हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एस्सोसिएसन
हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एस्सोसिएसन की राज्य कार्यकरणी की बैठक करनाल मे कार्यवाहक प्रधान श्री रजनीश चौधरी जी की अध्यक्षता मे हुई l
प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी नें जो 8 अप्रैल 2021 को किसी भी कारणवस अपने पद से इस्तीफा दिया था उसे सर्वसम्मति से नामंजूर किया गया है l अर्थात श्री अशोक गुप्ता जी पहले की तरह एस्सोसिएसन के प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे l सगठन को ओर अधिक मजबूत करने के लिए प्रदेश एसोसिएशन के आगामी दो वर्षो के लिए चुनाव तय समय से पहले करवाने का भी निर्णय लिया गया l
सर्वसम्मति से सरकार से मांग करते है जल्दी से जल्दी निम्नलिखित मांगे मानी जाए
- आढ़तियों की आढ़त रु 46/ प्रति कन्वंटल की बजाए पहले के अनुसार 2.5% का भुगतान जल्दी से जल्दी अदा की जाए l
- 5 अप्रैल 2021 को मुख्य्मंत्री जी नें प्रदेश एस्सोसिएसन के शिष्टमंडल से किए वायदे के अनुसार देरी से आढ़त के भुगतान
पर ब्याज भी जल्दी से जल्दी अदा करें l - धान सीजन की लोडिंग ₹1.88 प्रति बोरी सरकार नें अभी तक नहीं दी है उसे जल्दी से जल्दी दिया जाए l
- मंडियो मे प्राइवेट बिकने वाली फसलों के भुगतान आढ़ती के माध्यम से ही होनी चाहिए ना की सरकार द्वारा सीधे किसानो को करवाई जाए l क्योंकि इससे किसानो का भुगतान प्राइवेट ख़रीदारों के पास मर सकता है l आज दिन तक किसानो के भुगतान की जिम्मेदारी आढ़ती की है जबकि आढ़तियों के हजारों करोड़ रु प्राइवेट खरीदारों के पास मरे हुए है l
आजकी बैठक मे जिला पंचकुला के प्रधान श्री धूप सिंह, जिला अम्बाला से चौधरी दुनी चंद जी जिला कुरुक्षेत्र के प्रधान चौधरी बनारसीदास जिला कैथल के प्रधान श्री अश्वनी शोरेवाले जी, जिला यमुनानगर के प्रधान श्री शिव कुमार कंबोज, जिला करनाल के प्रधान चौधरी रजनीश, जिला पानीपत के प्रधान चौधरी धर्मवीर सिंह, जिला पलवल के प्रधान श्री गौरव तेवतिया जी, जिला सिरसा के प्रधान श्री सुरेंद्र मिंचनाबादी जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार स्वर्ण जीत सिंह कालरा , प्रदेश सचिव विजय चौधरी जी नारायणगढ़ मंडी से श्री अशोक कालरा व रविश जी शामिल रहे l विकास सिंघल
प्रदेश महासचिव