हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला स्तरीय कमेटी के चुनाव एवं सम्मेलन चैयरमेन सुरेश कुमार नोहरा, महासचिव युद्धवीर सिंह खत्री, उपमहासचिव सुभाष चन्द्र देशवाल, संगठन सचिव टीकाराम शर्मा , प्रैस सचिव जयलाल जगता के देख-रेख में किया गया

Posted by: | Posted on: February 11, 2021


अम्बाला (विनोद वैष्णव)। हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला स्तरीय कमेटी के चुनाव एवं सम्मेलन चैयरमेन सुरेश कुमार नोहरा, महासचिव युद्धवीर सिंह खत्री, उपमहासचिव सुभाष चन्द्र देशवाल, संगठन सचिव टीकाराम शर्मा , प्रैस सचिव जयलाल जगता के देख-रेख में किया गया। जिसमें जिला प्रधान राजपाल वर्मा, उपप्रधान उमेश कुमार, सचिव जयलाल जगता, कैशियर देवीदयाल मोर, संगठन सचिव भौम सिंह को सर्वसहमति से चुना गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए चैयरमेन सुरेश कुमार नोहरा ने कहा कि कोविड -19 महामारी के चलते जब प्राइवेट अस्पतालों ने इलाज करना बंद कर दिया था उस समय सरकारी कर्मचारी ही मौत की प्रवाह किये बैगर कोविड संक्रमितों का इलाज कर संक्रमित हो रहे थे जिनको मकान मालिक मकान खाली करवा रहे थे जब सरकार ने मैडिकल, पैरामेडिकल स्टॉफ को उनके परिवार को बचाने के लिए पर्यटन स्थलों पर ठहराया गया जिनकी पर्यटन कर्मचारियों न अपने परिवारों को संक्रमण का खतरा में डाल कर मैडिकल,परामैडिकल स्टाफ के अलावा विदेशों से आए पर्यटकों की सेवा की फिर भी हरियाणा सरकार पर्यटन कर्मचारियों को चार-पांच महीने का वेतन देना तो दूर मैडिकल बिल व रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली राशि भी नहीं दे रही है जिससे कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है दूसरी ओर पर्यटन निगम प्रशासन अपने चहेते अधिकारियों को रिटायरमेंट के बाद भी लेन देन करने की डीडीओ सहित सेवा में दौबारा रख रही है जिसको लेकर हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ ने पर्यटन निगम प्रशासन को पत्र लिखकर व्यक्तिगत मिलकर प्रदर्शन कर विरोध कर ध्यान दिलाया। संघ का प्रतिनिधिमंडल कल बुधवार को पर्यटन मंत्री माननीय कुंवरपाल गुर्जर से मिले।मुलाकात में उन्होंने सरकार द्वारा अनुदान राशि देने की मांग की जिसमें उन्होंने 35 करोड़ अनुदान राशि देने का आश्वासन दिया है। अब देखना ये है कि ये राशि कब तक मिलेगी जिससे कर्मचारियों की मौलिक जरूरत पूरी होगी।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *