सतयुग दर्शन विद्यालय ने किया कैरियर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन

सतयुग दर्शन विद्यालय ने कक्षा दसवीं व बारहवीं के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य हेतु एक वर्चुअल कैरियर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के दसवीं व बारहवीं के सभी छात्रों व उनके अभिभावकों ने वर्चुअली जूम मीटिंग के माध्यम से भाग लिया।

इन दोनों कक्षाओं के छात्रों के सामने कैरियर को लेकर बड़ी उलझन भरी चिंताएँ होती हैं।

छात्रों को इन सभी चिंताओं से मुक्त करने हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नीरज मोहन पुरी जी ने अपने सम्बोधन में बहुत ही अच्छे, प्रेरणादायक व मार्गदर्शन करने वाले महत्वपूर्ण निर्देश दिए, जो छात्रों के भविष्य निर्माण व दिशा निर्धारण हेतु बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले थे।

श्री नीरज मोहन पुरी जी ने छात्रों को उनकी बौद्धिक क्षमता व योग्यताओं को पहचान कर उनके भविष्य निर्माण हेतु अलग-अलग फैकल्टी में प्रवेश लेने के मार्ग प्रसस्त किए।
जिससे छात्रों व उनके अभिभावकों को पूर्ण सन्तुष्टि प्राप्त हुई। सभी ने सेमिनार के सम्बोधन को सुनकर एक निश्चिंतता प्रकट की।

इस वर्चुअल मीटिंग में विद्यालय की हैड एकेडेमिक मैम नसरीन खान, सीनियर फैकल्टी मेम्बर विवेक भाटिया, विवेक बैक्टर आदि ने भी कैरियर निर्धारण हेतु छात्रों का मार्गदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में लगभग 150 छात्रों व उनके अभिभावकों ने वर्चुअली भाग लेते हुए अपनी-अपनी जिज्ञासा व ज्ञान पिपासा को शांत एवं लाभान्वित किया।
कुल मिलाकर छात्रों के लिए यह एक बहुत ही बहुमूल्य, प्रेरक व भविष्य निर्धारक कार्यक्रम था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *