है। इलाज में होने वाले खर्च की बड़ी राशि को आसानी से छोटी किश्तों में चुकाया जा सकेगा।
एफोर्डप्लैन, भारत में अपनी तरह का पहला फाइनेन्शियल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है जो स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाले खर्च में बचत करने में मदद करता है। मरीज़ पहले से निर्धारित चिकित्सा प्रक्रियाओं जैसे मैटरनिटी, डेंटल, आईकेयर, नी रिप्लेसमेन्ट एवं कैटरेक्ट सर्जरी में होने वाले खर्च में बचत कर सकते हैं और रकम आसानी से चुका सकते हैं। एफोर्डप्लैन के ज़रिए, इलाज के खर्चे में लगभग 15-20 % बचत की जा सकती है। पूरे भारत में 800+ फार्मेसी,पैथलैब, अस्पतालों एवं सहायक चिकित्सा संगठनों ने
एफोर्डप्लैन के साथ साझेदारी कर ली है। दिल्ली एनसीआर में छोटे एवं मध्यम श्रेणी के 60% से अधिक अस्पतालों ने एफोर्डप्लैन को समझ कर अपना लिया है।
फरीदाबाद मेडिकल सेंटर के डॉ. संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एफोर्डप्लैन मरीज़ों की मदद के लिए एक ऐसी सुविधा है जो पहले से निर्धारित चिकित्सा प्रक्रियाओें के खर्च में बचत करता है। यह मरीज़ों के लिए व्यवस्थित, ऋण रहित एवं आसान विकल्प है।
एफोर्डप्लैन के सह-संस्थापक एवं सीईओ, तेजबीर सिंह का कहना है – “स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाले खर्च का असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। अक्सर अचानक होने वाले इस तरह के खर्चे मरीज़ और उसके परिवार पर भारी पड़ते हैं। हमारे सेविंग प्लैन के ज़रिए मरीज़ इलाज के खर्च को आसानी से चुका सकते हैं’’। एफोर्डप्लैन के द्वारा मरीज़ अपनी सुविधानुसार रोज़ाना, साप्ताहिक या मासिक आधार पर तथा एफोर्डप्लैन डेस्क या स्थानीय फार्मेसी पर, बैंक ट्रांसफर या ऑनलाईन पेमेन्ट के ज़रिए यह राशि चुका सकते हैं या उनके घर से भी राशि एकत्रित की जा सकती है।
फरीदाबाद में राहगीरी कार्यक्रम में पहुंची विधायक सीमा त्रिखा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )एनआईटी-1 में रोज़ गार्डन के पास रविवार को मस्ती की पाठशाला राहगीरी कार्यक्रम के रूप में लगी । सुबह पांच से आठ बजे तक फरीदाबाद के लोगो ने संडे को फन डे के रूप में हर्ष और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया। अपने-अपने अंदाज के साथ राहगीरी कार्यक्रम में भागीदारी कर लोगों ने अपनी दिनचर्या कि शुरूआत की ।राहगीरी कार्यक्रम में उत्साह बढ़ाने के लिए विधायक सीमा त्रिखा मुख्य रूप से मौजूद थीं। उन्होंने राहगीरी कार्यक्रम के निरंतर सफल आयोजन के लिए प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियो का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जिंदगी तनाव से मुक्त हो इसके लिए राहगीरी जैसे आयोजन निरंतर किए जा रहे हैं, यह सरकारी कार्यक्रम एन होकर सरकार व प्रशासन की पहल है ताकि समुदाय के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में सभी भागीदार बने, ताकि हर तरफ खुशनुमा माहोल रहे। उन्होंने कहा कि राहगीरी से समाज में एकता और समरसता का संदेश जाता है। अब प्रदेश के हर जिले में सन्डे को फन डे के रूप में मनाया जा रहा है यह अच्छी परंपरा है। प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा आम जनता एक साथ सकारात्मक दिशा में काम कर रहे हैं। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, अच्छे खिलाड़ी, अच्छे कलाकार और सामाजिक उत्थान में बेहतर कार्य करने वाले लोगों द्वारा राहगीरी को हर्ष और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि हमारा मकसद यह होना चाहिए कि जीवन के हर पल को खुशहाली के साथ किया जाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी राहगीरी में जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाकर उसमे निरंतरता बनाए रखना सुनिश्चित करें ।राहगीरी में उपस्थित रही एसएसवीपी प्रशासक श्रीमती सोनल गोयल ने इस अवसर पर कहा कि जीवन खुशियों भरे संगीत की तरह है, इसे सभी को अपने अंदाज से जीना व गाना चाहिए ताकि जीवन में कोई तनाव न रहे। उन्होंने कहा कि राहगीरी आपसी सौहार्द का बेहतर प्लेटफॉर्म भी है। उन्होंने एस मौके पर विभिन्न कार्यकर्म प्रस्तुत करने वालेे प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं को भी सांझा किया। इस मौके पर बड़खल की एसडीएम श्रीमती बैलीना,एसीपी महेंद्र वर्मा की मौजूदगी में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों सहित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम,महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, चिकित्सा, जिला वैलफेयर, जिला समाज कल्याण, एमसीएफ, जनस्वास्थ अभियान्त्रिकी, राजस्व, वन, उद्यान सहित पुलिस विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित हो कर सन्डे को फन डे के रूप में मनाकर दिन चर्या की शुरूआत की ।राहगीरी में योगा, बैड मिनटन, फूटबाल, टेबल टेनिस, एथलेटिक खेलों का आयोजन किया गया । इसके साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, जुम्बा डांस सहित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । राहगीरी में अच्छे खिलाड़ियो, बेहतर कला प्रेमियों और सामाजिक उत्थान में बेहतर कार्य करने वाले लोगों ने भी अपने अनुभवों के साथ शिरकत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।