April, 2025
now browsing by month
जिला के 17 परीक्षा केंद्रों पर 4 मई को होगी नीट की परीक्षा : डीसी

फरीदाबाद | उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बताया कि आगामी 4 मई को जिला में 17 परीक्षा केंद्रों पर नीट परीक्षा दोपहर 02 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सामान्य उम्मीदवारों के लिए दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शाम छह बजे तक परीक्षा संचालित होगी। उन्होंने आगामी नीट परीक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अधिकारियों से जिला में निर्धारित 17 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही, पुलिस विभाग से समन्वय बनाकर परीक्षा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं, बिजली, पंखे, जैमर, पेयजल, शौचालय और साफ सफाई सहित अन्य उचित व्यवस्था के प्रबंध बारे भी अधिकारी ध्यान रखें।
डीसी ने अधिकारियों से कहा कि वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। परीक्षा केंद्रों पर आने वाले विद्यार्थियों की जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान केंद्र के अंदर न जाए—फ्रिस्किंग टीम इस बात को सुनिश्चित करे कि परीक्षार्थी और स्कूल स्टाफ मोबाइल फोन सहित कोई भी प्रतिबंधित वस्तु भीतर न ले जाएं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं और अधिकारी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लें। डीसी ने ट्रैफिक पुलिस को परीक्षा वाले दिन ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर आवश्यक मार्गों का डायवर्सन कराने को कहा ताकि केंद्रों के आस-पास किसी प्रकार की अव्यवस्था या जाम की स्थिति न बने। साथ ही, उन्होंने परीक्षा केंद्रों के आस-पास भीड़ न जुटने देने के निर्देश भी दिए।
समीक्षा बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार, सीएमओ डॉ जयंत आहूजा, जिला शिक्षा अधिकारी अजित सिंह, एसीपी विष्णु सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
– मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने जिलाधिकारियों संग की नीट परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में चल रही नीट परीक्षा को लेकर तैयारियो का जायज़ा लिया एवं जरुरी दिशा निर्देश भी दिए | उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करना और छात्रों को बिना किसी परेशानी के परीक्षा देने की अनुमति देना महत्वपूर्ण है। इसके लिए, परीक्षा केंद्रों पर पुलिस और अन्य सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, छात्रों के प्रवेश के लिए सुव्यवस्थित प्रक्रिया, और परीक्षा के दौरान निगरानी की व्यवस्था की जानी चाहिए |
एसपी पलवल वरुण सिंगला के कुशल निर्देशन में जारी इनामी एवं मोस्ट वांटेड अपराधियों की धरपकड़ अभियान में पलवल पुलिस को मिली कामयाबी

पलवल | पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल श्री वरुण सिंगला के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस इनामी एवं मोस्ट वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के विशेष अंतर्गत लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में सदर थाना एवं उटावड थाना के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने वर्ष 2022 के गोकशी एवं जानलेवा हमला मामले में 2 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
सदर थाना प्रभारी एएसपी आयुष यादव के अनुसार मामले में सदर थाना एवं उटावड थाना के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने वर्ष 2022 के गोकशी एवं जानलेवा हमला मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान भूरी उर्फ अख्तर निवासी बढेड़ थाना पुन्हाना जिला नूहू के रूप में हुई है। आरोपी पर हरियाणा पुलिस द्वारा 2 हजार का इनाम भी घोषित कराया हुआ था। उन्होंने बताया कि 5 मार्च 2022 को थाना सदर पुलिस टीम ने गौ तस्करों द्वारा गायों की खाल की तस्करी की सूचना मिलने पर थाना सदर परवल क्षेत्र अंतर्गत नजदीक शुगर मिल के सामने नकाबन्दी की जिस पर तस्करों ने अपने कैंटर को पुलिस नाका पार्टी पर मारने की नियत से चढ़ा दिया था जहाँ पुलिस पार्टी ने सूझ बुझ से इधर – उधर कुदकर अपनी जान बचाई और अलवर राजस्थान निवासी ट्रक के चालक साहून व परिचालक उन्नस दो तस्करों को कैंटर में लेकर जा रहे गायों की 300 खाल सहित गिरफ्तार किया। जिन्होंने पूछताछ में गायों को अब गिरफ्तार किए गए आरोपी भूरी उर्फ अख्तर व अन्य द्वारा काटना तथा खुद को भी तस्करी में शामिल बतलाया। आरोपी भूरी उर्फ अख्तर तभी से ही पुलिस गिरफ्त से फरार चला हुआ था।
थाना प्रभारी ने बताया कि एसआई बादाम सिंह की विवेचना टीम ने आरोपी को गहन पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा जिससे गहनता से पूछताछ जारी है। मामले मे जुड़े किसी भी आरोपित को नहीं बख्शा जाएगा।
हिंद मजदूर सभा की विशेषता, अनेकता में श्रमिकों की एकता

दिल्ली (विनोद वैष्णव) : दिल्ली में हिंद खदान मजदूर सभा का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में आरम्भ हुआ यह फैडरेशन हिंद मजदूर सभा की प्रमुख फैडरेशन में से एक बहुत ही बडी कोयला खदान मजदूरो की शक्ति शाली सभा है। राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू ने अपने सम्बोधन में देशभर से आए खदान मजदूरो को कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर किसान विरोधी नीतियों को अस्वीकार कर इनके विरुद्ध संघर्ष करना है। इनको रोकने के लिए एक जुटता दिखानी है ।
मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा श्री धर ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिंद मजदूर सभा एस डी त्यागी एवं महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी नेताओं ने मजदूरो को संबोधित किया। उन्होंने कहा पहलगाम में आतंकवादी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए । सभी लोगों ने मौन रहकर श्रध्दांजली दी तथा पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दी।
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में वन हरियाणा नेवल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन विक्रम सेगट का दौरा

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : वन हरियाणा नेवल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन (इंडियन नेवी) विक्रम सेगट ने डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद का दौरा किया। यह दौरा महाविद्यालय में उपलब्ध एनसीसी सुविधाओं का अवलोकन करने हेतु किया गया। कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने कैप्टन विक्रम सेगट व उनकी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर कैप्टन (आईएन) विक्रम सेगट ने महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स से संवाद किया और उन्हें एनसीसी कैंपों व गतिविधियों के माध्यम से प्राप्त होने वाले अनुभवों का भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कॉलेज परिसर में स्थित एनसीसी गतिविधि क्षेत्र का निरीक्षण किया और लड़कों व लड़कियों के एनसीसी कार्यालयों का भी भ्रमण किया। इस दौरान महाविद्यालय के एनसीसी सीटीओ डॉ. रश्मि और श्री नेत्रपाल सैन ने संस्थान स्तर पर संचालित की जा रही एनसीसी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
यूथ रेड क्रॉस और प्रकृति ट्रस्ट द्वारा डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस (वाईआरसी) इकाई ने प्रकृति ट्रस्ट के सहयोग से विश्व पृथ्वी दिवस को बड़े उत्साह और पर्यावरण स्थिरता के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के साथ मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया के प्रेरक संबोधन से हुई, जिन्होंने छात्रों और शिक्षकों को पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को अपनाने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रकृति को संरक्षित करने में सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस नेक पहल का नेतृत्व दिनेश कुमार (वाईआरसी काउंसलर बॉयज) और सुश्री ओमिता जौहर (वाईआरसी काउंसलर गर्ल्स) ने किया, जिसमें 15 वाईआरसी स्वयंसेवकों का ऊर्जावान समर्थन रहा। जिन्होंने कार्यक्रम के आयोजन और पर्यावरण जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महाविद्यालय परिसर में जड़ी-बूटियों, फूलों और फलदार वृक्षों के 75 पौधे लगाना रहा जो हरित जीवन और जैव विविधता को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है।
इस कार्यक्रम में हरियाणा नौसेना इकाई (भारतीय नौसेना) के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन विक्रम सेगत की गरिमामयी उपस्थिति ने और भी गौरवान्वित किया, जो इस समारोह में शामिल हुए और युवाओं को राष्ट्र निर्माण और पर्यावरण संरक्षण के लिए सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी हुड्डा, डॉ. अंकिता मोहिंद्रा और श्री नेत्रपाल (सीटीओ, एनसीसी बॉयज) भी मौजूद थे, जिन्होंने छात्रों के ईमानदार प्रयासों की सराहना की और प्रकृति के संरक्षण में सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व पर जोर दिया।
वर्ल्ड अर्थ डे के उपलक्ष्य में डॉक्युमेंट्री स्क्रीनिंग का आयोजन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : वाई.आर.सी. वॉलेंटियर्स द्वारा वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर कॉलेज के सभी कोर्सों के विद्यार्थियों के लिए “अर्थ जीवन” डॉक्युमेंट्री का विशेष प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
इस अवसर पर डॉ. अर्चना भाटिया के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत उनकी प्रेरणादायक स्पीच से हुई, जिसमें उन्होंने पृथ्वी और प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संचालन वाई.आर.सी. बॉयज़ काउंसलर श्री दिनेश कुमार एवं वाई.आर.सी. गर्ल्स काउंसलर सुश्री ओमिता जोहर द्वारा किया गया।
यह आयोजन छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्हें पृथ्वी की सुरक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा भी मिली।
Batra Heart & Multispecialty Hospital द्वारा न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के पत्रकारों के लिए ” सेहत सुरक्षा कार्ड ” मुख्यमंत्री नायब सैनी के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली एवं एनआईटी-86 के विधायक सतीश फागना के हाथो वितरित किए गए

न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब पत्रकारों के हितो के लिए निरंतर प्रयासरथ है (प्रधान विनोद वैष्णव)
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पत्रकारों को सेहत सुरक्षा कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली एवं एनआईटी-86 के विधायक सतीश फागना रहे और सभी पत्रकारों को सेहत सुरक्षा कार्ड वितरित किये गए।
इस मौके पर Batra Heart & Multispecialty Hospital के चेयरमैन पंकज बत्रा ने यह पहल पत्रकारों के स्वास्थ्य सुरक्षा और कल्याण के उद्देश्य से की गई, जिसकी सभी ने सराहना की। इस अवसर पर जेटली ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और उनकी सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। विधायक सतीश फागना ने भी इस योजना की प्रशंसा करते हुए इसे पत्रकार समुदाय के लिए उपयोगी बताया।
इस अवसर पर राजीव जेटली ने कहा, “पत्रकार समाज की आंख और कान होते हैं। उनकी जिम्मेदारी जितनी बड़ी है, उतनी ही उनकी सुरक्षा भी जरूरी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार पत्रकारों की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है।
वहीं, विधायक सतीश फागना ने कहा, “पत्रकार लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ हैं। इस तरह की योजनाएं उनके स्वास्थ्य और भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में सराहनीय कदम हैं। हम हमेशा पत्रकारों के साथ खड़े हैं।
न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के महासचिव एसपी सिंह एवं कोषाध्यक्ष राकेश सुखवारिया ने सयुंक्त ब्यान में कहा ने कहा, “पत्रकार दिन-रात मेहनत कर जनता तक सच्चाई पहुंचाते हैं, लेकिन अक्सर उनकी सेहत और सुरक्षा को नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है। यह कार्ड पत्रकारों के लिए एक छोटी सी लेकिन महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है। भविष्य में और भी कल्याणकारी योजनाएं लाने की हमारी कोशिश जारी रहेगी।
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया जगत से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
किसी भी संस्था/समुदाय के द्वारा किसी भी जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा के लिए Faridabad Traffic Police द्वारा दी गई परमिशन की शर्तों का उल्लंघन करने पर शोभायात्रा के ऑर्गेनाइजर को किया जाएगा ब्लैक लिस्ट
किसी भी संस्था /समुदाय के द्वारा किसी भी जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई परमिशन की शर्तों का उल्लंघन करने पर शोभायात्रा के ऑर्गेनाइजर को किया जाएगा ब्लैक लिस्ट।
यात्रा की परमिशन की शर्तों और यातायात नियमों की अवहेलना करते दिख रहे वाहन चालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई, काटे गए चालान।
उल्लंघनकर्ता संस्था/ समुदाय के खिलाफ जिला उपायुक्त से किया गया पत्राचार, आमजन को ना कोई परेशानी, इसके लिए जनहित को देखते हुए भविष्य में किसी भी गैर जिम्मेदार
सस्थां / समुदाय को शोभायात्रा के लिए नहीं दी जाएगी परमिशन।
हाल ही में निकाली गई यात्रा के दौरान ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से किए जा रहे हैं चालान।
किसी भी शोभायात्रा या रैली के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं की शर्तों की पालना के साथ दी जाती है यात्रा की परमिशन:-
1.किसी भी जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम/ शोभायात्रा के दौरान प्रयोग मे लाए जाने वाले वाहनों के कागजात पूरे होने चाहिए एवं सभी यातायात नियमों कि पालना करना सुनिश्चित करेगे। यातायात नियमों कि अवहेलना में यात्रा को रोका भी जा सकता है शोभायात्रा रैली निकालते समय पूरी सड़क को घेर कर नही चलेगें, बॉए साईड चलें ताकि आमजन के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा पैदा ना हो।
- जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा के दौरान वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था आवेदक द्वारा स्वयं की जाएगी।
3.जंयती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा कार्यक्रम के दौरान यातायात को सुचारू रूप से चलाने में यातायात पुलिस के साथ-साथ अपने स्वंय सेवक भी आवेदक द्वारा नियुक्त किए जाऐगे ताकि आमजन को यातायात की असुविधा ना हो।
4.जंयती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा कार्यक्रम के दौरान NGT की गाईड लाईन/आदेश की पूर्ण पालना करेगें।
5.जंयती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा कार्यकम के दौरान MV Act 2019 के अनुसार वाहनों की निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्ति बाईक वाहनों पर सवार नही होगे और यातायात नियमों की पालना करेगें।
6.जंयती के उपलक्ष्य मे शोभायात्रा कार्यक्रम के दौरान ध्वनि प्रदूषण अधिनियम 2000 की गाईड लाईन के अनुसार डीजे/लाउडस्पीकर का प्रयोग करेगें।
7.जंयती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा कार्यक्रम के दौरान भक्तो द्वारा हाथ में डंडा/लाठी या हथियार के साथ नही चलेगें और दौराने रैली धर्म जाति के नाम पर अपशब्द व आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग नही करेगें।
8.जंयती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा कार्यकम के दौरान किसी भी आपातकालीन वाहन (एम्बूलेंस, फायरबिग्रेड) और पुलिस वाहन को रास्ता देना सुनिश्चित करेगें।
9.जंयती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा कार्यक्रम के दौरान अगर किसी प्रकार की VIP MOVEMENTS होती है तो उक्त यात्रा स्थागित भी किया जा सकता है।
हेरिटेज डे असेंबली का आयोजन रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद में किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कार्यक्रम की शुरुआत एक आध्यात्मिक माहौल के साथ हुई – (१) बाइबल वाचन, (२) प्रभु की प्रार्थना और (३) विशेष प्रार्थना ✝️🙏 ने सभा का वातावरण भक्तिमय बना दिया। इसके बाद कक्षा ३ ‘सी’ के छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रशंसा और आराधना गीत 🎶 ने सभी के मन को आनंदित कर दिया।
मुख्य अतिथि मेजर अतुल देव का विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पीया शर्मा द्वारा हार्दिक स्वागत और सम्मान किया गया 🌹, जिसमें उनके आगमन और योगदान की सराहना की गई। तत्पश्चात, छात्रों द्वारा एक स्वागत भाषण 🎤 प्रस्तुत किया गया, जिसने कार्यक्रम की शुरुआत को उत्साहपूर्ण और सकारात्मक बना दिया।
कक्षा २ ‘ए’ के छात्रों द्वारा प्रस्तुत एक भावपूर्ण कविता ✍️📜 ने हमारी विरासत के महत्व को सुंदर तरीके से दर्शाया। इसके पश्चात कक्षा २ और ३ के पुरस्कृत छात्रों 🏅 तथा फिर कक्षा ४ और ५ के सम्मानित विद्यार्थियों 🎖️ को उनकी शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
कक्षा ५ ‘डी’ द्वारा प्रस्तुत एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक 🎭 ने सांस्कृतिक संरक्षण की थीम को उजागर किया और इसकी प्रस्तुति को सभी ने तालियों से सराहा।
कार्यक्रम को जीवंत ऊर्जा से भरते हुए, छात्रों ने एक समापन नृत्य 💃🕺 प्रस्तुत किया, जिसमें भारतीय विरासत की विविधता को सुंदरता से प्रदर्शित किया गया।
प्रधानाचार्या का संबोधन 🗣️ हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, छात्रों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करने वाला रहा।
कार्यक्रम का समापन (४) एक आभार प्रदर्शन 🙏 और (५) उत्साहवर्धक विद्यालय गीत 🎵 के साथ हुआ, जिसने सभी उपस्थितजनों में गर्व और एकता की भावना को और प्रबल किया।
कुल मिलाकर, हेरिटेज डे असेंबली अत्यंत सफल रही, जिसने छात्रों की सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं के प्रति समझ को समृद्ध किया तथा उनकी प्रतिभाओं और उपलब्धियों का उत्सव मनाया।
शिरडी साईं बाबा स्कूल मे केजी के नये बच्चो का हर्षोल्लास के साथ किया गया स्वागत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद, सेक्टर 86 स्थित शिरडी साईं बाबा स्कूल मे केजी कक्षा के नये छात्रों का स्वागत बहुत ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। ओरिएंटशन कार्यक्रम कर दौरान नवनिर्वाचित पार्षद कुलदीप साहनी, डी सी मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्या आस्था गुप्ता और गोल्डन अरोरा मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। कार्यक्रम का प्रारम्भ साईं धाम के संस्थापाक अध्यक्ष डॉ मोती लाल गुप्ता, प्रधानाचार्या डॉ बीनू शर्मा व सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात शिरडी साईं बाबा स्कूल के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। सभी अतिथियों का सम्मान बाबा का अंगवस्त्र पहनाकर व साईं बाबा की मूर्ति देकर किया गया।
नवनिर्वाचित पार्षद कुलदीप साहनी ने अपने सम्बोधन मे सभी नये छात्रों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि जिस प्रकार डॉ गुप्ता और साईं धाम समाज कल्याण के लिए कार्य कर रहे है वो केवल इस क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि इस देश के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने डॉ मोती लाल गुप्ता से आग्रह किया कि वो शिरडी साईं बाबा स्कूल की और भी शाखाएं खोले ताकि प्रत्येक वंचित छात्र को शिक्षा से ओत प्रोत किया जा सके। डी सी मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्या आस्था गुप्ता ने डॉ गुप्ता की सराहना करते हुए कहा कि इस आयु मे भी वो सिर्फ और सिर्फ समाज कल्याण के लिए ही विचार रखते है। उनका जीवन हम सब के लिए प्रेरणा का श्रोत है।
डॉ मोतीलाल गुप्ता ने सभी नये छात्रों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि शिक्षा ही मात्र एक ऐसा माध्यम है जो गरीबी को मिटा सकता है। आज हमारे स्कूल से पास हो कर छात्र आईआईटी मे उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है। हाल ही मे हमारी एक छात्रा कंचन राजपूत का चयन आईआईटी रूड़की मे हुआ है।
स्वागत सन्देश देते हुए प्रधानचार्या डॉ बीनू शर्मा ने कहा कि आज हमारे छात्र नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। उन्होंने कहा कि हम डॉ मोतीलाल गुप्ता के मिशन और विज़न को पूर्ण करने के लिए अग्रसर है। जो कि बिना आपके सहयोग के संभव नहीं है। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी यादव और आज़ाद शिवम् दीक्षित ने सुचारु रूप से किया। कार्यक्रम मे डी सी मॉडल स्कूल से बिंदु डे, यू एस अग्रवाल, नरेंद्र जैन, शशि बंसल, रतन मुंशी, अमित आर्या, गौ सेवक त्रिलोक, छात्रों के अभिभावक व स्कूल के शिक्षक शामिल हुए।