सतयुग दर्शन विद्यालय के छात्रों ने इस वर्ष भी गत वर्षों की भाँति परम्परागत परिपाटी को बनाए रखते हुए अच्छे अंक अर्जित करके शानदार कीर्तिमान स्थापित किए और विद्यालय को गौरवान्वित किया है

Posted by: | Posted on: August 4, 2021

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | उत्तर भारत में रेजिडेंशियल स्कूलों की सर्वोत्तम श्रेणी में अग्रणी माने जाने वाले फरीदाबाद शहर के प्रदूषण रहित वातावरण में स्थित सतयुग दर्शन विद्यालय के छात्रों ने इस वर्ष भी गत वर्षों की भाँति परम्परागत परिपाटी को बनाए रखते हुए अच्छे अंक अर्जित करके शानदार कीर्तिमान स्थापित किए और विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

सतयुग दर्शन विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा-
कुल छात्रों की संख्या-69

परीक्षा में प्रवेश करने वाले छात्रों की संख्या- 69

परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या- 69

अनुत्तीर्ण——-00

पोजिशन होल्डर्स:-
1-ईश मनराय-96.8%
2-तरुण चौहान-95.8%
3-वालिनी प्रणामी-93.6%
4-वंदन गुप्ता-91.2%
5-साक्षी व अभिषेक झा-90%

90 अंक से ऊपर अंक अर्जित करने वाले छात्रों की संख्या-4

80-90 के बीच अंक लेने वाले छात्र-15

70-80 के बीच अंक लेने वाले छात्रों की संख्या-19

60-70 के बीच अंक लेने वाले छात्रों की संख्या-19

50-60 के बीच अंक लेने वाले छात्रों की संख्या-12

50 से नीचे अंक लेने वाला कोई नहीं।

यह तो सर्वविदित है कि गतवर्ष कोविड-19 के कहर के कारण यत्र-तत्र-सर्वत्र त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन भय और आतंक के इस माहौल में भी सतयुग दर्शन विद्यालय की प्रबंधन समिति विशेष कर चेयरमैन श्री मोहित नारंग जी व प्रिंसिपल श्री नीरज मोहन पुरी जी के कुशल एवं अनुभवी नेतृत्व ने प्रभावशाली योजनबद्ध तरीके से छात्रों, अध्यापकों व अभिभावकों को वर्ष भर निरंतर एक सूत्र में पिरोकर रखा, सभी से बराबर सम्पर्क सूत्र बनाए रखा, व ऑनलाइन क्लासेज़ के माध्यम से टीचिंग-लर्निंग प्रोसेस को निर्बाध गति से चलायमान रखा।
जिसकी परिणति आज शानदार एवं गौरवशाली परीक्षा परिणाम में देखने को मिल रही है।

इस शानदार परीक्षा परिणाम के आने पर चेयरमैन श्री मोहित नारंग जी ने छात्रों, अभिभावकों व टीम SDV को शुभकामनाएं दी।

प्रिंसिपल श्री नीरज मोहन पुरी जी ने भी परिश्रमी छात्रों, अभिभावकों व कर्मठ अध्यापकों को परीक्षा परिणाम की इस शानदार उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए छात्रों को इसी प्रकार से परिश्रमी बने रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार के कीर्तिमान स्थापित करते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *