December, 2019

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: December 24, 2019

मैक कान्वेंट स्कूल में क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव)।एनएच-3 स्थित मैक कान्वेंट स्कूल में क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सेंटा क्लॉज बने बच्चों ने जिगंल बेल जिगंल बेल गाने पर स्कूल के बच्चों को खूब नचाया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर महेन्द्र तनेजा एवं प्रधानाचार्य रीटा तनेजा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने इशू मसीह के जन्म पर सुन्दर लघु नाटिका पेश की जिसकी सभी ने खूब तारीफ की। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर महेन्द्र तनेजा ने स्कूली बच्चों और अध्यापिकाओं को क्रिसमस की शुभकमानाएं देते हुए कहा कि भारत अनेकता में एकता का देश है यहां पूरे वर्ष त्यौहार तो कई मनाए जाते है लेकिन इन त्यौहारों की विशेषता यह है कि इन्हें सभी धर्मो के लोग मिलजुलकर आदरपूर्वक एक दूसरे के साथ मनाते है और एक दूसरे की संस्कृति से रूबरू होते है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रीटा तनेजा ने कहा कि इस देश में मनाए जाने वाले त्यौहारों में क्रिसमस भी एक ऐसा त्यौहार है जिसे शायद दुनिया के सर्वाधिक लोग मनाते है। उन्होनें कहा कि भारत की विविधतापूर्ण संस्कृति के साथ क्रिसमस का त्यौहार भी पूरी तरह घुल मिल गया है। उन्होनें कहा कि क्रिसमस सुख-समृद्वि,प्रेम-सौहार्द एवं परस्पर प्रेम एवं सहयोग का संदेश लेकर आता है।

Posted by: | Posted on: December 23, 2019

फौगाट स्कूल के अमन शुक्ला का स्कूली नेशनल क्रिकेट में हुआ चयन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव/दीपक शर्मा )।राजीव कॉलोनी, समयपुर रोड, से. 56 , फरीदाबाद स्थित फौगाट पब्लिक सी. से. स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र खिलाडी अमन शुक्ला का स्कूली नेशनल क्रिकेट में लगातार दूसरी बार चयन हुआ है| ज्ञात रहे कि अमन शुक्ला दाएं हाथ का तेज गेंदबाज है| वर्ष 2017 में कानपुर के ग्रीन पार्क में आयोजित आल इंडिया (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता में अमन शुक्ला ने राजस्था|न के खिलाफ खेलते हुए मात्र तीन रन देकर आठ विकेट लिए थे| गत वर्ष जाम नगर (गुजरात) में आयोजित स्कूली नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में अमन शुक्ला ने 6 मैचों में सत्रह विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाडी का खिताब अपने नाम किया था| अमन शुक्ला हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे और जनवरी 2020 में दमन द्वीप में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे| हरियाणा प्रदेश के टीम में सर्वाधिक खिलाडी कुरुक्षेत्र के चार व उसके बाद फरीदाबाद के तीन तथा अन्य जिलों के खिलाडी हिस्सा ले रहें हैं| फरीदाबाद से फौगाट स्कूल का अमन शुक्ला, ऐ. पी. जे. स्कूल का मोहम्मद सैफ और श्रीराम मिलेनियम स्कूल का हितेश सोरोत टीम का हिस्सा हैं| टीम का दस दिवसीय प्रशिक्षण कैंप 24 दिसम्बर से कुरुक्षेत्र में आयोजित होगा| फरीदाबाद से अमन शुक्ला ऐसा इकलौता खिलाडी है जो लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए चुना गया है| फौगाट स्कूल प्रबंधन व उनके कोच व पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम खिलाडी विजय यादव को इस बार इस खिलाडी का स्कूली इंडियन टीम में चयन होने की पूरी उम्मीद है|फौगाट स्कूल निदेशक सतीश फौगाट ने छात्र खिलाडी के स्वर्णिम व उज्जवल भविष्य की कामना की है| छात्र खिलाडी को फौगाट व प्रधानाचार्या निकेता सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर हौंसला वर्धित किया|

Posted by: | Posted on: December 23, 2019

सोनई मण्डल के ग्राम खेरिया में भाजपा के वरिष्ठ नेता एस.के. शर्मा ने ग्राम स्वराजअभियान के अन्तर्गत रात्रि प्रवास कर लाभार्थियों से जनसम्पर्क किया

मथुरा/माठ विधानसभा (विनोद वैष्णव/योगेश शर्मा )। आज सोनई मण्डल के ग्राम खेरिया में भाजपा के वरिष्ठ नेता एस.के. शर्मा ने ग्राम स्वराजअभियान के अन्तर्गत रात्रि प्रवास कर लाभार्थियों से जनसम्पर्क किया और ग्रामवासियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। मण्डल अध्यक्ष नीतेश सिंह जी,डीसीएफ चेयरमैन अभिषेक गौतम,प्रधान महेश चन्द्र अग्रवाल ,बूथ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल,धर्मवीर शर्मा, हरिओम चौधरी , मोहन चौधरी ,राजेश चौधरी, विक्रम चौधरी अदि मौजूद रहे |

Posted by: | Posted on: December 23, 2019

भव्य शोभायात्रा के साथ पांचवे श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ :-विनोद भाटी समाजसेवी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। फरीदाबाद स्थित प्राचीन श्री शीतला माता मन्दिर के तत्वाधान में रामलीला मैदान आर्य समाज मन्दिर, सैक्टर-19 फरीदाबाद में पांचवे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भव्य कलश शोभायात्रा के साथ आरंभ हुआ। वृन्दावन से पधारे विष्णु कौशिक महाराज के मुखारविन्द से कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के प्रथम दिवस के अवसर पर कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 500 से अधिक महिलाओं ने कलश उठा कर राधा नाम सिमरन करते हुए श्री शीतला माता मन्दिर से ओल्ड फरीदाबाद होते हुए परिक्रमा की । कथा की विस्तृत जानकारी देते हुए श्री भागवत परिवार के सदस्य मुकेश बंसल ने बताया कि कथा का आयोजन 22 दिसम्बर से लेकर 29 दिसम्बर 2019 तक होगा। जिसमें शोभायात्रा से लेकर भगवान के विभिन्न रूपों का वर्णन व्यास जी के मुखारविन्द द्वारा किया जाएगा। मथुरा एवं वृन्दावन से आये कलाकारों द्वारा भव्य झांकियां एवं सुन्दर भजनों का आयोजन कथा के दौरान किया जाएगा। कथा का समय दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक रहेगा। 29 दिसम्बर 2019 रविवार को हवन एवं पूर्णाहुति के साथ भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। आज की शोभा यात्रा के इस अवसर पर मुकेश बंसल, विनोद भाटी समाजसेवी, महेश शर्मा, ईतवारी लाल, पं0 दिलीप कुमार शास्त्री, हरिकिशन चौहान, राकेश माहौर, बलराज माहौर, करण, विशाल, बिजेन्द्र, हरीश आदि भागवत सदस्यों ने हिस्सा लिया।

Posted by: | Posted on: December 23, 2019

कुमाऊँ संस्कृतिक एवं कल्याण संघ ने गर्म वस्त्र वितरण किये :- भुवन चंद पन्त

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |आज जहाँ देश भर मै CAA और NRC के मुद्दे को लेकर, दंगे हो रहे हैं, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान किया जा रहा है. उसी के विपरीत फरीदाबाद, संजय गांधी मैमोरियल नगर स्थित “कुमाऊँ संस्कृतिक एवं कल्याण संघ” जो की एक समाजिक संस्था हैं उन्होने फरीदाबाद के गरीब बस्तियो मै जाकर लोगो को ठण्ड से निजात दिलाने हेतू वस्त्र वितरण किये और समाज मै इंसानियत, भाईचारे और सद्भावना का संदेश दिया.संस्था के प्रधांन भुवन चंद पन्त से मुलाकात में उन्होने बताया की संस्था का उदेश्य प्रतेक माह मै कम से कम एक सामाजिक कल्याण का कार्य करने का है ताकि देश की युवा पीढी इससे प्रेरित होकर भेदभाव को छोड़ कर इंसानियत और जनकल्याणकारी कर्यो के लिये अग्रसर हो, पन्त जी का कहना है की जनसेवा ही देश सेवा है.देखिए गरीब झुग्गी बस्तियां मै जाकर हमने ये जाना है की केवल खाने-पीने का समान बाँट कर और कपड़े वितरण करके हम केवल कुछ समय के लिये इन लोगों की मदद कर सकते है लेकीन ये सम्पुर्ण समाधान नही हैं.पन्त ने बताया की आज जरूरत हैं की हम इन झुग्गी झोपड़ी मै रहने वाले लोगो को मुख्य धारा से जाड़े, इसके लियेजरूरत हैं इन बच्चो को मुफ्त शिक्षा कराने की, केवल सरकारी स्कूल खोलने से काम नही चलेगा, door step education plan लाना होगा.इनके पास आ कर यही पर सिक्षा मुहैया करवाने की जरूरत है, क्योकि ये लोग भीख माँग कर जीवन यापन करने को मजबूर हैं.इसके साथ साथ हमरी संस्था कुछ NGO से सम्पर्क करके जल्दी ही आख, दाँत, कान और बेसिक मेडिकल सर्विसेस कैम्प लगाने के लिये भी प्रयासर्त हैं.

Posted by: | Posted on: December 19, 2019

किंगडम ऑफ ड्रीम्ज का विश्वस्तरीय मंच प्रदान कर परिषद ने दी बच्चों के सपनों को उड़ान-कृष्ण ढुल

गुरुग्राम(विनोद वैष्णव)।हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल महोत्सव एवं मेले का रंगारंग आगाज हुआ। ढोल नगाड़ों और बीन की गूंज पर थिरकते बच्चे, जगह-जगह सेल्फी लेते बच्चे, विभिन्न संस्कृतियों का तीन मंचों पर संगम ने बाल महोत्सव में नए रंग भर दिए। बच्चों की प्रतिभाएं निखारने के लिए परिषद द्वारा प्रदान किया गया|

किंगडम ऑफ ड्रीम्स के मंच पर बच्चों की विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने राज्य स्तरीय बाल महोत्सव को ऐतिहासिक बना दिया। महोत्सव में बच्चो के लिए गुब्बारे, टोपी, विभिन्न प्रकार झूले, खिलौने, बैलून आकर्षण का केंद्र राज्यस्तरीय बाल महोत्सव में बच्चो द्वारा खूब मौज-मस्ती की गई। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने बताया कि परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल महोत्सव का शानदार आगाज हुआ है। पहले ही दिन सर्दी के मौसम में भी हजारों बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा बाल महोत्सव को ऐतिहासिक बना दिया। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा बच्चों को किंगडम ऑफ ड्रीम्स का विश्व स्तरीय मंच प्रदान किया जा रहा है। महोत्सव के माध्यम से बच्चों के सपनों को नई उड़ान मिल रही है। बच्चों की भारी उपस्थिति से परिषद का उद्देश्य साकार हो रहा है। उन्होंने बताया कि महोत्सव में बच्चों के मनोरंजन व विभिन्न प्रकार के खान-पान की व्यवस्था की गई है।

महोत्सव में बच्चो के लिए गुब्बारे, टोपी, विभिन्न प्रकार झूले, खिलौने, बैलून की निशानेबाजी, बच्चो के मनोरंजन के लिए जोकर, सैंटा क्लॉज, जादूगर का तमाशा, कठपुतली का खेल, घुड़सवारी व उंट की सवारी के इंतजाम किए गए थे, जिनका बच्चे उत्साह के साथ आनंद ले रहे थे। बाल महोत्सव में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित थीम ए ड्रीम कम ट्रू रखी गई थी, जोकि सार्थक सिद्ध हो रही थी। इसमें बच्चों के मनोरंजन के सभी सपने पूरे हो रहे थे और वह भी निशुल्क।बाल महोत्सव में हरियाणा के विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जा रहे है।

महोत्सव में विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे हरियाणवी राजस्थानी, भांगड़ा सहित विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।बच्चो के सुरक्षा को देखते हुए बाल महोत्सव में पुलिस प्रशासन सहित अन्य सुरक्षा के भी पुख्ते इंतजाम किए गए है। पीने के पानी से लेकर खाने तक सभी व्यवस्थाओं का पुख्ता इंतजाम किया गया है। बाल महोत्सव में बच्चों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य एवं नेत्र चेकअप कैंप भी लगाया गया है, जो नेत्र जांच से लेकर ब्लड शुगर टेस्ट ब्लड प्रेशर टेस्ट वे सभी प्रकार के ब्लड टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं।

Posted by: | Posted on: December 19, 2019

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने इंदिरा नगर का दौरा कर वहां के निवासियों की समस्याओं को सुना

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)।फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आज वाईएमसीए चौक के समीप इंदिरा नगर का दौरा कर वहां के निवासियों की समस्याओं को सुना। यहां के वासियों ने पेयजल व सीवर लाइन की किल्लत की बात कही जिस पर विधायक ने नगर निगम के जेई व एक्शन को दो दिन के भीतर यहां हुए पड़े पेयजल के कनेक्शनों को पाइप लाइन से जोडऩे के आदेश दिये, साथ ही अवैध कनेक्शनों को तुरंत हटाने के आदेश निगम अधिकारियों को दिए। इससे पूर्व वासदेव अहेरिया, रामकुमार मित्तल व भोलू प्रधान ने कालोनी में पधारने पर विधायक नरेेंद्र गुप्ता का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक गुप्ता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में किसी को भी कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी और सभी मूलभूत सुविधाओं को शीघ्रता से मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में जनप्रिय सरकार पूरे प्रदेश के साथ-साथ फरीदाबाद के संपूर्ण विकास पर ध्यान दिए हुए है और लोगों को सभी बुनियादी जनसुविधाएं उपलब्ध कराने को पूरी तरह संकल्पित है।इस दौरान विधायक को क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थनापत्र सौंपे, जिनके समाधान का भरोसा विधायक ने दिया।इस अवसर पर अमित गोयल, चंद्रपाल, रेवती प्रसाद, कन्हैया, राधिका गुप्ता, रेखा राजपूत, राजसिंह व धर्मवीर मित्तल आदि क्षेत्रवासी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: December 19, 2019

जिला पलवल के 18 ए0एस0आई0 उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए

पलवल(दीपक शर्मा /योगेश शर्मा )।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पलवल के 18 सहायक उप निरीक्षक को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। जिनमे ए0एस0आई0 रमेश कुमार, ए0एस0आई0 होशियार सिंह, ए0एस0आई0 सुरेन्द्र, ए0एस0आई0 रामकरण, ए0एस0आई0 सत्तार खान, ए0एस0आई0 चेतराम, ए0एस0आई0 हरिकिशन, ए0एस0आई0 सतबीर सिंह, ए0एस0आई0 छितर प्रशाद, ए0एस0आई0 लेखराज, ए0एस0आई0 रमेश चन्द, ए0एस0आई0 कृष्ण लाल, ए0एस0आई0 सुभाष, ए0एस0आई0 पूर्ण सिंह, ए0एस0आई0 अभय सिंह, ए0एस0आई0 बलराम सिंह, ए0एस0आई0 महेश, ए0एस0आई0 भोजेन्द्र सिंह शामिल है। पुलिस अधीक्षक पलवल के द्वारा आज सभी नयें पदोन्नत हुए उप निरीक्षको को स्टार लगाकर बधाई दी। उन्हे अपने नए पद पर ईमानदारी से व मेहनत से अपनी नई जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दियें।

Posted by: | Posted on: December 19, 2019

एक दिवसीय रोजगार मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दीपक मंगला ने शिरकत की

पलवल(दीपक शर्मा /योगेश शर्मा )।पलवल के विधायक दीपक मंगला ने वीरवार को स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। इसी के दृष्टिïगत आज पलवल में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार विभाग द्वारा प्राइवेट सैक्टरों में बेरोजगार युवाओं को नौकरी उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है। उन्होंने युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए रोजगार मेला का लाभ उठाने और नौकरी के अवसर प्राप्त करने की अपील की। मंगला ने कहा कि वर्तमान सरकार ने युवाओं के हाथों में हुनर प्रदान करने के लिए कौशल विभाग बनाया है। विभाग के माध्यम से लाखों युवाओं के हाथों में हुनर देने का काम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर युवाओं के हाथों में हुनर होगा तो रोजगार की कोई समस्या ही नहीं होगी। हरियाणा सरकार ने युवाओं को दक्ष बनाने के लिए जिला पलवल के गांव दुधौला में श्री विश्वकर्मा स्किल डवलपमेंट यूनिवसिर्टी स्थापित की है। श्री विश्वकर्मा स्किल डवलपमेंट यूनिवसिर्टी में हर साल हजारों युवाओं को प्रशिक्षण देकर कुशल बनाया जाएगा।
रोजगार विभाग की ओर से आयोजित रोजगार मेले में करीब 550 युवाओं ने पंजीकरण कराया। मेले में करीब 16 कंपनियों द्वारा युवाओं के साक्षात्कार लिए गए। इसमें 16 युवाओं का चयन किया गया तथा 201 युवाओं को अगले चरण के साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। मेले में युवाओं को विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी दूधौला के प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे उपयोगी कोर्सों बारे जानकारी दी। बैंकों द्वारा स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीण स्वोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 45 युवाओं को विभिन्न कोर्सों हेतु पंजीकृत किया गया।
रोजगार मेले में जिला रोजगार अधिकारी एस.एस. रावत ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व्यक्त किया। विधायक दीपक मंगला ने रोजगार मेले के आयोजन के लिए रोजगार विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने युवाओं को विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे कोर्सों का लाभ उठाने की सलाह दी। विधायक ने मेले में भाग ले रहे बैंकों द्वारा बेराजेगार युवाओं के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से क्षेत्र के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का आह्वïान किया।
इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्याम सुन्दर रावत, पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, पलवल ब्लॉक पंचायत समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग तथा क्षेत्र के युवा एवं विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि और रोजगार विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: December 18, 2019

श्री कैलाश धाम सेवा ट्रस्ट ने नये हरियाणा प्रदेश के पदाधिकारी नियुक्त किए गए

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)|श्री कैलाश धाम सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा फरीदाबाद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा प्रदेश के पदाधिकारी नियुक्त किए गए यह कार्यक्रम सेक्टर 12 स्थित सुरेंद्र शर्मा उर्फ बबली के दफ्तर में आयोजित किया गया, श्री कैलाश धाम सेवा ट्रस्ट द्वारा सुरेंद्र शर्मा को राष्ट्रीय संरक्षण नियुक्त किया गया ,पंकज अरोड़ा को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष,दिनेश भारद्वाज को महासचिव फरीदाबाद,संजीव कुशवाहा को मीडिया प्रभारी और मोहित शर्मा को सचिव नियुक्त किया गया इस अवसर पर इन पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत कर नियुक्ति पत्र सौंपा गया इस मौके पर महंत श्री लक्ष्मी नारायण, महाराज डॉ आचार्य संतोष, महाराज,राधा कृष्ण महाराज वृंदावन वाले, पंडित योगेश पचौरी आगरा से, पंडित अरुण तिवारी एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे, विभिन्न क्षैत्रो से आए संत मुनियों ने अपने-अपने विचार रखें,उन्होने कहा कि हमेशा से धर्म की रक्षा ओर धर्म का पालन करना चाहिए क्योंकि धर्म जोड़ता है तोड़ता नही,वंही राष्ट्रीय संरक्षण सुरेन्द्र शर्मा (बबली) ने कहा कि श्री कैलाश धाम सेवा ट्रस्ट ने जो जिम्मेदारी दी है वह उसे ईमानदारी से निभाएगें और वंही सभी पदाधिकारियों ने ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह सभी धर्म की रक्षा करते हुए अपने कर्तव्य और धर्म का पालन करेंगे