खेल

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: May 16, 2018

पत्रकार उत्पीडऩ के विरोध में फरीदाबाद के पत्रकारों का धरना

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । तीन पत्रकारों के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे के विरोध में बुधवार को फरीदाबाद के सैंकड़ों पत्रकारों ने बी.के.चौक पर धरना दिया। पत्रकारों ने रोष प्रदर्शन करते हुए  राज्यपाल कप्तान सिंह सौंलकी के नाम ज्ञापन दिया। पत्रकारों ने राज्य सरकार से मांग की कि पत्रकारों के खिलाफ आने वाली शिकायतों पर डीएसपी रैंक से ऊपर के अधिकारी से जांच करवाए बिना कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर को यथाशीघ्र इस संबंध में राज्य पुलिस को दिशा निर्देश जारी करने चाहिएं। धरने की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री के.बी. पंडित ने कहा कि पत्रकारों से संबंधित मांगों को लेकर राज्य पत्रकारों का एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही उनसे चंडीगढ़ में मुलाकात करेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन को जानकारी दे दी गई है।
श्री पंडित ने फरीदाबाद के तीन पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे को तुरंत वापिस लेने की मांग करते हुए कहा कि पत्रकारों पर यह मामला राजनैतिक रंजिश और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की शह पर  दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि पत्रकारों के खिलाफ दर्ज जमानती धाराएं लगाई गई थीं, पंरतु बाद में किसकी शह पर गैर जमानती धाराएं क्यों जोड़ी गई। इसका उद्देश्य पत्रकारों को जेल में बंद रखना था। उन्होंने चेतावनी दी कि इस मामले को यदि वापिस नहीं लिया गया तो चंडीगढ में भी पत्रकार धरना देंगे।
इस अवसर पर श्री पंडित ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद पत्रकारों को गिरफ्तार क्यों किया गया और गैरजमानती धाराएं लगाकर उनका पुलिस रिमांड मांगा गया, इसकी निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। धरने के बाद सभी पत्रकार जिला सचिवालय गए और एसडीएम के  माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पर सैंकड़ों पत्रकारों ने हस्ताक्षर किए। ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख तौर पर working journalist of India के अध्यक्ष अनूप चौधरी , सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल, वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ बागी, पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ सूरजमल, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ धीरेंद्र राजपूत, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ सुशील भाटिया, एनबीटी के ब्यूरो प्रमुख पवन जाखड़, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ संजय सिसोदिया, फरीदाबाद प्रेस क्लब के प्रधान अनिल जैन, दैनिक ट्रिब्यून के ब्यूरो चीफ राजेश शर्मा, , पंजाब केसरी दिल्ली के प्रभारी राकेश कुमार, एनबीटी गुरूग्राम के ब्यूरो चीफ अजयदीप लाठर, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रमुख महेंद्र चौधरी, पंजाब केसरी के प्रभारी महावीर गोयल, एनडीटीवी के संवाददाता अजीत सिन्हा, एबीपी न्यूज के संवाददाता दीपक गौतम, पायनियर के ब्यूरो चीफ  राकेश चौरसिया,पत्रकार के.एल.गेरा, आज समाज के प्रभारी शकुन रघुवंशी,  सिटी प्रेस क्लब के सरंक्षक उत्तमराज, इंडिया न्यूज हरियाणा के ब्यूरो चीफ सुधीर शर्मा, फरीदाबाद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गोयल, सहारा समय के प्रभारी प्रितपाल माटा , गुरूग्राम फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप गठवाल एवं वर्किंग जनलिस्ट ऑफ इंडिया, हरियाणा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल थे।
यहां बता दें कि बीती 16 अपै्रल को फरीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार नवीन धमीजा, संजय कपूर एवं नवीन गुप्ता के खिलाफ एक खबर छापने पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके विरोध में ही बुधवार को शहर के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था।
समस्त पत्रकार फरीदाबाद द्वारा आयोजित प्रदर्शन में सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल ने आहवान किया कि पत्रकारों के खिलाफ अपराधिक षडयंत्र रचने वाले विधायक व भाजपा नेताओं का पूर्ण बहिष्कार किया जाए और कोई भी पत्रकार उनकी खबर ना छापे। मजदूर मोर्चा केे संपादक सतीश कुमार सहित सभी पत्रकारों ने श्री बंसल के इस आहवान का पुरजोर समर्थन किया। पलवल पत्रकार मंच के चेयरमैन देशपाल सौरोत ने पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाले नेता व अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। धरने को फरीदाबाद प्रेस क्लब के सरंक्षक सुभाष शर्मा,  फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष शर्मा, बल्लभगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद मित्तल, जेबी शर्मा,विनोद वैष्णव, बिजेंद्र शर्मा, रूपेश बंसल, अनिल अरोड़ा, गुलाब सिंह, अशोक जैन, देवेंद्र कौशिक, राजेश दास, दयाराम वशिष्ठ, नरेंद्र शर्मा, पंकज सिंह, कुलजिंद्र रजनीकर, खेमचंद गर्ग, एतेशाम,जयशंकर सुमन,राजेश नागर, दुष्यंत त्यागी, शिव कुमार, हरेंद्र नागर,   दीपक मुखी,  संदीप पाराशर, ओमप्रकाश पांचाल, राजेश पुंजानी, दीपक पांडे,केशव भारद्वाज, सुधीर बैसला, यशपाल सिंह, राजेंद्र दहिया, धर्मेंद्र चौधरी, सुधीर वर्मा, सरूप सिंह, मनोज तौमर, हरीप्रसाद पंडित, पुष्पेंद्र सिंह राजपूत,ओमदेव शर्मा,  जोगिंद्र रावत, विकास कालिया, बिजेंद्र फौजदार, हरिंद्र मंडल, अमित भाटिया,  गजेंद्र राजपूत, तिलकराज शर्मा, मनोज भारद्वाज, अनिल बेताब, सूरजभान, सुशील सिंह, धमेंद्र प्रताप सिंह, राजा पटेल, विकास भारद्वाज, रामरतन नरवत, रघुवीर सिंह,महेश गुप्ता, दीपक शर्मा सहित महिला पत्रकारों सरोज अग्रवाल, शिखा राघव, यशवी गोयल,राधिका बहल, पूजा भारद्वाज व जसप्रीत कौर ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Posted by: | Posted on: May 16, 2018

फौगाट स्कूल के कार्तिक का राज्यस्तरीय किक बॉक्सिंग में हुआ चयन

( विनोद वैष्णव )|बल्लबगढ़ राजीव कॉलोनी समयपुर रोड स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चौथी कक्षा के छात्र खिलाडी कार्तिक ने जिलास्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित किया। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उनका चयन राज्यस्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है । यह प्रतियोगिता 18 से 20 मई 2018 तक महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक के प्रांगण में होगी। कार्तिक के कोच सचिन कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के बाद अगला मुकाम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत करना और सफलता हासिल करना होगा। निश्चित ही यह होनहार खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करेगा । राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता सोलन ;हिमाचल प्रदेश में 10 से 13 जून 2018 तक होगी। बच्चे की कामयाबी पर ख़ुशी जताते हुए फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने फरीदाबाद जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार अग्रवाल तथा महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल को बधाई दी। स्कूल में आयोजित सादे समारोह में बोलते हुए सतीश फौगाट ने कहा कि खेलेगा इंडिया तो बेढ़ेगा इंडिया नीति को चरितार्थ करते हुए फौगाट संस्था खिलाडी विद्यार्थियों को विशेष प्रोत्साहन देती है। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन चौधरी रणवीर सिंह एप्रधानाचार्या निकेता सिंह एदीपचंद डागर एवासु शर्माए रिंकू ठाकुरए अरुमय पांडाए राहुल सिंह एमहावीर सिंह जादौनए एम पी सिंह एगजेंदर सिंहए पूनम श्रीवास्तव एउषा सिंह एकमलेश शर्मा एउषा सिंह एदीपशिखा एरितु आदि उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: May 15, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा दूसरी के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया

( विनोद वैष्णव )| एस. जी. एम. नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा दूसरी के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया। बच्चे तैराकी आकर्षक पोशाकों में बड़े ही उत्साहित नजर आ रहे थे। कक्षा पहली व दूसरी के छात्रों ने खूब नृत्य किया। रंगीन छातों के नीचे बैठकर बच्चों ने विभिन्न व रोचक खाद्य साम्रगी का आनंद लिया। सभी बच्चें बहुत खुश नजर आ रहे थे।बांउसी पर खेलते बच्चे बहुत आनंदित नजर आ रहे थे। पूल में बच्चों ने तैराकी का आनंद उठाया।स्कूल प्रांगण बड़ा ही खूबसूरत व मनमोहक ढ़ंग से सजाया गया था जिसकी मनोहक छॅटा ने सबका दिल जीत लिया।भीषण गर्मी में भी बच्चों ने कृत्रिम वर्षा का लुत्फ उठाया तथा नृत्य करते हुए बच्चे बड़े ही आन्नदित नजर आएॅ। सभी अध्यापकों के निरीक्षण में बच्चे पार्टी का मजा लिया। स्कूल की निर्देशक मती विजय लक्ष्मी एवं प्रधानाचार्या सुषमा गौर ने प्री-नर्सरी से कक्षा के. जी. तक के सभी बच्चों को ग्रीष्मावकाश की बधाई दी तथा गर्मी में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा। बच्चों के व्यक्तित्व के विकास के लिए इस तरह के आयोजन बहुत आवश्यक है।

Posted by: | Posted on: May 12, 2018

आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल में आगामी vx मई को जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। स्कूल की प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर सतबीर डागर व आर टू एफ मॉर्शल ऑर्ट एकेड़मी फरीदाबाद के जनरल सैक्ट्री विपिन कुमार करेगें। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता आर टू एफ मॉर्शल ऑर्ट एकेड़मी के डायरेक्टर दुष्यंत सैनी और शीतो रयु कराटे स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया हरियाणा के जनरल सैक्ट्री दिवाकर सैनी की देखरेख में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल शिक्षा के साथ साथ खेलों को भी बढ़ा दे रहा है। स्कूल में छात्र व छात्राओं को मॉर्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि जरूरत पडऩे पर विद्यार्थी किसी की मदद कर सकें। उन्होंने बताया कि आज के युग में छात्राओं को भी आत्मरक्षा के गुर सीखने चाहिए। खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कत्र्वय का निर्वाह कर रहा है। स्कूल में बच्चों के सर्वोगिंक विकास पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
Posted by: | Posted on: May 11, 2018

पटाया से गोल्ड मैडल जीतकर लौटे कृष्ण उपमन्यु का जोरदार स्वागत

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : 1 से 2 मई को पटाया, बैंकाक में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुष सिंगल कैटेगरी में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले कृष्ण उपमन्यु का फरीदाबाद लौटने पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने जोरदार स्वागत किया। ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने फरसा भेंटकर उपमन्यु का सम्मान बढ़ाया और कहा कि कृष्ण ने न केवल फरीदाबाद का बल्कि देश का नाम रोशन किया है और हमें ऐसे खिलाडिय़ों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि कृष्ण उपमन्यु ने समस्त ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित किया है। ब्राह्मणों के बच्चे बिना किसी सरकारी अनुदान के अपने मेहनत और काबिलियत के दम पर विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से ऐसे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने की मांग की। इस अवसर पर उनके साथ पं. एल आर शर्मा मैनेजर, कृष्णकांत, ललित, मोहित, तेजपाल, ओ पी शास्त्री, सुभाष, कृष्ण, हरीश एवं त्रिलोक आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: April 22, 2018

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट गौरव सोलंकी को घर जाकर किया सम्मानित

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): साधारण परिवार से उठकर जिस तरह प्रदेश के युवा असाधारण उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं वो दिखाता है कि खेलों के लिए जूनून हरियाणा के डीएनए में है। ये विचार कैबिनेट मंत्री विपुलवगोयल ने कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट गौरव सोलंकी को सम्मानित करने के मौके पर व्यक्त किए। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बल्लभगढ़ की राजीव कॉलोनी में मुक्केबाज गौरव को उनके घर जाकर सम्मानित किया। विपुल गोयल ने गौरव सोलंकी को बॉक्सिंग किट देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि सरकार सभी गोल्ड मेडलिस्ट को डेढ़ करोड़ और नौकरी देकर सम्मानित करने जा रही है और गौरव सोलंकी को भी उनका पारितोषिक जल्द मिल जाएगा। उन्होने कहा कि खिलाड़ियों को सुविधाएं और सम्मान देने में हरियाणा सरकार सबसे आगे है। उन्होने गौरव को ओलंपिक में पदक जीतने के लिए भी शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि गौरव ने सिर्फ फरीदाबाद ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन किया है और युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी। विपुल गोयल ने कहा कि ओलंपिक की तैयारियों में गौरव सोलंकी और दूसरे खिलाड़ियों को सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। वहीं इस मौके पर गौरव सोलंकी और उनके परिवार ने भी कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का घर आकर सम्मानित करने के लिए आभार व्यक्त किया। गौरव सोलंकी ने कहा कि सरकार की तरफ से जब इस तरह का प्रोत्साहन मिलता है तो आगे अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा भी मिलती है। इस मौके पर भाजपा नेता राजेश नागर, बिजेंद्र नेहरा, जितेंद्र सिंह जीते, सचिन ठाकुर , बॉक्सर राजीव गोदारा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: April 22, 2018

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किया विद्यासागर क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। ‘खेलों का जीवन में विशेष महत्त्व है और आज के परिवेश इनका महत्त्व और बढ़ गया है क्योंकि सिर्फ स्वास्थ्य से संबंधित विषय नहीं रह गया है। अब बच्चे खेलों में अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं और अपनी मेहनत और लगन के बल पर एक सफल मुकाम हासिल कर सकते हैं।उक्त विचार प्रकट करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण  कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार खेलों पर विशेष ध्यान दे रही है और सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि भारत के खिलाड़ी देश-दुनिया में धूम मचा रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण अभी हाल ही में आस्ट्रेलिया में संपन्न हुए कॉमनवैल्थ खेलों में भारत के प्रदर्शन में देखा जा सकता है। जिसमें भारत के खिलाडिय़ों ने 66 मेडल लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।  गुर्जर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में क्रिकेट अकादमी के शुभारंभ अवसर पर बतौर मु य अतिथि बोल रहे थे। उनके साथ रेवाड़ी के विधायक  रणधीर सिंह कापड़ीवास विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ करते हुए  गुर्जर ने कहा कि इस बात की बेहद खुशी है कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल जैसे संस्थान सरकार की खेल नीति को आगे बढ़ा रहे हैं और सबसे अधिक हर्ष का विषय यह है कि स्कूल के प्रयास सबसे अधिक ग्रामीण आंचल के बच्चों की प्रतिभा को निखार रहे हैं।  गुर्जर ने स्कूल के चेयरमैन  धर्मपाल यादव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल चेयरमैन का शुरू से ही बेटियों की शिक्षा और उनके प्रोत्साहन का दृष्टिकोण उल्लेखनीय है और उन्हें खुशी है उनके प्रयासों से केन्द्र सरकार की बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की नीति को ग्रामीण आंचल में बल मिल रहा है। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रेवाड़ी के विधायक  रणधीर सिंह कापड़ीवास ने भी खेलों के महत्त्व को रेखांकित किया।
क्रिकेट अकेडमी के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि इंडियन टीम के पूर्व विकेटकीपर श्री विजय यादव की गाइडलाइन्स पर विद्यासागर क्रिकेट एकेडमी की शुरूआत की गई है। क्रिकेट एकेडमी सभी सुविधाओं से संपन्न और यह क्षेत्र की प्रतिभाओं को नि ाारने में मील का पत्थर साबित होगी। इससे पहले स्कूल में हरियाणा सरकार द्वारा आर्चरी अकेडमी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। स्कूल के अनेक बच्चे आर्चरी में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। अब क्रिकेट में भी जल्द ऐसा ही देखने को मिलेगा। इस अवसर पर मु य रूप से डीसीपी दिनेश यादव, डॉ. सुरेशचन्द्र, रमेश डागर, चन्द्रसेन शर्मा, राव निहाल, पार्षद दीपक चौधरी, हुकुमचंद ला बा, लखन बेनीवाल, रत्ना शर्मा, जोधसिंह वालिया, अकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल, डॉयरेक्टर श ाी यादव, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर आदि उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: April 18, 2018

फरीदाबाद सेंटर में सेल्फ एम्प्लाइड टेलर एवं इन लाइन चेकर कं पाठ्यक्रम का प्रमाणपत्र वितरण

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| मेड-अप्स एण्ड हङ्क्षम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल का निर्माण कउशल विकास अउर उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार अउर एन.एस.डी.सी. द्वारा किया गया है जिसका उद्देश्य नेषनल आक्यूपेषनल स्टेन्डर्ड (एन अङ्क्ष एस) कं लिए राश्ट्रीय व्यावसायिक मानक कं अनुसार कुशल कारीगर तैयार करना अउर प्रशिक्षण वितरण मूल्य श्रृंखला में सुधार करना है।

काउंसिल कङ्क्ष दिए गए जनादेश में राश्ट्रीय व्यावसायिक स्तर का निर्माण, परिधान प्रशिक्षण में संबद्ध प्रशिक्षण प्रदाता अउर ऐसे संस्थानङ्क्षं/प्रशिक्षण प्रदाताअङ्क्षं कं प्रशिक्षुअङ्क्षं का आकलन अउर प्रमाणन करना है। परिधान क्षेत्र कं लिए स्किलिंग पाठ्यक्रम में २०२२ तक काउंसिल कङ्क्ष २० लाख से अधिक लङ्क्षगङ्क्षं कङ्क्ष प्रमाणित करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य दिया गया है। काउंसिल, प्रधानमंत्री कउशल विकास यङ्क्षजना (पीएमकंवीवाई) अउर गैर-पीएमकंवीवाई यङ्क्षजनाअङ्क्षं सहित विभिन्न राज्यङ्क्षं की विभिन्न यङ्क्षजनाअङ्क्षं में भाग लेते हुए क्षेत्र में कउशल कार्य का नेतृत्व कर रही है। काउंसिल, न कंवल विभिन्न सरकारी यङ्क्षजनाअङ्क्षं कं माध्यम से, बल्कि काॅर्परेट सङ्क्षशल रिस्पाॅन्सिबिलिटी इनिशिएटिव (सीएसआर) कं माध्यम से देश कं युवाअङ्क्षं कङ्क्ष प्रशिक्षण प्रदान कर रही है।

काॅर्परेट सङ्क्षशल रिस्पाॅन्सिबिलिटी इनिशिएटिव (सीएसआर) सीरीज में, काउंसिल ने राईटस लिमिटेड कं साथ च्सेल्फ एम्पलाइज्ड टेलरज् एवं ष्इन लाईन चेकरष् जाॅब रङ्क्षल में प्रशिक्षण देने कं लिए फरीदाबाद, हरियाणा कं आसपास कं क्षेत्रङ्क्षं कं युवाअङ्क्षं कङ्क्ष शामिल किया है। इस संयुक्त पहल कं माध्यम से काउंसिल ने सफल उम्मीदवारङ्क्षं का मूल्यांकन कर उन्हें प्रमाणित किया। सीएसआर श्रृंखला में काउंसिल ने हरियाणा कं फरीदाबाद कंंद्र में ७० ज्ज्सेल्फ एम्प्लाइड टेलरच्च् एवं ५० ष्इन लाईन चेकरष् कङ्क्ष प्रशिक्षित अउर प्रमाणित किया है। इस कार्यक्रम का प्रमाणपत्र वितरण समारङ्क्षह १८ अप्रैल, २०१८ कङ्क्ष फरीदाबाद में श्री पी. कं. षुक्ला, सीनियर डी. जी. एम. / सी एस आर ( राईटस लिमिटेड) अउर श्री फराज खान, सहायक प्रबंधक / सी एस आर ( राईटस लिमिटेड) द्वारा किया गया। इस समारङ्क्षह में श्रीमती स्मृति द्विवेदी निदेषक अउर संध्या मक्कर संयुक्त निदेषक, अपेरल, मेड-अप्स एण्ड हङ्क्षम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल नई दिल्ली भी उपस्थिति थे।

पी. कं. षुक्ला, सीनियर डी. जी. एम. / सी एस आर ने राईटस लिमिटेड कं सीएसआर निधि कं साथ ए एम एच एसएससी द्वारा प्रदान की जाने वाली ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पारित करने वाली महिलाअङ्क्षं कं प्रमाणित हङ्क्षने पर अपनी खुशी व्यक्त की अउर उन्हङ्क्षनें सभी हित धारकङ्क्षं द्वारा किए गए प्रयासङ्क्षं की सराहना की तथा इस तरह कं प्रयासङ्क्षं का लाभ लेने कं लिए अधिक से अधिक लङ्क्षगङ्क्षं कङ्क्ष प्रङ्क्षत्साहित किया। डाॅ. रूपक वषिश्ठ ने प्रधानमंत्री कं विशेश प्रयासङ्क्षं की सराहना की अउर फरीदाबाद कं पुरुशङ्क्षं अउर महिलाअङ्क्षं कङ्क्ष इस तरह कं एक अच्छे कार्यक्रम कं आयङ्क्षजन कङ्क्ष सफल बनाने कं लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम कं अंतर्गत फरीदाबाद में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त सफल उम्मीदवारङ्क्षं का आंकलन कर उन्हें च्सेल्फ एम्पलाइज्ड टेलरज् एवं ष्इन लाईन चेकरष् कं तहत प्रमाणित किया गया। श्री पी. कं. षुक्ला, सीनियर डी. जी. एम. राईटस लिमिटेड ने इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राईटस लिमिटेड कं सी एस आर की पहल से फरीदाबाद में विशेश रूप से महिलाअङ्क्षं कङ्क्ष लाभ हङ्क्षगा। उन्हङ्क्षनें प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवारङ्क्षं कङ्क्ष अच्छे भविश्य कं लिए शुभकामनाएँ दी। डाॅ. रूपक वषिश्ठ ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मङ्क्षदी की कउशल भारत मिशन कं माध्यम से स्किलिंग इकङ्क्षसिस्टम में आए उत्साह का उल्लेख किया अउर साथ ही प्रशिक्षण पूरा करने कं लिए प्रतिभागियङ्क्षं कङ्क्ष बधाई दी।

Posted by: | Posted on: April 16, 2018

हरियाणा सरकार द्वारा खिलाडियों के भविष्य को संरक्षण देने की दिशा में बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं :-राजीव जैन

चंडीगढ़( विनोद वैष्णव )- हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खिलाडियों के भविष्य को संरक्षण देने की दिशा में बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व में खिलाडियों के मान-सम्मान में बढोतरी के निर्णय ले चुकी प्रदेश सरकार भविष्य में खिलाडियों को एचसीएस/एसपीएस मानद पद और सुविधाएं प्रदान करते हुए खेल क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगी।
आज सोनीपत के भठगांव में राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतकर लौटे निशानेबाज खिलाड़ी अंकुर मित्तल को उनके पैतृक गांव में किए गए भव्य स्वागत के अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री राजीव जैन ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
इस अवसर पर  राजीव जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रमंडल खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को स्वर्ण पदक जीतने पर 1.5 करोड रूपए, रजत पदक जीतने पर 75 लाख रूपए तथा कांस्य पदक जीतने वाले खिलाडी को 50 लाख रूपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, वहीं स्वर्ण विजेता खिलाडी को श्रेणी प्रथम, रजत विजेता खिलाडी को श्रेणी द्वितीय तथा कांस्य विजेता खिलाडी को श्रेणी तृतीय की नौकरी दी जाएगी। 
उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की बैठक में ओलंपिक, एशियाड तथा राष्ट्रमंडल खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों के लिए ऐसी नीति बनाई गई है, जिसमें न केवल उनका मान-सम्मान बढाते हुए भविष्य को संरक्षण प्रदान किया जाएगा, बल्कि लगातार खिलाडी खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा और क्षमता को मजबूत कर सकें, ऐसे अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।
Posted by: | Posted on: April 14, 2018

फरीदाबाद के गौरव सोलंकी ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में 52 किलोग्राम वर्ग स्पर्धा में मुक्केबाजी का स्वर्ण पदक जीता

फरीदाबाद के गौरव सोलंकी ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में 52 किलोग्राम वर्ग स्पर्धा में मुक्केबाजी का स्वर्ण पदक जीता। बल्लभगढ़ की राजीव कॉलोनी के निवासी हैं गौरव सोलंकी आज पूरे परिवार में खुशी का माहौल है गौरव सोलंकी के पिता को गुलदस्ता देकर मुबारकबाद दी इस मौके पर पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा मनोज गोयल इनेलो जिला महासचिव मुकेश डागर पार्षद और गणमान्य लोग मौजूद थे