वार्ड – 1 राजीव कालोनी स्थित UPHC(डिस्पैंसरी) में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग कि कोविशील्ड के 80 इंजैक्शन लगाए गए जबकि 45 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग कि कोविशील्ड के 90 इंजैक्शन लगाए हैं ||
कोरोना के टीके के काला बाजारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा डोज लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन ( 18 वर्ष से 44 ) अनिवार्य कर दिया गया है ||
समस्त वार्ड वासियों से अनुरोध है कि पहले रजिस्ट्रेशन करवाऐं ( 18 वर्ष से 44 ) उसके बाद आपको टीके के लिए आपके नम्बर पर मैसेज प्राप्त जिसके बाद आप टीका लगवा सकते हैं ||
आपको ज्ञात हो केंद्रीय मंत्री व सांसद फरीदाबाद श्री कृष्ण पाल गुर्जर जी व कैबिनेट मंत्री व विधायक बल्लभगढ़ पंडित मूलचंद शर्मा जी के आशीर्वाद से व भाजपा नेता भाई मुकेश डागर जी के अथक प्रयासों से इस डिस्पेंसरी का उद्घाटन व इस डिस्पेंसरी को वार्ड वासियों की शुरुआत अभी कुछ समय पहले ही पंडित मूलचंद शर्मा जी की अध्यक्षता में करी गई थी ||
इस डिस्पेंसरी के राजीव कालोनी में खुलने से आसपास के हजारो लोगों को फायदा मिल रहा है और इस महामारी के दौरान कहीं बाहर जाना नहीं पड़ रहा है और ना ही कहीं लंबी-लंबी लाइनों की कतारों में खड़ा होना पड़ रहाँ है ।
यह डिस्पेंसरी इस महामारी में वार्ड न.1 व राजीव कॉलोनी के लोगों को एक नया जीवनदान दे रही है।