फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| 1 नवंबर ,2021 को हमारे विद्यालय रतन काॅन्वेंट स्कूल में विद्यालयी स्तर पर हरियाणा दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह पूर्वक मनाया गया जिसमें छठी से आठवीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों मने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।समारोह का शुभारंभ आठवीं कक्षा की अंजली, रिया फौगाट, ध्रुव व लक्ष्मी राजपूत द्वारा परंपरानुसार गणेश वंदना व प्रार्थना द्वारा किया गया ।इस अवसर पर भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए सबसे पहले आठवीं कक्षा के समीर खान व लक्ष्मी राजपूत के द्वारा हरियाणवी भाषा मे की गई संवाद की प्रस्तुति बेहद मनमोहक रही इसके साथ-साथ आठवीं कक्षा की इरम ने इंग्लिश स्पीच व सातवीं कक्षा की लविष्का ने हिंदी भाषण देकर सभी को हरियाणा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जहां भारत तरक्की कर रहा है वहीं हरियाणा प्रदेश भी प्रगति की रफ्तार को पकड़े हुए हैं। तथा हरियाणा की स्थापना उसकी जनसंख्या उसका औद्योगिक महत्व वहां पर होने वाले कार्यक्रम उसका राजनैतिक विस्तार उसका भौगोलिक विस्तार तथा सामान्य जानकारी दी।।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आठवीं कक्षा की नेहा व ललित द्वारा हरियाणवी गीत विशेष आकर्षण का केंद्र रहा ।इसके साथ-साथ सातवीं कक्षा की जिया ने ‘एंडी म्हारा हरियाणा “सोलो नृत्य करके तथा छठी कक्षा की नीशि, सातवीं कक्षा की दीक्षा ,लविष्का और आठवीं कक्षा की रोहिणी व प्राची भारद्वाज ने’ देशां में देश भारत भारत में हरियाणा” तथा छठी कक्षा की अनीता ,अहद अली दीपक, तरुण व सातवीं कक्षा की शिवानी ने’ दुनिया से न्यारा हरियाणा हमारा, सांची कहा वां हमें प्राणों से भी प्यारा “नामक सामूहिक नृत्य करके सभी को उत्साह व उमंग से भर दिया व चारों तरफ तालियों की गड़गड़ाहट से सारा मैदान गूंज उठा ।सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद एक ज्ञानवर्धक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई प्रतियोगिता का सफल संचालन अंजलि चेची व अक्षय द्वारा किया गया और श्रीमती भारती जी ने जज की भूमिका निभाई इसमें चार टीमों ने भाग लिया जिसमें टीम – ए के विद्यार्थी छठी कक्षा की मयूरिका व दक्ष और सातवीं कक्षा के यशवीर व निशा ,तमन्ना रावत निशांत तथा टीम- बी में छठी कक्षा के मोहित व प्रतिज्ञा, सातवीं कक्षा के लविष्का व साधना तथा पारुल व जतिन आठवीं कक्षा के विद्यार्थी तथा टीम- सी में छठी कक्षा के हर्ष व वंशु सातवीं कक्षा के तृप्ति, आयुष तथा आठवीं कक्षा की साक्षी वशिष्ठ व प्राची तथा टीम – डी में छठी कक्षा का सिद्धांत व यश रावत, सातवीं कक्षा की खुशबू और आठवीं कक्षा के साक्षी रावत ,रोजी मलिक व काव्य तंवर ने भाग लिया चारों टीमों के बीच काफी द्वंद रहा ।शुरु – शुरु में तो टीम- ए ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन धीरे-धीरे समय बीतते सभी टीमो ने बाजी मारी और सभी टीम बराबर रही । इसके बाद
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार जी ने सभी विद्यार्थियों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाना अनिवार्य है ताकि विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा का भाव जाग सके हम ऐसे विद्यार्थी तैयार करें जिससे कि वे हमारे समाज को सही दिशा देते हुए देश की तरक्की व उन्नति में अपना योगदान दे सकें और
हरियाणा के बारे में कहा कि हमारा हरियाणा का खान-पान व संस्कृति पूरे विश्व में प्रसिद्ध है अतः हमें अपनी संस्कृति पर गर्व है हरियाणा का गठन होने के बाद प्रदेश के युवाओं ने विश्व पटल पर अपनी प्रतिभाओं से खेल शिक्षा उद्योग धंधे व सुरक्षा समेत तमाम क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं यदि अनुभवी लोगों का हरियाणा की उन्नति व विकास में इस्तेमाल हो तो प्रदेश की काया पलट होते समय नहीं लगेगा उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम सभी आपसी भाईचारे एवं सद्भाव के साथ एकजुट होकर प्रदेश की उन्नति में अपना योगदान दें को भीड़ के बावजूद अर्थव्यवस्था पटरी पर है विकास कार्यों की गति नहीं रुकी हरियाणा की अनेक योजनाएं पूरे देश के लिए रोल मॉडल बनी है तथा सभी को हरियाणा दिवस की बधाई देतेे हुए सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा विजेताओं को इनाम देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
तत्पश्चात
विद्यालय के चेयरमैन श्रीमान यशवीर सिंह डागर जी जो कि एक सामाजिक पटल पर अपनी प्रतिभा व कीर्ति को बनाए हुए हैं उन्होंने सभी को हरियाणा दिवस के इस शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके कार्यक्रम पर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उनका हौसला बढ़ाते हुए उनकी सराहना की तथा वहां पर मौजूद अन्य विद्यार्थियों को भी ज्यादा से ज्यादा इसी प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।