खेल

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: December 29, 2018

छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आत्मरक्षा शिविर आयोजित

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | श्रीराम शिक्षण संस्थान की ओर से संचालिक सेक्टर-21ए स्थित गोल्ड फील्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार को आत्मरक्षा शिविर आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना था। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त (एनआईटी) विक्रम कपूर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति एसएस बांगा, सोसायटी के सदस्य संजय कक्कड़ व जगदीप ग्रोवर मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य डा. अमृता ज्योति सिंह ने की।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप जलाकर की गई। इस मौके पर डीसीपी विक्रम कपूर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्राओं को हरियाणा पुलिस के एप दुर्गा शक्ति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस एप को छात्राएं अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें और उन्हें कभी भी किसी तरह की परेशानी हो तो एप पर पुलिस को सूचना दें। पुलिस तुरंत उनकी सहायता के लिए पहुंचेगी। उद्योगपति एसएस बांगा ने भी स्कूल की ओर से छात्राओं को सशक्त व सक्षम बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति नाटक, योगा, कराटे आदि का प्रदर्शन किया। स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य डा. अमृता ज्योति सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Posted by: | Posted on: December 28, 2018

फौगाट स्कूल के छात्र का स्कूली नेशनल क्रिकेट में चयन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|राजीव कॉलोनी समयपुर रोड स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र खिलाडी अमन शुक्ला का राष्ट्र स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए गेंदबाज के रूप में चयन हुआ है।ज्ञात रहे कि अक्टूबर माह में स्पोर्ट्स स्कूलए राई में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर .17 ग्रुप में फरीदाबाद जिले की टीम ने फतेहाबाद को हराकर पहला स्थान हासिल किया था।दिनांक 01 जनवरी से 07 जनवरी तक जाम नगर गुजरात में क्रिकेट की अंडर .17 आयु वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन होगाए जिसमे फौगाट स्कूल का होनहार खिलाडी दाएं हाथ का उम्दा गेंदबाज जिसने राज्य स्तर पर खेले गए चार मैचों में 10 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने का ख़िताब अपने नाम किया थाए का चयन हरियाणा प्रदेश की टीम में होना फौगाट स्कूल के लिए गर्व की बात है।यह खिलाडी चंदावली के पास स्थित क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट कोच खेम शर्मा के सानिध्य में प्रशिक्षण लेता है अभी हाल ही में हरियाणा प्रदेश की टीम का प्रशिक्षण शिविर राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम फरीदाबाद में सरकारी कोच राजकुमार शर्मा व प्रशिक्षक शिव भारद्धाज की सरपरस्ती में संपन्न हुआ। हरियाणा की 16 सदस्यीय क्रिकेट टीम में फरीदाबाद से चुने गए चार खिलाडियों में से एक फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नौवीं कक्षा का छात्र अमन शुक्ला है।छात्र के इस चयन पर ख़ुशी का इजहार करते हुए फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने फरीदाबाद के सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) , बुद्धि राम धनकड़ , जिला शिक्षा अधिकारी सतेंदर कौर वर्मा ,डीपीई शिव भारद्धाज, कोच खेम शर्मा व खिलाडी तथा उसके अभिभावकों को बधाई दी तथा खिलाडी की खेल प्रतिभा को निखारने में हर संभव मदद का भरोसा दिया। स्कूल प्रांगण में छात्र खिलाडी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया । इस मौके पर स्कूल संस्थापक चौधरी रणबीर सिंह ,प्रधानाचार्या निकेता सिंह, दीप चंद,एम् पी सिंह एविवेक, रीना चौधरी,रीतू दलाल ,पूनम श्रीवास्तव,सोनू हूडा ,शशि मिश्रा,राजबाला ,प्रीती,पूर्णिमा ,हिमानी,राखी गुप्ता ,गोविन्द सिंह,हिमांशु पॉंडेय,कुणाल राजपूत ,कप्तान सिंह,नरेंद्र एमंजू सिंह,गीता ,नेहा शुक्ला,अमिता ,कमलेश शर्मा ,मोहम्मद बुरहान आदि उपस्थित थे ।

Posted by: | Posted on: December 27, 2018

ब्ल्यू एंजिल्स ग्लोबल स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। चार्मवुड दयालबाग स्थित ब्लू एंजिल्स ग्लोबल स्कूल ने वार्षिक उत्सव का आयोजन काफी धूमधाम से किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमित गोयल आईएएस, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. प्रत्युषा कुमार मण्डल, हैड इंटरनेशनल रिलेशन डिवीजन एनसीईआरटी उपस्थित रहे। जिनका स्कूल के चेयरमैन श्री रघुवीर भडाना ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल द्वारा पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर अमित गोयल ने कहा कि स्कूल वह जगह है जहां बच्चा अपने भविष्य को संवारने का प्रयास करते है और जो बच्चा शिक्षा ग्रहण करते हुए पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा निभाता है वह एक सफल व्यक्ति बनता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी बच्चो को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और कहा कि भारत सर्वधर्म प्रिय देश है और इस देश में सभी धर्मो के पर्वो को धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशू ने सदैव सच्चाई के मार्ग पर चलने का संदेश दिया और उन्होंने दूसरो के लिए अपने प्राण भी न्यौछावर किये जिसके लिए उन्हें जाना जाता है इसीलिए हमें भी अपने जीवन में कुछ ऐसे नियम व कानून बनाने चाहिए ताकि हमारी भी पहचान बन सके।
इस अवसर पर डा. प्रत्युषा कुमार मण्डल ने कहा कि शिक्षा वह अमूल्य धरोहर है जिसको आप कहीं भी किसी भी जगह पर भूना सकते है क्योकि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने सभी बच्चो को क्रिसमस पर्व वर्ष के अंत में आता है और इस पर्व का सभी को काफी इंतजार रहता है क्योकि सबसे खास बात इस पर्व की यह होती है कि यह बच्चो के लिए काफी आकर्षक रहता है क्योकि इस दिन सैंटा सभी बच्चो का मनपंसद किरदार होता और बच्चे इसका बहुत इंतजार करते है। उन्होंने सभी बच्चो को क्रिसमस की बधाई दी।
इस अवसर पर स्कूल के वाईस चेयरमैन चरणजीत सिंह भडाना, अमित भडाना व प्रिंसीपल श्रीमती शारदा मुनि ने भी भी संयुक्त रूप से क्रिसमस पर्व को लेकर अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि स्कूल का मुख्य उदेदश्य बच्चे के भविष्य को संवारना है और उसके लिए पूरा अनुभवी स्टाफ बच्चो के साथ संल्गन रहता है। उन्होंने बच्चो को क्रिसमस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी। और कहा कि हर पर्व को काफी धूमधाम से मनाता है ओर सदैव स्कूल के बच्चो को अपनी धर्म, संस्कृति के बारे में पुरी जानकारी देता है ताकि बच्चे शिक्षा के साथ साथ अपनी धर्म, संस्कृति एवं परम्परा को पूरी तरह से पहचान सके और अपने से बडो का आदर सम्मान करे।
इस अवसर पर बच्चो ने विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसे सभी ने काफी पंसद किया गया इस अवसर पर अभिभावको के लिए विभिन्न तरह की प्रतियेागिताओ का भी आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों ने बढचढ कर हिस्सा लिया और प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाकर अपना ईनाम प्राप्त किया।

Posted by: | Posted on: December 27, 2018

दीक्षा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारम्भ भाजपा महिला मोर्चा की जि़ला अध्यक्ष  मीना पाण्डे ने किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। दीक्षा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारम्भ भाजपा महिला मोर्चा की जि़ला अध्यक्ष  मीना पाण्डे, महामंत्री रीता गुँसाई एवं कमलेश भाटिया ने संयुक्त रूप से किया । इस मौके पर पार्षद गीता रैक्सवाल व पूर्व पार्षद ओम प्रकाश रैक्सवाल ने अतिथियों का स्वागत किया । प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षाओं, प्राइमरी कक्षाओं, माध्यमिक व वरिष्ठ माध्यमिक कक्षाओं के छात्र छात्राओ ने बढ़चढ कर भाग लिया। स्कूल में चारों सदनों सदभावना सदन, अर्पणा सदन, कर्मणा सदन, साधना सदन के छात्र छात्राओं में भिन्न भिन्न खेलों में हिस्सा लेकर प्रतियोगिता में चार चांद लगाये।
इस अवसर पर बच्चो को सम्बोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष  मीना पाण्डे ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते है और इन्हे जिस रूप में ढालो उसी में ढल जाते है और इनको सक्षम बनाने में सबसे महत्वपूर्ण स्थान स्कूल का होता है उन्होंने बच्चो से अपील की कि वह मन लगा कर पढे और खेलो में भी हिस्सा लेें ताकि आप एक सफल व्यक्ति बन सके।
इस अवसर पर ओमप्रकाश रैक्सवाल ने बताया कि दूसरे दिन प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षाओं के छात्र छात्राओं के बीच दौड, चम्मच दौड, मेंढक दौड, धप्पी दौड, योगा इत्यादि खेल का आयेाजन हुआ । मेंढक दौड में नर्सरी कक्षाओं से विकास, विपिन, ख़ुशाल, सदभावना सदन प्रथम रहे । रिशु, आरुषि, नैना अर्पणा व सदभावना सदन से द्वितीय रहे प्रतिज्ञा ए निहाल अर्पणा सदन से तृतीय रहे । चम्मच दोड में नितिन सदभावना सदन से प्रथम ख़ुशाल, सदभावना सदन से द्वितीय नैना, साधना सदन से तृतीय, एवं प्राइमरी कक्षाओं से छात्राओं की दौड़ में प्रीति , पूनम सदभावना सदन शीलू साधना सदन प्रथम रहीं, तन्नू साधना सदन, सुस्मिता सदभावना सदन, पायल कर्मणा सदन द्वितीय रहीं। सोनिया साधना सदन, जुली सदभावना सदन, निधि कर्मणा सदन तृतीय रहीं । प्राइमरी छात्रों की दौड़ में आयुष, कृष्णा, कर्मणा सदन, विपिन साधना सदन प्रथम रहे। हिमांशु, सुमित सदभावना सदन, सौरव अर्पणा सदन द्वितीय रहे। आलोक अर्पणा सदन, अर्श, जय सदभावना सदन तृतीय रहे ।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिन्सिपल मिथलेश सोम ने आए अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया व स्कूल के स्टाफ़ का इस सारे खेलों में मेहनत ओर लगन से तैयारी करवाने के लिए प्रशंसा की । इस मौके पर प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेने वाले छात्र छात्राओं का उत्साह, उल्लास, मस्ती,अनुशासन देखने को मिला ।

Posted by: | Posted on: December 27, 2018

टैगोर पब्लिक स्कूल में खेल स्पर्धाओं के विजेता सम्मानित

पलवल ( विनोद वैष्णव ) | टैगोर पब्लिक स्कूल पलवल में साप्ताहिक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का रंगारंग कार्यक्रम से समापन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश स्तुति से हुआ। इसके बाद प्रधानाचार्या कपिला इंदु ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को खेलों का अच्छे स्वास्थ्य और शारीरिक तंदरूस्ती, आत्मविश्वास, टीम भावना, मानसिक विकास और खेलभावना को बनाए रखने के महत्त्व से अवगत कराया।कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के योग क्लब के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न योग-मुद्राओं के प्रदर्शन द्वारा सबका मन मोह लिया। वहीं कक्षा छठी व सातवीं की छात्राओं ने मंत्रमुग्ध कर देने वाले संगीत पर अपनी भावभंगिमाओं का प्रदर्शन करते हुए मन-भावन फोर्मेशन बनाई।सप्ताहभर चलीं प्रतिस्पर्धाओं में कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 100 मीटर फ्लैट रेस, हर्डल रेस, बैलैंसिंग रेस, रिले रेस, लांग जम्प, तीन टांग, सेक रेस आदि का छात्रों ने भरपूर आनंद उठाया। रस्साकसी में वरिष्ठ छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विभिन्न खेलों के विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक तथा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गयाविद्यालय की निदेशिका  मनोरमा अरोड़ा जी ने सभी विजेता विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद देकर सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। आज विद्यालय के छात्र राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपना जीत हासिल कर रहे हैं।

Posted by: | Posted on: December 24, 2018

 दा न्यू ऐज सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोनीजा पलवल में स्पोर्ट्स मीट  का आयोजन 

पलवल (विनोद वैष्णव/दीपक शर्मा ) दा न्यू ऐज सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोनीजा पलवल में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इस स्पोर्ट्स मीट में वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, भाला फेंक, लोंग जंप वे कई प्रकार के खेल आयोजित किए गए। इसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । प्रधानाचार्य ने ने सभी विद्यार्थियों को खेलों के महत्व के बारे में बताया कि वह खेलों के माध्यम से अपने मस्तिष्क और शरीर को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।
Posted by: | Posted on: December 13, 2018

दीनानाथ पब्लिक स्कूल के बच्चो ने किया दिल्ली दर्शन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|दीनानाथ पब्लिक स्कूल के बच्चो ने किया दिल्ली दर्शन ,स्कूल के संचालक राकेश सचदेव ने बताया कि स्कूल के 110 बच्चो के ग्रुप ने दिल्ली दर्शन के दौरान किया मनोरंजन एवम उन्होंने बताया कि दिल्ली दर्शन के दौरान स्कूल के बच्चो ने रेलवे म्यूजियम, इंडिया गेट,चिल्ड्रन पार्क एव अंत मे लोटस टेम्पल के दर्शन किये! साथ ही स्कूल संचालक ने बताया कि स्कूल का टूर बच्चो की नॉलेज के लिए किया गया ताकि बच्चो को दिल्ली के बारे में पता चल सके

Posted by: | Posted on: December 12, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की विधि ने नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड मैडल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। रांची (झारखण्ड) के खेलगांव में 8 से 11 दिसंबर तक आयोजित 64 वें नेशनल स्कूल गे स -२०१८ आर्चरी टूर्नामेंट अंडर-17 में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा विधि यादव ने रिकर्व राउण्ड (टीम इवेंट) में गोल्ड पर निशाना साध कर न केवल स्कूल बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उक्त विचार प्रकट करते हुए स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि विधि की सफलता पूरे समाज की बेटियों की सफलता है क्योंकि इससे साबित हो जाता है कि यदि बेटियों को समान अवसर मिलें तो वे सफलता के हर शिखर को छू सकती हैं। श्री यादव विधि के गोल्ड जीतकर वापिस लौटने के अवसर पर आयोजित स ाान समारोह के अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर विधि के लौटने पर उसका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही आर्चरी कोच नीरज वशिष्ठ को भी स मानित किया गया। इस अवसर पर बात करते हुए विधि ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों, कोच और स्कूल प्रबंधन को देते हुए कहा कि उनकी यह सफलता बिना इन सभी के आशीर्वाद और सहयोग के संभव नहीं थी। गौरतलब है कि रांची के खेलगांव में आयोजित 64 वें नेशनल स्कूल गे स आर्चरी टूर्नामेंट अंडर-17 प्रतियोगिता में 25 से ज्यादा राज्यों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विधि से पहले भी विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के अनेक छात्र नेशनल लेवल पर स्वर्ण और अन्य पदक जीत चुके हैं जिसमें आर्ची यादव का सिलेक्शन तो प्रदेश की ओलंपिक टीम के लिए भी हुआ है। इसके अतिरिक्त स्कूल द्वारा संचालित क्रिकेट, कबड्डी एवं ताइक्वांडो अकादमी में भी छात्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी राजेश नागर ने भी विधि को स मानित किया और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह में मु य रूप से स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव, श ाी यादव, अकादमी डॉयरेक्टर सीएल गोयल, प्रिंसिल कुलविंदर कौर एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: December 12, 2018

बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने हरियाणा स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने हरियाणा स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया l यह प्रतियोगिता कैथल जिले के चीका गांव में 8/12/2018 से 10/12/2018 तक आयोजित की गई l इस प्रतियोगिता में 29 जिलों की टीमों ने भाग लिया l जिसमें बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों इमरान,योगेश,पंकज, मनीष,अमित ने हरियाणा स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर स्कूल को गर्वित किया l इससे पहले भी बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जिला स्तर पर बाल बैडमिंटन में प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिला बाल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 -19 प्रतियोगिता का आयोजन नवयुग सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 68 आई. एम. टी. फरीदाबाद में किया गया था! इसमें 22 टीमों ने हिस्सा लिया था l जिसमें प्रथम स्थान बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली ने सीनियर वर्ग में तथा द्वितीय स्थान जूनियर वर्ग में नवयुग स्कूल में हासिल किया था! सीनियर वर्ग में कप्तान इमरान,पंकज,अरुण, आकाश साहिल,योगेश व नितेश ने प्रथम स्थान हासिल किया था तथा जूनियर वर्ग में बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ! जिसमें अमित, राहुल, सौरभ, हरिओम,मनीष ने बाजी मारी थी और इसी प्रतियोगिता के  आधार पर बाल कल्याण स्कूल के विद्यार्थियों  को हरियाणा स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में  हिस्सा लेने का मौका मिला, जिसे जीतकर उन्होंने सिल्वर मेडल प्राप्त किया स्कूल के चेयरमैन श्री गुरुदत्त शर्मा व प्रधानाचार्य श्री बी.पी.भट्ट ने बच्चों को इस उपलब्धि पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण व बच्चों के माता-पिता को हार्दिक बधाई दी तथा आगे भी राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया तथा बच्चों के मनोबल में वृद्धि की! ताकि खेलकूद के क्षेत्र में अपने स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें !

Posted by: | Posted on: December 9, 2018

कृष्णा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

सोहना ( विनोद वैष्णव ) | लाला खेड़ली इस्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर स्कूल के चैयरमेन प्रदीप करहाना ने बताया कि वार्षिक उत्सव में रामभगत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शरुवात की ओर बच्चो को पढ़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही समापन समारोह में सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने लक्ष्मी और निधि का उतसाहवर्धन किया जिन्होंने बेटी बचाओ ओर बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के द्वारा अभिभावको की तालिया बटोरी | भारतीय संस्‍कृति दुनिया की सबसे पुरानी संस्‍कृतियों में से एक है. यहां रहने वाले लोगों की भाषा अलग है। पहनावा अलग है खानपान अलग है लेकिन उस सबके बावजूद सबसे मजबूत लोकतंत्र नज़र आता है यही वजह है कि विदेशी भी भारत की और  खिंचे चले आते हैं और भारतीय संस्‍कृति को अपने जीवन का हिस्‍सा बना लेते हैं. कई विदेशी भारत से इतने प्रभावित हुऐं की यही रहने भी लगे। स्टूडेंट ने एक से बढ़कर एक भारतीय और विदेशी सभ्यता के ऊपर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।