एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

Posted by: | Posted on: October 9, 2021

पलवल (विनोद वैष्णव )| एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के नव प्रवेशित विद्यार्थियो का साप्ताहिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आरंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑस्ट्रेलियन कंपनी एनबीएन के विपुल ज़ारो रहे। उन्होंने कंप्यूटर साइंस के वैश्विक मार्केट में नई दिशाएं व रोजगार के अवसर के बारे में बताया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए एमवीएन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई ने समाज में कंप्यूटर के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इंटरनेट ने पूरे विश्व को बदल दिया है। आज कोई ऐसी जगह नही है जहाँ कंप्यूटर और इंटरनेट न हो। विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने डाटा और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह में मेजर सौरभ कुमार सिंह ने आर्मी में कंप्यूटर इंजीनियर के महत्व के बारे में बताया। पूरे सप्ताह चलने वाले इस ओरिएंटेशन समारोह में छात्रों को कंप्यूटर में विभिन्न विशेषज्ञताओ और उनमें रोजगार के अवसर के बारे में देश विदेश के विशेषज्ञ जानकारी देंगे।विभागाध्यक्ष बबिता यादव ने छात्र-छात्राओं को एमवीएन विश्वविद्यालय परिवार का हिस्सा होने के लिए शुभकामनाएँ दी।कार्यक्रम के अंत में डीन डॉ सचिन गुप्ता द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार जताया।समारोह में डॉ आलोक श्रीवास्तव, हरेंदर सिंह, चारु शर्मा और सुधा रानी आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे ।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *