October, 2021

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: October 9, 2021

बल्लभगढ़ में शुरू हुआ हरियाणा का पहला ई-व्हीलर्स फुलफिलमेंट सेंटर

इलैक्ट्रिक वाहनों को जीवन का हिस्सा बनाना जरूरी- वासु देवा रेड्डी बीराला

हरियाणा सरकार अपने बेड़े में शामिल कर रही है इलैक्ट्रिक वाहन

फरीदाबाद। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में इलैक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिए जाने के चलते अब इलैक्ट्रिक वाहनों का कारोबार करने वाली कंपनियों ने भी हरियाणा का रुख कर लिया है।
हैदराबाद स्थित ई-व्हीलर्स मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) में ई-व्हीलर्स फुलफिलमेंट सेंटर शुरू किया है।
ईवी फुलफिलमेंट सेंटर के संचालक प्रशांत मित्तल और ई-व्हीलर्स के सीईओ वासु देवा रेड्डी बीराला ने कहा कि वर्तमान हालातों में पैट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों व कम होती उपलब्धता के दौर में इलैक्ट्रिक वाहनों को अपने जीवन मे शामिल करना जरूरी है। यह बढ़ रहे प्रदूषण को कम करके पर्यावरण संतुलन में भी सहायक है।
हरियाणा सरकार ने भविष्य में जहां सरकारी वाहनों की खरीद में इलैक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने का फैसला किया है वहीं चंडीगढ़-दिल्ली मार्ग इलैक्ट्रोनिक वाहन चार्जर स्थापित किए जा रहे हैं।
प्रशांत मित्तल ने कहा कि इलैक्ट्रिक मोबिलिटी को सामान्य करने की दिशा में एक नया विचार है। वासु देवा रेड्डी बीराला ने कहा की ई-व्हीलर्स को एक सर्व-चैनल मोबिलिटी मार्केटप्लेस माना जाता है जो ईवी ओएमई, सेवाओं और ग्राहकों के बीच के अंतर को कम करते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के व्यापार को कवर करता है।
यह अपनी तरह का एक अनूठा मंच है जो ग्राहकों को ऑनलाइन वाहन बुक करने और नजदीकी ई-व्हीलर्स स्टूडियो से उठाने में मदद करता है।
होवरबोर्ड्स, ई-स्केटबोर्ड्स, ई-साइकिल, ई-स्कूटर से लेकर ई-मोटरसाइकिल तक, यह प्लेटफॉर्म चार्जिंग स्टेशनों और ग्राहक सहायता हेतु डिजिटल पहुंच के साथ-साथ आवागमन स्पोर्ट की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध कराता है।

Posted by: | Posted on: October 9, 2021

एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

पलवल (विनोद वैष्णव )| एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के नव प्रवेशित विद्यार्थियो का साप्ताहिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आरंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑस्ट्रेलियन कंपनी एनबीएन के विपुल ज़ारो रहे। उन्होंने कंप्यूटर साइंस के वैश्विक मार्केट में नई दिशाएं व रोजगार के अवसर के बारे में बताया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए एमवीएन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई ने समाज में कंप्यूटर के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इंटरनेट ने पूरे विश्व को बदल दिया है। आज कोई ऐसी जगह नही है जहाँ कंप्यूटर और इंटरनेट न हो। विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने डाटा और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह में मेजर सौरभ कुमार सिंह ने आर्मी में कंप्यूटर इंजीनियर के महत्व के बारे में बताया। पूरे सप्ताह चलने वाले इस ओरिएंटेशन समारोह में छात्रों को कंप्यूटर में विभिन्न विशेषज्ञताओ और उनमें रोजगार के अवसर के बारे में देश विदेश के विशेषज्ञ जानकारी देंगे।विभागाध्यक्ष बबिता यादव ने छात्र-छात्राओं को एमवीएन विश्वविद्यालय परिवार का हिस्सा होने के लिए शुभकामनाएँ दी।कार्यक्रम के अंत में डीन डॉ सचिन गुप्ता द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार जताया।समारोह में डॉ आलोक श्रीवास्तव, हरेंदर सिंह, चारु शर्मा और सुधा रानी आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे ।

Posted by: | Posted on: October 9, 2021

लिंग्याज में हुआ लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) : नर्स एक ऐसा पेशा है जिसे करने का मौका हर किसी को नहीं मिलता। पिछले जन्म में जिन्होंने पुण्य कार्य किये उन्हें इस जन्म में मानव और पिड़ित सेवा करने का मौका मिलता है। यह बात IAS डीसी फरीदाबाद जितेंद्र यादव ने कही। (LIHS) लिंग्याज इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसिस द्वारा लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी में लैम्प लाइटिंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम को संचालन बाएससी फाइनल ईयर की छात्रायें वर्षा और प्रिया ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ IAS डीसी फरीदाबाद जितेंद्र यादव, CHC खेड़ी कलां, SMO डॉ. हरजिंदर सिंह व यूनिवर्सिटी के कमेटी अध्यक्षों द्वारा दीप प्रजवलन से किया गया। जिसके उपरांत फ्लोरेंस नाइंटिगेल की तसवीर के आगे वहां उपस्थित सभी ने लैम्प लाइटिंग की गई। जिसके पश्चात बीएससी नर्सिंग फस्ट ईयर छात्र-छात्राओं ने नर्सिंग पेशे को अपनाने के साथ मानव और पिड़ित सेवा की शपथ ली। इस दौरान छात्रों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।

इस दौरान CHC (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) खेड़ी कलां, SMO डॉ. हरजिंदर सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत किए सिलेबस से शिक्षित होते हैं लेकिन संकल्प और शपथ के साथ ली गई शिक्षा दीक्षा में परिवर्तित हो जाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मतलब ही दूसरो के जीवन में उजियारा फैलाना होता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जाने वाले मरीज की बीमारी दवा से ठीक होती है लेकिन अगर नर्स का व्यवहार अच्छा हो तो उसकी आधी बीमारी वैसे ही ठीक हो जाती है। नर्स का पेशा एक सेवा भाव को दर्शाता है। जिसे पूरी शिद्धत से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी ने सबको हिला कर रख दिया था। ऐसे में हमारे डॉक्टरों व नर्सों ने पूरी लग्न और शिद्धत के साथ जो काम किया वो काबिले-तारीफ था।

लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने कहा कि हमारा काम हैं जो बच्चों को निखारना उसे अच्छी शिक्षा देना, उसे हर तरह से निपुण बनाना। नर्सिंग एक ऐसा पेशा है जिसमें हमारे अंदर ऐसी सेवा भावना होनी चाहिए कि हम हर परिस्थिती में हम तैयार रहे। उन्होंने कहां कि हमें दिन में कम से कम एक अच्छा काम या किसी की मदद जरूर करनी चाहिए। ऐसा करने से हमारे अंदर सेवा की भावना उजागर होती है। अंत में स्कूल की प्रिंसिपल प्रोफेसर पदमावती सामी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी के अंदर फ्लोरेंस नाइंटिगेल जैसी बनने की कोशिश करनी चाहिए। ताकि उनके जैसे सेवा भावना वाले गुण हमारे अंदर भी आ सके। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Posted by: | Posted on: October 9, 2021

NGF कॉलेज में हवन के साथ किया गया नए सत्र का शुभारंभ

पलवल (विनोद वैष्णव) : NGF कॉलेज में हवन के साथ नए सत्र का शुभारंभ किया गया। सभी छात्रों ने हवन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उनके साथ आए उनके परिवार वालों ने भी हवन में आहुति डालकर संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर एनजीएफ ग्रुप के सी.ई.ओ अश्विनी प्रभाकर ने सभी विद्यार्थियों को नई शैक्षणिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी तथा कॉलेज की तरफ से सभी को हर संभव मदद जिसमें कॉलेज में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लैब के बारे में बताया। जहां विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा दी जाती है, साथ ही रोजगार प्रदान किया जाता है।

सभी बच्चों ने कॉलेज में अलग-अलग भागों में जाकर अनेक प्रकार की गतिविधियों जैसे – सांस्कृतिक कार्यक्रम , खेलकूद में भाग लिया। बच्चो ने अपने आपको एक अच्छे वातावरण में पाकर बहुत अच्छा महसूस किया। इसके बाद सभी विद्यार्थियों ने प्रसाद ग्रहण किया। विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए संपूर्ण व्यवस्था की गई। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ शरद कौशिक ने कॉलेज के सभी विभागों के बारे में विस्तार से चर्चा करी। संपूर्ण कार्यक्रम में स्टाफ के सभी लोग शामिल रहे। इस मौके पर डॉ मनप्रीत , डॉ कुलदीप ने बच्चों को धन्यवाद दिया।

Posted by: | Posted on: October 8, 2021

डीपीएस ग्रेफा के छात्रों ने जीता राष्ट्रीय इंस्पायर मानक अवार्ड

विनोद वैष्णव(फरीदाबाद ) | डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के छात्रों ने बेहतरीन प्रोजैक्ट प्रदर्शित कर राष्ट्रीय स्तर के इंस्पायर मानक अवार्ड जीतकर न केवल अपने स्कूल का बल्कि जिले और हरियाणा का नाम भी रोशन किया है। डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के बारहवीं कक्षा के छात्र  कविश सरदाना और आठवीं कक्षा के छात्र प्रियम दास ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपशिष्ट प्रबंधन और ऊर्जा संकट की समस्या को हल करने को लेकर उत्कृष्ट प्रोजैक्ट तैयार किया। इस मौके पर स्कूल के प्रो. वाइस चेयरमैन रोहित जैनेंद्र जैन व प्रिंसिपल सुरजीत खन्ना ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि डीपीएस ग्रेफा की अटल टिंकरिंग लैब में छात्रों द्वारा यह प्रोजैक्ट विकसित किए गए तथा सरकार का अटल टिकरिंग लैब का निर्णय सार्थक साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल का मकसद बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को उजागर करना है। विजेता बच्चों ने प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना सहित अपने सभी एटीएल सलाहकारों गीतिका, मुकेश,  मंजीत, दिनेश, नीलम के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने उन्हें हमेशा नया करने के लिए प्रेरित किया है। साथ ही अजय शर्मा, डीएसएस फरीदाबाद ने बच्चों को अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया दी जिससे बच्चों को अपनी परियोजनाओं को सुधारने में मदद मिली है।  छात्र कविश सरदाना द्वारा तैयार प्रोजेक्ट इंटेलिजेंट गार्बिन सामुदायिक स्तर पर कचरे के निपटान के लिए एक स्मार्ट समाधान प्रस्तुत किया गया। प्रोजैक्ट मेें सेंसर और वाईफाई मॉड्यूल को शामिल किया जोकि समुदाय के लोगों द्वारा उचित कचरा निपटान और इसके प्रबंधन में मदद करता है। इस प्रोजैक्ट में दर्शाया गया कि किस तरह यह स्वचालित रूप से कचरे को अलग करता है और इसके साथ एक मिनी सॉर्टर इकाई भी जुड़ी होती है जो सर्वोत्तम प्रबंधन समाधान प्रदान करती है। इसके अलावा एक अन्य प्रोजेक्ट  ई शूज़ प्रस्तुत किया गया जिसमें इस्तेमाल होते समय ऊर्जा का दोहन करके उसे विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करके ऊर्जा संकट की समस्या का समाधान दर्शाया गया। प्रोजैक्ट में दर्शाया गया कि ऊर्जा का उपयोग फोन को चार्ज करने के लिए ऐसे समय में किया जा सकता है जब फोन पूरी तरह से डिस्चार्ज हो जाता है या व्यायाम या पैदल चलने के बाद वापस आ जाता है।

Posted by: | Posted on: October 8, 2021

साईं सेवक मोतीलाल गुप्ता महात्मा अवार्ड से सम्मानित

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : शिरडी साईं बाबा मंदिर सोसायटी के नेतृत्व में कार्य कर रहे साईं धाम फरीदाबाद के संस्थापक व साईं सेवक डा. मोतीलाल गुप्ता को महात्मा अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डा. गुप्ता को यह सम्मान गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने तथा समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया। इस मौके पर शिरडी साईं बाबा मंदिर सोसायटी की ओर से डा. मोतीलाल गुप्ता के साथ संदीप गुप्ता, पूनम गुप्ता व प्रिंसीपल वीनू शर्मा भी मौजूद रहीं। दिल्ली में आयोजित समारोह में रिटायर्ड आईपीएस किरण बेदी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवार्ड से उन संस्थाओं या लोगों को नवाजा जाता है, जिन्होंने खुद का जीवन समाज की सेवा को समर्पित कर दिया है। इस मौके पर डा. मोतीलाल गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह फरीदाबाद के लिए गर्व का विषय है कि इतने अहम अवार्ड से शिरडी साईं बाबा मंदिर सोसायटी को नवाजा गया है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का एक मकसद रहा है कि जितना अधिक से अधिक हो, वे समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति की सेवा करें और गरीब, होनहार व जरूरतमंद बच्चे आर्थिक तंगी के चलते शिक्षा से वंचित न रहें।

साईं सेवक डा. मोतीलाल गुप्ता ने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया है और उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी समाज के लिए काम करने के उनके जुनून में कोई कमी नहीं है। मोतीलाल गुप्ता आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं कि यदि व्यक्ति ठान लें तो कोई काम मुश्किल नहीं होता। कोरोना काल में भी मोतीलाल गुप्ता का समाजसेवा का जज्बा कम नहीं हुआ बल्कि वे बढ़चढ़ कर समाज के हर वर्ग की मदद के लिए आगे आए। फिर चाहे मास्क वितरण हो या जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार देना, गरीब बच्चों को निशुल्क मोबाइल वितरण ताकि वे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें, कोविड पीडि़तों को रोजाना दो समय का संतुलित भोजन, ऑक्सीमटर वितरण, इम्युनिटी बूस्टर होम्योपैथिक दवाओं का वितरण, राशन वितरण सहित तमाम ऐसे कार्य हैं, जो डा. मोतीलाल गुप्ता के निर्देशन में शिरडी साईं बाबा मंदिर सोसायटी के नेतृत्व में किए गए। डा. मोतीलाल गुप्ता को महात्मा अवार्ड से नवाजे जाने पर शहर के सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी।

Posted by: | Posted on: October 8, 2021

एमवीएन विश्वविद्यालय के कृषि संकाय विभाग में मशरूम की खेती एवं व्यवसाय पर इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन

पलवल (विनोद वैष्णव )| एमवीएन विश्वविद्यालय के कृषि संकाय विभाग के द्वारा किसान और विद्यार्थियों को समय समय पर कृषि की उन्नत तकनीकों से रूबरू कराया जाता है इन सभी चीजों के मद्देनजर बीएससी अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए मशरूम की खेती पर इंटरएक्टिव सत्र का आज सफल आयोजन कराया गया।विश्वविद्यालय के कृषि संकाय विभाग के डॉ सतीश चौधरी (पादप रोग विशेषज्ञ) ने स्वागत सम्वोधन में बताया कि अगर पलवल जिले का किसान गेहूं, धान, ज्वार, कपास की खेती के साथ-साथ मशरूम उत्पादन करता है तो उसकी आमदनी में तो इजाफा होगा साथ-साथ उसके स्वास्थ्य में भी सुधार होगा।मुख्य अतिथी वी एन ऑर्गेनिक कंपनी की डायरेक्टर निशा निरंजन और विकास पटैया ने मशरूम की खेती के बारे में बताया कि मशरूम की खेती देश में निम्न स्तर पर की जा रही है जबकि यह फसल पोषक तत्वों से भरपूर हैं गेहूं और चावल की अपेक्षा इससे अधिक पोषक तत्व प्राप्त होते हैं और किसकी खेती करने में लागत भी कम आती है फसलों का आपसिस्ट बच जाता है उस पर इसको आसानी से उगाया जा सकता है और इसके उगाने से किसान की आमदनी तो बढ़ती है साथ साथ इसके चिकित्सीय फायदे भी बहुत हैं क्योंकि बहुत सारी मशरूम आज अनेकों प्रकार की बीमारियों का निदान करने के लिए उपयोग में लाई जा रही है और विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे मशरूम चाय, चॉकलेट ,सूप ,पास्ता, कैप्सूल, अचार, मुरब्बा, आदि उत्पाद तैयार किए जाते हैं। विकास पटैया ने बताया कि वी एन ऑर्गेनिक कंपनी ऑर्गेनिक क्षेत्र में काम कर रही है जोकि कृषि के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देती है जैसे फसल प्रबंधन, जैविक खेती, मशरूम उत्पादन, मशरूम बीज उत्पादन आदि ताकि सफल प्रशिक्षण के बाद बीएससी कृषि के विद्यार्थी हमारे देश के किसानों की आमदनी को बढ़ाने में अहम योगदान निभाए।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे बी देसाई ने बताया कि आधुनिक युग में उन्नत तकनीकें किस तरीके से सहायक सिद्ध हो सकती हैं और विद्यार्थी अपना पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद अगर उसको प्रैक्टिकल ज्ञान है तो वे अपना स्टार्टअप खड़ा कर सकता है और हजारों लोगों को रोजगार प्रदान कर सकता है श्री देसाई ने बताया कि विद्यार्थियों को स्किलफुल बनना चाहिए और शिक्षा के बाद दूसरे लोगों के लिए रोजगार का अवसर प्रदान करना चाहिए एक कुशल विद्यार्थी की समाज और देश को विकसित करने के लिए भूमिका होती हैIविश्वविद्यालय के कुलसचिव महोदय डॉ राजीव रतन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और साथ-साथ उनका उत्साहवर्धन किया और विद्यार्थियों को बताया कि किस तरीके से एक एक विद्यार्थी सफल और विकसित स्टार्टअप की शुरुआत कर सकता है और उसके लिए एमवीएन विश्वविद्यालय समय-समय पर विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ज्ञान के माध्यम से एक सफल उद्यमी बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है| कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉक्टर मयंक चतुर्वेदी ने इस अवसर पर वी एन ऑर्गेनिक कंपनी के डायरेक्टर्स को गुलदस्ता भेंट करके उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर कृषि विभाग के योगेश कुमार, आदित्य गिरी, आशीष पालीवाल, आकांक्षा शर्मा, फार्म इंचार्ज योगेश शर्मा, लैब इंचार्ज बिहारी सिंह आदि उपस्थित रहे और सभी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी I

Posted by: | Posted on: October 7, 2021

महाराजा अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल

आज महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल सभा ओल्ड फरीदाबाद द्वारा अग्रवाल सदन तेल मिल के पास ओल्ड फरीदाबाद मे ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमे बतौर मुख्यातिथि पहुँच पूर्व कैबिनेट मंत्री द्वारा धवजारोहण ओर दीप प्रज्वल्लित किया ।

इस मोके पर पूर्व मंत्री ने कहा की आज नवरात्रो का पहला दिन है ओर वो माँ दुर्गा से प्रार्थना करते हैं की समाज के साथ साथ शहर को भी ओर प्रदेश को भी तरक्की मिले ओर माँ ऐसा आशीर्वाद दे की हमारा फरीदाबाद बहुत तरक्की करे ओर विश्व की ऊंचाइयां पर फरीदाबाद का नाम हो।

पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने प्रधान सुभाष गोयल अग्रवाल सभा ओल्ड फरीदाबाद् व सभी पदाधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए कार्यक्रम का भव्य आयोजन करने पर बधाई दी ओर ओल्ड फरीदाबाद के पदाधिकारीयों को धर्मशाला के पुनर्निर्माण करने के कार्य की भी सराहना की।

पूर्व मंत्री ने कहा की आज् केंद्र की माननीय मोदी सरकार महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतो पर चलने वाली सरकार हैं। सम्पूर्ण देश मे आज महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जा रही है।

पूर्व मंत्री ने कहा की महाराजा अग्रसेन ने बाल्यकाल से ही, संघर्षों से जूझते हुए अपने आदर्श जीवन कर्म से सम्पूर्ण मानव जगत को सही दिशा ओर रास्ता दिखाया फिर चाहे वो पशु बलि जैसी प्रथा को बंद करना हो या
एक ईट और एक रुपया” का समाजवादी सिद्धांत ।

उपरोक्त कार्यक्रम के मोके पर विपुल गोयल ने कार्यक्रम में आई बेटियों के साथ मिलकर भोजन किया ओर बेटियों के पैर छू कर आशीर्वाद लिया।

इससे पहले वैश्य समाज के लोगों ने विपुल गोयल का किया फूल माला और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया ।

इस मोके पर सुभाष गोयल प्रधान अग्रवाल सभा, ओल्ड फरीदाबाद, संत गोपाल गुप्ता, पंडित मुकेश शास्त्री, पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी, महेश गोयल, जगदीश गोयल, महेश सिंघल, जनरल सेक्रेटरी, नरेश सिंघल, श्रीकिशन, दीपक गोयल, जय प्रकाश गुप्ता ब्लैक रोज मेहंदी वाले, रविंद्र गोयल, प्रवीण चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, सतीश सिंगल चेयरमैन पोलूशन कंट्रोल बोर्ड, सुरेंद्र अग्रवाल, अजय सोनी, राजकुमार राज, जितेंद्र गर्ग, अजय गर्ग, सीमा गर्ग व सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: October 6, 2021

लिंग्याज विद्यापीठ में ऑनलाइन ओरिएंटेशन डे मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) : लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन ओरिएंटेशन डे मनाया गया। जिसमें बढ़-चढ़कर प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं की मौजूदगी ने अपने उत्साह को दर्ज कराया। मंच का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ मैनेजमेंट प्रियंका चौहान ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत में लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे, प्रो वाइस चांसलर प्रो. डॉ. जी.जी. शास्त्री, डाइरेक्टर अकादमिक प्रो. जसकिरण कौर, जॉइंट रजिस्ट्रार महेश लाल नौटियाल एवं डीन आर.एन.डी डॉ. विश्वजीत जितुरी, द्वारा दीप प्रजवलन किया गया।

जिसके बाद छात्रों को लिंगयाज एंथम सुनाकर छात्रों का कॉलेज के प्रति उत्साह को बढ़ाया गया। इस दौरान प्रो वाइस चांसलर प्रो. डॉ. जी.जी. शास्त्री ने पीपीटी के जरीए छात्रों को स्टडी स्किल्स के बारे में बताया कि हमारे लिए लर्निंग स्किल कितना जरूरी है। उसके बिना हम कोई काम नहीं कर सकते है। उन्होंने छात्रों से कहां कि हमेशा अपने प्रोफसरों के साथ इंटरेक्शन बनाकर रखे। उनसे हमेशा सवाल-जवाब कर ताकि आपकी स्किल आइडिया मिलते रहे। हमेशा हर चीज का टाइम टेबल बनाकर चले। ताकि आगे चलकर आपको कोई परेशानी ना हो। इस अवसर पर डाइरेक्टर अकादमिक प्रो. जसकिरण कौर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड गाइड लाइन के साथ जल्द ही प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए कॉलेज ऑफलाइन मौड़ पर आऐगा। तब तक आप ऑनलाइन क्लासिस ले। हमारी तरफ से आपकी पढ़ाई में कोई कोतहाई नहीं बरती जाएगी और मैनेजमेंट हमेशा आपकी मदद के लिए रहेगा। इस खास अवसर पर लिंग्याज के पासआऊट छात्रों को भी बुलाया गया था जो आज एक अच्छे मुकाम पर है। रविशंकर बैरा, करिश्मा राना, श्रुति तपसवी ने वहां उपस्थित होकर अपने अनुभवों को सांझा किया। इतना ही नहीं लिंग्याज के सबसे पहले बैच के पासआऊट सिद्धार्थ शर्मा के साथ विडियों कॉनफ्रेंसिंग के जरिए छात्रों को रूबरू कराया गया।

इसके अलावा छात्रों को विडियों कॉनफ्रेंसिंग के जरिए आईएएस ऑफिसर यशिका से बात करने का भी मौका मिला। छात्रों को कॉलेज में मौजूदगी तो खली लेकिन ऑनलाइन अनुभव भी कम यादगार नहीं था। छात्रों ने जी भरकर प्रोफेसरों से बात की व उनसे कॉलेज और पाठयक्रमों के बारे में जानकारी भी हासिल की। छात्रों को कॉलेज की विभिन्न कमेटियों के गठन की प्रक्रिया भी समझायी गई। इतना ही नहीं छात्रों का वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। जिसमें नोटिस जारी कर प्रथम वर्ष के छात्रों को गूगल मीट, गूगल क्लासरुम, माइक्रोसाफ्ट टीम, जूम सरीखे ऐप इंस्टाल करने को कहा गया है। इस दौरान सभी डिपार्टमेंट के एचओडी ने अपनी-अपनी पीपीटी के जरीए अपने सभी पाठ्यक्रमों की जानकारी छात्रों को दी। अब इन्हीं ऐप की माध्यम से छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने कहां कि आप सभी पैरेंटस हमारे पास एक भरोसे के साथ ही अपने बच्चों को हमें सौंप रहें है। ये हमारे जिम्मेंदारी है कि अब इन बच्चों का भविष्य हमारे हाथ में है। उन्होंने कहां कि ये नई जनरेशन हैं जितना हम पढ़ाए उससे कही ज्यादा पढ़कर जाएं। इस अवसर पर जॉइंट रजिस्ट्रार महेश लाल नौटियाल ने एजुकेशन ग्रुप की विकास यात्रा, विजन, मिशन, वेल्यू, ऑवार्ड, रेंकिग, इंफ्रास्ट्रकचर , फेसेलिटी, स्टूडेंट एचिवमेंट, इंटरनेशनल कोलेब्रेशन्स, स्पोर्टस एक्टिविटी आदी के बारे में जानकारी दी व सभी काधन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Posted by: | Posted on: October 5, 2021

अरूआ व साहुपुरा गांव को तोडफोड़ से बचाने के लिए मंगलवार को तिगांव क्षेत्र के विधायक राजेश नागर और विधायक नयनपाल रावत ने सीएम मनोहर लाल से चंडीगढ़ में मुलाकात की

अरूआ व साहुपुरा गांव को तोडफोड़ से बचाने के लिए मंगलवार को तिगांव क्षेत्र के विधायक राजेश नागर और पृथला क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने सीएम मनोहर लाल से चंडीगढ़ में मुलाकात की। दोनों विधायकों ने सीएम को ज्ञापन भी दिया।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के एक आदेश से दोनों गांवों पर तोडफोड़ का संकट गहराया हुआ है। न्यायालय के आदेश पर एसडीएम ने मार्च में इन दोनों गांवों के ग्रामीणों को पंचायती जमीन से बेदखल करने के नोटिस जारी किए थे। गुरुवार 30 सितंबर को दोनों गांवों में तोड़फोड़ की कार्रवाई होनी थी, मगर किन्हीें कारणों के कारण कार्रवाई स्थगित हो गई है। इस वजह से दोनों गांवों के ग्रामीणों की रातों की नींद और दिन का चैन गायब है। साहुपुरा खादर गांव की आबादी 1924 में यमुना में बाढ़ आने के कारण कटाव होने से बह गई। तब गांव में मात्र 50 कच्चे घरों की आबादी थी। अंग्रेजी जमाने में इस गांव को गुडगांव के तत्कालीन डीसी एलएफएन ब्रेन ने अरुआ की पंचायती जमीन में बसा दिया। ग्रामीणों को बेदखल करके निर्माण तोड़ने के लिए नोटिस दिए जा चुके हैं। विधायक राजेश नागर व नयनपाल रावत ने सीएम मनोहर लाल से मुलाकात कर कहा कि दोनों गांवों को बचाने के लिए पॉलिसी बनाए जाए। ताकि ग्रामीणों के सैंकडों साल पुराने आशियाने बच सकें। शाहजहांपुर गांव को भी डीसी ने पॉलिसी बनाकर बचाया है। इसी प्रकार इन गांवों को भी पॉलिसी के तहत बचाया जाए। सीएम ने दाेनों विधायकों की बात सुनने के बाद उन्हें हरसंभव प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया।