फरीदाबाद सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स का शानदार आगाज

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सीo बी0ऐसo ईo के स्किल एजुकेशन एवं ट्रेनिंग डायरेक्टर डॉo विश्व जीत साहा ने फरीदाबाद स्कूल Sahodaya कॉम्प्लेक्स के एजुकेशनल chapter का शुभारंभ किया l इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं l
D AV स्कूल सेक्टर 14 के सभागार में आयोजित इस भव्य समारोह में शहर के लगभग साठ स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य उपस्थित थे l समस्त स्कूलों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के समग्र विकास के उद्देश्य के लिए स्थापित इस संस्था के अध्यक्ष सुरेश चंद्र तथा उपाध्यक्ष दीपिका शर्मा, सचिव विजय लक्ष्मी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विश्व जीत साहा तथा विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी का पुष्प भेंट कर स्वागत किया l


कोषाध्यक्ष DAV सेक्टर 14 की प्रधानाचार्या अनीता गौतम ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया l
डॉ साहा ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था के माध्यम से सभी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के हितों को ध्यान में रखकर आगामी कार्यक्रम बनाये जाने चाहिए और शिक्षकों को नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए विशेष ट्रेनिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए l
इस स्कूल कॉम्प्लेक्स के माध्यम से सभी सदस्य स्कूल अपने संसाधनों का उपयोग एक दूसरे के विकास लिए करें और अपने सर्व श्रेष्ठ अध्यापकों का उपयोग दूसरे नए शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए करें l
बच्चों को आगामी शिक्षा तथा भविष्य में रोजगार के लिए तैयार करना हम सब की प्राथमिकता होनी चाहिए l
जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने कहा कि वह फरीदाबाद जिले को शिक्षा के क्षेत्र में संपूर्ण हरियाणा में प्रथम देखना चाहती हैं l और इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगीं एवं सहयोग देंगी l इसके साथ ही motivational स्पीकर शंकर गोयनका ने
सभी उपस्थित शिक्षाविदों का उत्साह वर्धन किया l विद्यासागर स्कूल के निदेशक दीपक यादव , apj स्कूल की प्राचार्या पारुल त्यागी , रावल पब्लिक स्कूल की प्राचार्या राखी वर्मा, सहित अनेक शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने इस पहल की सराहना की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *